Editor: Vinod Arya | 94244 37885

25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही


पन्ना। लोकायुक्त पुलिस सागर ने  पन्ना जिले के  पवई हल्का के पटवारी राजेन्द्र सोनी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी ने अदालत में चल रहे अतिक्रमण के मामले को ख़ारिज करने के एवज रिश्वत मांगी थी।



(आरोपी पटवारी राजेन्द्र सोनी)


लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक अभिषेक वर्मा न के मूताबिक बस स्टैण्ड के समीप स्थित भूमि पर विकास जैन के द्वारा बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण कराने पर तहसीलदार और पटवारी ने कुछ समय पूर्व उसके विरुद्ध शासकीय भूमि में अतिक्रमण करने का प्रकरण बनाया था। यह मामला  तहसीलदार के न्यायालय में विचाराधीन है। कथिततौर पर इसे खारिज करने के एवज में एक लाख रुपये की मांग विकास जैन से पटवारी राजेन्द्र सोनी के द्वारा की गई थी। 


(शिकायत कर्ता विकास जैन)


विकास जैन ने इसकी लिखित शिकायत लोकायुक्त पुलिस संगठन सागर से की।लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी राजेन्द्र सोनी को उसके सरकारी आवास पर  25 हजार रुपये लेते  रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और प्रकरण दर्ज किया।


----------------------------  www.teenbattinews.com तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885 -----------------------------


Share:

सागर में कोरोना विस्फोट, 34 नए पॉजिटिव मरीज मिले, दो की मौत, 17 मरीज हुए डिस्चार्ज , कमिश्नर ने जागरूकता अभियान में जनभागीदारी की अपील की


सागर में कोरोना विस्फोट, 34 नए पॉजिटिव मरीज मिले, दो की मौत, 17 मरीज हुए डिस्चार्ज , 
कमिश्नर ने जागरूकता अभियान में जनभागीदारी की अपील की



सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ )। सागर जिले में  कोरोना संक्रमण तेजी से अगस्त माह में बढ़ा है। आज मंगलवार को कोरोना विस्फोट हुआ। 34 नए मरीज सामने आए। वही दो मरीजो की मृत्यु हो गई। इनमे एक सागर के बुजुर्ग और दूसरी छत्तरपुर जिले के एक व्यक्ति की मौत हो गई। आज निकले मरीजो में छह सेना के जवान है। वही बड़े बाजार के एक परिवार के पांच सदस्य शामिल है।  वही 17 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। उधर कमिश्नर जे के जैन ने जनभागीदारी से जागरूक करने पर जोर दिया ताकि संक्रमण रुक सके।

स्मार्ट सिटीज अवार्ड कांटेस्ट में विजेता रही सागर स्मार्ट सिटी अब आईएसएसी-2020 में भी लेगी हिस्सा

सागर जिले में आज सेना हॉस्पिटल से पांच, बड़ाबाजार से पांच , रामपुरा से तीन, सन्तकवरराम वार्ड से तीन, गणेश टाकीज के पीछे गढाकोटा, बीड़ी हॉस्पिटल से तीन,  ज्ञानोदय  सेंटर से तीन मनोरमा कालोनी, काका गंज, केशवगंज, सदर, मकरोनिया, ढाना, , विजयताकीज, गांधी चौक,सदर और श्री रामनगर से एक एक मरीज निकला है। इनमे नगर निगम सागर के कर्मचारी, सड़क कारपोरेशन के sdo और सागर के कपड़ा व्यापारी के परिजन आदि शामिल है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर। तहसीलदार/नायब तहसीलदार पर समय पर सेवाएं नहीं देने पर कलेक्टर ने लगाया अर्थदण्ड


जिले में  कुल मरीजो की संख्या बढ़कर 1053 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर वापिस जाने वालों की संख्या 764 है।  जिले में अभी तक 53 लोगो की मोत  कोरोना  संक्रमण से हो चुकी है। बीएमसी के डॉ सुमित रावत ने  सागर में बढ़ते संक्रमण पर कहा है कि सभी लोग सतर्कता बरते । नियमो का पालन करे। तभी नियंत्रण हो सकेगा। 

सक्र मण रोकने हेतु जन भागीदारी जरूरी, लोग आगे आये जागरूक करने : कमिशनर श्री जैन ने की अपील'


बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में कोविड-19 महामारी के कारण हो रही मौतों की संख्या को कम करने तथा संक्रमण की रोकथाम के लिए संभाग कमिश्नर श्री जेके जैन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
कमिशनर श्री जैन ने बताया कि, कोविड-19 संक्रमण के संबंध में पॉजिटिव प्रकरणों का ''अर्ली आइडेंटिफिकेशन'' अर्थात प्रारंभिक अवस्था में ही संक्रमण का पता कर इलाज प्रारंभ करना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु आईआईटीटी अर्थात आइडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग तथा ट्रीटमेंट की प्रक्रिया अपनायी जा रही है। ऐसे प्रकरण जो संक्रमण की प्रारंभिक अवस्था में ही सामने आ जाते हैं उनका इलाज सही वक्त पर शुरू हो जाता है। जिससे व्यक्ति जल्द स्वस्थ होकर घर लौट पाता है। परंतु ऐसे प्रकरण जिनमें व्यक्ति गंभीर रूप से संक्रमित होने के बाद अस्पताल पहुँचता है, उसके बचने की संभावना कम होती है।
उन्होंने बताया कि शहर में दर्ज हो रही मृत्यु का सबसे बड़ा कारण ''लेट प्रेजेंटेशन'' है। लेट प्रेजेंटेशन से तात्पर्य व्यक्ति के गंभीर रूप से संक्रमित होने के बाद अस्पताल पहुँचना है। ऐसी स्थिति में संक्रमण बहुत अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने जन सामान्य से अपील की कि, कोविड-19 के लक्षण दिखने पर तत्काल रूप से चिकित्सकीय परामर्श लिया जाये।
कमिष्नर श्री जैन ने बताया कि, कोविड संक्रमण से बचाव हेतु फेस कवरिंग अर्थात नाक एवं मुंह को ढकना अति-आवष्यक है। इसके लिए ना केवल मास्क बल्कि कोई अन्य कपड़ा जैसे गमछा, दुपट्टा आदि के द्वारा भी चेहरे का ढका जा सकता है। वायरस से बचाव हेतु आवष्यक है कि, कपडे़ को थ्री-फोल्ड करके पहना जाए।  
आज संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी संस्थाओं को आमंत्रित किया गया था। संभागायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए इस आपदा के समय देशहित में सभी से सहयोग मांगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु जन भागीदारी भी अत्याधिक आवश्यक है। सभी के समन्वित प्रयासों से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा साथ ही इससे होने वाली मृत्यु को भी कम किया जा सकेगा। उन्होंने शहर के बुद्धिजीवी, गणमान्य नागरिकों से अपील की कि, आज शहर को उनकी जरूरत है। वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को कोरोना के संबंध में सजग एवं जागरूक बनाएँ। जिससे ना केवल सही वक्त पर मरीज अस्पताल पहुँच सके बल्कि सावधानियां रखकर इस संक्रमण से बच भी सके।

मुहल्ला समििति 
 को शामिल करें 

कमिष्नर श्री जैन ने जन भागीदारी तथा जन जागरूकता हेतु शहर की मुहल्ला समितियों को शामिल करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि, हर जंग की तरह कोविड-19 की जंग भी मिल कर ही जीती जा सकती है। अतः शहर के नागरिक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें।
कमिशनर श्री जैन की अपील पर बैठक में उपस्थित सभी समाजसेवी सदस्यों ने कोरोना महामारी से निपटने हेतु जागरूकता फैलाने एवं उसके प्रबंधन हेतु सहयोग देने की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही आईसीयू में भर्ती गंभीर कोरोना मरीजों के लिए रैम्डिसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने हेतु 2 मरीजों के लिए रोटरी क्लब द्वारा, एक मरीज के लिए विचार संस्था द्वारा, एक मरीज के लिए चौतन्य अस्पताल द्वारा तथा एक मरीज के लिए अप्सरा ज्वेलर्स द्वारा सहमति दी गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

बैठक में अधिष्ठाता डॉ जी एस पटेल ने बीएमसी में उपलब्ध सुविधाओं एवं आगे की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। टीवी एवं चेस्ट विभाग अध्यक्ष डॉ तल्हा द्वारा कोरोना को लक्षणों द्वारा पहचानने एवं उससे से बचाव हेतु जानकारी दी। मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ रमेश पांडे ने वर्तमान में बीएमसी में भर्ती मरीजों से संबंधित जानकारी दी।
बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, डॉक्टर आई एस ठाकुर ,डॉ वीरेंद्र यादव, सिख संगत से सुखजीत सिंह, विचार संस्था से कपिल मलैया, रोटरी क्लब से मुकेश साहु, रोटेरियन नमन समैया, धर्मवीर साहू, अभिषेक जैन, डॉ. श्रेया  ठाकुर, डॉ. उमेश पटेल ,राहुल सोदिया, ,अखलेश समैया, प्रियेश जैन एवं अन्य समाज सेवी उपस्थित थे।   

 
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

    
Share:

सागर जिले के दो कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी निलंबित, कलेक्टर की कार्यवाही


सागर जिले के दो कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी निलंबित, कलेक्टर की कार्यवाही 



सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने शासकीय कार्य में लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बण्डा, शाहगढ श्री सुनील वर्मा तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राहतगढ़ सुश्री पलक खरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि, वन नेशन वन राशनकार्ड योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम -2013 के अंतर्गत 25 श्रेणियों के छुटे हुये एवं नवीन सत्यापित पात्र हितग्राहियों को 31.08.2020 तक पात्रता पर्ची प्रदाय करने हेतु संचालनालय खाद्य भोपाल द्वारा निर्देश दिये गये है। इसके तहत पात्र परिवारों का आधार फीडिंग कर पात्रता पर्ची जारी किया जाना है। ऐसे उपभोक्ता जिनके सदस्य बनाये जाने है तथा मृत, विवाह होने एवं बाहर जाने वाले सदस्यों को पात्रता पोर्टल से पृथक किया जाना है । नई पात्रता पर्ची जारी किये जाने का कार्य 31.08.2020 तक किया जाना है। 01.09.2020 से पात्रता पर्ची समारोह पूर्वक उपभोक्ताओं को वितरित की जावेगी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

सागर जिले में उक्त कार्य अभी पूर्ण नही हुआ है। इस संबंध में प्रमुख सचिव खाद्य द्वारा अपनी अप्रसन्नता व्यक्त की गई थी। उक्त निर्देश के परिपेक्ष्य में दिनांक 25.08.2020 को कार्य पूर्ण करने हेतु जिले के समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ध् ऑपरेटरों को कार्य पूर्ण करने हेतु बुलाया गया था । इस कार्य हेतु श्री सुनील वर्मा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बण्डा, शाहगढ़ एवं सुश्री पलक खरे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राहतगढ़ कार्य पूर्ण करने हेतु कलेक्टर द्वारा बुलाये जाने पर भी कार्य पर उपस्थित नहीं हुये । शासकीय कार्य में लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण श्री सुनील वर्मा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बण्डा, शाहगढ एवं सुश्री पलक खरे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राहतगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबन करने के आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किये गये हैं। इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व समस्त, तहसीलदार समस्त, सीईओ जनपद पंचायत समस्त, खाद्य एवं सहकारिता विभाग, जिला सागर को उक्त समय सीमा में करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये । 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

भोपाल : अभियोजन अधि‍कारियो की हुई समीक्षा बैठक , कोरोना महामारी के मद्देनजर हुई वर्चुअल मीटिंग

भोपाल : अभियोजन अधि‍कारियो की हुई समीक्षा बैठक , कोरोना महामारी के मद्देनजर हुई वर्चुअल मीटिंग 

संचालक लोक अभियोजन / महानिदेशक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा समस्‍त जिले के जिला अभियोजन अधिकारियो को अपने अपने जिले के सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो की मीटिंग आयोजित कर न्‍यायालयीन कार्य तथा अन्‍य  बिन्‍दुओं पर चर्चा करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्‍त के तारतम्‍य में जिला अभियोजन कार्यालय भोपाल में आज मी‍टिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग की अध्‍यक्षता उप संचालक अभियोजन श्री के.के. सक्‍सेना एवं  जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय ने किया ।

सर्वप्रथम कटनी में पदस्‍थ अभियोजन अधिकारी स्‍व. प्रदीप मिश्रा की दुर्घटना में असमयिक मृत्‍यु हो जाने के कारण दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्प्रित की गयी । वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के कारण मीटिंग का आयोजन वर्चुअल रूप में सिस्‍को वेबैक्‍स के माध्‍यम से किया जा रहा है। एडीपीओ मनोज त्रिपाठी द्वारा सिस्‍को वेबैक्‍स एप के उपयोग के बारे में सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो को विस्‍तृत जानकारी दी गयी । डीपीओ श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय ने कोरोना महामारी के बीच वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से न्‍यायालयीन कार्यो को सम्‍पादित करने तथा सम्‍पूर्ण सुरक्षा मानको का पालन किये जाने के निर्देश दिये तथा सभी को सुरक्षित रहेने की शुभकामनाएं दी गयी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


इस मीटिंग में मुख्‍य रूप से अति. डीपीओ श्री टी.पी. गौतम, श्रीमती अनीता सिंह , श्रीमती वंदना परते, एडपीओ श्री आषीष त्‍गायी , श्री महेन्‍द्र सिंह दांगी , श्री राम कुमार खत्री , श्री आशीष तिवारी , श्रीमती मनीषा पटेल, श्रीमती रचना श्रीवास्‍तव, श्री सुनील गौतम, श्रीमती रागिनी श्रीवास्‍तव , सुश्री दिव्‍या शुक्‍ला एवं मीडिया सेल प्रभारी मनोज त्रिपाठी सहित समस्‍त अभियोजन अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित  हुए ।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

गुना : मध्यस्थता केंद्र आरोन का ऑनलाइन ई लोकार्पण

गुना : मध्यस्थता केंद्र आरोन का ऑनलाइन ई लोकार्पण

 गुना। आरोन तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं न्यायाधीश  शशांक खरे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति देते हुए बताया कि न्यायालय आरोन परिसर में नवनिर्मित मध्यस्थता केंद्र का ऑनलाइन ई लोकार्पण  जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा  अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा सचिव एके मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 25 अगस्त को दोपहर 1:15 बजे माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय जबलपुर न्यायमूर्ति श्री अजय कुमार मित्तल के कर कमलो द्वारा एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय यादव प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सदस्य सचिव श्रीमती गिरी वाला सिंह की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर श्रीमती शिखा अग्रवाल न्यायाधीश एवं अभियोजन अधिकारीगण तथा आरोन के अधिवक्तागण तथा गणमान्य नागरिक एवं न्यायालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर : बिजली बिल भुगतान के अनेक विकल्प ,शहरी उपभोक्ता अपनाने को तैयार नहीं, 210 कनेक्शन काटे गए

सागर : बिजली बिल भुगतान के अनेक विकल्प ,शहरी उपभोक्ता अपनाने को तैयार नहीं, 210  कनेक्शन काटे गए


★  बिजली   दफ्तर  में  भीड़ ,मुश्किल  बिजली कंपनी की ,एम.पी.ऑनलाइन पर किश्तों में बिल भुगतान की सुविधा भी

सागर, शहर के बिजली दफ़्तर में बिजली बिल जमा कराने आये लोगों की भीड़ को देख के बिजली कंपनी प्रबंधन को संतोष तो  होता है । पर यहाँ तैनात अमला दफ़्तर में अनियंत्रित सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर हैरान-परेशान और तनाव में बना रहता है । 
इसको लेकर एक विभागीय समीक्षा बैठक में  जो आँकड़े सामने आए हैं  उनमें  बताया जा रहा है कि यहाँ आये 70 प्रतिशत उपभोक्ता केवल अपने बिल जमा कराने लाइनों में खड़े हो रहे हैं । वहीं कल शहर के  210 बकायादार विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर। तहसीलदार/नायब तहसीलदार पर समय पर सेवाएं नहीं देने पर कलेक्टर ने लगाया अर्थदण्ड

दफ़्तर में भीड़ की समस्या से दो-चार हो रही बिजली कंपनी शहर सम्भाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है । जिसमें कहा गया है कि उपभोक्ता शहर के लगभग 350 एम.पी.ऑनलाइन कियोस्क में सरलता से अपने बिजली बिल जमा करा सकते हैं । यही नहीं जरूरतमंद बिजली उपभोक्ता यहीं पर पार्ट पेमेंट (किश्तों में भुगतान) की सुविधा भी ले सकते हैं । अनेक मोबाइल फोन ऍप्लिकेशन्स भी इसके लिए हैं । घर बैठे या सुगमता से बिजली बिल भुगतान  की अनेक सुविधाओं के बावजूद लोगों का इन्हें नहीं अपनाना और दफ्तरों में आ जुटना बिजली कम्पनी की मुश्किलों का सबब बना हुआ है ।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: सराफा व्यापारी सहित 17 निकले पॉजिटिव, एक महिला की मौत, 12 डिस्चार्ज


इनका कहना है :
 बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिल शहर के सभी एम.पी.ऑनलाइन के द्वारा स्वयं अथवा किसी भी कियोस्क पर बिना किसी अतिरिक्त प्रभार या शुल्क के आसानी से जमा करा सकते हैं । जिनमें आंशिक भुगतान की सुविधा भी है । किसी प्रकार की परेशानी होने पर वे सीधे मेरे मोबाइल फोन नम्बर 7049923877 पर अपनी समस्या बता के उसका समाधान करा सकते हैं ।
-सत्येंद्र जैन , संभागीय समन्वयक,
एम.पी.ऑनलाइन, सागर 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

सागर। तहसीलदार/नायब तहसीलदार पर समय पर सेवाएं नहीं देने पर कलेक्टर ने लगाया अर्थदण्ड

सागर। तहसीलदार/नायब तहसीलदार पर समय पर सेवाएं नहीं देने पर कलेक्टर ने लगाया अर्थदण्ड

सागर। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्धारित समय-सीमा में सेवाएं न देने पर म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 के तहत नायब तहसीलदार बहरोल सुश्री रितु सिंघई पर 1250 रूपये तथा तहसीलदार बंडा श्री संजय दुबे पर 250 रूपये का अर्थदण्ड लगाया है।
कलेक्टर द्वारा उक्त अर्थदण्ड राजस्व विभाग की सेवा अविवादित नामांतरण करना (आरसीएमएस) के 6 प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर 1500 रूपये का लगया गया है। प्रति प्रकरण 250 रूपये के मान से यह अर्थदण्ड लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि, राज्य शासन द्वारा नागरिकों को निर्धारित समय-सीमा में सेवाएं प्रदान किए जाने के लिए लोकसेवा गारंटी अधिनियम लागू किया गया है। अधिनियम के तहत अधिकारियों को समय सीमा में सेवाएं देना अनिवार्य है। समय पर सेवांए न देने पर दण्ड का प्रावधान किया गया है।          
Share:

स्मार्ट सिटीज अवार्ड कांटेस्ट में विजेता रही सागर स्मार्ट सिटी अब आईएसएसी-2020 में भी लेगी हिस्सा


स्मार्ट सिटीज अवार्ड कांटेस्ट में विजेता रही सागर स्मार्ट सिटी अब आईएसएसी-2020 में भी लेगी हिस्सा


सागर ।भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कांटेस्ट आईएसएसी-2020 का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में स्मार्ट सिटीज अवार्ड कांटेस्ट (आईएसएसी-2020) केंद्रीय सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर श्री कुनाल कुमार के साथ आज 25 अगस्त को ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से देश में लांच किया। पिछले वर्ष स्मार्ट सिटीज अवार्ड कांटेस्ट (आईएसएसी-2020) में सिटी अवार्ड केटेगरी के अंर्तगत राउंड 3 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए विजेता रही सागर स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत को जनवरी 2020 में विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इस प्रतियोगिता में भागीदार राउंड 3 की 33 स्मार्ट सिटीज में से, सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सिटी अवार्ड से नवाजा गया था। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर के समग्र प्रदर्शन, विकास और कॉर्पोरेट प्रशासन के चरणबद्ध कठिन प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बाद यह बड़ी सफलता हासिल की थी और इसलिए सागर को राष्ट्रीय मंच पर यह गौरव प्राप्त हुआ था।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: सराफा व्यापारी सहित 17 निकले पॉजिटिव, एक महिला की मौत, 12 डिस्चार्ज

विचारणीय है कि यह स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शुरू की गई महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक है, जहां अग्रणी शहर रणनीतियों, परियोजनाओं और विचारों को नवाचार, प्रभाव और सस्टेनेबिलिटी के आधार पर मान्यता दी जाती है । इसके तहत उन शहरों, परियोजनाओं और अभिनव विचारों को पुरस्कृत किया जायेगा जो भारत में शहरी क्षेत्रों में सतत विकास को बढ़ावा दे रहे हैं, साथ ही समावेशी, समान, सुरक्षित, स्वस्थ और सहयोगी शहरों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, जिससे सभी के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।
प्रतियोगिता के प्रथम चरण में शहर विकास हेतु हुई मीटिंगों एवं लोगों की सुविधा हेतु शहर निर्माण के आधार पर स्मार्ट सिटी क्वालीफाई करेंगी। और प्रथम चरण में क्वालीफाई हुए शहर दूसरे चरण में भाग ले सकेंगें। दूसरे चरण में तीन केटेगरी में अवार्ड घोषित किये गए है।
1 प्रोजेक्ट अवार्ड - इसके मापदण्ड अब तक कंपलीट किये गए प्रोजेक्ट, 9 अर्बन थीम्स पर किया गया कार्य, नवाचार एवं प्रमाणित प्रभाव संतुलन एवं प्रोजेक्टस के वीडियो है।
2 इनोवेटिव अवार्ड - इसके मापदण्ड 7 शहरी विषयों में असाधारण नवाचार, क्रॉस-कटिंग थीम (एक से अधिक श्रेणी को एकीकृत करना), शहरों के सफल ट्रांसफॉर्म में योगदान, बहु-हितधारक साझेदारी और नागरिक सहयोग मॉडल है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


3 सिटी अवार्ड - इसके मापदण्ड समग्र शहर के प्रदर्शन का आकलन, प्रोजेक्ट अवार्ड और इनोवेटिव आइडिया अवार्ड के लिए प्रस्तुत प्रस्ताव, एसपीवी गवर्नेंस, स्टेकहोल्डर एंगेजमेंट और प्रोजेक्ट परिणाम है।
नगरीय विकास के 9 विषय मापदण्डों के आधार पर 100-100 अंकों के दो चरणों को मिला कर कुल 200 अंकों में से प्राप्त अंकों के आधार पर शहरों को पुरस्कृत किया जायेगा। इसमें प्रथम चरण के 100 अंक क्रमशः प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन-40 अंक, फंड यूटीलाइजेशन-30 अंक, एसपीवी गर्वनेंश-12 अंक, स्टेकहोल्डर इंगेजमेंट-18 अंक में विभक्त किये गये है। द्वितीय चरण के 100 अंकों को वॉटर एवं सीवरेज, स्वच्छता, यातायात गतिशीलता, शहरी पर्यावरण, अर्थव्यवस्था, संस्कृति ,सामाजिक पहलुओं का समनवय, पर्यावरण संरक्षण हेतु किये गये कार्य, शासन व्यवस्था एवं इनोवेटिव आइडिया में बरावर 10-10 अंको में विभक्त किया गया है। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive