Sagar: मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण : नारकोटिक्स दवाएं मिली बिना बिल के: एक्सपायरी डेट और सैंपल की दवाएं बेचते मिले स्टोर्स
तीनबत्ती न्यूज : 17 सितम्बर, 2025
Sagar: मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षण : नारकोटिक्स दवाएं मिली बिना बिल के: एक्सपायरी डेट और सैंपल की दवाएं बेचते मिले स्टोर्स
SAGAR: उर्वरक का अवैध भंडारण मिला : रहली और बीना में FIR दर्ज
तीनबत्ती न्यूज: 17 सितम्बर,2025
सागर । कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर रहली अनुभाग अन्तर्गत ग्राम खमरिया में खाद का अवैध भंडारण पाए जाने से 350 बोरी खाद और एक वाहन जप्त किया गया। उक्त कार्य में संलग्न पंकज दुबे निवासी खमरिया, सोमवती तिवारी निवासी खमरिया और मेसर्स पी के ट्रेडर्स जिला शामली उप्र के विरुद्ध पुलिस थाना रहली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। राजस्व, कृषि ओर पुलिस विभाग के संयुक्त दल के द्वारा उक्त कार्यवाही की गई। प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार सोमवती तिवारी एवं पंकज दुबे खमरिया रहली एवं मेसर्स पी के ट्रेडर्स मोहल्ला खेलकलां, ईदगाह कैराना जिला शामली यू.पी. के विरूध्द अवैध रूप से उर्वरक भण्डारण करने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के उपबंधों के तहत थाना रहली में एफआईआर दर्ज की गई है।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर तहसीलदार रहली के नेतृत्व में कृषि विभाग एवं पुलिस की संयुक्त दल द्वारा दिनांक 15/09/2025 को रात्रि लगभग 10.45 को कार्यवाही की गई। कार्यवाही में पाया गया कि इफको कम्पनी का लगभग 50 बोरी डी.ए.पी. अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था, जिसको जप्त कर थाना रहली मे रखवाया गया। ड्राईवर इन्द्रजीत पिता दौलतसिंह द्वारा वाहन से 50 बोरी भाड़े में सोमवती तिवारी खमरिया के घर से लाद कर महान्द्रा पुल पर जाना था। रात्रि में लगभग 11.45 बजे संबधित के घर पर तहसीलदार रहली, पुलिस एवं कृषि विभाग के व्दारा छापे की कार्यवाही की गई, जिसमें लगभग 300 बोरी जिप्सम ग्रेन्युल्स की पाई गई। उक्त उर्वरक की खरीदी की जांच में संबधित के व्दारा मेसर्स पी. के. ट्रेडर्स मोहल्ला खेलकला ईदगाह, कैराना जिला शामली यू.पी का टेक्स ईन्वाईस जिसमें उल्लेख है कि कृषि सम्पदा केन्द्र रहली के नाम से ईन्वाईस देयक काटा गया है। जबकि रहली मे इस नाम से कोई भी उर्वरक विक्रेता फर्म वर्तमान मे नहीं है। उक्त अवैध रूप से भण्डारित उर्वरक की मात्रा लगभग 300 बोरी जप्त कर सोमवती तिवारी खमरिया को सुपुर्द किया गया एवं अन्य जप्त डी ए पी की 50 बोरी पुलिस अभीरक्षा मे रखा गया है। दोनो जगह से जप्त किये गये उर्वरक डी ए पी का एवं जिप्सम ग्रेन्युअल का सेंपल लिया जाकर कार्यवाही कर जांच हेतु उप संचालक कृषि जिला सागर को प्रेषित किये गये। उपरोक्त छापामारी कार्यवाही में उर्वरको का भण्डारण अवैध रूप से किया जाकर उर्वरक नियत्रंण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के उपबंधों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना मे लिया गया।
डीएपी उर्वरक के अवैध भण्डारण करने पर एफआईआर दर्ज
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देशन में दिनांक 16/09/2025 को ग्राम भानगढ़ में डीएपी उर्वरक के अवैध भंडारण करने पर एसडीएम बीना श्री विजय डहेरिया एवं उर्वरक निरीक्षक श्री दीपेश मोघे के द्वारा कार्यवाही की गई। मौके का निरीक्षण करने पर विद्यासागर हार्डवेयर, भानगढ़ के सामने स्थित दुकान में अवैध उर्वरक डीएपी लगभग 100 बोरी रखा पाया गया तथा ग्राम भानगढ़ में ही खिमलासा रोड पर शासकीय जमीन पर बने अवैध मकान में अनुमानित 150 बोरी डीएपी उर्वरक रखा पाया गया। मौके पर एसडीएम बीना एवं उनकी टीम के समक्ष, कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा उर्वरक के सैंपल लिए गए। अवैध मकान के कब्जाधारी श्री ओमप्रकाश कुर्मी के कथन लिए गए। श्री ओमप्रकाश द्वारा बताया गया कि मकान, अनिल कुमार जैन उर्फ पप्पू सेठ को किराए पर दिया है तथा बताया गया कि पप्पू सेठ द्वारा मकान किराये पर लेकर अवैध रूप से विक्रय करने के लिए डीएपी का भण्डारण किया गया है। उर्वरक का भंडारण केनरा बैंक के सामने, शटर में भी अवैध रूप से किया गया है जो श्री सुरेन्द्र जैन पिता श्री सनत कुमार जैन द्वारा उनके स्वामित्व का बताया है। बिना लाइसेंस एवं बिना किसी वैध दस्तावेजों के अवैध रूप से उर्वरक भण्डारण उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के उपबंधों का स्पष्ट उल्लंघन करना पाया गया। डीएपी उर्वरक के अवैध भण्डारण करने पर भंडारण स्थल को सील कर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई की गई।
समय सीमा बैठक में गैरहाजिर हुए अधिकारी: कलेक्टर ने एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए
तीनबत्ती न्यूज : 17 सितम्बर ,2025
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा जिले में हो रहे शासकीय कार्यों की समीक्षा साप्ताहिक रूप से प्रत्येक सोमवार को समय सीमा बैठक में की जाती है। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के स्पष्ट निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए है। विगत सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक में बिना कोई पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सभी अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए।
कलेक्टर कार्यालय से जारी कारण बताओ नोटिस के अनुसार बैठक में अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों द्वारा अपने पदीय कर्तव्य निर्वहन में घोर उदासीनता लापरवाही बरती गई है। अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों का आचरण शासकीय सेवक के पदीय कर्तव्यों के प्रतिकूल है। अधिकारियों को कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। साथ ही कहा गया कि नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
इन अधिकारियों को दिया गया कारण बताओ नोटिस
▪️नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री
▪️उपसंचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग श्री राजेश त्रिपाठी
▪️EE, PWD श्री साहित्य तिवारी
▪️TNCP सुश्री अपूर्वा गंगरेडे
▪️डी.सी. होमगार्ड श्री ललित कुमार उदय
▪️मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवरी श्री मनीषा चतुर्वेदी
▪️परियोजना अधिकारी, हनौता श्री सौरभ त्रिवेदी
▪️EE,BRIDGE श्री नवीन मल्होत्रा
▪️EE,PIU श्री राजेश कुमार लिमजे
▪️तहसीलदार, सागर ग्रामीण श्री राहुल गौड़
▪️अनुविभागीय अधिकारी (रा०), सागर श्रीमती अदिति यादव
▪️अनुविभागीय अधिकारी (रा०), बीना श्री विजय कुमार डेहरिया
▪️कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अशोक मुखाती
▪️मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी श्रीमती ममता तिमोरी
समाज के आर्थिक व सामाजिक विकास हेतु कार्यशालायें हो : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह
▪️क्षत्रिय महासभा की बैठक में समाज की समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ
![]() |
तीनबत्ती न्यूज: 16 सितम्बर, 2025
सागर। ईश्वर ने यह ताकत क्षत्रिय को दी है कि वह संकल्प कर ले तो वह पूरा कर सकता है। क्षत्रिय समाज को अपने विकास के लिये शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, व्यवसाय, महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और समाज में धर्म और संस्कारों के विकास के लिये अपने स्तर पर योजनाबद्ध काम करते हुए एकजुटता से आगे बढ़ना होगा। यह संदेश पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां आयोजित क्षत्रिय महासभा जिला सागर की बैठक को संबोधित करते हुए दिया है। बैठक के पश्चात् महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास की स्थापना के नेतृत्व और वहां की व्यवस्थाओं में व्यक्तिगत योगदान के लिये क्षत्रिय समाज की ओर से अभिनंदन किया गया।
रूद्राक्ष धाम प्रांगण के सभाकक्ष में आयोजित क्षत्रिय महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज के बच्चे और युवा ही हमारी संपत्ति हैं। इनके समुचित आर्थिक विकास तथा धर्म संस्कारों से जोडं़े रखने के लिये समाज के सफल सदस्यों को आगे आकर जिम्मेवारी लेकर विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कार्यशालायें आयोजित करना होंगी। सिर्फ पगड़ियां पहनकर शोभा यात्रा निकालने और तलवार लहराने से समाज का आर्थिक विकास नहीं होगा हमें समाज की आर्थिक समस्याओं को सीधे एड्रेस करना होगा। शासकीय सेवाओं के अतिरिक्त शिक्षा, रोजगार, बैकिंग क्षेत्र, कृषि, सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारियों, महिला वर्ग के आर्थिक उत्थान जैसे विषयों पर समाज के युवाओं की कार्यशालायें आयोजित किये जाने का कार्य विभिन्न समितियां बनाकर समाज के सक्षम सदस्य जिम्मेदारी लेने आगे आयें। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी तेजी से नशे की तरफ जा रही है। धर्म संस्कार, समाज का गौरवशाली इतिहास और क्षत्रिय धर्म युवाओं को बताना होगा तभी युवा पीढ़ी सही रास्ते पर चलेगी।
उन्होंने कहा कि आज भी क्षत्रिय समाज के बहुत बड़े वर्ग को लाभकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी व उनके लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारियों का अभाव है। जबकि उपलब्ध संसाधनों को योजनाओं से जोड़ते हुए उचित प्रबंधन करके आर्थिक व सामाजिक रूप से आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के सदस्य कार्यशालाओं के लिये आगे आयें और इसके लिये जो भी संसाधन आवश्यक होंगे उनकी व्यवस्था मेरी ओर से की जायेगी। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब तक महिलायें बराबरी से आगे नहीं बढ़ेगी तब तक कोई समाज विकास नहीं कर सकता यह विकास का सूत्र है। महिलाओं की अर्थव्यवस्था में भागीदारी अभी 18 प्रतिशत है जबकि उनकी आबादी 50 प्रतिशत है।
पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी स्थानों पर समाज के भवन बनना चाहिये और वे भवन जीवंत रहना चाहिये। आज एक साल के संकल्प में हमारे सामने महाराणा प्रताप कन्या छात्रावास जैसी बड़ी उपलब्धि है जहां 40 बेटियां एक सुरक्षित व सुविधजनक वातावरण में रहते हुए शिक्षा अर्जित कर रहीं हैं। मैं स्वयं व्यक्तिगत रूप से उन सभी के भोजन, आवागमन के लिये मिनी बस संचालन, खेलकूद की व्यवस्था, छात्रावास की वाडर्न, सुरक्षा गार्ड़, रसोई व स्वच्छता कर्मी स्टॉफ आदि की संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिये 5 लाख रूपये महीने का योगदान कर रहा हूॅं और जब तक मेरा जीवन हैं मैं एक पिता की तरह इन सब व्यवस्थाओं को करूँगा। उन्हांने बताया कि छात्रावासी बेटियों के लिये उपयोगी लाईब्रेरी, कैरियर काउंसलिंग व कोचिंग की व्यवस्था भी की जायेगी। श्री सिंह ने समाज से कहा कि आप सभी के एकजुट प्रयासो से इस छात्रावास का प्रथम तल भी एक वर्ष में बनाने का लक्ष्य है ताकि समाज की 40 और बेटियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें।
पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह शास्त्रों में लिखा है कि क्षत्रियों का धर्म सबको साथ लेकर चलना और सबकी रक्षा करना हैं। भगवान श्री राम तथा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का आदर्श हमारे सामने हैं। जिन्होंने वनों में रहते हुए भी समाज के सभी वर्गो को एकजुट किया और उन समाजों तथा राष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा की। बैठक में मृत्यु भोज जैसी कुरीति की समाप्ति के विषय में आये विभिन्न सुझावों पर अपनी राय रखते हुए पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज के समर्थ और सक्षम परिवार जब मृत्यु भोज की परंपरा जारी रखते हैं तब समाज के कमजोर परिवारों पर इसका अप्रत्यक्ष प्रभाव यह होता है कि वे इलाज और मृत्यु भोज का खर्च उठाने कर्ज लेते हैं या मूल्यवान जमीनें उन्हें बेचना पड़ती हैं। सक्षम परिवारों को चाहिये कि वे अपने बुजुर्गो को समझायें और मृत्यु भोज की बजाय अपने क्षेत्र में कथा, भंड़ारे व मंदिर निर्माण जैसे धार्मिक कार्यो में राशि को खर्च करें।
महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर रखे विचार
सागर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के विषय तथा उसमें आ रहे गतिरोध पर बैठक में लगभग 15 से अधिक वरिष्ठ जनों ने अपनी राय रखी। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि 1 करोड़ की राशि से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगने के कार्य में राशि आवंटन, स्थल चयन के बावजूद गतिरोध क्यों आ रहा हैं यह सभी को मालूम हैं। गतिरोध डालने वालों की बुराई मुझसे हो सकती है पर वे ऐसा करके समाज व हमारे राष्ट्र के गौरव महाराणा के प्रति भी अन्याय कर रहें हैं। उन्होंने कहा एक बार जिले की समाज पूरी ताकत के साथ शांतिपूर्ण तरीके से एकजुट होकर अपनी बात प्रशासन और शासन के समक्ष रखें जिसका संदेश पूरे देश व समाज में जाए। महाराणा प्रताप का त्याग और संघर्ष सिर्फ क्षत्रिय समाज के लिये नहीं था बल्कि पूरे राष्ट्र और सभी समाजों के लिये था।
ये हुए शामिल
बैठक में क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष लखन सिंह ने बैठक की रूपरेखा रखी। बैठक का संचालन अभिषेक गौर ने किया, महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह ने आभार व्यक्त किया। बैठक में इंदर सिंह बीना, एड. वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, डॉ. पी एस ठाकुर, देवप्रशांत सिंह बंडा, सत्यनारायण सिंह ठाकुर सरखेड़ा ने अपने सहित अनेक वरिष्ठजनों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, बलवंत सिंह कर्रापुर, नरेन्द्र सिंह पीपरा, राजेन्द्र सिंह दरी, भूपत सिंह सेमरा दौलत, जयंत सिंह बुंदेला मालथौन, कुंवर सिंह किर्रावदा बीना, राजकुमार सिंह ढाना, जाहर सिंह बंडा, राजेन्द्र सिंह गंभीरिया, जगदीश सिंह सोलंकी, गंधर्व सिंह अटारी, जिप सदस्य देवेन्द्र सिंह हिलगन, अभिजीत सिंह उदयपुरा, चन्दूराजा ततरवारा, संदीप सिंह बिजौरा, प्रीतम सिंह देवरी, राजकुमार सिंह धनौरा, मूरत सिंह पिपरिया, श्रीमती श्रद्धा हर्षवर्धन ठाकुर, श्रीमती ऋतु राहुल सिंह, श्रीमती सीमा ठाकुर, श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती वर्षा ठाकुर, श्रीमती सविता ठाकुर, श्रीमती रानी राजा बुंदेला, श्रीमती स्वदेश राजा बुंदेला, श्रीमती अंशु सिंह सहित समाज के संरक्षक मंडल के सदस्य तथा ज्येष्ठ व श्रेष्ठ जन उपस्थित थे।
_______________
सुरखी विधानसभा में बन रहा प्रदेश का पहला नमो फ्रूट वन उद्यान
▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने थामी ट्रैक्टर की स्टेरिंग : कलेक्टर और ग्रामीणों के साथ तीन किलोमीटर कच्चे रास्ते से होते हुए पहुंचे निरीक्षण करने
सागर : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने मंगलवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरौदा सागर में 70 एकड़ भूमि पर विकसित किए जा रहे मध्य प्रदेश के पहले नमो फ्रूट फॉरेस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री राजपूत ग्रामीणों के साथ स्वयं ट्रैक्टर चलाकर नमो फ्रूट फॉरेस्ट पर पहुंचे। उनके साथ ट्रैक्टर पर सागर कलेक्टर संदीप जी.आर. सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्री राजपूत ने ट्रैक्टर का स्वयं स्टेयरिंग संभाला और लगभग 3 किलोमीटर कच्चे रास्ते से होते हुए सैकड़ो ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ नमो फ्रूट फॉरेस्ट स्थल तक पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वृक्षारोपण की स्थिति, पौधों की देखरेख, सिंचाई व्यवस्था तथा स्थानीय लोगों की सहभागिता की जानकारी ली।
_____________
वीडियो देखने क्लिक करे
___________
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सुरखी विधानसभा के ग्राम बरौदा राजघाट के पास नमो फ्रूट फॉरेस्ट में 21 हजार फलदार वृक्ष लगाए जा रहे हैं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह प्रदेश का पहला ऐसा फ्रूट उद्यान है जहां सभी फलदार वृक्ष लगाए जा रहे हैं।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अभी इस उद्यान में 21 हजार फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य 10 लाख पौधों के रोपण का है। इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। साथ ही बरौदा ग्राम में फूड प्रोसेसिंग एवं अन्य कुटीर उद्योग स्थापित करने की भी कार्य योजना तैयार की जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे । उन्होंने बताया कि तालचिरी में भी 10 एकड़ में नमो फल उद्यान बन रहा है। यहां भी फलदार वृक्ष लगाए जा रहे हैं। मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि नमो फूड फॉरेस्ट स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों को सौंपा जाएगा, जिससे वह आत्मनिर्भर बनेंगी एवं आर्थिक रूप से समृद्ध भी होगी।
मंत्री श्री राजपूत ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नमो फल उद्यान में पौधे लगाए जा रहे हैं एवं उनकी देखरेख में जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान है। जिला कलेक्टर, एसडीएम एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के सहयोग से यह योजना सफल हो रही है।
मंत्री श्री राजपूत ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण हो एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी पौधों का नियमित देखभाल हो। फ्रूट फॉरेस्ट में आम, अमरूद, कटहल, आंवला, नींबू, सीताफल,अनार आदि के हजारों फलदार वृक्ष लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
निरीक्षण के पश्चात मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने ग्रामीणों से पौधों की देखरेख करने और पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग देने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक केवी, एसडीएम रोहित वर्मा जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालिका अधिकारी राम सोनी सहित उद्यान एवं कृषि विभाग के अधिकारी, सरपंच, सचिव एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
_______________
कलेक्टर ने सुना सीएम हेल्पलाइन शिकायतकर्ताओं को : शिकायतों का निराकरण नही करने पर चार अधिकारियों को निलंबित करने के नोटिस : ऑपरेटर को बर्खास्त करने के निर्देश
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओं को समक्ष में कलेक्टर कक्ष में सुनकर निराकरण करने की कार्यवाही लगातार जारी है। आज कलेक्टर ने सुनवाई करते हुए प्रकरणों को निराकरण में रुचि न लेने एवं उनके समय सीमा में निराकरण न करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरे, नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राहतगढ़ श्री एसके प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं ।नोटिस का जवाब संतोषजनक न होने पर निलंबित करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार विकासखंड मेडिकल ऑफिसर गढ़ाकोटा डॉ सूर्येश सिंघइ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है इसी प्रकार कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री सेलुमान को तत्काल बर्खास्त करने के निर्देश दिए है।
पुलिस विभाग करे सख्त कार्यवाही
एक प्रकरण में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि महिला संबंधी प्रकरणों में पुलिस विभाग गंभीरता के साथ कार्य कर निराकरण करें साथ ही महिला के साथ लूट की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए एवं कहा कि पुलिस विभाग सभी प्रकार की घटनाएं रोकने के लिए प्रचास प्रसार करे जिससे घटनाओं को रोका जा सके।इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती राजनंदनी शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े: SAGAR: भ्रष्टाचार के मामले में सरपंच और पंचायत सचिव को सजा : EOW ने दर्ज किया था प्रकरण
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आज कलेक्टर कक्ष में पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्तियों को समक्ष बुलाकर उनको सुना और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कराया। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी जनसुनवाई के पश्चात पुलिस विभाग की लंबे समय से सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का निराकरण कराया। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायत पर संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें और समस्या का समाधान करें।
यह भी पढ़े: लोकायुक्त पुलिस सागर ने जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी शिकायतों से संबंधित व्यक्ति एवं प्रतिवादी को पुनः उपस्थित कराएं एवं निराकरण कराएं। उन्होंने अन्य विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वह रेंडम रूप से शिकायतों को निकालें और शिकायतकर्ताओं से संवाद बनाए रखें। इस प्रकार से शिकायत का समय पर उचित निराकरण किया जा सकेगा। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने निर्देश दिए की आगे से सीएम हेल्पलाइन से संबंधित एल वन स्तर से लेकर सभी अधिकारियों को समक्ष में प्रस्तुत करें दूसरे अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
_______________
नगर निगम के भ्रष्टाचार और पार्षदों की अनदेखी के खिलाफ कांग्रेस का जंगी धरना-प्रदर्शन
तीनबत्ती न्यूज: 16 सितंबर, 2025
सागर : नगर निगम सागर में व्याप्त भ्रष्टाचार, घोटालों, कमीशनखोरी और कांग्रेस पार्षदों की निरंतर अनदेखी के खिलाफ आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने नगर निगम कार्यालय के सामने जंगी धरना-प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेसजनों ने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर अभूतपूर्व एकजुटता का प्रदर्शन किया।
निगम के खिलाफ जारी रहेगा प्रदर्शन धरना
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि नगर निगम सागर पूरी तरह से भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है। निगम प्रशासन भाजपा विधायक तथा नेताओं के इशारे पर कांग्रेस पार्षदों की आवाज को दबा रहा है, और जनता की गाढ़ी कमाई को लूट में लगाया जा रहा है। अब कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने नगर निगम आयुक्त व महापौर को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि ज्ञापन में उल्लेखित सभी 13 बिंदुओं पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेसजन चरणबद्ध आंदोलन करते हुए नगर निगम का घेराव करेंगे। भ्रष्टाचारियों और कमीशनखोरों को हर हाल में बेनकाब किया जाएगा।
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह यादव बब्बू नें अपने सम्बोधन में आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं में खुलेआम भ्रष्टाचार कर पात्र गरीबों को मकान से वंचित करते हुए दलालों को लाभ दिया जा रहा है। आवारा पशुओं और अव्यवस्थित ट्रैफिक से जनता त्रस्त है लेकिन नगर निगम प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।
इन्होंने किया संबोधित
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को पूर्व सांसद डा आनंद अहिरवार, पूर्व विधायक सुनील जैन, अमित रामजी दुबे पूर्व शहर अध्यक्ष जगदीश यादव, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज सिंघई, पार्षद शिवशंकर यादव, पार्षद अशोक चकिया, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पार्षद ताहिर खान, पार्षद रिचा गौङ, निलोफर चमन अंसारी, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद तोताराम यादव, वसीम खान आदि ने संबोधित करते हुए ऐलान किया कि यह केवल पहला चरण है। यदि भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगी और कांग्रेस पार्षदों के साथ हो रहा अन्याय बंद नहीं हुआ, तो कांग्रेस सड़कों से लेकर सदन तक नगर निगम को जवाबदेह बनाने के लिए और भी उग्र आंदोलन करेगी।
कांग्रेस नेताओं ने जोरदार नारेबाजी कर नगर निगम पर जमकर लगाए आरोप
धरना स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निगम प्रशासन को घेरते हुए जमकर नारेबाजी की और भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जोरदार मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम पूरी तरह से भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है, जहाँ जनता के टैक्स का पैसा विकास कार्यों में लगने की बजाय घोटालों और दलाली में डुबोया जा रहा है। धरना प्रदर्शन की समापन में कांग्रेसजनों ने नगर निगम कार्यालय की गेट पर पहुंचकर महापौर तथा आयुक्त के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए 13 सूत्रीय मांग पत्र नगर निगम प्रशासन को सोपा। धरना प्रदर्शन का संचालन कांग्रेस नेता रामकुमार पचौरी नें किया। ज्ञापन का वाचन पार्षद सुरेखा राय तथा आभार प्रदर्शन आनंद हेला ने किया।
ज्ञापन में लगाए आरोप
नगर निगम प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्षदों और विपक्ष के नेता को निगम की बैठकों से वंचित कर उनके वार्डो में विकास कार्यों की अपेक्षा की जा रही है। जिसके चलते लोकतांत्रिक व्यवस्था का गला घोंटा जा रहा है। कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में जानबूझकर विकास कार्यों को रोका जा रहा है और योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है। नगर निगम द्वारा निर्माण कार्यों में 30 से 40 प्रतिशत कमीशनखोरी कर घटिया क्वालिटी के निर्माण कार्य करने वाले भ्रष्ट ठेकेदारों को संरक्षण दिया जा रहा है। ज्ञापन में तालाब की दुर्दशा, पार्कों की अनदेखी और शहर में फैले अवैध होर्डिंग्स व अतिक्रमण पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं।
ये हुए शामिल
शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किए गए धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार, अमित राम जी दुबे, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, रमाकांत यादव, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, जिला कांग्रेस प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी आशीष ज्योतिषी, लक्ष्मी नारायण सोनकिया,रवि सोनी,मोंटू यादव, शरद पुरोहित,भैयन पटेल, हीरालाल चौधरी, पार्षद रिचा सिंह,पार्षद शशि जाटव,पार्षद रोशनी खान,पार्षद नीलोफर अंसारी,पार्षद ताहिर खान, पार्षद सुलेखा राकेश राय, पार्षद अशोक चकिया, पार्षद, शिवशंकर यादव,भूपेंद्र खटीक अलीम भाई संजू बृजेंद्र नगरिया,शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर,महेश अहिरवार,निखिल चौकसे,दुष्यंत सिंह बुंदेला राजेश अहिरवार,अजय अहिरवार,धन सिंह अहिरवार,लीलाधर सूर्यवंशी,श्रीदास रैकवार,संजय रैकवार, टीकाराम दीवान, मनोज सोनी,शिव शंकर यादव पार्षद,कुंजीलाल,अनिल दक्ष,सुनील ठाकुर, बबलू ठाकुर,निखिल जैन, सचिन जैन, अजय सिंह राजपूत,कल्लू पटेल, ,यशपाल सिंह ठाकुर, कुंदन जाट,रवि जाटव, सागर साहू,पुरुषोत्तम शिल्पी, मदनलाल सेन, मदन राज सूर्यवंशी,धर्मेंद्र चौधरी जय ठेकेदार बाबू मछंदर टीकाराम दीवान कमलेश ठाकुर एडवोकेट वीरेंद्र महावते, सुरेंद्र कुशवाहा धनसिंह अहिरवार प्रवीण पांडे पंकज सिंह जगदीश यादव इल्ले सरदार गणेश पटेल एडवोकेट कमलेश ठाकुर एडवोकेट कमलेश नायक एडवोकेट निलेश अहिरवार मनोज सोनवार संजय सोनबर महेश अहिरवार धर्मेंद्र चौधरी लोकेश जाटव मयंक ठाकुर धर्मेंद्र तोमर जितेंद्र चौधरी राहुल चौधरी सागर साहू चक्रेश रोहित, पवन जाटव रोहित जाटव, सीमा चौधरी कमल चौधरी राजेश श्रीवास अतीब भाईजान दामोदर कोरी,अनिल पौराणिक, राजेश कोरी,दीपक दुबे,उमर खान,विष्णु यादव, अर्जुन आदिवासी,आदित्य सिंह राजपूत,आयुष्मान सिंह राजपूत, बाबू मछंदर, कुंजी लड़ियां,मानसिंह चौधरी,नरेंद्र मिश्रा, विजय छत्तानी,सुरेंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र महावते,अजय अहिरवार,दीनदयाल तिवारी, गंगा विश्वकर्मा, नीलू यादव,सुरेंद्र राजपूत, प्रवीण घोड़ी,सचिन यादव,केशव मिश्रा, सतीश यादव,सुनील यादव रोहित जाटव तनु रैकवार राज जाटव मोना यादव शैलेश रैकवार इदरीस भाई वीरू चौधरी भारत कोरी प्रीत यादव नवीन यादव अंशुल अज्जू चौहान राम संजय सोनवार दुलीचंद सकवार रजिया खानअशोक चौधरी शेखर ताम्रकार लाखू अहिरवार रईस खान जावेद खान नजीर राईन सतीश रैकवार यासीन मनोज सोनी सुलेखा राय रजिया खान सुल्तान कुरेशी टीकाराम दीवान रूप सिंह दादा पीयूष अवस्थी अशोक चकिया पार्षद विनोद रैकवार सुरेश रैकवार रमेश रैकवार मयंक ठक्कर अकबर राईन मनोज पवार मनोज जाटव पंकज सिंघई गोपाल तिवारी कमलेश यादव देवेंद्र यादव लीला यादव वीरेंद्र यादव राजाराम विमल चौधरी अमित चौरसिया महेंद्र चौधरी लीलाधर सूर्यवंशी गणेश पटेल धन सिंह अहिरवार सुनील चौधरी प्रियंका तिवारी अरविंद मछंदर निखिल चौकसे नीतेश पटेल अजीम खान प्लेस में हमारा नाम है बृजेश यादव कमल ठाकुर गोपी लाल यादव जतिन चौकसे, महेश अहिरवार, अमित चौरसिया,प्रमिला सेन,रजनी ठाकुर,रेखा सोनी,रेखा अहिरवार, गीता कुशवाहा,किरण सोनी,संध्या वाल्मीकि, रुक्मणी रैकवार,कल्पना अहिरवार, नीलू रैकवार, साजिद राइन, मनोज सोनबार, पवन पटेल, निलेश अहिरवार,मीनू मयंक ठक्कर, लोकेश जाटव कालू आदिवासी लटकू अध्यक्ष सुदामा राम किशन वाल्मीकि अर्पित अहिरवार लखन लोधी स्वयं अंसारी साजिद खान नासिर शुभ मोहम्मद सलीम लाइन भारत करी भागीरथ कोरी, बलराम कोरी, इमरान अंसारी अबरार अफसर जाहिर ठेकेदार सुरेश पंजवानी प्रेम नारायण विश्वकर्मा समीर खान वीरेंद्र राजी सुरेश रैकवार समेत कांग्रेस पार्षद दल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
_______________
MP में प्रजापति (कुम्हार) जाति के दो दर्जे : SC और OBC पर हाईकोर्ट ने केंद्र-राज्य सरकार और आयोग को थमाया नोटिस, माँगा जवाब
▪️सागर के विनोद प्रजापति ने हाइकोर्ट में लगाई थी जनहित याचिका (WP)
तीनबत्ती न्यूज: 16 सितंबर, 2025
सागर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को प्रजापति (कुम्हार) जाति के राज्य में अलग-अलग वर्गीकरण को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि इस विसंगति के कारण कुम्हार समुदाय के कई लोग शिक्षा और रोजगार के अवसरों से वंचित रह गए हैं, और अदालत से पूरे मध्य प्रदेश में कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति के रूप में समान मान्यता देने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।
यह भी पढ़े: लोकायुक्त पुलिस सागर ने जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
प्रदेश के इन जिलों में अलग-अलग कैटेगिरी
सागर जिले के याचिकाकर्ता विनोद प्रजापति ने कहा कि छतरपुर, दतिया, पन्ना, रीवा, सतना, शहडोल, सीधी और टीकमगढ़ जिलों में कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति (एससी) के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, जबकि अन्य जिलों में यह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के अंतर्गत आती है।
समाज में शिक्षा और रोजगार के मामलों में भी परेशानी
राज्य सरकार द्वारा कुम्हार समाज को लेकर की ग़ई इस विसंगति के कारण कुम्हार समुदाय के कई लोग शिक्षा और रोजगार के अवसरों से वंचित रह गए हैं। याचिकाकर्ता ने अदालत से पूरे मध्य प्रदेश में कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति के रूप में समान मान्यता देने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने कुम्हार (प्रजापति) जाति के राज्य में अलग-अलग वर्गीकरण को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़े: SAGAR: बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को एक लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
प्रदेश में सागर संभाग के अलग अलग जिलों में एससी और ओबीसी में सूचीबद्ध है प्रजापति समुदाय
याचिकाकर्ता ने अदालत से यह घोषणा करने का आग्रह किया है कि कुम्हार जाति को पूरे मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए। यह याचिका सागर जिले के समाजसेवी वा अधिवक्ता विनोद प्रजापति द्वारा दायर की गई थी, जो सागर जिले के रहने वाले हैं। याचिका में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति (एससी) के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, जबकि अन्य जिलों में इसे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
हाईकोर्ट ने सरकार सहित इन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
अदालत ने केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर उनसे याचिका पर जवाब देने को कहा है। यह मामला अब अदालत में विचाराधीन है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि भारत में जाति एक जटिल और संवेदनशील मुद्दा है। जाति व्यवस्था सदियों से भारतीय समाज का हिस्सा रही है, और इसने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। अभी भी भारत में यह एक प्रमुख सामाजिक मुद्दा है।
_______________
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...