Editor: Vinod Arya | 94244 37885

थर्मलपावर प्लांट्स में कोयले की फ्लाई ऐश के उपयोग पर कार्यशाला 13 फरवरी को

थर्मलपावर प्लांट्स में कोयले की फ्लाई ऐश के उपयोग पर कार्यशाला 13 फरवरी को
भोपाल।थर्मल पावर प्लांट्स में कोयले के जलने से प्राप्त सह उत्पाद (फ्लाई ऐश) के उपयोग पर केन्द्रित तीन दिवसीय संगोष्ठी 13 से 15 फरवरी तक आयोजित की जायेगी। Public Works Department, Madhya Pradesh एवं Department of Environment, Madhya Pradesh मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा 13 फरवरी को संगोष्ठी के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवकरणीय ऊर्जा  मंत्री हर्ष यादव करेंगे।

होशंगाबाद रोड स्थित एएमपीआरआई (एडवांस्ड मटेरियल्स एण्ड प्रोसेसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट) के ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में फ्लाई ऐश के उपयोग पर गहन विचार-विमर्श किया जायेगा। खासतौर पर सीमेंट, ईंट, सड़क निर्माण, बाँधों, फ्लाई ओवर्स, बंजर भूमि के सुधार, खानों के भराव और आवासीय एवं औद्योगिक भवनों के निर्माण में इस्तेमाल की संभावनाओं तथा उसके क्रियान्वयन पर चर्चा की जायेगी।संगोष्ठी के समापन सत्र के मुख्य अतिथि खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल रहेंगे।
Share:

आम आदमी पार्टी की जीत का भोपाल कनेक्शन @ब्रजेश राजपूत

आम आदमी पार्टी की जीत का भोपाल कनेक्शन
@ब्रजेश राजपूत

भोपाल। दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत का एक भोपाल कनेक्शन भी है. जंगपुरा से आप के उम्मीदवार प्रवीण कुमार भोपाल के रहने वाले है और उनकी पढ़ायी लिखायी भोपाल में ही हुयी है, भोपाल से बी एस सी और एम बी ए करने के बाद प्रवीण नोकरी करने दिल्ली गये और वहीं के हो गए. नोकरी तो छोटी मोटी की मगर वो अन्ना आंदोलन के दोरान आम आदमी पार्टी से जुड़ गए और पिछले चुनाव में उनको जंगपुरा से आप की टिकट मिली और वो विधायक बने. 
भोपाल के पुल बोगदा पर उनके पिता पी एन देशमुख की पंचर बनाने की बहुत छोटी सी दुकान है, प्रवीण के पिता पी एन देशमुख अपने परिवार का गुज़ारा इसी दुकान से करते हें. प्रवीण पाँच साल एम एल ए रहे मगर ये दुकान ऐसी ही हे इसमें कोई बदलाव नहीं आया. उनके पिता आज भी सुबह से शाम तक इसी दुकान पर मेहनत करते रहते हें. चुनाव के दौरान वो यहीं थे मगर परिणाम वाले दिन वो अपने बेटे और बहु के पास दिल्ली चले गये. आज प्रवीण ने फेसबूक पर अपने माँ और पिता के पर छूते हुए फोटो डाली हे और कहा की अब मुझे जीत का आशीर्वाद मिल गया है.
Share:

बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए महात्मा गांधी के आदर्शों को बुनियादी शिक्षा की जरूरत

बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए महात्मा गांधी के आदर्शों को बुनियादी शिक्षा की जरूरत
सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर बीटीआईई कॉलेज में "वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधीजी की  बुनियादी शिक्षा की भूमिका" पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मुख्य वक्ता कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के शिक्षा शास्त्री डॉ डी पी सिंह की उपस्थिति रही। अध्यक्षता डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय बायो टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर डॉ सुबोध कुमार जैन ने की। आभार संस्था के प्राचार्य डॉ राजू टंडन ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आमंत्रित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना कर सेमिनार का विधिवत शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत कॉलेज प्रिंसिपल डॉ राजू टंडन डॉ महेश कठल यशवंत शर्मा आदि ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य डॉ राजू टंडन द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ने हुमा खान ने किया।
सेमिनार में डॉसबलोक ने कहा कि वर्तमान समय में महात्मा गांधी के आदर्शों को बुनियादी शिक्षा के रूप में अंगीकार करने की बेहद आवश्यकता है। आज समाज देश और दुनिया जिस हिंसक दौर से गुजर रही है ऐसे समाज के ताने-बाने को जोड़े रखने के लिए महात्मा गांधी की अहिंसा की शिक्षा बुनियादी जरूरत के रूप में सामने आती है। यही एक ऐसा हथियार है जिसने इस देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के बाद शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में भारत को स्थापित किया है। 
 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के शिक्षा शास्त्री डॉ डीपी सिंह ने कहा कि शिक्षा समाज की मूलभूत आवश्यकता है जिसके बिना समाज के ढांचे को मजबूत नहीं किया जा सकता और यही मजबूत राष्ट्र की भी बुनियाद है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को रोजगार से जोड़ने की वकालत भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने की थी और स्वदेशी आंदोलन के द्वारा जनता को स्वावलंबन और स्वयं के रोजगार से जोड़ने का काम किया था।
अध्यक्षीय उद्बोधन में बायो टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर डॉ सुबोध जैन ने कहा कि गांधी एक ऐसा विचार और दर्शन है जिसमें भारत की आत्मा बसती है। उन्होंने कहा कि खादी के माध्यम से स्वदेशी और स्वावलंबन का आंदोलन आज लोगों का फैशन बन रहा है और लोग इस स्वदेशी भावना के साथ एक बार फिर खादी को अपनाने लगे है।
 कार्यक्रम में महाविद्यालय शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही जिनमें प्रमुख रूप से साबिर आजाद अंजली कुमारी रेखा केशरवानी हितेश पटेल डॉ सुरेश  कोरी अलका असाटी मधु सिंह आकाश  राकेश सेन ज्योति सिंह रिचा ठाकुर भूपेंद्र पांडे अपर्णा पांडे रितु दवे सुमन चौरसिया प्रीति पटेल रामकरण रजक  केके तिवारी मनोज जैन शामिल रहे।        
Share:

आम आदमी पार्टी की जीत का भोपाल कनेक्शन @ब्रजेश राजपूत

आम आदमी पार्टी की जीत का भोपाल कनेक्शन
@ब्रजेश राजपूत

भोपाल। दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत का एक भोपाल कनेक्शन भी है. जंगपुरा से आप के उम्मीदवार प्रवीण कुमार भोपाल के रहने वाले है और उनकी पढ़ायी लिखायी भोपाल में ही हुयी है, भोपाल से बी एस सी और एम बी ए करने के बाद प्रवीण नोकरी करने दिल्ली गये और वहीं के हो गए. नोकरी तो छोटी मोटी की मगर वो अन्ना आंदोलन के दोरान आम आदमी पार्टी से जुड़ गए और पिछले चुनाव में उनको जंगपुरा से आप की टिकट मिली और वो विधायक बने. 
भोपाल के पुल बोगदा पर उनके पिता पी एन देशमुख की पंचर बनाने की बहुत छोटी सी दुकान है, प्रवीण के पिता पी एन देशमुख अपने परिवार का गुज़ारा इसी दुकान से करते हें. प्रवीण पाँच साल एम एल ए रहे मगर ये दुकान ऐसी ही हे इसमें कोई बदलाव नहीं आया. उनके पिता आज भी सुबह से शाम तक इसी दुकान पर मेहनत करते रहते हें. चुनाव के दौरान वो यहीं थे मगर परिणाम वाले दिन वो अपने बेटे और बहु के पास दिल्ली चले गये. आज प्रवीण ने फेसबूक पर अपने माँ और पिता के पर छूते हुए फोटो डाली हे और कहा की अब मुझे जीत का आशीर्वाद मिल गया है.
Share:

अध्यापन कैसा हो,सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ चिंतन शिविर

अध्यापन कैसा हो,सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ चिंतन शिविर

सागर। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीनगर सागर में अध्यापन किस तरह हो विषय पर चिंतन शिविर आयोजित किया गया शिविर के मुख्य अतिथि डॉ देवेन्द्र चतुर्वेदी  विभाग समन्वयक शहडोल अध्यक्ष रामशिरोमणि प्राचार्य जेतहरी विशिष्ट अतिथि राजकुमार ठाकुर प्राचार्य व बाबूलाल सेन प्रधानाचार्य थे । अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती जी, भारत माता एवं ॐ के छायाचित्र पर दीपमंत्र के साथ माल्यार्पण किया तदोपरांत मां सरस्वती वंदना रीना ज्योतिषी, मोहिनी अवस्थी,अंजू देवलिया ने संगीत के साथ प्रस्तुत की । राजकुमार ठाकुर  प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि भैया बहिनों को संस्कार व संस्कृति ज्ञान अर्जित होना आवश्यक है। प्रधानाचार्य बाबूलाल सेन ने विद्यालय की जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम ही परिपूर्ण नहीं अपितु समाजिक ज्ञान होना महत्वपूर्ण है । उन्होंने बताया कि शिक्षक वहीं परिपूर्ण है जिसमें समर्पण,सम्पर्क,समय पालन निहित हो।कार्यक्रम अध्यक्ष रामशिरोमणि शर्मा ने कहा कि कक्षा कक्ष में प्रवेश करने से ही अध्यापन कार्य प्रारंभ हो जाता है हमारे द्वारा भैया बहनों को पाठ्यक्रम में कितना ज्ञान अर्जित है इस विषय पर हमारा ध्यान आकर्षित रहना चाहिए व वह किस तरह अपने विचारों को प्रर्दशित करते हैं। मुख्य अतिथि डॉ देवेन्द्र चतुर्वेदी ने कहा कि अध्यापन कार्य ही नहीं बल्कि अध्यापन पर आचार्य क्रियाशील हो इस विषय पर हमारा ध्यान आकर्षित रहना चाहिए । अतिथियों द्वारा कक्षा कक्ष , वंदना, प्रयोगात्मक स्थान व शिशु वाटिका का निरीक्षण किया गया ।   इस शिविर में मनोज नेमा, प्रदीप सूबेदार, संजय मोघे,, प्रदीप नामदेव, गोविन्द सिंह ठाकुर, रणवीर सिंह ठाकुर, स्वदेश तिवारी, अरविंद साहू, अनुजा प्यासी, वंदना कुशवाहा, कांति चौकसे,पुष्पा विश्वकर्मा, रश्मि रावत रामबाबू पाराशर व आचार्य परिवार उपस्थित थे। मंच संचालन सोमकांत श्रीवास्तव व स्वागत बालकेश ठाकुर ने किया ।
Share:

इंटरनेशनल कांफ्रेस में सागर विश्वविद्यालय से डॉ.मुकेश चौरसिया ने हिस्सा लिया

इंटरनेशनल कांफ्रेस में सागर विश्वविद्यालय से डॉ.मुकेश चौरसिया ने हिस्सा लिया
सागर। 'फ्यूचर ऑफ क्राइम एंडविक्टिमाइजेशन - इश्यू ऑफ गर्वनेन्स एण्डपॉलिसी' विषय पर चौथी अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेस का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफक्रिमिनॉलाजी, रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी (भारत की प्रथम पुलिस एवं आंतरिक सुरक्षायूनिवर्सिटी), गांधीनगर, गुजरात एवं साउथ एशियन सोसायटी ऑफ क्रिमिनॉलाजीएण्ड विक्टिमोलॉजी द्वारा अहमदाबाद में किया गया।
डॉ. मुकेश कुमार चौरसिया, फैकल्टी मेम्बर, डिपार्टमेंट ऑफ क्रिमिनॉलाजीएण्ड फारेंसिक साइंस, डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर को इस कांफ्रेस मेंअध्यक्ष, रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी, गांधीनगर एवं साउथ एशियन सोसायटी ऑफक्रिमिनॉलाजी एण्ड विक्टिमोलॉजी, गांधीनगर द्वारा 'पेनल चेयर' हेतु आमंत्रित किया।डॉ. चौरसिया ने इस कांफ्रेस में अपराधियों के करेक्शन (रिफारमेशन, आफ्टर केयरसर्विसेज, रिहेबलीटेशन) विषय पर आयोजित किए गए सत्र में पेनल चेयर के रूप
में अध्यक्षता की। इस सत्र के दौरान भारतीय शोधार्थियों सहित साउथ एशियन देशों
बंगलादेश, थाइलैण्ड, मलेशिया के शोधार्थियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया। यह अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेस रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी,गांधीनगर द्वारा यूनिसेफ, गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर, एकेडमी ऑफक्रिमिनल जस्टिस साइंसेज, सेन्टर फॉर साइबर काउन्सिलिंग के संयुक्त तत्वाधान में
आयोजित की गई। कांफ्रेस में कुल 108 शोधपत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया। डॉ.
चौरसिया को इस अवसर पर उनके मित्रों एवं शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Share:

आशावादी बने, कठिनाई में अवसर नजर आयेगे- संत श्री रावतपुरा सरकार,परिवहन मन्त्री गोविन्द राजपूत ने लिया आशीर्वाद

आशावादी बने, कठिनाई में अवसर नजर आयेगे- संत श्री रावतपुरा सरकार,परिवहन मन्त्री गोविन्द राजपूत ने लिया आशीर्वाद
निराशावादी व्यक्ति  को अवसर में भी कठिनाई नजर आती है। और आशावादी व्यक्ति को कठिनाई में भीअवसर नज़र आता है। इसलिये आशवादी बने। सकारात्मक उर्जा के साथ कार्य करना चशिये।  जीवन में सभी के हितों की 
कामना करनी चाहिये।  सदगरूदेव श्री रावतपरा सरकार ने कहा आज यह बात कही।
आज सुबह सदगुरुदेव की प्रार्थना का आयोजन किया गया। श्री रावतपुरा सरकार ने कहा कि जीवन में सब की भलाई सोचना चाहिये। केवल अपनी ही भलाई सोचना स्वार्थ ह स्वार्थ से
कम आनद नहीं मिलता ।स्वार्थी व्यक्ति कभी आनदित नहीं होता। दूसरों के अधेरे जीवन में जो प्रकाश दता हा लाग संसार में अमर होते है। उनका नाम सदा जीवित रहता है। जीवन में सकारात्मक उजा कासाथ कार्य करना चाहिये। आशावादी और सकारात्मक होना चाहिये।
श्री मद भागवत कथा
आज श्रीमद भागवत कथा प्रारभ हुई। कथा के दूसरे दिन पंडित श्री अंकित पचौरी महाराज
ने भगवान के चरित्रों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि गोकर्ण पखायन के द्वारा भक्तों को बताया किभगवान के चरणों में भक्ति प्रेम श्रद्वा रखना ही प्राणी मात्र का परम कर्तव्य होता है। और भगवान की कथाजिसके हदय में निवास कर लेती है फिर उसके हृदय में कोई दुर्विकार नहीं रहता। श्री मद भागवत कथाका सुदर मगलाचरण करते हुये महाभारत का पावन प्रसंग श्रवण कराया।
परिवहन मन्त्री गोविन्द राजपूत ने लिया आशीर्वाद
 श्री रावतपुरा सरकार के दर्शन करने और आर्शीवाद लेने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं पूर्व विधायक सुनील जैन कथा स्थल पहुंचे ।उन्होंने गुरुदेव का आर्शीवाद लिया। इस मौके पर अजय दुबे भी साथ मे थे।

Share:

छात्र प्रतिभावान पर प्लेसमेंट में पिछड़ रहा विश्वविद्यालय:कुलपति ,विवि की प्लेसमेंट वेबसाईट का शुभारम्भ

छात्र प्रतिभावान पर प्लेसमेंट में पिछड़ रहा विश्वविद्यालय:कुलपति ,विवि  की प्लेसमेंट वेबसाईट का शुभारम्भ
सागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिभावान हैं और वे प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहे हैं परन्तु केम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से जॉब पाने में विश्वविद्यालय अभी पिछड़ रहा है जबकि विश्वविद्यालय की रेंकिंग में आज जो सबसे महत्त्वपूर्ण मानदंड है वह केम्पस प्लेसमेंट है और अब विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने प्रथक से वेबसाईट बनाकर इस क्षेत्र में गति देने का जो प्रयास किया है उसमे छात्रों की सतत सहभागिता विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगी | 
यह उद्गार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी तिवारी ने प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सेल की नई वेबसाईट www.gupsc.net  के उद्घाटन के अवसर पर कही | सेल द्वारा इस अवसर पर skill Development and Preparation of Competitive Examination विषय पर आयोजित एक अभिप्रेरणत्मक व्याख्यान भी आयोजित किया था ।यह व्याख्यान इंदौर से पधारे मोटिवेशनल स्पीकर श्री देवाषीश अवस्थी द्वारा दिया गया ।  देवाषीश अवस्थी ने विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में उपस्थित लगभग 700 छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए स्किल डवलपमेंट और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के गुर सिखाये | अपने प्रभावी वक्तव्य में उन्होंने उन तमाम पहलुओं पर अपने विशिष्ट अंदाज़ में छात्र- छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया | उन्होंने एक प्रयोग के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा में प्रश्न पत्र के उन प्रश्नों के हल करने की ट्रिक बताई जो शंकाओं के चलते छात्र छोड़ देते हैं | 
कार्यक्रम के आरम्भ में प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो जी एल पुणताम्बेकर ने सेल की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन समस्याओं का जिक्र किया जिससे प्लेसमेंट गितिविधियों के लिए ज़रूरी जानकारी समय पर नही मिल पाती | उन्होंने सभी छात्र –छात्राओं से अपील की वे सेल की वेबसाईट में दिए गये रजिस्ट्रेशन ऑप्शन में स्वयं को रजिस्टर करें जिससे सेल के पास कम्पनियों को प्रदान करने के लिए आवश्यक जानकारी हमेशा उपलब्ध हो | उन्होंने आगामी माह में केम्पस प्लेसमेंट के लिए आने वाली 9 कम्पनियों की जानकारी भी दी| उन्होंने यह भी बताया कि प्रिज्म सीमेंट, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और नेस्ले इंडिया लिमिटेड को आवश्यक जानकारी भेज दी  गई है और इन कंपनियों में चयन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी कार्यक्रम में प्रो डी के नेमा, प्रो आर के गंगेले, डॉ पांडा, श्री आर के पाठक, डॉ पुष्पा सूर्यवंशी आदि उपस्थित थे | कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ शालिनी चोइथरानी, नीतू कुशवाहा और गीतांजलि दांगी का विशेष योगदान रहा | कार्यक्रम का प्रभावी संचालन संकल्प दुबे, सुश्री आकृती भट और जान्हवी अजमानी ने किया |        

Share:

एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक बने नैतिक चौधरी,स्वागत रैली निकाली

एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक बने नैतिक चौधरी,स्वागत रैली निकाली
सागर।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की प्रभारी रुचि गुप्ता  की सहमति से एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंद द्वारा एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक  की नियुक्ति की गई है जिसमें मध्य प्रदेश सागर से नैतिक चौधरी जी को एनएसयूआई का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया है। वर्तमान में बह जिला समन्वयक के पद पर कार्य कर रहे थे। एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहली बार सागर से राष्ट्रीय पदाधिकारी मिला है ।राष्ट्रीय कार्यकारी मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज लुवाना ,राष्ट्रीय प्रभारी गुलजेब अहमद  अंकुश भटनागर  अंकित डेडा नितेश गौर और विपिन वानखेड़े ने बधाइयां दी ।नैतिक चौधरी की नियुक्ति पर  संगठन के द्वारा डॉ हरिसिंह गौर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बधाइयां दी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजा विभाग की महिला अध्यक्ष  माधवी चौधरी जिला  अध्यक्ष रेखा चौधरी  कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना चौबे, जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,  नेवी जैन संदीप सबलोक  विनीत ताले वाले  रंजीता राणा प्रदीप पांडे, सुरेंद्र चौबे दीनदयाल तिवारी वीरेंद्र राजे राहुल चौबे सुधीर यादव ,अतुल नेमा,पम्मा भाईजान,आदित्य चौधरी अंकू चौरसिया  रितेश रोहित अनिरुद्ध गौर अमित कटारे शाहबाज खान निलेश अहिरवार शुभम केशरवानी अरमान चौधरी ,जितेंद्र चोधरी,आनंद अहिरवार सत्यम रोहित सोनू चौधरी समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share:

डॉ शरद सिंह जयपुर पैरेलल लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित

डॉ शरद सिंह जयपुर पैरेलल लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित
सागर। सागर नगर की वरिष्ठ लेखिका, स्तम्भकार एवं 'पिछले पन्ने की औरतें', 'कस्बाई सिमोन' आदि अपने उपन्यासों के लिए देश-विदेश में चर्चित कथाकार डॉ (सुश्री) शरद सिंह को जयपुर राजस्थान में 21-23 फरवरी 2020 को आयोजित होने जा रहे 'पैरेलल लिटरेचर फेस्टिवल-2020' (पीएलएफ) में हिन्दी साहित्य पर चर्चा के लिए स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया है। जहां वे विभिन्न सत्रों में स्त्री की आवाज: महिला लेखन, अनसुनी आवाजें: थर्ड जेंडर विमर्श जैसे विषयों पर अपने विचार साझा करेंगी तथा आदिवासी युवा और दरकते सपने: राजनीति के जंगल में भटकते जनजातियों के सवाल पर मॉडरेशन करेंगी। उल्लेखनीय है कि डॉ शरद अब तक चंडीगढ़, अजमेर, लखनऊ, इन्दौर आदि लिटरेचर फेस्टिवल्स सहित दिल्ली में आयोजित ''साहित्य आजतक'' लिटरेचर फेस्टिवल में बतौर स्पीकर साहित्य पर महत्वपूर्ण चर्चाएं कर चुकी हैं। साहित्य के बाजारीकरण के विरुद्ध प्रगतिशील लेखक संघ राजस्थान द्वारा आयोजित इस तीसरे समानांतर साहित्य उत्सव में लीलाधर मंडलोई, ममता कालिया, सुधा आरोड़ा, राजेश बादल, रामशरण जोशी आदि चर्चित साहित्यकार, पत्रकार शामिल होंगे। पांच मंचों पर तीन दिनों में आयोजित होने वाले लगभग सौ सत्रों में साहित्य और कला संस्कृति के साथ समाज तथा राजनीति से जुड़े तमाम मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
                  
Share:

अवैध रूप से कोचिंग संस्थानों पर कार्यवाही की मांग,ABVP कार्यवाई की मांग

अवैध रूप से कोचिंग संस्थानों पर कार्यवाही की मांग,ABVP कार्यवाई  की मांग
सागर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सागर द्वारा नगर निगम में जिला संयोजक श्रीराम रिछारिया के नेतृत्व में नगर निगम उपायुक्त को आयुक्त के नाम ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में शहर में अवैध रूप से कई कोचिंग संस्थायें चल रही है छात्रों के लिए कोई भी सुविधायें उपलब्ध नहीं है न ही इन संस्थाओं का किसी प्रकार का पंजीयन व रजिस्ट्रेशन है। शासन के निर्देषानुसार कोई भी व्यवस्थायें नहीं है। शिक्षा का व्यवसायीकरण कर छात्रों से अवैध रूप से पैसे लिये जा रहे है। कोचिंग संस्थानों की न ही पार्किग व्यवस्था और न ही टायलेट की व्यवस्था है न ही अग्नि षहयंत्र की व्यवस्था है और न ही बैठने एवं आने जाने की डवल डोर की व्यवस्था है। कोचिंग संचालन शिक्षा को धंधा बनाये हुए है। इसके साथ साथ शिक्षा में गुणवत्ता भी नहीं दे रहे है। विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी देते हुए आयुक्त को ज्ञापन सौपा है और कहा है कि यदि 7 दिवस के अंदर अवैध रूप से कोचिंग संस्थानाओं पर कार्यवाही कर कठोर कार्यवाही कर कोचिंग संस्थायें को बंद किया जाए ज्ञापन लेते हुए निगम आयुक्त ने आष्वासन दिया है कि 7 दिन के अंदर ये जो लिस्ट आपने दी है इन पर जांच कर कठोर कार्यवाही कर इनको बंद किया जाएगा और चालान /टेक्स वसूला जाएगा। ज्ञापन सौपने वालों में जिला संयोजक श्रीराम रिछारिया, नगर मंत्री राज रैकवार, नगर सहमंत्री रोहित लोधी, चुनेन्द्र बघेल, प्रषांत नामदेव, षिवांष चैरसिया, सुप्रियो राय, भूपेन्द्र ठाकुर, अनुज रावत, अभिषेक पुष्पेन्द्र राणा, अनुराग राजपूत, कवीर श्रीवास्तव, अनिल अहिरवार, अर्चना गौतम, आदर्ष ठाकुर, विवेक पटैल, शुभम, मधुर यादव, वासू चैबे, सजल श्रीवास्तव, प्रवेष पवार, यषपाल राजपूत, सहित अनेक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आरक्षण समाप्त करने की साजिश के खिलाफ कांग्रेस का 15 फरवरी को करेगी प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन


केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आरक्षण समाप्त करने की साजिश के खिलाफ  कांग्रेस का 15 फरवरी को करेगी प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन
भोपाल।भाजपा व संघ परिवार की विचारधारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग को दिये गये आरक्षण को विरोध करने की रही है। भाजपा पिछले कई वर्षों से अपने बयानों और कार्यों के जरिये अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग को दिये गये आरक्षण पर सुनियोजित तरीके से हमला कर ही है। अपने इसी एजेंडे पर भाजपा सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में असंवैधानिक रवैया अपनाया है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अपनाये गये इस रूख के खिलाफ, भाजपा को बेनकाब करने और अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों के संवैधानिक अधिकारी की रक्षा के लिए, भाजपा का विरोध करने के लिए अखिल भारतीय  कांग्रेस  कमेटी  के निर्देशानुसार  प्रदेशव्यापी, जिलों एवं ब्लाकों में धरना-प्रदर्शन आयोजित कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन दिये जाने का निर्णय लिया है।  
इसी तारतम्य में मंगलवार को  प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय के समाकक्ष में अ.भा.कांग्रेस   कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्री सुधांशु त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी, प्रदेश काँग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर की उपस्थिति में कांग्रेस  पदाधिकारियों, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक आहूत हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 फरवरी को राजधानी भोपाल के बार्ड आफिस चैराहे पर पूर्वान्ह ग्यारह बजे से प्रदेशव्यापी आंदोलन आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश भर के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, काँग्रेस  पक्ष के जनप्रतिनिधि, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद एवं आम नागरिक शामिल होंगे। तत्पश्चात जिला एवं ब्लाकों में इस धरना-प्रदर्शन, आंदोलन को आयोजित किया जायेगा। इस दौरान राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन राज्यपाल महोदय को सौंपा जायेगा। बैठक में  प्रदेश काँग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, महामंत्री प्रभारी प्रशासन राजीव सिंह, मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान, काँग्रेस अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष अजय शाह, काँग्रेस अनु. जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष गुरुचरण खरे,सोशल एवं आईटी सेल के अध्यक्ष अभय तिवारी,कैलाश मिश्रा, अरूण श्रीवास्तव, बी.डी. कोटिया,युवा कांग्रेस नेता अशरफ खान, प्रताप जाटव, पवन पटेल, प्रकाश ठाकुर, डॉ. वी. कुमार, राकेश परते, अनिल कुर्मी, घनश्याम जागड़ा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। 
Share:

दूध की शुद्धता और गुणवत्ता की सतत माॅनीटरिंग होगी, कमिश्नर आनंद शर्मा ने दिए निःर्देश

दूध की शुद्धता और गुणवत्ता की सतत माॅनीटरिंग होगी, कमिश्नर आनंद शर्मा ने दिए निःर्देश
सागर। दूध की शुद्धता और गुणवत्ता की सतत माॅनीटरिंग हो उक्त निर्देष कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा ने कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ सागर की बैठक मंे दिए। इस अवसर पर दुग्ध संघ के सीईओ  केएस मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्री शर्मा ने बैठक में इंटरप्राईजेस रिसोर्स प्लांनिंग (ईआरपी) के द्वारा बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ सागर की वेबसाईट तैयार करने पर आवष्यक जानकारी लेते हुए निर्देष दिए कि वेबसाईट पर प्रमुख रूप से दुध की शुद्धता एवं गुणवत्ता को प्राथमिकता के साथ दर्षाया जाए एवं आवष्यक सुझाव देने के लिए भी व्यवस्था की जाए।
उन्होंने ग्राहक एवं दुग्ध प्रदायक को किसी भी प्रकार की समस्या न आए और दुग्ध प्रदायक को उसके दुध की शुद्धता (फैट) की जानकारी एवं उसका भुगतान समय पर हो इसका भी विषेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि दुग्ध प्रदायकों द्वारा अपने दुध को समितियों तक भेजने एवं समितियों से चिलिंग प्लांट एवं चिलिंग प्लांट से दुग्ध संघ तक भेजने की व्यवस्था भी पूर्ण पारदर्षिता के साथ हो। दुग्ध प्रदाय में लगे टेंकरों एवं वाहनों पर ट्रेकिंग सिस्टम, जीपीएस लगा हो यह भी सुनिष्चित करंें।
उन्होंने दुग्ध कलेक्षन मैनेजमेंट सिस्टम के तहत कार्य कर रही दुग्ध प्रदायक समितियों की माॅनीटरिंग करने के निर्देष देते हुए कहा कि समितियों का भुगतान भी समय पर हो इसका भी विषेष ध्यान दिया जाए। दुग्ध कलेक्शन एवं भुगतान में पूरी पारदर्षिता रहे इसका भी ध्यान रखा जाए।     
Share:

विटनेस हेल्प डेस्क से मिलेगी पीड़ित व गवाहों को सहायता,एप्लीकेशन हुई लांच

विटनेस हेल्प डेस्क से मिलेगी पीड़ित व गवाहों को सहायता,एप्लीकेशन हुई लांच

इंदौर।अधिकांश जब पीड़ित या गवाह न्यायालय में जाते हैं तब उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश लोक अभियोजन विभाग द्वारा पीड़ित एवं गवाहों की सहायता के लिए एक नई पहल विटनेस हेल्प डेस्क की स्थापना कर की गई है। जिससे पीड़ित एवं गवाहों को न्यायालय में चल रहे उनके प्रकरण के संबंध में पूर्ण जानकारी दी जायेगी। इस हेतु मध्य प्रदेश लोक अभियोजन द्वारा विटनेस हेल्प डेस्क सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन लॉच किया गया है। विटनेस हेल्प डेस्क प्रशिक्षण का उद्घाटन  अनिल वर्मा, प्रिंसिपल रजिस्टार, म0प्र0 उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर,  सुशील कुमार शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला इंदौर,  पुरूषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक मध्य प्रदेश लोक अभियोजन, श्री मो0 अकरम शेख, जिला लोक अभियोजन अधिकारी, इंदौर एवं श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी मध्य प्रदेश लोक अभियोजन द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।  
पीड़ित की सेवा, ईश्वर सेवा है- डीजी शर्मा
यह बात उक्त प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए महानिदेशक/संचालक मध्य प्रदेश लोक अभियोजन, श्री पुरूषोत्तम शर्मा जी द्वारा कही गई। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारीगण को कहा गया कि न्यायालय में आने वाले पीड़ित एवं गवाहों की सहायता पूर्ण निष्ठा से करें उनका कहना था कि पीड़ित की सेवा, ईश्वर सेवा है। श्री शर्मा ने विटनेस हेल्प डेस्क एप्लीकेशन के महत्व को बताते हुए व्यक्त किया कि यह सुविधा देश में पहली बार मध्य प्रदेश में लागू की गई है और आने वाले समय में यह सम्पूर्ण देश में अपनाई जायेगी ऐसा मुझे पूरा विश्वास है। हम इसे और प्रभावी रूप से लागू कराने हेतु सभी आवश्यक प्रयास करने हेतु तत्पर हैं। यह एप्लीकेशन न सिर्फ गवाह की समस्या का निदान करेगा वरन् हमारे हेल्प डेस्क प्रभारी द्वारा दी जा रही जानकारी से गवाह कितना संतुष्ट है उसका फीडबैक भी लेगा। उक्त विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारियों को प्रोत्साहित करने हेतु श्री शर्मा द्वारा प्रत्येक तीन माह में बेस्ट विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी घोषित करने का भी कहा गया।

अब समय आ गया है, पीड़ित के मानवाधिकार की बात करने का- अनिल वर्मा

अपराधी के मानवाधिकार की बात तो सब करते आये हैं अब समय आ गया है पीड़ित के मानवाधिकार की बात करने का उक्त बात कहते हुए मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने संचालक लोक अभियोजन को विटनेस हेल्प डेस्क प्रारम्भ करने हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी तथा आने वाले समय में इसे और समृद्ध व उपयोगी बनाने हेतु यथा संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। श्री वर्मा ने कहा कि आज लोक अभियोजन मध्य प्रदेश ने जो बीज रोपा है निकट भविष्य में मैं देख रहा हॅूं की यह एक बड़े फलदार वृक्ष में परिवर्तित होगा। श्री वर्मा ने अभियोजन की प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, मोसमी तिवारी तथा जिला अभियोजन अधिकारी, इंदौर श्री अकरम शेख को विटनेस हेल्प डेस्क के प्रभावी संचालन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। श्री वर्मा द्वारा प्रदेश भर से आये विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारियों को उनके व्यवहार तथा पीड़ित को न्यायालयीन प्रक्रिया से अवगत् कराने के टिप्स भी दिये। 

मध्य प्रदेश लोक अभियोजन के अभिनव प्रयास को हर संभव मदद देंगें- श्री सुशील शर्मा

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, इंदौर श्री सुशील कुमार शर्मा ने व्यक्त किया कि विटनेस हेल्प डेस्क भविष्य में पीड़ित एवं गवाहों को न्यायालय की प्रक्रिया से अवगत् कराकर न्यायदान में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने भविष्य में इसे लीगल एड, पीड़ित कम्पन्शेसन आदि योजनाओं से जोड़ने का सुझाव भी दिया। 

उक्त प्रशिक्षण में प्रदेश के प्रत्येक जिले से 51 विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए। जिन्हें विटनेस हेल्प डेस्क सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का प्रशिक्षण श्री दर्शन कुलश्रेष्ठ, प्रोजेक्ट मेनेजर एवं श्री सुमित सोनी सॉफ्टवेयर इंजीनीयर, ब्रिल्सेन्स प्रा.लि. द्वारा दिया गया एवं व्यवहार, बातचीत का तरीका आदि विषयों पर श्रीमती ईरा बापना जी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। समस्त अतिथिगणों का सम्मान स्मृति चिन्ह्न प्रदान कर किया गया। 
यह जानकारी सागर जनसंपर्क अधिकारी अभियोजन अमित कुमार जैन ने दी।
Share:

एटीएम के गार्ड ने गोली मारकर आत्महत्या की,कारण अज्ञात

एटीएम के गार्ड ने गोली मारकर आत्महत्या की,कारण अज्ञात
सागर। सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक ए टी एम पर  गार्ड का काम करने वाले एक व्यक्ति ने  ने चन्द्रेश साहू ने अपने घर पर ही अपनी लाइसेंसी 12 की बंदूक गोली मार कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण  अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोतीनगर थाना क्षेत्र में पगारा रोड़ पर आज सुबह चंद्रेश साहू उम्र 50 साल ने  ड्यूटी से लेटकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि काम का  बोझ ज्यादा होने के कारण ये आत्मघाती कदम उठाने के लिए विवश हुआ ।चंद्रेश  नाइट डुयूटी कर सुबह 6 बजे अपने घर पहुच कर अपने कमरे को बंद कर अपनी ही बंदूक से अपनी जीवन लीला खत्म कर ली ।जब परिजनों ने बंदूक चलने की आवाज सुनी तो तत्काल वो सभी कमरे के अंदर पहुचे तो देखा मृतक चंद्रेश अर्धचेतना की हालत में पड़ा था।  परिजन ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन अस्पताल ले जाते वक़्त चंद्रेश साहू ने दम तोड़ दिया ।वहीं इस घटना में वँहा पर रहने वाले लोगों को भी कुछ भी नहीं समझ में आ रहा है । थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि घटना सुबह की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है। घटना का कारण पता किया जा रहा है।

Share:

एमपी में में पानी पर सरकार और समाज की साझा पहल स्वागत योग्य:जलपुरुष राजेन्द्र सिंह

एमपी में  में पानी पर सरकार और समाज की साझा पहल स्वागत योग्य:जलपुरुष राजेन्द्र सिंह
भोपाल। मैग्सेसे पुरस्कार विजेता जलपुरुष राजेन्द्र सिंह ने कहा है कि गंगा आईसीयू में है। हमारी इस पवित्र नदी की मौत किसी भी वक्त हो सकती है। उन्होंने 'गंगा को आजादी' की मांग करते हुए कहा कि अब तक चार महापुरुषों ने मां गंगा के लिए प्राण त्याग दिए। अब पांचवीं कड़ी में साध्वी पद्मावती 58 दिन से अनशन पर हैं। लेकिन अब तक उनसे किसी ने वार्ता तक नहीं की है।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आज विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने श्री सिंह के योगदान को देश के लिए अनमोल बताया। इस दौरान मध्यप्रदेश में 'राइट टू वाटर' के प्रयोग पर भी चर्चा हुई। 

जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने मध्यप्रदेश को 'प्रकृति का लाड़ला बेटा' का नाम देते हुए कहा कि यहां की उपजाऊ मिट्टी और पांचों क्षेत्र में अच्छी बारिश एक बड़ी देन है। लेकिन अभी यहां 84 फीसदी खेती भूमिगत जल से होना चिंताजनक है। श्री सिंह ने मध्यप्रदेश के जल प्रबंधन में सरकार और समाज के साझा प्रयास को स्वागतयोग्य बताया।
श्री सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में हम पानी का संस्कार और सम्मान जानते आए हैं। इसीलिए भारत अब तक पानीदार बना रहा। लेकिन अब हम बेपानी होते जा रहे हैं, क्योंकि हमने पानी का संस्कार और सम्मान छोड़ दिया है।
उन्होंने कहा कि हमारी पारंपरिक शिक्षा प्रणाली हमें प्रकृति का दोहन नहीं, बल्कि पोषण करना सिखाती थी। लेकिन अब इंजीनियरिंग और तकनीकी शिक्षा सिर्फ प्रकृति का दोहन सिखाती है। व्यावसायिक प्रबंधन पाठ्यक्रम में भी सिर्फ 'लाभ' सिखाया जाता है और 'शुभ' की परिकल्पना भुला दी गई है। श्री सिंह ने कहा कि भारतीय ज्ञानतंत्र के रास्ते पर चलकर प्रकृति और मानवता का सम्मान करना ही एकमात्र विकल्प है।
इस दौरान श्री सिंह ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों और अधिकारियों के सवालों का जवाब भी दिया। उन्होंने देश में पत्रकारिता की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि पर्यावरण के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर करने वालों खबरें मीडिया नहीं दिखा रहा। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे के नाम पर 20 हजार करोड़ खर्च के बावजूद गंगा की स्वच्छता के गंभीर प्रयास के बजाय महज घाट निर्माण किया जा रहा है।
Share:

सीएम कमलनाथ का आभार जताया सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने ,तालाब पर फ्लाई ओवर को लेकर

सीएम कमलनाथ का आभार जताया सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने ,तालाब पर फ्लाई ओवर को लेकर 

सागर। सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने सीएम कमलनाथ सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का आभार जताया है । सरंक्षक रघु ठाकुर ने कहा किसर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री कमलनाथ जीको आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने मोर्चे की लंबित मांग सागर तालाब पर से फ्लाई ओवर बनाने की स्वीकृति की घोषणा कराई।मोर्चा बृजेन्द्र सिंह राठौड़ प्रभारी मंत्री  श्री हर्ष यादव एवम गोविन्द सिंह राजपूत को भी धन्यवाद देता है ।जिन्होंने मुमन्त्री जी के समक्ष इस मांग को प्रस्तुत किया। मोर्चा  सम्भागीय आयुक्त श्री आंनद शर्मा जी जिले के कलेक्टर श्रीमती नायक श्री अहिरवार निगमायुक्तश्री राहुलसिंह सीओ स्मार्टसिटी को भी धन्यवाद ज्ञापित करता है जिन्होंने सदैव मोर्चे की मांग को पूरा कराने को अपने स्तर पर सक्रिय सहयोग दिया तथा शासन तक समुचित पहल की।मोर्चा उम्मीद करता है कि अबअधिकारी शीघ्र कार्य आरंभ कराएंगे।ताकि शहर को शीघ्र जाम व प्रदूषण से मुक्ति मिल सके।मोर्चा सभी राजनीतिक दलों पत्रकार भाइयों एवम नागरिकों को भी धन्यवाद देता है जिनने सदैव मोर्चे के आंदोलन को सहयोग दिया।
Share:

भाजपा के आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी घोषित

भाजपा के आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी घोषित
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी आजीवन सहयोग निधि-2020 के प्रदेश प्रभारी श्री कृष्णमुरारी मोघे ने  प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह एवं प्रदेश संगठन मंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से वर्ष 2020 के लिए आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारियों की घोषणा की है। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि 11 फरवरी से वर्ष 2020 के लिये आजीवन सहयोग निधि संग्रहण का काम प्रारंभ किया जायेगा।
ये होंगे जिला प्रभारी
आजीवन सहयोग निधि के प्रदेश प्रभारी श्री कृष्णमुरारी मोघे ने मुरैना में श्री शिवमंगल सिंह तोमर, भिण्ड में श्री अमित दुबे, दतिया में श्री मोहन ज्ञानानी, ग्वालियर नगर में श्री कमल माखीजानी, ग्वालियर ग्रामीण में श्री दीपक माहौर, श्योपुर में श्री दौलतराम गुप्ता, शिवपुरी में श्री अरविन्द सिंह बेडर, गुना में श्री गिरिराज भार्गव, अशोकनगर में श्री हरिबाबू राय, सागर में श्री सुखदेव मिश्रा, टीकमगढ़ में श्री सुनील यादव, निवाड़ी में श्री महेश झारखड़िया, छतरपुर में श्रीमती ललिता यादव, दमोह में श्री राजेन्द्र गुरू, पन्ना में श्री सतानंद गौतम, रीवा में श्री के.पी. त्रिपाठी, सतना में श्री रामदास मिश्रा, सीधी में श्री राजेश मिश्रा, सिंगरौली में श्री सुंदर शाह, शहडोल में श्री प्रवीण शर्मा, उमरिया में श्री धनुर्धारी सिंह, अनूपपुर में श्री अनिल गुप्ता, जबलपुर नगर में श्री दीपांकर बेनर्जी, जबलपुर ग्रामीण में श्री राजेश दाहिया, कटनी में श्री गणेश राव, डिण्डौरी में श्री सुधीर दत्त तिवारी, मंडला में श्री विनोद कुछवाहा, बालाघाट में श्री रमेश रंगलानी, सिवनी में श्री संतोष अग्रवाल, नरसिंहपुर में श्री जालम सिंह पटेल, छिन्दवाड़ा में श्री परमजीत विज, होशंगाबाद में श्री विश्वनाथ सिंघल, हरदा में श्री सुरेन्द्र जैन, बैतूल में श्री नरेश फाटे, भोपाल नगर में श्री बसंत गुप्ता, भोपाल ग्रामीण में श्री राजमल कुशवाहा, रायसेन मे श्री राजेन्द्र अग्रवाल, विदिशा में श्री मुकेश टंडन, सीहोर में श्री रामनारायण साहू, राजगढ़ में श्री दीपेन्द्र चौहान, इंदौर नगर में श्री रमेश मेन्दोला, इंदौर ग्रामीण में श्री प्रेम नारायण पटेल, खण्डवा में श्री अरूण सिंह मुन्ना, बुरहानपुर में श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, खरगोन में श्री रंजीत डंडीर, बड़वानी में श्री शरद महाजन (दादु), अलीराजपुर में श्री नागर सिंह चौहान, झाबुआ में श्री विश्वास सोनी, धार में डा. शरद विजयवर्गीय, उज्जैन नगर में श्री ओम जैन, उज्जैन ग्रामीण में श्री किशोर मेहता, शाजापुर में श्री अरूण भीमावत, आगर में श्री लक्ष्मण सिंह काबल, देवास में श्री रायसिंह सेंधव, रतलाम में श्री अशोक जैन लाला, मंदसौर में श्री गणपत सिंह आँजणा, नीमच में श्री राकेश भारद्वाज को जिला प्रभारी नियुक्त किया है।
Share:

श्री रावतपुरा सरकार का हुआ आगमन ,कलश यात्रा से श्रीमद भागवत कथा प्रांरभ

श्री रावतपुरा सरकार  का हुआ आगमन ,कलश यात्रा से श्रीमद भागवत कथा प्रांरभ 
सागर। परमपूज्य अंनत श्री विभूषित श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा श्री ललिता सहस्त्रार्चन  अनुष्ठान अंखण्ड श्रीमद भागवत मूलपाठ कलश यात्रा के साथ प्रांरभ हुआ। देर 'शाम 6 बजे श्री रावतपुरा सरकार सागर पहुंचे। सागर भक्तमंडल की ओर भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार को सुबह 8-30 पर गुरूदेव प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। 
सोगवार को सुबह 11 बजे बडा बाजार स्थित श्री रामबाग मंदिर से कलश यात्रा प्रांरभ हुई। कलश यात्रा  में श्रदालु पीले एंंव सिर पर  पगडी बंधे नजर आये। गुरूदेव के भंजन के साथ कलश यात्रा  बाईसा मोहल्ला, मोती नगर होते हुये, भोपाल रोड लेहदरा नाका स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंची  दोपहर 1 बजे से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हुई। कथा व्यास पंडित अंकित पचैरी रावतपुरा धाम द्वारा श्रीमद भागवत कथा का प्रांरभ किया।  
गुरूदेव पर आगमन पर हुई फूलों की बारिश 
 श्री रावतपुरा सरकार सागर पहुंचे। सूचना मिलते ही भारी संख्या में भक्तमंडल राहतगढ तिराहा पहुंचे। सागर भक्त मंडल की ओर भव्य स्वागत किया गया है। 'शाम 6-30 बजे कार्यक्रम स्थाल पर गुरूदेव की प्रार्थना का आयोजन किया गया। श्री रावतपुरा सरकार ट्रस्ट के सुनील महाराज ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8-30 बजे ,वं शाम 6 बजे गुरूदेव की प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जायेगा।  सागर विधायक शेलेन्द्र जैन ने सपत्नीक आशीर्वाद लिया।
Share:

सीएम कमलनाथ का आभार जताया सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने ,तालाब पर फ्लाई ओवर को लेकर

सीएम कमलनाथ का आभार जताया सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने ,तालाब पर फ्लाई ओवर को लेकर 

सागर। सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने सीएम कमलनाथ सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का आभार जताया है । सरंक्षक रघु ठाकुर ने कहा किसर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा मुख्यमंत्री कमलनाथ जीको आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने मोर्चे की लंबित मांग सागर तालाब पर से फ्लाई ओवर बनाने की स्वीकृति की घोषणा कराई।मोर्चा बृजेन्द्र सिंह राठौड़ प्रभारी मंत्री  श्री हर्ष यादव एवम गोविन्द सिंह राजपूत को भी धन्यवाद देता है ।जिन्होंने मुमन्त्री जी के समक्ष इस मांग को प्रस्तुत किया। मोर्चा  सम्भागीय आयुक्त श्री आंनद शर्मा जी जिले के कलेक्टर श्रीमती नायक श्री अहिरवार निगमायुक्तश्री राहुलसिंह सीओ स्मार्टसिटी को भी धन्यवाद ज्ञापित करता है जिन्होंने सदैव मोर्चे की मांग को पूरा कराने को अपने स्तर पर सक्रिय सहयोग दिया तथा शासन तक समुचित पहल की।मोर्चा उम्मीद करता है कि अबअधिकारी शीघ्र कार्य आरंभ कराएंगे।ताकि शहर को शीघ्र जाम व प्रदूषण से मुक्ति मिल सके।मोर्चा सभी राजनीतिक दलों पत्रकार भाइयों एवम नागरिकों को भी धन्यवाद देता है जिनने सदैव मोर्चे के आंदोलन को सहयोग दिया।

Share:

श्री रावतपुरा सरकार का हुआ आगमन ,कलश यात्रा से श्रीमद भागवत कथा प्रांरभ

श्री रावतपुरा सरकार  का हुआ आगमन ,कलश यात्रा से श्रीमद भागवत कथा प्रांरभ 
सागर। परमपूज्य अंनत श्री विभूषित श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा श्री ललिता सहस्त्रार्चन  अनुष्ठान अंखण्ड श्रीमद भागवत मूलपाठ कलश यात्रा के साथ प्रांरभ हुआ। देर 'शाम 6 बजे श्री रावतपुरा सरकार सागर पहुंचे। सागर भक्तमंडल की ओर भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार को सुबह 8-30 पर गुरूदेव प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। 
सोगवार को सुबह 11 बजे बडा बाजार स्थित श्री रामबाग मंदिर से कलश यात्रा प्रांरभ हुई। कलश यात्रा  में श्रदालु पीले एंंव सिर पर  पगडी बंधे नजर आये। गुरूदेव के भंजन के साथ कलश यात्रा  बाईसा मोहल्ला, मोती नगर होते हुये, भोपाल रोड लेहदरा नाका स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंची  दोपहर 1 बजे से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हुई। कथा व्यास पंडित अंकित पचैरी रावतपुरा धाम द्वारा श्रीमद भागवत कथा का प्रांरभ किया।  
गुरूदेव पर आगमन पर हुई फूलों की बारिस 
देर 'शाम 6 बजे श्री रावतपुरा सरकार सागर पहुंचे। सूचना मिलते ही भारी संख्या में भक्तमंडल राहतगढ तिराहा पहुंचे। सागर भक्त मंडल की ओर भव्य स्वागत किया गया है। 'शाम 6-30 बजे कार्यक्रम स्थाल पर गुरूदेव की प्रार्थना का आयोजन किया गया। श्री रावतपुरा सरकार ट्रस्ट के सुनील महाराज ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8-30 बजे ,वं शाम 6 बजे गुरूदेव की प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जायेगा।  सागर विधायक शेलेन्द्र जैन ने सपत्नीक आशीर्वाद लिया।
Share:

सागर संभाग ने राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया

सागर संभाग ने राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया
सागर। स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन निर्देशानुसार आठवीं राज्य स्तरीय विभागीय अधिकारी कर्मचारी प्रतियोगिता वर्ष 2019 प्रतियोगिता का आयोजन उमरिया जिला के शहीद भगत सिंह आजाद स्टेडियम में 6 फरवरी 2020 से 10 2020 को संपन्न हुई। जिसमें मध्य प्रदेश के सभी संभाग एवं मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचनालय भोपाल की टीमों ने भाग लिया जिसमें सागर संभाग ने 6 संभागों को हराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया।
 फाइनल मैच में आज टास जीतकर डीपीआई की टीम ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में 65 रन का लक्ष्य सागर संभाग को दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए सागर संभाग की टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट से डीपीआई भोपाल को परास्त कर प्रदेश स्तरीय कर्मचारी अधिकारी  स्तरीय  प्रतियोगिता को अपने नाम किया।
 टीम की सफलता का कुशल संचालन मैनेजर सलामत खान खेल शिक्षक एवं मनोज शुक्ला कोच कप्तान आशीष विश्वकर्मा के सफल निर्देशन में जाए प्रतियोगिता का गौरव प्राप्त किया फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच अमित श्रीवास्तव को मिला सागर संभाग की टीम में शामिल खिलाडी अमित श्रीवास्तव विपिन कनौजिया मनीष मिश्रा हरिकांत  तिवारी शैलेंद्र जैन दिनेश नामदेव महेश अहिरवार दिनेश सेन राजेश सेन शशिकांत चैबे ओजस मिश्रा शामिल थे।                                   
Share:

शोध के लिये मौलिक सोच महत्वपूर्ण -कुलपति प्रो.आर.पी. तिवारी

शोध के लिये मौलिक सोच महत्वपूर्ण -कुलपति प्रो.आर.पी. तिवारी
सागर।डाॅ. हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय सागर के मानव संसाधन विकास केन्द्र (एचआरडीसी) में शोध पर केन्द्रित लघुकालिक पाठ्यक्रम का षुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र में विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि षोध कार्य न केवल वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया जाए वरन् भूतकालिक परंपराओं, संस्कृति आदि से भी उनकी तुलनात्मक उपयोगिता का अध्ययन किया जाए। समसामायिक समस्याओं के उपयुक्त हल हेतु परंपरागत कार्यषैली/जीवनषैली को ध्यान में रखते हुए भी यथासंभव हल निकाले जा सकते हैं। प्रो. तिवारी ने कहा कि षोध के लिये मौलिक सोच एवं अंतवैषियिक अनुषासन बेहद जरूरी है। केन्द्र के डायरेक्टर प्रो. टी.आर.बेडरे ने पाठ्यक्रम की रूप रेखा एवं संबंधित विषय वस्तु पर प्रकाष डाला। पाठ्यक्रम समन्वयक प्रो.दिवाकर सिंह राजपूत समाजषास्त्र एवं समाजकार्य विभागाध्यक्ष ने कहा कि षोध संवाद से षुरू होता है और अकादमिक उन्नयन के लिये अंतर्निहित निपुणताओं के माध्यम से प्रयास करना चाहिए। प्रो. राजपूत ने कहा कि स्थानीय स्तर के संसाधनों का वैज्ञानिक एवं व्यवस्थित उपयोग के द्वारा चैष्विक स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में सफलता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन पाठ्यक्रम समन्वयक डाॅ. केषव टेकाम ने किया एवं डाॅ. विपुल भटट् ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेष, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, आदि प्रदेषों के विभिन्न षैक्षणिक संस्थानों के षिक्षको ने प्रतिभागिता की। षोध के नये आयामों पर केन्द्रित यह लघुकालिक पाठ्यक्रम 10 से 15 फरवरी 2020 तक संचालित होगा जिसमें विभिन्न विषय विषेषज्ञों के व्याख्यान होंगे।
Share:

शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों के वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान के आदेश जारी हुए

भोपाल।उच्च शिक्षा मंत्रीजीतू पटवारी के निर्देश पर शासन ने  प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों के वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान के आदेश जारी हुए।
Share:

मानवीय मूल्यों एवं आदर्शों से युक्त करती है योग आधारित शिक्षा-डाॅ. अजय तिवारी

मानवीय मूल्यों एवं आदर्शों से युक्त करती है योग आधारित शिक्षा-डाॅ. अजय तिवारी
सागर।स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में  ''उच्च शिक्षा के संवर्धन का विवेचनात्मक अध्ययन'' विषय पर शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलन के अवसर पर स्वास्ति वाचन डाॅ. सुकदेव बाजपेयी नेे किया। विवि केेके  प्रबंध निर्देशक डाॅ.अनिल तिवारी नेे  कहा कियोग के समग्र सत्य को समझने और उसके अनुसार जीने की कला ही सही शिक्षा है, अन्यथा हम जीवन के सत्य और वैश्विक सत्य से वंचित रह जाते हैं। यदि हम योग के व्यक्तिक और पारिवारिक एवं सामाजिक सत्यों का पूरी ईमानदारी के साथ मूल्यांकन करेंगे तो व्यष्टि से समष्टि की ओर जायेंगे और यही मानवीय चेतना का मूल स्वभाव है। 
 संगोष्ठी का औचित्य बताते हुए श्रीमति बिन्दु दुबे ने कहा की योग एक मात्र वह साधन है, जो छात्रों को नियंत्रण एवं व्यवस्थित प्रणाली में कार्य करने की प्रेरणा देता है। जिससे स्वस्थ्य मन एकाग्रता शांति का अनुभव करता है। स्वस्थ्य जीवन एवं निरोग रहने के लिए योग सर्वोत्तम साधन है। क्योंकि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क होता है। 
अहमदाबाद से पधारे डाॅ.सुरेन्द्र पाठक ने कहा- सनातन परंपरा अतियुग प्राचीन काल से प्रवाहमान है। संघर्ष से तनाव आता है। वात्सल्य, प्रेम, मुदिता से विकास होता है। भौतिकवादी (पाश्चात्य) परंपरा एवं उसकी मानसिकता मनुष्य को व्यक्तिवादी बनाती हैं अतिविश्वास की अवधारणा आ जाने से मनुष्य मूल्यों से दूर हो जाता है। ज्ञान में मांसा के अनुसार सत्यम, ज्ञानम, आनंदम इति ब्रहृा। चित्त की शुद्धि के द्वारा हम आत्मसाक्षात्कार करते हैं। और शिक्षा संस्कार व्यवस्था के द्वारा हमारी मानसिक स्थिति का सुधार करती है। शिक्षा का धर्म है छात्र की रूचि के अनुसार उसके लक्ष्य निर्धारण में ध्येय तक पहुँचने का साधन बने योग में हीन भावना नहीं है। 
योगाचार्य श्री विष्णु आर्य ने इस विषय पर बोलते हुए कहा- योग के प्रतिदिन अभ्यास से हमारे जीवन के सभी अभ्यास श्रेष्ठ परिष्कृत और दिव्य हो जाते है। नियमित योगाभ्यास ही स्वस्थ्य समृद्ध एवं आदर्श जीवन का आधार है। ओर सत्य कहें तो यही जीवन का लक्ष्य है। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलाधिपति डाॅ.अजय तिवारी ने कहा कि मानवीय मूल्यों एवं आदर्शों से युक्त करती है योग आधारित शिक्षा मनष्ुय प्रकृति या परमेश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना है और मनुष्य के पिण्ड व ब्रह्याण्ड में बीज रूप में जो सम्पूर्ण ज्ञान, संवेदना, सामथ्र्य, पुरूषार्थ, सुख शान्ति व आनन्द सन्निहित है, उसका पूर्ण प्रकरीकरण व जागरण केवल योगविद्या एवं योगाभ्यास से ही संभव है। आज विश्व समुदाय के सम्मुख सबसे बड़ी चुनौतियां है, हिंसा, अपराध, आतंकवाद, युद्ध, नशा, भ्रष्ट आचरण व भ्रष्टाचार, विचारधाराओं का चरम संघर्ष, अन्याय, अमानवीय असमानता, स्वार्थपरता, अहंकार एवं अकर्मण्यता और इन सबका समाधान है, योग विद्या - अध्यात्म विद्या का समग्रबोध, योग का नियमित अभ्यास एवं योगमय दिव्य श्रेष्ठ आचरण। छात्रों ने संगोष्ठी में सहभागिता की। श्रीमति अंतिमा शर्मा एवं डाॅ.आषुतोष शर्मा ने मंच संचालन किया। 
मंच को शोभायमान डाॅ.सुनीता जैन, डाॅ.दीप्ती शुक्ला, साथ ही सभागार में डाॅ.राकेश गौतम, डाॅ.दिनेश सिंह, श्रीमति नेहा दुबे, डाॅ.सुनीता दीक्षित, एवं सभी छात्र, छात्रा उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन डाॅ.सुकदेव बाजपेयी के द्वारा किया गया। शांतिमंत्र के साथ संगोष्ठी का समापन हुआ।
Share:

मालगुजारी खत्म हुई,अब राजस्व ग्राम पटेल को चाहिए अधिकार,आदर्श ग्रामीण पटेल संघ ने दिया ज्ञापन

मालगुजारी खत्म हुई,अब राजस्व ग्राम पटेल को चाहिए अधिकार,आदर्श ग्रामीण पटेल संघ ने दिया ज्ञापन
सागर। गांवों के मालगुजारी प्रथा खत्म हो चुकी है । इस परंपरा से जुड़े राजस्व ग्राम पटेल आज भी काम कर रहे है । गांवों में ग्राम सचिव और कोटवार की भांति यह तबका भी काम कर रहा है। ग्राम पटेलों ने अपने हक की लड़ाई शुरू की है। आदर्श ग्रामीण पटेल संघ के बैनर तले आज एक ज्ञापन प्रशासन को दिया।
ग्रामो में पटेलों की भूमिका अहम
संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया कि राजस्व पटेल ग्रामों की व्यवस्थासंचालन में हमेशा से अपना महत्वपूर्ण योगदान पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से देते आ रहेहै एंव बिना किसी पारिश्रमिक व मानदेय के समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहते है।ग्रामों के अंदर उत्पन्न छोटे - छोटे, वाद - विवाद का निपटारा करवाने तथा ग्राम कीशांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे है। ग्रामों में घटित होनेवाले अपराधों की सूचना पुलिस प्रशासन को देना तथा कोई अप्रिय घटना घटित न हों,
इस हेतु पुलिस प्रशासन को हमेशा सहयोग देना, पटेलों ने अपना कर्तव्य समझा हैं। ग्रामों से संबंधित शासन के संपूर्ण विभागों के सेवकों को ग्रामों में उनकी चाही गई जानकारी उपलब्ध करवाने एंवउनके रात्रि विश्राम एंव खाने पीने की व्यवस्था भी हमेशा से पटेल लोग करते आ रहे
है। वास्तव मे भारतीय संविधान में बिना किसी लोभ, लालच तथा बिना किसी पारिश्रमिक
के अगर शासन की व्यवस्थाओं के संचालन में किसी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया
हैं तो वे केवल और केवल ग्राम के राजस्व पटेल हैं। आर्थिक संसाधनों की कमी थी एंव
शासन व्यवस्था के संचालन के लिये पर्याप्त संख्या में शासकीय सेवक नही हुआ करते
थे तथा सड़क परिवहन, टेलीफोन, न्यूजपेपर इत्यादी जनता से सीधे संवाद के माध्यम
नही थे तब भी ग्रामों के अन्दर पटेल एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाला व्यक्ति हुआ
करता था। आर्थिक संसाधनों की कमी थी उस समय ग्रामों के अन्दरकमजोर तथा साधनहीन व्यक्ति जब किसी समस्या में फंस जाता था बीमार हो जाता था याआर्थिक तंगी की वजह से उसे अपना परिवार चलाने में दिक्कत आती थी तो पटेल लोग हीउनके लिये आगे आते थे, पटेलों ने कभी अपना नीजी हित नहीं देखा पटेलों की नीति हमेशासर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की रही है।
ग्राम पटेल अनिल विल्थरे ने बताया कि हम लोग गांवों में हर स्तर पर शासन की मदद करते है । इसका मानदेय  आता था।राजस्व विभाग में हमारी गिनती होती है। लेकिन हमारी समस्याओं के प्रति कोई ध्यान नही दे रहा है।
ये रही पटेलों की मांगें
 1 - पटेलो के पद को वंशानगत बनाया जावे। ताकि पटेल बिना किसी भय व पक्षपात के अपने कर्तव्य का निर्वाहन उचित तरीके से कर सके।
 2 - ग्राम पंचायत में पटेल को पदेन सदस्य नियुक्त किया जाये।
3 ग्राम पंचायत की ग्राम सभा का सभापति पटेलो को बनाया जाये। ताकि पंचायती राज्य को और भी मजबूती मिले। एंव ग्राम पंचायतो में जवाबदारीएंव पारदर्शिता बढ़े।
4 संबंधित ग्राम की सम्पूर्ण भूमि से संबंधित कार्यों जैसे भूमि सीमांकन,नामान्तरण, बटवारा या कि ग्राम के अर्न्तगत आने वाली सम्पूर्ण भूमि संबंधीकार्यों में पटेलो का सहयोग मिल सके।
5 ग्राम पंचायत के कार्यालय में सरपंचो के साथ साथ पटेलो के बैठने की भीव्यवस्था की जाये, एंव पटवारीयों को पटेलो का सहयोगी बनाया जाये।
.6 ग्राम में पटेलो के सहायक के रूप में कार्य करने वाले कोटवार भाईयों को भीपटेलो का पूर्ण सहयोगी बनाया जाये। ताकि पटेल एंव कोटवार मिलकर गांवकी व्यवस्था संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।
7 - ग्राम की व्यवस्था संचालन हेत कार्य करने वाले सम्पूर्ण विभागो से पटेलो कोजोडा जाये। जिससे कि ग्रामो में होने वाले प्रत्येक कार्य की निगरानी करपटेल अपनी जवाबदारी का निर्वाहन कर सके। एंव शासन की योजनाओं को
सठी संचालन हेतु अपना योगदान दे सके।
8 ग्राम में खाली पड़े पटेलो के पदों को जल्द भरा जाये। एंव ग्राम पंचायतसे अनुमोदन प्रस्ताव एव जाहिर सूचना की व्यवस्था को समाप्त कर सीधापटेलो के उत्तराधिकारीयों को सूचित किया जाये।
9 - जो पटेल लोग अपनी स्वेच्छा से पटेली का दायित्व अपने पुत्रो को देनाचाहते है, उनको बिना किसी प्रक्रिया के सीधा पद हस्तांतरित कर दियाजाये।
10 – जब तक कि देश की अंतिम अपीलीय कोर्ट, पटेलो को किसी प्रकरण मेंदोषी सिध्द न कर दे, तब तक पटेलो को अपने पद से प्रथक न किया जाये।
11 - क्योकी पटेल अपना सम्पूर्ण जीवन समाज हित हेतु समर्पित करते है अतःकिसी पटेल की पद पर रहते आकस्मिक मृत्यु होती है तो शासन की तरफसे उसके परिवार को 10,00,000/ रू दस लाख रूपये की आर्थिक सहायताप्रदान की जाये।
12 - 1 अप्रेल 2018 के पूर्व अविवादित जमीन के नामांतरण एंव बटवारे के अधिकारपटेलो को दिया जाये।




Share:

"हम हैं इंसान" का स्वच्छता अभियान जारी, सिविल लाइन कैंट माल में दिखी बुन्देली तस्वीर

"हम हैं इंसान" का स्वच्छता अभियान जारी,
सिविल लाइन कैंट माल में दिखी बुन्देली तस्वीर
सागर। शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत, हर रविवार की तरह इस बार भी शहर के जाग्रत युवाओं का संगठन "हम हैं इंसान" की टीम ने इस बार सागर में सिविल लाइन स्थित कैंट माल में श्रमदान करके अपना समय बिताया। हमारा शहर, हमारी जिम्मेदारी समझ कर , हर रविवार को शहर सजाने में जुट जाती है "हम हैं इंसान" की टीम। 
इस बार "कैंट प्रशासन" एवं "हम हैं इंसान" टीम के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं ने कैंट माल की दीवारों के रंगरोगन कर, बुंदेली आकृतियों, तथा स्वच्छता के संदेश लिख कर माल को सजा दिया एवं आसपास दिख रही गंदगी को भी साफ करके शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश अपने कार्य के माध्यम से दिया।
टीम ने बताया कि शहर में जब कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो शहर में स्थित माल में अपना समय बिताने एवं शॉपिंग करने ज़रूर आता है, और जब वह व्यक्ति माल के अंदर स्वच्छता को देखता है तो उससे प्रोत्साहित होकर, स्वयं के अंदर भी स्वच्छता की जोत जगाकर शहर को साफ सुथरा रखने की प्रेरणा लेता है। इसीलिए इस बार टीम ने कैंट माल के स्पॉट को चुना है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग जागरूक हो सकें। 
इसके अलावा टीम ने रंग रोगन एवं चित्रकारी में इस्तेमाल होने वाली सामग्री उपलब्ध कराने एवं भरपूर सहयोग के लिए छावनी परिषद का धन्यवाद दिया, तथा बुंदेली आकृति से सजाने वाली टीम के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। आज के अभियान में करीब 70 से अधिक शहर के युवा शामिल हुए।
Share:

बिजली बिल का नया बिलिंग सिस्टम,इसी माह से मिलेंगे नए सर्विस क्रमांक वाले बिल

बिजली बिल का नया बिलिंग सिस्टम,इसी माह से मिलेंगे नए सर्विस क्रमांक वाले बिल
सागर । सागर शहर में इस माह से शहर के बिजली उपभोक्ताओं को नए सर्विस क्रमांक वाले बिजली बिल मिलने लगेंगे । ऐसा बिजली कंपनी द्वारा पुराने बिजली बिल बिलिंग सिस्टम की जगत नेक्स्ट जनेरेशन बिलिंग सिस्टम (एन.जी.बी.) का प्रचलन प्रारंभ करने के पर हो रहा है ।
कार्यपालन अभियन्ता, नगर संभाग, मप्रपूक्षेविविकं.लिमि. श्री एस.के.सिन्हा के मुताबिक नए बिलिंग सिस्टम के प्रभाव में आने से शहर के बिजली उपभोक्ताओं को इस माह से जो बिल जारी होंगे उनमें पुराने सर्विस क्रमांकों का स्थान नए सर्विस क्रमांक ले लेंगे ।  भुगतान के लिए भेजे जा रहे बिलों मेे एक स्थान पर पुराने सर्विस क्रमांक भी संदर्भ के लिए अंकित होंगे।  इस आशय की सूचनायें उपभोक्ताओं को उनके द्वारा दिए गए मोबाईल फोन नंबरों पर एसएमएस के माध्यम से भेजी गई है । जिन उपभोक्ताओं के मोबाईल नंबर सही नहीं हैं, वे आगामी सभी सूचनायें अपने मोबाईल नंबर निःशुल्क अपडेट करा कर प्राप्त कर सकते हैं ।
किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए शहरी बिजली दफ्तर पाॅवर हाउस में उपभोक्ताओं  को उनके डुप्लीकेट बिजली बिल प्रदान किए जावेंगे और भुगतान भी स्वीकार किए जावेंगे।

Share:

सीएम को हेलीपेड पर दी सेवादल ने संम्मान परेड,, नेवी जैन के यहां गए शादी समारोह में

सीएम को हेलीपेड पर दी सेवादल ने  संम्मान परेड,, नेवी जैन के यहां गए शादी समारोह में
सागर। मुख्यमंत्री कमलनाथ के सागर आगमन पर हेलीपेड पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में सम्मान परेड  दी गई । वही सीएम कमलनाथ पूर्व महापौर नवीन जैन के पुत्र और नेवी जैन के भाई की शादी समारोह में आशीर्वाद देने पहुचे।
हेलीपेड पर सीएम कमलनाथ को सेवादल द्वारा संम्मान परेड दी गई। इसमे राजाराम सरवैया, विजय साहू,  द्वारका चोधरी,प्रीतम यादव,कल्लू पटेल, नितिन पचौरी,,आनंद हेला, मनु सोनी,बाल सेवादल अध्यक्ष अवधदीप दुबे,मिथुन घारू, अनिता किंग और हेमकुमारी पटेल आदि शामिल हुए। 
शादी समारोह में हुए शामिल
सीएम कमलनाथ सागर प्रवास पर पूर्व महापौर नवीन कुमार जैन के बेटे और विधानसभा प्रत्याशी नेवी जैन के भाई  प्रांजल जैन के शादी समारोह में पहुचे और आशीर्वाद दिया । इस मौके पर परिवार के सदस्यगण मौजूद थे।
Share:

नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का किया लोकार्पण,हितग्राही हुए लाभान्वित

नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड
कंट्रोल सेंटर का किया लोकार्पण,हितग्राही हुए लाभान्वित
सागर।मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर 42 करोड़ रूपए एवं संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन 17 करोड़ 57 लाख की लागत से बने भवनों को आमजन को समर्पित किया। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के प्रारंभ होने से सागर नगर की सूक्ष्मता से निगरानी हो सकेगी। इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर,  परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव, कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा, आईजी श्री अनिल शर्मा, डीआईजी  दीपक वर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, एसपी श्री अमित सांघी, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत आदि मौजूद थे।  
सैकड़ों हितग्राही को कार्यक्रम में किया लाभांवित
 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सागर प्रवास के दौरान संत रविदास जयंती समारोह स्थल पर जिले के विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देकर लाभांवित किया। इसी कड़ी में मध्यप्रदेष राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन के 764 स्व-सहायता समूहों को चक्रिय राषि एवं सामुदायिक निवेष राषि 2 करोड़ 30 लाख रूपये के चैक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में म.प्र. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में वित्तीय वर्ष 19-20 के लक्ष्य अनुसार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सागर द्वारा 12 हितग्रहियों श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री धर्मवीर साहू, शालिनी शर्मा, संध्या ठाकुर, श्री अनिल सिंह ठाकुर, श्री विकल्प, अनुपलता रिछारिया, श्री रामदास सिंह दांगी, छत्रपाल सिंह राजपूत, हेमलता साहू, हेमंत साहू एवं रत्नेष जैन को कुल 7 करोड़ 79 लाख 5 हजार से अधिक के ऋण अपने स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
आदिवासी विकास विभाग द्वारा अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 2 हितग्रहियों को 2-2 लाख एवं अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 1 लाख 46 हजार 360 रूपये प्रदाय किए गए। जिला शहरी विकास अभीकरण विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत 4 लाख 70 हजार, सहायक संचालक उद्यनिकी विभाग द्वारा एक हितग्राही को 1 लाख 75 हजार, सहायक संचालक मत्स्योद्योग विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को पट्टे पर उपलब्ध, जिला षिक्षा अधिकारी 5 छात्रों को प्रवीण्य सूची में आने पर प्रषस्ति पत्र प्रदान किए गए। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना के तहत 2 हितग्राहियों को जिसमें एक हितग्राही को 1 लाख, दूसरे का 95 हजार, तिरछे पैर के ऑपरेषन हेतु 8 हजार, मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 65-65 हजार रूपये से लाभांवित किया गया।        3 हजार करोड़ रूपये से अधिक के
विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन
 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर 42 करोड़, चन्द्रा पार्क, हरिसिंह गौर पार्क एवं मधुकर शाह पार्क को पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण 3 करोड़, लाखा बंजारा झील का जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण 92 करोड़, नगर पालिका निगम के विद्युत सब स्टेषन छत्रसाल नगर बाघराज वार्ड 1 करोड़ 12 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा केसली से देवरी, नाहरमउ, पुतरा, विलहरी, मेढ़की, धनगुंवा मार्ग 9 करोड़ 21 लाख, बीएमसी 100 सीटर से 250 सीटर विस्तारीकरण कार्य 180 करोड़, उच्च षिक्षा द्वारा मालथौन शासकीय महाविद्यालय निर्माण कार्य 6 करोड़ 50 लाख एवं रूसा परियोजना अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बीना का उन्नयन कार्य 1 करोड़ 40 लाख, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन 17 करोड़ 57 लाख, डीडीआरसी भवन निर्माण 2 करोड़ 93 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन जीएच टाईप आवास ग्रह 1 करोड़ 31 लाख, नवीन अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य 1 करोड़ 94 लाख, आदिवासी बालक छात्रावास पटना बुजुर्ग 1 करोड़ 27 लाख, शासकीय हाई स्कूल रामछायरी, बसिया गौड़, धौनाई, परसोरिया, 1-1 करोड़, शासकीय उमावि स्कूल परसोन, रजौआ, 3 करोड़ 50 लाख, शासकीय उत्कृष्ट उमावि स्कूल सागर भवन निर्माण 1 करोड़ 73 लाख, मॉडल स्कूल खुरई में 100-100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास भवन निर्माण  7 करोड़ 71 लाख, पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत भड़राना से सहावन से गढ़र, छापरी तिगड़डा 14 करोड़ 13 लाख, रामचन्द्र पुरा से सानौधा 4 करोड़ 87 लाख, प्यासी से बेरी मार्ग 1 करोड़ 68 लाख, बेसरा से खड़ेरा 1 करोड़ 88 लाख, बिछुआ से मानेगांव 2 करोड़ 62 लाख, विजय पुरा से बांसाकला 3 करोड़ 92 लाख, पटनाबुजुर्ग से सांवर खिरिया 3 करोड़ 57 लाख, जलसंसाधन विभाग द्वारा बण्डा सिंचाई परियोजना 2610 करोड़ 50 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा सेतु निर्माण अंतर्गत देवरी नरयावली मार्ग पर कड़ान नदी पर पुल निर्माण, पहुंच मार्ग, 3 करोड़ 17 लाख, बण्डा बरा केरवना मार्ग पर वेवस नदी पर पुल निर्माण, पहुंच मार्ग पर 8 करोड़ 86 लाख एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पोषण आहार संयंत्र सागर 2500 मीट्रिक टन क्षमता 16 करोड़ 50 लाख आदि कार्यों का लोकार्पण करेंगे।      
विभिन्न विभागां द्वारा प्रदर्षनी लगाकर
आम लोगों को दिया गया लाभ एवं जानकारियां
 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सागर प्रवास के दौरान संत रविदास जयंती समारोह स्थल पीटीसी मैदान पर पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं की जानकारी प्रदर्षनी के माध्यम से दी गई। जिसमें उद्योग, कृषि, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, षिक्षा, आयुष, पषु चिकित्सा, जनसंपर्क, नगर निगम, वन, एनआरएलएम आजीविका मिषन, श्रम, राजस्व, मत्स्य एवं दुग्ध संघ विभागों द्वारा प्रदर्षनी लगाई गई। जिसमें आयुष विभाग द्वारा 762 मरीजों को निःषुल्क औषधि वितरण की गई।             
हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का किया गया स्वागत,सेवादल ने दी सलामी
 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का हेलीकाप्टर पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पर निर्धारित समय से 30 मिनिट पूर्व ही पहुंचा। सागर पहुंचने पर वाणिज्यिक कर एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर,  नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव,अमित रामजी दुबे ,सिंटू कटारे,कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा, आईजी श्री अनिल शर्मा, डीआईजी श्री दीपक वर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, एसपी श्री अमित सांघी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं प्रषासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को हेली पेड पर ही सेवादल द्वारा सलामी दी गई ।
                
Share:

सीएम में कार्यक्रम में आ रही बस की टक्कर से एक की मौत,एक घायल, अस्पताल देखने पहुचे पूर्व मन्त्री चोधरी

सीएम में कार्यक्रम में आ रही बस की टक्कर से एक की मौत,एक घायल, अस्पताल देखने पहुचे पूर्व मन्त्री चोधरी 
सागर। सागर के  मकरोनिया थाना अंतर्गत चौराहे पर बस की टक्कर से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मे हितग्राहियों को लेकर आ रही बस के चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए मोटर साईकिल पर सवार संजीव उर्फ गुड्डा पिता रामकेशव भारद्वाज को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई जबकि हरिसिंह ठाकुर निवासी तिलकगंज गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है । पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है । चालक फरार  हो गया है । पुलिस के अनुसार बस पर आगे पीछे अलग अलग नंबर लिखे है ।
 सड़क दुर्घटना में मृतक व घायल के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी।।
 मकरोनिया चौराहे पर बस की चपेट में आने से सिविल लाइन निवासी युवा इंका नेता संजीव उर्फ गुड्डू भारद्वाज की मृत्यु हो जाने तथा उनके साथी शुक्रवारी निवासी हरी सिंह ठाकुर के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिलने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी ने कांग्रेस जनों के साथ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मृतक संजीव उर्फ गुड्डू भारद्वाज के परिजनों को ढाँढ़स बँधाते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल होकर उपचाररत हरी सिंह ठाकुर का हालचाल जान कर पीड़ितों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।  मौके से ही  मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी. एस. पटेल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सागर से दूरभाष पर चर्चा कर घायल का समुचित उपचार कराने की बात कही।इस दौरान श्री चौधरी के साथ जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष खान,संदीप सोनी, सुनील सिंह भदौरिया, शैलेंद्र यादव,अबरार सौदागर, गुड्डू यादव आदि मौजूद थे।
Share:

श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान 10 से 16 फरवरी तक सागर में

श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान 10 से 16 फरवरी तक सागर में

सागर। परमपूज्य अंनत श्री विभूषित श्री रविषंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार के सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान अंखण्ड श्रीमद भागवत मूलपाठ का आयोजन 10 से 16 फरवरी तक भोपाल रोड स्थित किया जा रहा है।

रविवार को श्रीमद भागवत कथा महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। भोपाल रोड स्थित लेहदरा नाके पर विषाल प्रवेष द्वार का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही मार्ग के दोनो ओर श्रीमंत रावतपुरा सरकार पोस्टर बैनर लगाये गये है। कार्यक्रम स्थाल पर भव्य मंच तैयार किया गया है। मंच के दूसरी ओर वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई है।
श्री रावतपुरा सरकार ट्रस्ट के सुनील महाराज ने बताया कि कार्यक्रम की षुरूआत कलष यात्रा से होगी। सोमवार को सुबह 9 बजे बडा बाजार स्थित श्री रामबाग मंदिर से प्रांरभ होगी। कलष यात्रा बाईसा मोहल्ला, मोती नगर होते हुये, भोपाल रोड लेहदरा नाका स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। सुबह 11 बजे से श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि कथा व्यास पंडित अंकित पचौरी रावतपुरा धाम द्वारा की जायेगी। मंगलवार से कथा दोपहर 1 बजे से 5 बजे आयोजित की जायेगी।

10 फरवरी से 16 फरवरी
श्री रावतपुरा सरकार ट्रस्ट के सुनील महाराज ने बताया कि प्रतिदिन प्रात 8.30 बजे गुरूदेव श्री रावतपुरा सरकार की प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। कथा व्यास पंडित अंकित पचौरी द्वारा श्रीमद भागवत कथा दोपहर 1 बजे से साय 5 बजे आयोजित किया जायेगा। षाम 6 बजे गुरूदेव प्रार्थना एवं भंजन का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूर्णहुति एवं भंडारा प्रसादी रविवार 16 फरवरी को दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जायेगा।
Share:

मोदी जी मुह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है..... सीएम कमलनाथ

 मोदी जी मुह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है..... सीएम कमलनाथ


सागर।  मुख्यमंत्री सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है कि मुह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है,......। कमलनाथ ने सागर में संत रविदास जयंती समारोह और तीन हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में  किसानों और नोजवानो की बात करते हुए जनता से कहा कि आप मोदी को सुनते है। वे कभी राष्ट्रवाद की बात करते है । लेकिन किसानों की बात नही करते। नोजवानो की बेरोजगारी नही देखते। नोजवानो का दर्द नही दिखता है।कभी पाकिस्तान की बात करने लगते है। मोदी जी ये कलाकारी देश पहचान रहा है। मुह चलाने और देशचलाने में अंतर है। 15 साल भाजपा को दिये ये हमे 15 महीने नही हुए हमें शक्तिऔर बल  दे हम विकास करके दिखा देंगे।
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ  ने इस अवसर पर नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण और लाखा बंजारा झील का सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमने प्रदेश के विकास का संकल्प लिया है । हर साल  सरकार के किये कार्यो का हिसाब दूंगा। कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय लेने होंगे तभी किसानों का हित होगा। किसान कर्ज में पैदा होता है और कर्ज में मरता है। हमे इस्कू बदलना होगा। वही  प्रदेश में निवेश बढाया जा रहा है ताकि नोजवानो को रोजगार मिल सके । तभी ओर देश की तरक्की होंगी। उन्होंने कहा शिवराज सिंह 15 साल झूठी घोषणाएं करते रहे है। अब  वह छोटी छोटी कमियां निकालने में लगे है। उन्होंने 15 साल राज किया। हमे 15 महीने हुए है। फिर हमारी आलोचना क्यो। खजाना खाली करके गए थे। नागरिकता  संशोधन कानून पर बोले कमलनाथ की प्रधानमंत्री कभी बेरोजगारी पर बात नही करते कभी किसानों की बात नही करते।नागरिक संशोधन कानून करने की क्या जरूरत आ गयी क्या कोई वार(युद्ध) होने बाला था क्या कोई रिफ्यूजी आ रहे थे उनकी इस कलाकारी को देश खूब समझता है मुँह चलाने में और देश चलाने में बहुत बड़ा अंतर है।
उन्होंने कहा कि रविदास का संदेश एकता काहै। हर वर्ग की एकता का संदेश दिया है । भारत विविधताओं का देश है । लेकिन रविदास जैसे अनेक सन्तो ने ऐसा संदेश दिया जो सभी को एक झंडे के नीचे एक किये है

प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र राठौर ने की घोषणाएं 

सागर जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि  बुन्देलखण्ड के विकास की जिम्मेदारी हमारी है। सभी मिलकर करेंगे । उन्होंने एक करोड़ की लागत  से रविदास भवन,सागर में वायपास,बस स्टैंड का स्थान परिवर्तनऔर नजरबाग के जीर्णोद्धार आदि की घोषणा की।

मंत्री हर्ष यादव भूले, नही पता अंबेडकर को मिल चुका है भारत रत्न 

 कमलनाथ सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मन्त्री  हर्ष यादव  को नही पता है कि सविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न मिल चुका है। मंत्री यादव ने  सागर में संत रविदास जयंती समारोह में अंबेडकर को भारत रत्न देने की मांग कर दी। 

दरअसल सागर विवि के संस्थापक डॉ हरीसिंग गौर को भारतरत्न देने की मांग लंबे समय से चल रही है । आज रविदास जयंती पर मन्त्री हर्ष यादव ने अपने सम्बोधन मे  डॉ हरिसिंह गौर की जगह कहने लगे कि डॉ भीम राव अम्बेडकर को भारत रत्न मिलना चाहिए।

दो पर्व एक साथ :गोविन्द राजपूत

परिवहन गोविन्द राजपूत  ने कहा कि आज 
दो  महापर्वो का दिन है । एक संत रविदास जयंतीऔर दूसरा सागर  के विकास कापर्व है। मुख्यमंत्री कमलनाथ पुराने सीएम की तरह पुराने तरह  घोषणाएं  नही करते है । विकास कार्यो का लोकार्पण करते है। सागर अब कस्बा नही रहेगा। जैसा भाजपा के मंत्री कहते थे।
अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की हितेषी रही है काँग्रेस सरकार:लखन घनघोरिया

सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि  कमलनाथ जी एक  विकास पुरुष है । जिन्होंने सीएम के रूप में प्रदेश को नई दिशा दी है। भू माफिया से लेकर सभी का सफाया किया। अच्छी शिक्षा और रोजगार देने का काम कर रही है।  अजावर्ग हमेशा काँग्रेस के साथ रहा है। काँग्रेस ने सदैव इनके हितों की रक्षा की है । हमे धर्मांध करने  वाली ताकतो को जवाब देना होगा।
साधु संतों की उतारी आरती पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी ने
संत रविदास जी की जयंती पर मंच पर विराजमान सभी साधु संतों की पूर्व मंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चोधरी ने आरती उतारकर कार्यक्रम की शुरुआत की। सीएम कमलनाथ ने दीप प्रज्ज्वलन किया।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर छतरपुर विधायक तरवर लोधी, प्रद्युम्न सिंह लोधी,  सुरेन्द्र चौधरी,  अरूणोदय चौबे, मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, प्रभु सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश जैन, आनंद अहिरवार,कमिष्नर श्री आनंद शर्मा, आईजी , अनिल शर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक अमित सांधी एवं नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार,हीरा सिंह राजपूत, प्रदेश सचिव अमित दुवे ,नेवी जैन,श्रीमती रेखा चौधरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, जितेंद्र चावला,राजकुमार पचौरी,रामकुमार पचौरी,सुरेंद्र चोबे,मौनी केशरवानी,आनंद तोमर  चोबे,संदीप सबलोक, कमलेष बघेल, श्री वीरेन्द्र गौर, सुरेन्द्र सुहाने, असरफ खान,   एवं बडी संख्या में हितग्राही एवं जनसमुदाय मौजूद था।
Share:

मोदी जी मुह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है..... सीएम कमलनाथ

 मोदी जी मुह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है..... सीएम कमलनाथ

सागर।  मुख्यमंत्री सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है कि मुह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है,......। कमलनाथ ने सागर में संत रविदास जयंती समारोह और तीन हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में  किसानों और नोजवानो की बात करते हुए जनता से कहा कि आप मोदी को सुनते है। वे कभी राष्ट्रवाद की बात करते है । लेकिन किसानों की बात नही करते। नोजवानो की बेरोजगारी नही देखते। नोजवानो का दर्द नही दिखता है।कभी पाकिस्तान की बात करने लगते है। मोदी जी ये कलाकारी देश पहचान रहा है। मुह चलाने और देशचलाने में अंतर है। 15 साल भाजपा को दिये ये हमे 15 महीने नही हुए हमें शक्तिऔर बल  दे हम विकास करके दिखा देंगे।
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ  ने इस अवसर पर नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण और लाखा बंजारा झील का सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमने प्रदेश के विकास का संकल्प लिया है । हर साल  सरकार के किये कार्यो का हिसाब दूंगा। कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय लेने होंगे तभी किसानों का हित होगा। किसान कर्ज में पैदा होता है और कर्ज में मरता है। हमे इस्कू बदलना होगा। वही  प्रदेश में निवेश बढाया जा रहा है ताकि नोजवानो को रोजगार मिल सके । तभी ओर देश की तरक्की होंगी। उन्होंने कहा शिवराज सिंह 15 साल झूठी घोषणाएं करते रहे है। अब  वह छोटी छोटी कमियां निकालने में लगे है। उन्होंने 15 साल राज किया। हमे 15 महीने हुए है। फिर हमारी आलोचना क्यो। खजाना खाली करके गए थे। नागरिकता  संशोधन कानून पर बोले कमलनाथ की प्रधानमंत्री कभी बेरोजगारी पर बात नही करते कभी किसानों की बात नही करते।नागरिक संशोधन कानून करने की क्या जरूरत आ गयी क्या कोई वार(युद्ध) होने बाला था क्या कोई रिफ्यूजी आ रहे थे उनकी इस कलाकारी को देश खूब समझता है मुँह चलाने में और देश चलाने में बहुत बड़ा अंतर है।
सीएम कमलनाथ।
उन्होंने कहा कि रविदास का संदेश एकता काहै। हर वर्ग की एकता का संदेश दिया है । भारत विविधताओं का देश है । लेकिन रविदास जैसे अनेक सन्तो ने ऐसा संदेश दिया जो सभी को एक झंडे के नीचे एक किये है
प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र राठौर ने की घोषणाएं 

सागर जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि  बुन्देलखण्ड के विकास की जिम्मेदारी हमारी है। सभी मिलकर करेंगे । उन्होंने एक करोड़ की लागत  से रविदास भवन,सागर में वायपास,बस स्टैंड का स्थान परिवर्तन आदि की घोषणा की।
मंत्री हर्ष यादव भूले, नही पता अंबेडकर को मिल चुका है भारत रत्न 
 कमलनाथ सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मन्त्री  हर्ष यादव  को नही पता है कि सविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न मिल चुका है। मंत्री यादव ने  सागर में संत रविदास जयंती समारोह में अंबेडकर को भारत रत्न देने की मांग कर दी। 
दरअसल सागर विवि के संस्थापक डॉ हरीसिंग गौर को भारतरत्न देने की मांग लंबे समय से चल रही है । आज रविदास जयंती पर मन्त्री हर्ष यादव ने अपने सम्बोधन मे  डॉ हरिसिंह गौर की जगह कहने लगे कि डॉ भीम राव अम्बेडकर को भारत रत्न मिलना चाहिए।
दो पर्व एक साथ :गोविन्द राजपूत
 परिवहन गोविन्द राजपूत  ने कहा कि आज 
दो  महापर्वो का दिन है । एक संत रविदास जयंतीऔर दूसरा सागर  के विकास कापर्व है। मुख्यमंत्री कमलनाथ पुराने सीएम की तरह पुराने तरह  घोषणाएं  नही करते है । विकास कार्यो का लोकार्पण करते है। सागर अब कस्बा नही रहेगा। जैसा भाजपा के मंत्री कहते थे।
अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग की हितेषी रही है काँग्रेस सरकार:लखन घनघोरिया
सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि  कमलनाथ जी एक  विकास पुरुष है । जिन्होंने सीएम के रूप में प्रदेश को नई दिशा दी है। भू माफिया से लेकर सभी का सफाया किया। अच्छी शिक्षा और रोजगार देने का काम कर रही है।  अजावर्ग हमेशा काँग्रेस के साथ रहा है। काँग्रेस ने सदैव इनके हितों की रक्षा की है । हमे धर्मांध करने  वाली ताकतो को जवाब देना होगा।
साधु संतों की उतारी आरती पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी ने
संत रविदास जी की जयंती पर मंच पर विराजमान सभी साधु संतों की पूर्व मंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चोधरी ने आरती उतारकर कार्यक्रम की शुरुआत की। सीएम कमलनाथ ने दीप प्रज्ज्वलन किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर छतरपुर विधायक तरवर लोधी, प्रद्युम्न सिंह लोधी,  सुरेन्द्र चौधरी,  अरूणोदय चौबे, मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, प्रभु सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश जैन, आनंद अहिरवार,
कमिष्नर श्री आनंद शर्मा, आईजी , अनिल शर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक अमित सांधी एवं नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार,हीरा सिंह राजपूत, प्रदेश सचिव अमित दुवे ,नेवी जैन,श्रीमती रेखा चौधरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, जितेंद्र चावला,राजकुमार पचौरी,रामकुमार पचौरी,सुरेंद्र चोबे,मौनी केशरवानी,आनंद तोमर  चोबे,संदीप सबलोक, कमलेष बघेल, श्री वीरेन्द्र गौर, सुरेन्द्र सुहाने, असरफ खान,   एवं बडी संख्या में हितग्राही एवं जनसमुदाय मौजूद था।


Share:

‘ आप’ का क्या होगा जनाबे आली...दिल्ली में ब्रजेश राजपूत/सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट

' आप' का क्या होगा जनाबे आली...दिल्ली में 

ब्रजेश राजपूत/सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट
भोपाल हवाई अड्डे पर जब सुरक्षा जाँच करने वाले ने ही केमरा और लाइव यू देखा तो समझ गया दिल्ली जा रहे हो चुनाव के लिए ? मुसकुराके जब हमने हाँ में सर हिलाया तो उसका अग़ला सवाल तेयार था तो क्या होने जा रहा हे चुनाव में क्या केजरीवाल जीतेगा ? अब हमसे रहा नहीं गया, हमने कहा आप किसे जीतता देखना चाहते हो तो इस सुरक्षा जवान का जवाब तेयार था जी आप को .. उधर विमान में बेठते ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिख गए जो दिल्ली चुनाव में स्टार प्रचारक थे और ख़ूब घूम घूम कर प्रचार किया था. उनके बग़ल के सीट ख़ाली थी वहीं अपन जम गए और रास्ते भर बातचीत का मुद्दा फिर वही दिल्ली चुनाव. शिवराज जी के सामने जब हमने आप के सी एम अरविंद केजरीवाल की सरकार के कामों जी तारीफ़ की तो वो बोले देखिए दूर बेठकर तो हम भी प्रभावित थे की बहुत काम हुया हे मग़र ये असलियत से दूर हे प्रचार ज़्यादा हुआ हे काम उतना नहीं हुआ, हमारी पार्टी ने थोड़ा देर से स्टार्ट लिया मगर माहोल बना दिया और परिणाम आपको चोंका सकते हें सोच लीजिएगा. शिवराज जी ज़मीन से जुड़े मेहनती नेता हे इसलिए उनकी बात को हवा में आप नहीं उड़ा सकते. वेसे भाजपा ने आख़िरी के दिनो में जिस तरीक़े से दिल्ली में प्रचार किया और शहर का कोई कोना नहीं छोड़ा उससे तो आम आदमी पार्टी वाले भी हेरान परेशान हें. भाजपा के प्रचार तंत्र का इतना होवा हे की सब घबराते हे, दिल्ली के हरि नगर से आम आदमी पार्टी के जनरेल सिंह चुनाव लड रहे हें उनके लिए पर्चियों का टेबल लगाकर बेठे सूरिंदर अरोरा कहते हें आप तो मीडिया वाले हो माहोल तो हमारी पार्टी का आपको सब जगह घूमने से लग रहा ही होगा हमने कहा ज़ी, मगर सूरिंदर इस जबाव से खुश नहीं हुए कहा मगर बीजेपी से डर बहुत लग रहा हे आख़िरी मोके पर कुछ कर ना दे.. भई साहब ये मशीनों में गड़बडी तो नहीं होती हे ना..ये वो सवाल था जो आप के हर कार्यकर्ता के मन में हे. आप के टेबल के सामने ही कोंग्रेस का टेबल लगा हे जिसमें एक दो लोग ही आकर अपनी पर्चियाँ बना कर ले जा रहे हें, जब हमने वहाँ का रुख़ किया तो वहाँ बेठे कार्यकर्ता चहक उठे. मोहिंदर सिक्का जी बोले आप मीडिया वालों को आप पार्टी और बीजेपी से फ़ुरसत ही नहीं हे जो हम कांग्रेस की भी बात करो. हमने कहा आपकी पार्टी चुनाव लड रही हे या दिखावा ही कर रही हे. नही जी पार्टी मेदान में और इस बार खाता भी खोल रही हे हाँ ये कह सकते हो की चुनाव ओके ओके तरीक़े से लड रही हे इसलिए आपको माहोल नहीं दिख रहा. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के मुक़ाबले यदि सबसे ज़्यादा रोनक और चमक किसी पार्टी की टेबल पर दिखी तो वो बीजेपी के टेबल पर थी .. वेसे  भी बीजेपी ने अखिरी के दिनों में वापसी की हे और उसके कार्य कर्ता आख़िर तक हार नहीं मानते. बीजेपी के पास पहुँचते ही वहाँ मोजुद सदस्य चाय नाश्ते पेश करने लगे और जब इस ख़ुशी का राज पूछा तो बताया इस बस राम जी और मोदी जी मिलकर बेडा पार लगाने वाले हे. दोनों की मेहनतरंग ला रही हे. इन पार्टियों से हटकर जब वोट डालकर लोटे लोगों से बात करने पर मन टटोला तो सच में चुनाव एकदम आप के पक्ष में नहीं लगा. लोग बीजेपी के उठये मुद्दों पर बात करते हें और धर्म के आधार पर हो रहे बँटवारे में बंटे हुए दिखते हे. मगर इतने सालों का अपना अनुभव बोलता हे की वोटर कहता कुछ हे करता कुछ हे. अब वोटर ने किया क्या हे आपको और हमको मंगलवार को ही पता चलेगा . देखें किसका मंगल होता हे आपका या रामजी के भरोसे बेठे पार्टी वालों का .. वेसे टीवी पर चल रहे सर्वे तो आप को बढ़त दिखा रहे हें पहले दिन से ..
ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूजभोपाल
Share:

टिकिट निरीक्षक ने मांगा टिकिट,जुर्माना होने पर साथियों के साथ पीटा टीसी को, टीसी ने माव लिंचिंग का आरोप लगाया

टिकिट निरीक्षक ने मांगा टिकिट,जुर्माना होने पर साथियों के साथ पीटा टीसी को, टीसी ने माव लिंचिंग का आरोप लगाया
#जीआरपी थाने पर सही कार्यवाहि नही करने की बात कही,बीना रेलवे जंक्शन की घटना
सागर। टिकिट निरीक्षक को एक युवक से टिकिट मांगना महगा पड गया। बिना टिकिट जुर्माना की रसीद  से नाराज युवक ने परिजनो को बुलाकर टी सी आफिस मे घुसकर  टी. सी. से जमकर मारपीट की।घायल टी सी को भोपाल रेफर किया गया हॆ।जी आर पी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हॆ।वही टी सी ने अपने साथ माव लिंचिग का आरोप लगाया हॆ। दोनो पक्षो पर मामला दर्ज किया गया है।
सागर जिले के बीना  रेल्वे  जंक्शन स्टेशनकी घटना है । टीसी बाबू लाल मीणा के मुताबिक   बिना टिकिट यात्रा कररहे एहसान उद्दीन से टिकिट मांगा।तो युवक ने गाली गलॊच की टी सी ने जुर्माना की  ने रसीद बना दी।जिससे नाराज युवक ने अधिवक्ता अलताफ उद्दीन व निहाल उद्दीन व समदखान एक राय होकर स्‍टेशन परिसर मे घुसकर  मारपीट की ऒर टी सी आफिस मे रखे जुर्माने की राशि ळूट ली। टी सी ने शिकायत की।जिस पर जी आरपी ने मामला दर्ज कर लिया।वही टी सी ने अपने साथ माव लिंचिग की घटना की बात कही हॆ।
 जी.आर.पी. पुलिस थाना प्रभारी एस एन मिश्रा के अनुसार टी. सी. की शिकायत पर अधिवक्ता व उसके साथियो पर मामला दर्ज कर लिया है। वही टी सी के खिलाफ भी टिकिट फाडने काआरोप का मामला दर्ज किया हॆ।
एक राय होकर स्टेशन परिसर मे टी सी के साथ मारपीट करने की घटना ने रेलवे परिसर मे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी हॆ।ऒर जी. आर. पी. कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे मे है।
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive