Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कैट सागर सम्मेलन में गूंजे "वोकल फॉर लोकल" के स्वर: विधायक शैलेंद्र जैन और राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने नवगठित टीम को दिलाई शपथ

कैट सागर सम्मेलन में गूंजे "वोकल फॉर लोकल" के स्वर:  विधायक शैलेंद्र जैन और राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने नवगठित टीम को दिलाई शपथ


तीनबत्ती न्यूज: 08 अक्टूबर,2025

सागर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) जिला इकाई सागर का एक निजी में जिला स्तरीय सम्मेलन एवं शपथग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया  तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक शैलेंद्र जैन ने की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक  शैलेंद्र  कुमार जैन ने कहा कि “व्यापार जगत देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। व्यापारी न केवल आर्थिक विकास के वाहक हैं बल्कि समाजिक उत्तरदायित्व निभाने में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को साकार करने में व्यापारी संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने नवगठित टीम को शपथ ग्रहण के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “कैट जैसी संस्थाएं व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और नीति निर्माण में अहम योगदान दे रही हैं।”

मुख्य अतिथि बी. सी. भरतिया ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि कैट का उद्देश्य केवल व्यापार का विस्तार नहीं, बल्कि ‘व्यापारी जुटन – स्वदेशी महान’ के भाव को जन-जन तक पहुंचाना है। विदेशी उत्पादों की निर्भरता घटाकर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है।”उन्होंने कहा कि संगठन की शक्ति से ही व्यापारियों की आवाज़ शासन-प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकती है।

विशिष्ट अतिथि डॉ. वाई.एस. ठाकुर ने कहा कि व्यापार जगत को अब डिजिटल और तकनीकी युग में आगे बढ़ने के लिए नवाचार पर ध्यान देना चाहिए। विश्वविद्यालय स्तर पर भी उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के प्रयास हो रहे हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश गुप्ता ने कहा कि कैट देशभर में व्यापारी हितों के संरक्षण और छोटे व्यापारियों के लिए एक सशक्त मंच बन चुका है। प्रदेश महामंत्री श्री राजीव खंडेलवाल ने कहा किनई टीम से अपेक्षा है कि वे जिले में संगठन को और सशक्त करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी श्री गोविन्ददास आसाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, तथा प्रदेश मंत्री श्री सुरेश होलानी, श्री अजीत समैया एवं श्री निकेश गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं और व्यापारियों के हक में संगठनात्मक एकता का संदेश दिया।इस अवसर पर कैट सागर की नवगठित टीम को विधिवत शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन (मालथौन) ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री अनिमेंष शाह ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय भूषण वर्मा, संजीव दिवाकर, प्रमेंद्र रिछारिया,राकेश बजाज, विक्रम सोनी, सौरभ सिंघई, मुन्ना भाई गुजराती नमकीन,आनंद स्टील, ऋतुराज जैन, विकास मोदी, सौरभ जैन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive