Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधायक प्रदीप लारिया ने सीएम डा यादव व प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से की मुलाकात

विधायक प्रदीप लारिया ने सीएम डा यादव व प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से की मुलाकात


तीनबत्ती न्यूज : 07 अक्टूबर,2025

सागर: सागर जिले की नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने भोपाल में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की

सोमवार की देर रात्रि में भोपाल के वल्लव भवन मंत्रालय में विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से सौजन्य भेंटकर नरयावली विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसल नुकसान का सर्वे कराने,आगामी बुआई के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने सहित जन सुविधाओं के विस्तार हेतु आवश्यक विकास कार्यों को स्वीकृत कराये जाने का विशेष आग्रह किया।

विधायक श्री लारिया ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों की फसलें अधिक वर्षा के कारण पूरी तरह नष्ट हो गई है। क्षेत्र के किसान परेशान हैं। क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का त्वरित सर्वे कराया जाना चाहिए ताकि नुकसान का आकलन हो सके और किसानों को समय पर आर्थिक मदद मिल सके। विधायक श्री लारिया ने आगामी फसल की बुआई को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में समय पर खाद उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। विधायक श्री लारिया ने उपनगर मकरोनिया में सीआरआईएफ की सेतुबंधन योजना अंतर्गत मकरोनिया चौराहे पर चतुर्कोणीय फ्लाई ओवर की लंबाई जो कि लगभग 900 मीटर है को पुनरीक्षित कराते हुए 2400 मीटर लंबाई के फ्लाई ओवर निर्माण की स्वीकृति प्रदान कराने का अनुरोध किया। विधायक श्री लारिया ने जटाशंकर मंदिर, ग्राम पंचायत सानौधा में और ग्राम पंचायत रजौआ में नागरिक सुविधाओं के लिए 38-38 लाख रु.से सामुदायिक भवन निर्माण स्वीकृत कराने का भी अनुरोध किया। विधायक श्री लारिया ने नगर परिषद कर्रापुर में विशेष निधि से विकास कार्यों को स्वीकृत कराने एवं मुख्य मार्ग सानौधा से सिमरिया (मझगुवां) एवं एसएएफ बटालियन से नरवानी मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग की स्थाई वित्तीय समिति से सड़क मार्गों की प्रशासकीय स्वीकृत कराए जाने का मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया। मुख्यमंत्र ने विधायक श्री लारिया को विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ है और किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे और नरयावली क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृत कराने हेतु आश्वस्त किया।

विधायक लारिया ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से की मुलाकात


नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मंगलवार को भोपाल प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष मान्यवर हेमंत खंडेलवाल सौजन्य भेंट की।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive