शंकराचार्य जी व साधु संतों के साथ घटित घटना से युवा कांग्रेस आक्रोशित: जमकर प्रदर्शन कर पोस्टर जलाए
तीनबत्ती न्यूज: 22 जनवरी ,2036
सागर : गत दिनों माघ मेले के दौरान प्रयागराज में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी एवं उनके साथ माघ स्नान करने गए साधु संतों के साथ उत्तर प्रदेश के शासन प्रशासन द्वारा किये गये दुव्यवहार व अप्रिय तथा अत्यंत निंदनीय, शर्मनाक और आस्था को ठेस पहुँचाने वाली घटना से गुस्साए युवा कांग्रेसियों ने युवा कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी व युवा कांग्रेस नरयावली विधानसभा अध्यक्ष रोहित वर्मा की अगवाई में स्थानीय कबूला पुल शनिदेव मंदिर के समीप भाजपा व योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करतें हुये नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के पोस्टरों को आग के हवालें करतें हुये तीखा आक्रोश व्यक्त किया।
इस दौरान युवा कांग्रेसियों व पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। इस दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लगातार हिन्दू धर्म के देवी देवताओं और संतों का लगातार अपमान किया जा रहा है जिसको युवा कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और हिंदू धर्म और साधु संतों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी हमेशा ढाल बनकर लड़ती रहेगी।
युवा कांग्रेस नरयावली के अध्यक्ष रोहित वर्मा, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष द्वय आदित्य चौधरी, चक्रेश रोहित,युवा कांग्रेस सागर विधानसभा अध्यक्ष सागर साहू,युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजा सिंह बुंदेला, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष समीर मकरानी, साहित्य पाण्डेय, राहुल कुशवाहा आदि ने साधु संतों के साथ घटित घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। इस दौरान दौरान राजेश श्रीवास, अरविंद बंटी कोरी,तरुण कन्नू कोरी,गंगाराम केमिया,पवन यादव,मजीद खान,देवी यादव आदि मौजूद थे।








0 comments:
एक टिप्पणी भेजें