आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का समाधि दिवस मनाया गया
तीनबत्ती न्यूज: 27 जनवरी, 2026
सागर: जैन आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का दूसरा समाधि दिवस सागर में समारोह पूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैन समाज के गौरव और राज्यसभा सदस्य नवीन जैन आगरा व कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक शैलेंद्र जैन ने की। कार्यक्रम में सागर नगर के हजारों लोगों ने भाग लिया
मुकेश जैन ढाना ने बताया कार्यक्रम सुबह 8 बजे शुरू हुआ आचार्य श्री के चरण मुनि श्री निष्कम्प सागर महाराज और मुनि श्री निष्काम सागर महाराज के सानिध्य में शोभा यात्रा के रूप में नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल कीर्ति स्तंभ पर पहुंचे जहां पर चरणों का पाद प्रक्षालन हुआ उसके पश्चात ब्रह्मचारी संजीव भैया कटंगी, अंकित भैया धनेटा और अभिषेक भैया गढी ने आचार्य श्री की महापूजन संपन्न कराई नगर के लगभग दो दर्जन महिला मंडलों की सैकड़ो सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अर्घ समर्पित कर अपने को धन्य किया इस अवसर पर मुनि श्री निष्काम सागर महाराज ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने हमेशा जीव दया के लिए अपना आशीर्वाद सभी को दिया है उनके चलाएं प्रकल्प लड़कियों के प्रतिभाशाली स्कूल, हथकरघा केंद्र, भाग्योदय चिकित्सालय, पूर्णायू आयुर्वैदिक महाविद्यालय, दयोदय गौशालाएं इनमें सबसे जहां जीव हिंसा रोकी गई वहीं बच्चों को संस्कारित शिक्षा मिले इसलिए प्रतिभा स्थली स्कूल खोले गए। अब तक 20000 से अधिक बच्चियां इन स्कूलों से निकाल कर प्रशासनिक नौकरियां और अन्य जावों में कार्य कर रहे हैं।
मुनिश्री निष्काम सागर महाराज ने कहा आचार्य श्री के कार्यकाल में जैन धर्म अपनी ऊंचाइयों पर बढ़ता गया है हजारों ब्रह्मचारी भैया बहने मोक्ष मार्ग पर चल रहे हैं और सैकड़ो मुनि और आर्यिकाएं भी अपना कल्याण कर रहे हैं बुंदेलखंड में आचार्य श्री का आशीर्वाद ऐसे फलीभूत हुआ है कि पहले यहां के लोग बेहद गरीब थे लेकिन गुरुदेव ने उन्हें दान देना सिखाया और जिन-जिन लोगों ने दान दिया है आज वे लाखों करोड़ों के आसामी हैकार्यक्रम में महेश बिलहरा, शैलेंद्र जैन शालू, देवेंद्र जैन स्टील, प्रदीप जैन पड़ा, राजेश जैन रोड लाइंस, दिनेश बिलहरा, सौरभ जैन घड़ी, सोनू जैन आईटीआई सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
पं विपिन बिहारी जी शास्त्री ने कहा कि आचार्य श्री दिव्य महापुरुष थे गुरुदेव सब प्रश्नों के उत्तर थे विद्यासागर जी एक समंदर थे। यदि संत ना होते तो संसार में आग लग जाती। जैन संतों के चेहरों पर सूर्य जैसा आभामंडल है और उनके पास सिर्फ पिच्छी और कमंडल है।
पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा आचार्य श्री का चेहरे पर जो तेज था वह अद्भुत था वह सब को पढ़ लेते थे लेकिन बोल ते कुछ नहीं थे वह सबको सुनते थे। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने आचार्य श्री के बारे में लिखा है मैं भगवान को तो नहीं देखा लेकिन आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को देखकर लगता है कि ईश्वर का रूप ऐसा ही होता होगा। आचार्य श्री की सादगी अद्भुत थी आचार्य श्री साहित्य जगत की धरोहर थी। आचार्य श्री तप और त्याग की प्रतिमूर्ति थे आचार्य श्री चलते-फिरते तीर्थ थे उनके दर्शन मात्र से व्यक्ति को पवित्रता का अनुभव होता था।अहिंसा की जीवित प्रयोगशाला थे
राजसभा सदस्य नवीन जैन ने कहा आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने जैन समाज को सब कुछ दिया है। आचार्य श्री का जीवन त्याग तपस्या और ज्ञान से भरा हुआ था देश में संतों की बात जब ध्यान में आती है तो दिगंबर संतो की त्याग की बात ध्यान में आती है घर परिवार को छोड़कर वह सदा विहार करते हैं। जेल में बंद कैदी रोजगार युक्त हो गए आचार्य श्री जी ने उनके परिजनों को लेकर के चिंता व्यक्त की थी और हाथ करघा की शुरुआत की थी।आचार्य श्री को हमने अपनी आंखों से देखा है अगली पीढ़ी को बताएंगे हमारे गुरुदेव ऐसे थे।
आचार्य श्री को मिले भारत रत्न
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा आचार्य श्री नहीं है लेकिन दो वर्ष बाद भी हम स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं वह नहीं है आचार्य श्री का चित्र भी बोल उठता है कि आचार्य श्री जी अभी भी सब विराजमान है। आचार्य श्री को भारत रत्न मिले ऐसी भावना सभी की है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा आचार्य श्री ने बुंदेलखंड में धर्म ध्वजा फहराई है। पूर्व सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि हमने चलते फिरते भगवान को इस धरती पर देखा है उनके साक्षात दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उन्होंने सागर और बुंदेलखंड को जो दिया है और जो मार्ग दिखाया है उस मार्ग पर चलने का प्रयास में करता हूं
इंक मीडिया के संचालक आशीष द्विवेदी ने कहा कि आचार्य श्री ने जो भाग्योदय दिया है सागर नगर जिले के लोग और संभाग के सर्व समाज के लोग भाग्योदय से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं। पूर्व विधायक सुधा जैन ने कहा कि आचार्य श्री के बुंदेलखंड में आने के बाद घर-घर में धर्म ध्वजा फैल गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ,पूर्व विधायक सुनील जैन, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव, गोविंद जड़िया, जैसी सरदार, बीएमसी के डीन डॉ पीएस ठाकुर, प्रोफेसर सरोज गुप्ता, पप्पू तिवारी, शहर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन ढाना और मुकेश जैन पारस ने किया।










0 comments:
एक टिप्पणी भेजें