
SAGAR: केसीसी लोन में 82.44 लाख रूपये की धोखाधड़ी : EOW ने बैंक मैनेजर सहित एक दर्जन लोगों पर FIR दर्ज कीतीनबत्ती न्यूज : 20 मई ,2025सागर : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई.ओ.डब्ल्यू.) सागर को शिकायत प्राप्त हुई थी कि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सिरोंजा जिला सागर के बैंक अधिकारी द्वारा निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर के.सी.सी. लोन स्वीकृति में नियमों का पालन न कर बैंक से साथ धोखाधड़ी की है। उक्त शिकायत की जांच ई.ओ.डब्ल्यू. सागर के द्वारा की गई। जांच उपरांत ई.ओ.डब्ल्यू....