MP News : जुआ पकड़ने में लापरवाह टी आई लाईन अटेच: एस आई सहित छह पुलिस कर्मी सस्पेंड
▪️ बीट प्रभारी SI की सांठगांठ से चल रहा था जुआ फड़
Morena: SP Suspended Policemen
तीनबत्ती न्यूज : 26 मई,2024
मुरेना : मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के हिंगावली में क्राइम स्क्वाड द्वारा 1.39 लाख रुपए का जुआ पकड़ने के मामले में शनिवार को एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने अंबाह टीआई अमर सिंह सिकरवार को लाइन अटैच कर दिया। साथ ही बीट प्रभारी एसआई देवेंद्र कुशवाह, एएसआई मुकेश राजावत, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, रविंद्र, जोगेंद्र भदौरिया और सतेंद्र गुर्जर को सस्पेंड कर दिया। दरअसल, पुलिस अधीक्षक के पास इस बात के पक्के इनपुट थे कि हिंगावली गांव में लगातार बड़ा जुआ चल रहा है और अंबाह थाना पुलिस यहां कार्रवाई नहीं कर रही है।
ऐसे में 20 मई को एसपी ने हिंगावली में जुआरियों को पकड़ने के लिए मुरैना से क्राइम स्क्वाड को भेजा था। स्क्वाड ने जुए के फड़ से 9 जुआरियों को पकड़ने के साथ नौ बाइक भी जब्त की थीं। इस कार्रवाई के 5 दिन बाद एसपी ने अंबाह थाना टीआई अमर सिंह सिकरवार को उनकी निष्क्रियता के कारण लाइन अटैच कर दिया।
वहीं जिस एसआई देवेंद्र कुशवाह की बीट में सांठगांठ के आधार पर जुआ चल रहा था। इस चलते एस आई सहित 6 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया। पुलिस से साठगांठ कर हिंगावली के हार में जुआ खिलवाने वाले थरा निवासी छोटे तोमर व ढिल्लन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
BribeNews : पंचायत सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
_________
___________










0 comments:
एक टिप्पणी भेजें