Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विदिशा में डकैती डालने वाला एक आरोपी सागर पुलिस ने पकड़ा : 55 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और नगद बरामद ▪️बाल्टी में मिले जेवर और केश : बंधक बनाकर की थी डकैती : तीन आरोपी अभी फरार

विदिशा में डकैती डालने वाला एक आरोपी सागर पुलिस ने पकड़ा : 55 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और नगद बरामद

▪️बाल्टी में मिले जेवर और केश : बंधक बनाकर की थी डकैती : तीन आरोपी अभी फरार


तीनबत्ती न्यूज: 25 जनवरी ,2026

सागर: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के त्योंदा थाना क्षेत्र के ग्राम रायखेड़ी में  बृज बिहारी कुर्मी परिवार को बंधक बनाकर हुई भीषण लूट का खुलासा हो गया है। सागर जिले की राहतगढ़ पुलिस ने भाग रहे डकैतों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाल्टी जब्त की है, जिसमें 5.58 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात भरे हुए थे। जब्त मशरूका की कुल कीमत करीब 55 लाख रुपए बताई गई है। मामले में तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।


यह था घटनाक्रम 

विदिशा जिले के त्योंदा थाना क्षेत्र के ग्राम रायखेड़ी में शुक्रवार की रात चार बदमाशों ने तलवार की नोंक पर पिता और पुत्र को बंधक बनाकर घर में रखे 48 तोला सोने के जेवर और दस लाख रुपये नकदी लूट लिये। चार बदमाश गांव के पटेल, बृज बिहारी कुर्मी के घर में छत के रास्ते दाखिल हुए। आहट होने पर जैसे ही बृज बिहारी कुर्मी की नींद खुली, बदमाशों ने उन्हें काबू में कर लिया। इसके बाद उनके बेटे सत्यम कुर्मी को भी बंधक बना लिया और तलवारों की नोक पर बदमाशों ने बृज बिहारी की पत्नी से पेटी में रखे जेवर और करीब दस लाख रुपये की नकद राशि निकलवाई और दो थैलों में रखकर भाग गए। 


डायल 112 को मिले संदिग्ध

राहतगढ़ थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस गश्त पर थी। तभी डायल-112 की टीम ने दो बाइकों पर सवार संदिग्धों को तेज रफ्तार में जाते देखा। पुलिस वाहन को देखकर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल की रफ्तार अचानक और अधिक बढ़ा दी गई । तेज पीछा होने पर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास करने लगे, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति लूट एवं चोरी का माल लेकर गिर पड़ा।जिसे पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर ही पकड़ लिया गया।

बाल्टी में भरकर ले जा रहा था लूट का माल

राहतगढ़ एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी के पास से एक प्लास्टिक की बोरी मिली, जिसके अंदर एक बाल्टी रखी थी। बाल्टी की तलाशी लेने पर उसमें से नकद 5.58 लाख रुपए और सोने-चांदी के भारी मात्रा में जेवरात बरामद हुए।आरोपी ने कबूला कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर विदिशा के रायखेड़ी में हथियारों के बल पर वारदात को अंजाम दिया था। उसकी गिरफ्तारी की सूचना विदिशा पुलिस को दे दी गई है।

पकड़े गए आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ एवं मौके की गंभीरता को देखते हुए डायल-112 स्टाफ द्वारा बिना समय गंवाए एसडीओपी राहतगढ़ योगेन्द्र सिंह भदौरिया एवं थाना प्रभारी राहतगढ़ निरीक्षक मुकेश सिंह ठाकुर को सूचना दी गई।पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम धनसिंह उर्फ छोटू पिता दशरथ पटैल, उम्र 21 वर्ष, निवासी सेमरा गोपालमन, थाना जैसीनगर बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ ग्राम रायखेड़ी जिला विदिशा में हथियारों के बल पर घर में घुसकर घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर लूट की।घटना में शामिल अन्य तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष पुलिस टीमें रवाना की गई हैं। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है तथा शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाही मेंएसडीओपी राहतगढ़: श्री योगेन्द्र सिंह भदौरिया,थाना प्रभारी राहतगढ़: निरीक्षक मुकेश सिंह ठाकुर हरिनारायण दुबे रामसिंहप्र. आर मणिशंकर मिश्रा, रंजीत सिंह, राजा दांगी, रमेश कुमारआरक्षक देवेश सिकरवार, वैभव शुक्ला, केशलाल मार्को, अभिषेक रघुवंशी, अजय कंसाना, मुनेन्द्र तोमर की भूमिका सराहनीय रही।



Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 26 जनवरी से 01फरवरी 2026 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 26 जनवरी से  01फरवरी 2026 तक

▪️पंडित अनिल पाण्डेय


तीनबत्ती न्यूज: 25 जनवरी, 2026

अमर उजाला में छपी एक कविता है:-

स्वाधीन हैं हम, फिर भी गमगीन हैं हम,

मुश्किलों का बखेड़ा, आलसीन हैं हम।

स्वाधीन हैं! इसलिए नामचीन हैं हम।

आस लगाये मुफ्त के पायोचीन हैं हम।

सबसे पहले आपको गणतंत्र दिवस की ढेर सारी  बधाई । गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि हम स्वाधीन है और हमारा एक लिखित संविधान है । परंतु हमारे में से  कई लोग आज भी गम में डूबे हुए हैं इसका क्या कारण है । किसी व्यक्ति  के आगे बढ़ाने में तीन चीज़ें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं । पहला उसका कर्म, दूसरा उसकी बुद्धि और तीसरा उसका भाग्य । हमारे देश भारत के बहुत सारे लोग  आलसी हैं और  बुद्धि से मुफ्त भोगी । अगर आप ये दोनों नहीं है अर्थात अगर आप आलसी और मुक्त भोगी नहीं है परिश्रम करना चाहते हैं तो आपका भाग्य कब-कब आपको तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाएगा यह बताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आज आपके समक्ष 26 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के को लेकर प्रस्तुत हुआ हूं। मेरा दावा है कि यह राशिफल आपके लिए कम से कम 80% सही निकलेगा अगर आपकी राशि पर यह राशिफल 80% से काम सही निकलता है तो आप मुझे अपना जन्म दिनांक जन्म स्थान और जन्म समय का विवरण लिखकर कमेंट बॉक्स में कमेंट करें  । मैं आपको आपको सही राशि के बारे में  अवगत कराऊंगा। 

इस सप्ताह सूर्य, मंगल , बुद्ध और शुक्र मकर राशि में गोचर करेंगे । वक्री गुरु मिथुन राशि में रहेगा ।  शनि मीन राशि में और राहु कुंभ राशि में भ्रमण करेंगे ।

आईये अब राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । 

मेष राशि:-

मेष राशि की जो लोग अधिकारी या कर्मचारी हैं इस सप्ताह उनका समय नरम-गरम रहेगा। भाग्य से आपको कुछ मदद मिल सकती है । मामूली धन प्राप्ति का योग है  । कचहरी के मामलों में आपको सावधान रहना चाहिए ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । माता और पिताजी का स्वास्थ्य नरम चलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 के दोपहर तक का समय तथा 1 फरवरी के दिन  सफलता प्राप्त करने के लिए उचित है  ।  27 , 28 और 29 तारीख को थोड़ा बहुत धन प्राप्त होने का योग है  ।  रविवार को आपकी प्रतिष्ठा थोड़ी सी बढ़ सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपका  स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।   जीवनसाथी और पिताजी को कुछ समस्या हो सकती है ।  भाग्य आपका अकसर और अच्छा साथ देगा ।  भाग्य से आप इस सप्ताह बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं ।  परंतु आपको मेरी सलाह है कि आप इस सप्ताह भाग्य पर विश्वास ना करें और  परिश्रम कर फल की प्राप्ति का प्रयास करें ।   इस सप्ताह आपके लिए 27 के दोपहर से लेकर 28 और 29 कार्यों को करने के लिए प्रभावशाली हैं ।   26 और 27 की दोपहर तक का समय सतर्क रहने का है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान सूर्य को तांबे के पात्र में जल ,  अक्षत और लाल पुष्प लेकर जल अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  । 

मिथुन राशि :-

इस सप्ताह आपका भाई बहनों से संबंध ठीक रहेगा  ।   भाग्य से मदद नहीं मिल पाएगी  । कोई भी कार्य करने के लिए आपको परिश्रम करना होगा  ।  कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए यह सप्ताह नॉर्मल है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जनवरी कार्यों को करने के लिए लाभदायक है  । ‌रविवार    1 फरवरी को आपको द्रव्य की प्राप्ति हो सकती है  । 27 , 28 और 29 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवारहै ।

कर्क राशि :-

अविवाहित जातकों के लिए यह एक अच्छा समय है ।  इस सप्ताह आपके पास विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे ।  अगर आप संबंध बनाना चाहते हैं तो आपके नए संबंध इस सप्ताह बन सकते हैं ।  पार्टनरशिप के लिए यह सप्ताह ठीक है ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 तथा 27 के दोपहर तक का समय एवं 1 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक है  । 27 ,28 और 29 को धन की प्राप्ति हो सकती है ।  30 और 31 तारीख को आपको सचेत रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं ।   सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है । 

सिंह राशि:-

इस सप्ताह आपके अल्प प्रयास से ही आपके दुश्मनों का अंत हो सकता है ।  व्यापार ठीक-ठाक रहेगा ।  आपको कुछ मानसिक परेशानी हो सकती है ।  धन आने का योग है परंतु यह काफी कम मात्रा में होगा ।  कचहरी के मामलों में सावधान रहें ।   भाग्य से थोड़ा बहुत साथ मिल सकता है ।‌‌  इस सप्ताह आपके लिए 27 ,28 और 29 तारीख कार्यों को करने हेतु उचित है । 1 फरवरी को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है । 

कन्या राशि:-

यह सप्ताह आपके संतान के लिए अच्छा हो सकता है ।  संतान को थोड़ा सा मानसिक  भ्रम होने की संभावना है । संतान का आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  छात्रों को परीक्षाओं में सफलता मिलेगी ।  व्यापारियों का व्यापार सामान्य रहेगा ।  प्रेम संबंधों में प्रगति संभव है ।   कचहरी के कार्यों में सावधानी पूर्वक कार्य करें  । सफलता मिल सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए महत्वपूर्ण दिन है ।  26 और 27 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।   1 फरवरी को थोड़े बहुत धन की प्राप्ति हो सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें 

। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । अगर आप व्यापारी हैं तो आपके व्यापार में लाभ होगा ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है ।   आपको इस सप्ताह में संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा ।  आपके शत्रु शांत रहेंगे परंतु समाप्त नहीं होंगे ।‌‌ प्रेम संबंधों को बढ़ाने की कोशिश ना करें ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 की दोपहर तक तथा 1 फरवरी कार्यों को करने हेतु  फलदायक है । 27 की दोपहर के बाद से लेकर 28 और 29 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास में थोड़ी कमी आ सकती है ।  अपने प्रतिष्ठा और माता जी के प्रति थोड़ा सावधान रहें ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक चलेगा ।  भाग्य से थोड़ी मदद मिल सकती है ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 की दोपहर से लेकर 28 और 29 तारीख कार्यों को करने हेतु लाभकारी है ।   सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सचेत रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का कम से कम तीन बार वाचन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का सुंदर योग है ।  भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए ।  आपको अपने संतान का सहयोग प्राप्त होगा ।  छात्रों को परीक्षाओं में सफलता प्राप्त हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जनवरी कार्यों को करने के लिए मंगल दायक है ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सचेत रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

मकर राशि:-

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है ।  विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  आपके प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है । जीवनसाथी के साथ थोड़ा तनाव भी हो सकता है परंतु इसकी संभावना कम है ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा ।  आपको पेट की तकलीफ में कुछ आराम मिल सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 की दोपहर तक तथा 1 फरवरी कार्यों को करने हेतु अनुकूल हैं । 30 और 31 जनवरी को आपको सजग रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि:-

सावधानी पूर्वक कार्यों को करने से कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा ।  आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं ।  संतान का आपके सहयोग प्राप्त हो सकता है ।   27 28 और 29 तारीख को आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27, 28 और 29 तारीख कार्यों को करने हेतु शुभ है  ।   1 फरवरी को आपको  कार्यों के प्रति होशियार रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीनराशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने  की संभावना है ।  आपके संतान को मामूली कष्ट हो सकता है । उसका सहयोग आपको प्राप्त होगा ।  शत्रुओं से आपको मुक्ति मिल सकती है  , परंतु इसके लिए आपको विशेष प्रयास करने होंगे  ।   कचहरी के कार्यों में  सावधान रहें ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 जनवरी कार्यों को करने हेतु फल दायक है ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

मंत्री गोविंद राजपूत ने दी सुरखी विधानसभा को 20 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

मंत्री गोविंद राजपूत ने दी सुरखी विधानसभा को 20 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात


तीनबत्ती न्यूज:  24 जनवरी 2026

सागर: सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं छोटे-छोटे गांव भी अब पक्की सड़कों से जुड़ चुके हैं यह सब देखकर कांग्रेस बौखला गई है भाजपा के विकास कार्यो ने कांग्रेस के मुद्दे समाप्त कर दिए हैं । यह बात मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सहाजपुरीखुर्द सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य की भूमि पूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर कहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ जनता में झूठ फैलाया है और भाजपा ने विकास करके दिखाया है मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मैं और मेरा पूरा परिवार दिन-रात मेहनत करते हैं हमारा संकल्प है कि सुरखी का विकास प्रदेश में अलग पहचान बनाएं जिसका नतीजा है कि आज हम सबसे कम समय में सबसे अधिक विकास कार्य करने वाले क्षेत्र में शामिल हैं ।भाजपा सरकार, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने जो विकास की तस्वीर बनाई वह सुरखी विधानसभा क्षेत्र में नजर आती है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प ने विश्व में भारत को अलग पहचान दी तो वही जन-जन के नेता डॉक्टर मोहन यादव की दूरदर्शी सोच ने मध्य प्रदेश में विकास की नई इमारत लिखी।  हम सब आपके सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। आपका आशीर्वाद और सहयोग इस विकास रथ को और गति देगा। 



विकास कार्यों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण 

सहजपुरी खुर्द मंे मंगल भवन, सहजपुरीखुर्द से सहजपुरीबुजुर्ग 3.30 करोड़ से पहुंच मार्ग, केवलारी से सहजपुरी मार्ग, केवलारी से सूरजपुरा मार्ग साथ ही चारटोरिया से केवलारी मार्ग की घोषणा एवं चारटोरिया से राज मंदिर के लिए सीसी रोड की घोषणा सहित 20 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसके साथ ही ग्रामवासियों की मांग पर सहजपुरीबुजुर्ग, सहजपुरीखुर्द, केवलारी एवं सूरजपुरा में सार्वजनिक कार्य करने हेतु 15-15 लाख के लागत से मंगल भवन निर्माण करने घोषणा की। 

छात्र-छात्राओं को किया निःषुल्क साईकिल वितरण

मंत्री श्री राजपूत ने कार्यक्रम के दौरान शासकीय हाईस्कूल एवं माध्यमिक शाला चारटोरिया में छात्र-छात्राओं को साईकिल वितरित कर शिक्षा को लेकर बच्चों को प्रोत्साहन दिया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव का संकल्प है कि शिक्षा प्राप्त हो जिसको लेकर गांव-गांव में साईकिल वितरण कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर हमारे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्ट क्लास लगाई जा रही है जिससे हमारे बच्चे आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकें। 

मंडल अध्यक्ष संतोष पटैल, श्रीमति आरती पुष्पेंद्र सिंह सरपंच, शंकर सिंह लंबरदार, कुंवर सिंह, गुलाब सिंह इंद्राज सिंह, गंधर्व सिंह, रमेश चढ़ार, पुष्पराज सिंह, रामाधार सिंह जनपद, रामराज सिंह, डाॅ.संतोष चैबे, अशोक मिश्रा, पुष्पेंद्र पिपरिया, गौरव गर्ग, मनीष गुरू, बूथ अध्यक्ष रामजी सिंह, कमलेष सिंह, राघव कुसुमगढ़, पुष्पेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, मूरत सिंह, शुभम् कुसुमगढ़, मोती सिंह, ओंकार सिंह, रीतेष सिंह, सुरेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, मंगल सिंह, भगवत सिंह, रमेश चढ़ार, रघुराज सिंह, अमर सिंह, नन्हें भाई, रणधीर सिंह, भूपेंद्र सिंह पिपरिया, प्रेम सिंह लोधी, चैबे जी, बबलू सिंह, प्रेम सिंह, उदयभान सिंह, राकेश तिवारी आदि शामिल रहे।

Share:

बीएमसी बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार : 16 साल का सपना होगा साकार, 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी

बीएमसी बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार : 16 साल का सपना होगा साकार, 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी

तीनबत्ती न्यूज: 24 जनवरी, 2026

सागर: बुंदेलखंड के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) के लिए एक स्वर्णिम युग की शुरुआत होने जा रही है। पिछले 16 वर्षों से देखा जा रहा एक बड़ा सपना अब हकीकत में बदलने वाला है। कॉलेज प्रबंधन ने अपनी क्षमता को विस्तार देते हुए अब 250 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी है।

डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर के प्रयासों ने भरी उड़ान

कॉलेज के डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर के कार्यभार संभालने के बाद से ही संस्थान के बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक स्तर में आमूलचूल परिवर्तन देखे गए हैं। उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है कि कॉलेज ने पहले 125 से 150 सीटों का सफर तय किया और अब सीधे 250 सीटों के लिए आधारभूत संरचना (Infrastructure) तैयार कर ली गई है।



यूनिवर्सिटी की टीम कर चुकी है निरीक्षण

हाल ही में मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (MPMSU) की एक उच्च स्तरीय टीम ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था। टीम ने यहाँ निर्माणाधीन कार्यों और नए वार्डों का निरीक्षण किया।

अत्याधुनिक लैब, लेक्चर हाल, हॉस्टल और अन्य सुविधाओं को जांचा साथ ही अस्पताल की बेड क्षमता और मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध संसाधनों का आकलन किया। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के मेनपानी में हॉस्टल का कार्य प्रगति पर है साथ ही लेक्चर हॉल का निर्माण भी एक साल में होने की संभावना है।


यूनिवर्सिटी टीम की रिपोर्ट के आधार पर, कॉलेज प्रबंधन ने राष्ट्रीय एनएमसी  को 250 सीटों की मान्यता के लिए आवेदन भेजा है।

क्यों खास है यह उपलब्धि?

सीटों में वृद्धि होने से बुंदेलखंड के मेधावी छात्रों को डॉक्टर बनने के लिए दूसरे शहरों या राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। मेडिकल नियमों के अनुसार, सीटें बढ़ने पर सीनियर रेजिडेंट्स और जूनियर डॉक्टर्स की संख्या भी बढ़ेगी, जिससे अस्पताल में 24 घंटे बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी। 250 सीटों के मानक पूरे करने के लिए कॉलेज में नए हॉस्टल, अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर और रिसर्च सेंटर का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है।

16 साल का संघर्ष और सफलता

संस्थान की स्थापना के समय से ही इसे एक पूर्ण क्षमता वाले मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित करने की मांग की जा रही थी। जानकारों का कहना है कि यदि यह लक्ष्य प्राप्त होता है, तो बीएमसी मध्य प्रदेश के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों की सूची में शामिल हो जाएगा। 

डॉ. पी.एस. ठाकुर, डीन, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ने कहा है कि हमारा लक्ष्य केवल सीटें बढ़ाना नहीं, बल्कि बुंदेलखंड के हर गरीब मरीज को विश्वस्तरीय इलाज और छात्रों को श्रेष्ठ शिक्षा देना है। यूनिवर्सिटी टीम का निरीक्षण सकारात्मक रहा है और हमें जल्द ही 250 सीटों मिलने की उम्मीद है।

Share:

तीन दिवसीय निशुल्क योग एवं फिजियोथैरिपी शिविर का शुभारंभ

तीन दिवसीय  निशुल्क योग एवं फिजियोथैरिपी शिविर का शुभारंभ


तीनबत्ती न्यूज : 24 जनवरी, 2026

सागर ।योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर और अनंता फिजियोथैरेपी द्वारा तीन दिवीसीय योग एवं फिजियोथैरिपी निशुल्क शिविर का शुभारंभ हुआ। इसका उदघाटन संस्था के अध्यक्ष रामनारायण यादव एवं डॉ गोस्वामी ने दीप प्रज्वलन किया । २६ जनवरी तक निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा।  जिसमें पहले दिन ३० मरीज को को फिजियोथैरेपिस्ट डा अनुजा श्रीवास्तव के द्वारा फिजोथेपी थेरपी से कमर दर्द सायटिका एवं घुटने का इलाज किया गया । शिविर में मोटापा, कमरदर्द, साईटिका, स्लिपडिस्क और दर्द संबंधी अन्य बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। 



जिसमें संयोजक सुबोध आर्य, संस्था के सदस्य बी, डी,साहू ,सदस्य जिला योग समिति सागर, अध्यक्ष- राम नारायण यादव महेश नेमा, संजय पाठक ,महेश साहू, शैलेश सोनी,पी, एल सोनी,राजेश जंडिया, बाला नेमा,महेश साहू,पुरषोत्तम सोनी, डॉक्टर गोस्वामी जी, रामकिशन कोरी,संदीप सोनी सदस्य जिला योग आयोग, विनोद कुमार सोनी ,अमित गुप्ता द्वारा महामंत्री, अनुराग दुबे ,आरती ताम्रकार योग टीचर ,ज्योति भार्गव मनोहर लाल सोनी,, पुरुषोत्तम सोनी, आदि उपस्थित हुए।

Share:

शंकराचार्य जी व साधु संतों के साथ घटित घटना से युवा कांग्रेस आक्रोशित: जमकर प्रदर्शन कर पोस्टर जलाए

शंकराचार्य जी व साधु संतों के साथ घटित घटना से युवा कांग्रेस आक्रोशित: जमकर प्रदर्शन कर पोस्टर जलाए

तीनबत्ती न्यूज: 22 जनवरी ,2036

सागर :  गत दिनों माघ मेले के दौरान प्रयागराज में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी एवं उनके साथ माघ स्नान करने गए साधु संतों के साथ उत्तर प्रदेश के शासन प्रशासन द्वारा किये गये दुव्यवहार व अप्रिय तथा अत्यंत निंदनीय, शर्मनाक और आस्था को ठेस पहुँचाने वाली घटना से गुस्साए युवा कांग्रेसियों ने युवा कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी व युवा कांग्रेस नरयावली विधानसभा अध्यक्ष रोहित वर्मा की अगवाई में स्थानीय कबूला पुल शनिदेव मंदिर के समीप भाजपा व योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करतें हुये नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के पोस्टरों को आग के हवालें करतें हुये तीखा आक्रोश व्यक्त किया।


इस दौरान युवा कांग्रेसियों व पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। इस दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लगातार हिन्दू धर्म के देवी देवताओं और संतों का लगातार अपमान किया जा रहा है जिसको युवा कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और हिंदू धर्म और साधु संतों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी हमेशा ढाल बनकर लड़ती रहेगी।

युवा कांग्रेस नरयावली के अध्यक्ष रोहित वर्मा, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष द्वय आदित्य चौधरी, चक्रेश रोहित,युवा कांग्रेस सागर विधानसभा अध्यक्ष सागर साहू,युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजा सिंह बुंदेला, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष समीर मकरानी, साहित्य पाण्डेय, राहुल कुशवाहा आदि ने साधु संतों के साथ घटित घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। इस दौरान दौरान राजेश श्रीवास, अरविंद बंटी कोरी,तरुण कन्नू कोरी,गंगाराम केमिया,पवन यादव,मजीद खान,देवी यादव आदि मौजूद थे।

Share:

Sagar : बसंत पंचमी पर इकलौते उत्तरमुखी एकल प्रतिमा वाले सरस्वती मंदिर में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ : तैयारियां हुई पूरी

Sagar : बसंत पंचमी पर इकलौते उत्तरमुखी एकल प्रतिमा वाले सरस्वती मंदिर में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ : तैयारियां हुई पूरी


तीनबत्ती न्यूज: 22 जनवरी ,2026

सागर: बसंत पंचमी पर मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में इकलौता उत्तरमुखी एकल प्रतिमा वाला सरस्वती मंदिर में 23 जनवरी को पूजा अर्चना और अपनी मन्नतों को पूरा करने लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। वसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी 2026 को पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। खास बात यह है कि इस दिन चंद्रमा पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और कुंभ राशि में रहेगा, जिसे ज्योतिष की दृष्टि से बेहद शुभ माना जा रहा है। वसंत पंचमी को मां सरस्वती का प्रकटोत्सव भी कहा जाता है। यही वजह है कि इस दिन विद्या, बुद्धि और वाणी की देवी की खास पूजा होती है।


मखाने बादाम की माला से मनोकामनाएं होंगी पूरी

सागर शहर के प्रमुख मंदिरों, पाठशालाओं और धार्मिक संस्थानों में इस मौके पर विशेष पूजा-पाठ, यज्ञ, संस्कार और आध्यात्मिक कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर हैं। पंडित यशवर्धन चौबे बताते हैं कि बसंत पंचमी पर मखाने की माला और बादाम की माला चढ़ाने का भी बड़ा महत्व है। 108 के मनको वाली माला सरस्वती माता को सुबह से लेकर शाम तक चढ़ाई जाती है। जिसमें मखाने की माला विद्यार्थियों के लक्ष्य प्राप्ति के लिए होती है यह मार्ग चढ़ाने से मां सरस्वती की विशेष कृपा होती है।

संस्कार कराएं जाएंगे सम्पन्न

सागर का अनोखा सरस्वती मंदिर और 7 निशुल्क संस्कार सागर के इतवारा बाजार में बुंदेलखंड का इकलौता उत्तरमुखी एकल प्रतिमा वाला सरस्वती मंदिर स्थित है। यहां बसंत पंचमी के दिन सूर्य उदय से सूर्यास्त तक 16 संस्कारों में से 7 संस्कार बिल्कुल निशुल्क कराए जाएंगे। मंदिर के पंडित यशोवर्धन चौबे बताते हैं कि नामकरण, अन्नप्राशन, विद्यारंभ, कर्णवेध, यज्ञोपवीत, वेदारंभ और चूडाकर्म संस्कार पूरे वैदिक विधि-विधान से होंगे। बच्चों के लिए खास तौर पर मोली पूजन और स्लेट-पेंसिल व भोजपत्र से विद्यारंभ संस्कार कराया जाएगा।

बसंत पंचमी पर मखाने की 108 मनकों वाली माला चढ़ाने की परंपरा भी है। यह माला खास तौर पर विद्यार्थियों के लिए मानी जाती है। चाहे बोर्ड परीक्षा हो, प्रतियोगी परीक्षा या कोई बड़ा एग्जाम मखाने की माला चढ़ाने से मां सरस्वती की विशेष कृपा मानी जाती है और मेहनत सफल होती है। शास्त्रों में वसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्त माना गया है, यानी बिना पंचांग देखे शुभ काम किए जाते हैं। लेकिन इस साल ज्योतिषाचार्यों के अनुसार शुक्र तारा अस्त रहेगा, इसलिए विवाह जैसे मांगलिक कार्य टालने की सलाह दी गई है। हालांकि विद्या आरंभ, सरस्वती पूजन और साधना के लिए यह दिन बेहद शुभ माना गया है।


इस अनोखे मंदिर में चढ़ावा भी अनोखा है, जहां लड्डू, पेड़ा या मिठाई नहीं, बल्कि पेन, कॉपी और अध्ययन सामग्री प्रसाद के रूप में मां सरस्वती को अर्पित किया जाता है। मान्यता है कि जो विद्यार्थी श्रद्धा के साथ यहां यह उपाय करता है, वह परीक्षा में कभी असफल नहीं होता। यह मंदिर विद्यार्थियों और श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का केंद्र बना हुआ है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि मां सरस्वती की कृपा से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है।

Share:

सनातन धर्मालंबियों द्वारा ज्योतिषपीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी के साथ प्रयागराज में हुये दुर्व्यवहार के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

सनातन धर्मालंबियों द्वारा ज्योतिषपीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी के साथ प्रयागराज में हुये दुर्व्यवहार के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज: 22 जनवरी, 2026

सागर :  सागर के सनातन धर्मावलम्बी द्वारा  सिविल लाईन चौराहे से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च  निकालकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधीश  को सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि मोनी अमावस्या पर्व पर दिनांक 18-01-26 को माद्य मेला प्रयागराज मे संगम तट पर जाते हुए शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी की पालकी और उनके दण्डि स्वामी, ब्रह्मचारी और उनके शिष्यों के साथ मारपीट की गई थी । जिसमें संतो को लाठी, घूसों तथा पैरों से मारा गया वटुक ब्रह्मचारियों को शिखा पकड़कर खींचा गया।

इसका विरोध करते हुए बाबा जगदीशानंद जी ने कहां है कि हिन्दू विरोधी योगी सरकार द्वारा शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के साथ किये गये दुर्व्यवहार की न्यायायिक जांचकर प्रयागराज मेलाधिकारी एवं उत्तरप्रदेश पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की। ज्ञापन में शामिल अरविंद मिश्रा ने कहां है कि उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आविलंब शंकराचार्य जी से माफी मांगकर तत्काल ससम्मान उन्हें गंगा स्नान को ले जाये यदि समय रहते हुये सरकार द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो हिन्दू विरोधी सरकार के प्रति चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा।  पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष  राजकुमार पचौरी जी द्वारा बताया गया है कि यह सनातन धर्म का अपमान नहीं सहा जायेगा ।

इस अवसर पर बाबा जगदीशानंद जी, कृष्णा महाराज, अंकलेश्वर अन्नी दुबे , राजकुमार पचौरी, राममिलन तिवारी, अरविंद मिश्रा, बिट्टू चौहान, कृपाल सिंह ठाकुर, शेषपाल ठाकुर, मनोज सहा, वरूण सिंह आशुतोष वाजपेयी, अक्षत कोठारी, रामकुमार दुबे, अमित पाण्डे, सोनू ठाकुर शैलेन्द्र ठाकुर, राजा गुर्जर आदि बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive