Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : स्कूलों में मिले शिक्षक गैरहाजिर , कटा एक दिन का वेतन : प्राचार्यों को दिया नोटिस ▪️शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो - कलेक्टर

SAGAR : स्कूलों में मिले शिक्षक गैरहाजिर , कटा एक दिन का वेतन : प्राचार्यों को दिया नोटिस

▪️शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो :  कलेक्टर


तीनबत्ती न्यूज: 12 नवंबर 2025

सागर: जिले में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कलेक्टर  संदीप जी आर द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए है कि शासकीय विद्यालयों में  शैक्षणिक अमला समय पर विद्यालयों में उपस्थित हो इस हेतु विद्यालयों का लगातार औचक निरीक्षण किया जाए। इसी प्रकार  शासकीय विद्यालयों में कार्यरत लोकसेवकों को ई-अटेन्डेंस लगाये जाने के संबंध में बार-बार निर्देशित किया जा रहा है। इसी परीपेक्ष्य में जिला के शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिले के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी सागर श्री अरविंद जैन द्वारा बंडा विकासखंड के  भेड़ाखास, चौका, भडराना, गड़र  एवं  छापरी का औचक निरीक्षण किया गया।

____________

देखने क्लिक करे

सिने कलाकार गोविंद नामदेव दिखेंगे आने वाली फिल्मों में नए किरदारो में : वेबसीरीज में बदले कई रूप

____________




एकीकृत शासकीय हाईस्कूल भेड़ाखास विकासखंड बंडा निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्री आर.डी. अहिरवार प्राथमिक शिक्षक, श्री मयंक जैन अतिथि शिक्षक, श्री शनि जैन अतिथि शिक्षक एवं श्रीमती रानी द्विवेदी अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। एवं अतिथि शिक्षक की उपस्थिति पंजी में दिनांक 10,11,12 नवम्बर 2025 के हस्ताक्षर नहीं पाये जाने तथा विद्यालय में छात्र-छात्राओं के उपस्थित न पाये जाने पर प्रभारी प्राचार्य श्री हरगोविंद रावत माध्यमिक शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।



एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला चौका विकासखंड बंडा निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्री आशीष कुमार जैन प्रभारी प्रधानाध्यापक, श्री रचना गौढ़ प्राथमिक शिक्षक, श्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर प्राथमिक शिक्षक, श्री श्रवण कुमार मिश्रा प्राथमिक शिक्षक एवं श्री नीरज अहिरवार अतिथि शिक्षक्त अनुपस्थित पाये गये एवं विद्यालय के मुख्य द्वार पर दरवाजा न होने से पशु विचरण करते पाये गये, विद्यालय में छात्र-छात्रा उपस्थित नहीं पाये जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।


एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला भडराना विकासखंड बंडा - निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत श्री संजय उपाध्याय माध्यमिक शिक्षक के उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं पाये गये अतः कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं श्री महेन्द्र कुमार जैन अवकाश पर पाये गये।



एकीकृत शासकीय हाईस्कूल गड़र विकासखंड बंडा निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाया गया किंतु-विद्यालय में साफ सफाई न पाये जाने पर प्रभारी प्राचार्य श्री प्रभात गुप्ता माध्यमिक शिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

शासकीय हाईस्कूल छापरी विकासखंड बंडा निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित पाया गया एवं श्रीमती रेखा साहू माध्यमिक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर पाई गई।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुपस्थित लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करते हुए संबंधितों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रवाह से रोकने संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं कार्यरत अनुपस्थित अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की गई।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive