तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का किया लोकार्पण,हितग्राही हुए लाभान्वित

नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड
कंट्रोल सेंटर का किया लोकार्पण,हितग्राही हुए लाभान्वित
सागर।मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने नये कलेक्ट्रेट भवन एवं स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर 42 करोड़ रूपए एवं संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन 17 करोड़ 57 लाख की लागत से बने भवनों को आमजन को समर्पित किया। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के प्रारंभ होने से सागर नगर की सूक्ष्मता से निगरानी हो सकेगी। इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर,  परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव, कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा, आईजी श्री अनिल शर्मा, डीआईजी  दीपक वर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, एसपी श्री अमित सांघी, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत आदि मौजूद थे।  
सैकड़ों हितग्राही को कार्यक्रम में किया लाभांवित
 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सागर प्रवास के दौरान संत रविदास जयंती समारोह स्थल पर जिले के विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देकर लाभांवित किया। इसी कड़ी में मध्यप्रदेष राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन के 764 स्व-सहायता समूहों को चक्रिय राषि एवं सामुदायिक निवेष राषि 2 करोड़ 30 लाख रूपये के चैक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में म.प्र. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में वित्तीय वर्ष 19-20 के लक्ष्य अनुसार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सागर द्वारा 12 हितग्रहियों श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री धर्मवीर साहू, शालिनी शर्मा, संध्या ठाकुर, श्री अनिल सिंह ठाकुर, श्री विकल्प, अनुपलता रिछारिया, श्री रामदास सिंह दांगी, छत्रपाल सिंह राजपूत, हेमलता साहू, हेमंत साहू एवं रत्नेष जैन को कुल 7 करोड़ 79 लाख 5 हजार से अधिक के ऋण अपने स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
आदिवासी विकास विभाग द्वारा अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 2 हितग्रहियों को 2-2 लाख एवं अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 1 लाख 46 हजार 360 रूपये प्रदाय किए गए। जिला शहरी विकास अभीकरण विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत 4 लाख 70 हजार, सहायक संचालक उद्यनिकी विभाग द्वारा एक हितग्राही को 1 लाख 75 हजार, सहायक संचालक मत्स्योद्योग विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को पट्टे पर उपलब्ध, जिला षिक्षा अधिकारी 5 छात्रों को प्रवीण्य सूची में आने पर प्रषस्ति पत्र प्रदान किए गए। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना के तहत 2 हितग्राहियों को जिसमें एक हितग्राही को 1 लाख, दूसरे का 95 हजार, तिरछे पैर के ऑपरेषन हेतु 8 हजार, मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 65-65 हजार रूपये से लाभांवित किया गया।        3 हजार करोड़ रूपये से अधिक के
विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन
 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर 42 करोड़, चन्द्रा पार्क, हरिसिंह गौर पार्क एवं मधुकर शाह पार्क को पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण 3 करोड़, लाखा बंजारा झील का जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण 92 करोड़, नगर पालिका निगम के विद्युत सब स्टेषन छत्रसाल नगर बाघराज वार्ड 1 करोड़ 12 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा केसली से देवरी, नाहरमउ, पुतरा, विलहरी, मेढ़की, धनगुंवा मार्ग 9 करोड़ 21 लाख, बीएमसी 100 सीटर से 250 सीटर विस्तारीकरण कार्य 180 करोड़, उच्च षिक्षा द्वारा मालथौन शासकीय महाविद्यालय निर्माण कार्य 6 करोड़ 50 लाख एवं रूसा परियोजना अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बीना का उन्नयन कार्य 1 करोड़ 40 लाख, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन 17 करोड़ 57 लाख, डीडीआरसी भवन निर्माण 2 करोड़ 93 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन जीएच टाईप आवास ग्रह 1 करोड़ 31 लाख, नवीन अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य 1 करोड़ 94 लाख, आदिवासी बालक छात्रावास पटना बुजुर्ग 1 करोड़ 27 लाख, शासकीय हाई स्कूल रामछायरी, बसिया गौड़, धौनाई, परसोरिया, 1-1 करोड़, शासकीय उमावि स्कूल परसोन, रजौआ, 3 करोड़ 50 लाख, शासकीय उत्कृष्ट उमावि स्कूल सागर भवन निर्माण 1 करोड़ 73 लाख, मॉडल स्कूल खुरई में 100-100 सीटर बालक-बालिका छात्रावास भवन निर्माण  7 करोड़ 71 लाख, पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत भड़राना से सहावन से गढ़र, छापरी तिगड़डा 14 करोड़ 13 लाख, रामचन्द्र पुरा से सानौधा 4 करोड़ 87 लाख, प्यासी से बेरी मार्ग 1 करोड़ 68 लाख, बेसरा से खड़ेरा 1 करोड़ 88 लाख, बिछुआ से मानेगांव 2 करोड़ 62 लाख, विजय पुरा से बांसाकला 3 करोड़ 92 लाख, पटनाबुजुर्ग से सांवर खिरिया 3 करोड़ 57 लाख, जलसंसाधन विभाग द्वारा बण्डा सिंचाई परियोजना 2610 करोड़ 50 लाख, लोक निर्माण विभाग द्वारा सेतु निर्माण अंतर्गत देवरी नरयावली मार्ग पर कड़ान नदी पर पुल निर्माण, पहुंच मार्ग, 3 करोड़ 17 लाख, बण्डा बरा केरवना मार्ग पर वेवस नदी पर पुल निर्माण, पहुंच मार्ग पर 8 करोड़ 86 लाख एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पोषण आहार संयंत्र सागर 2500 मीट्रिक टन क्षमता 16 करोड़ 50 लाख आदि कार्यों का लोकार्पण करेंगे।      
विभिन्न विभागां द्वारा प्रदर्षनी लगाकर
आम लोगों को दिया गया लाभ एवं जानकारियां
 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सागर प्रवास के दौरान संत रविदास जयंती समारोह स्थल पीटीसी मैदान पर पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं की जानकारी प्रदर्षनी के माध्यम से दी गई। जिसमें उद्योग, कृषि, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, षिक्षा, आयुष, पषु चिकित्सा, जनसंपर्क, नगर निगम, वन, एनआरएलएम आजीविका मिषन, श्रम, राजस्व, मत्स्य एवं दुग्ध संघ विभागों द्वारा प्रदर्षनी लगाई गई। जिसमें आयुष विभाग द्वारा 762 मरीजों को निःषुल्क औषधि वितरण की गई।             
हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का किया गया स्वागत,सेवादल ने दी सलामी
 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का हेलीकाप्टर पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पर निर्धारित समय से 30 मिनिट पूर्व ही पहुंचा। सागर पहुंचने पर वाणिज्यिक कर एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर,  नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री  हर्ष यादव,अमित रामजी दुबे ,सिंटू कटारे,कमिष्नर श्री आनंद कुमार शर्मा, आईजी श्री अनिल शर्मा, डीआईजी श्री दीपक वर्मा, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, एसपी श्री अमित सांघी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं प्रषासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को हेली पेड पर ही सेवादल द्वारा सलामी दी गई ।
                
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive