
29 मई को भव्यता से मनाई जाएगी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती : लखन सिंहतीनबत्ती न्यूज: 13 मई,2025बीना/खुरई। महासभा सागर के ज़िला अध्यक्ष लखन सिंह ने 29 मई को “वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल की जन्म जयंती के आयोजन व सागर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना को लेकर सामाजिक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आगामी आने वाली 29 मई को इस वर्ष सागर जिले के हर कस्बे में महाराणा प्रताप जयंती पर गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली जायेगी।...