SAGAR: केसीसी लोन में 82.44 लाख रूपये की धोखाधड़ी : EOW ने बैंक मैनेजर सहित एक दर्जन लोगों पर FIR दर्ज की
तीनबत्ती न्यूज : 20 मई ,2025
सागर : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई.ओ.डब्ल्यू.) सागर को शिकायत प्राप्त हुई थी कि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सिरोंजा जिला सागर के बैंक अधिकारी द्वारा निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर के.सी.सी. लोन स्वीकृति में नियमों का पालन न कर बैंक से साथ धोखाधड़ी की है। उक्त शिकायत की जांच ई.ओ.डब्ल्यू. सागर के द्वारा की गई। जांच उपरांत ई.ओ.डब्ल्यू. में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
सिरोंज ब्रांच का मामला
ई.ओ.डब्ल्यू द्वारा की गई जांच में पाया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सिरोंजा की तत्कालीन शाखा प्रबंधक श्रीमति अर्चना बाघमारे द्वारा अपने साथी गजेन्द्र सिंह, कमलेश अहिरवार के साथ मिलकर के.सी.सी. ऋण स्वीकृति में कृषि भूमि रकबा, उपजाई जाने वाली फसलों, पूर्व से बंधक भूमि इत्यादि तथ्यों को निजी व्यक्तियों की सहभागिता से छिपाकर दस्तावेजों में कूटरचना कर ऋण स्वीकृत किया गया। ऋण जारी करने के पूर्व निरीक्षण कार्य में भी बैंक मैनेजर द्वारा सही सत्यापन नहीं किया गया। बैंक मैनेजर द्वारा पैनल अधिवक्ता (बैंक से अधिकृत अधिवक्ता) से सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त न करते हुए अन्य अधिवक्ता व्ही. एस. जे. बी.राणा से सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त की गई। कूटरचित दस्तावेजों को अधिवक्ता व्ही.एस.जे.बी.राणा उर्फ वीणू राणा के द्वारा प्रमाणित किया गया।
बैंक को 82 लाख का नुकसान
इस प्रकार जांच में बैंक मैनेजर द्वारा निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार कर, कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से बैंक को 82.44 लाख रूपये की आर्थिक क्षति पहुँचाकर अवैध लाभ प्राप्त किया जाना पाया गया।
इन पर हुई FIR
बैंक मैनेजर श्रीमति अर्चना बाघमारे उसके साथी गजेन्द्र सिंह, कमलेश अहिरवार, अधिवक्ता व्ही.एस.जे.बी.राणा उर्फ वीणू राणा एवं अपात्र व्यक्ति दौलत सिंह, प्रेमलाल कुर्मी, बल्वेद सिंह, कामता सिंह, राघवेन्द्र सिंह, विजय सिंह, लीलाधर सिंह, पंचम सिंह, रामप्रसाद साहू, श्रीमति हरिबाई, रघुराज घोषी के विरुद्ध धारा-13(1) बी, 13 (2) भ्र.नि.अ. 1988 संशोधित 2018 तथा 420, 409, 467, 468, 471,120 बी भारतीय दंड विधान में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान अन्य व्यक्तियों की भूमिका सामने आने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें