www.richhariyagroup.com

पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन, सागर के कई नेता हुए शामिल

पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन, सागर के कई नेता हुए शामिल



भोपाल। पिछड़ा वर्ग की मांगों को लेकर भोपाल में जोरदार प्रदर्शन हुआ। इसमे सागर के भी कई नेताओं ने ह8स्सा लिया । इनकी गिरफ्तारी भी हुई। पिछडा वर्ग महासभा के संयोजक रमाकांत यादव ने कहा कि शिवराज सरकार को सरकारी नौकरीयो मे 27%आरक्षण देना होगा और जनगणना मे जाति कालम जोडे जाने की लडाई जारी रहेगी । सभी चुनावो मे पिछडो की जनगणना अनुरूप टिकिटो का वितरण करना होगा अन्यथा सरकार की कुर्सी निश्चित रूप से जायेगी।
पिछडा वर्ग महासभा के भोपाल मे प्रदर्शन मे रमाकांत यादव,रवि सोनी प्रहलाद पटेल, घनश्याम पटेल राजूयादव सहित  हजारो साथियो को गिरफ्तार किया गया ।
पिछडा वर्ग महासभा के आव्हान पर आज भोपाल में मुख्यमंत्री का घेराव करने पहुंचे प्रदेश भर से पिछडा वर्ग के  समाजो के व्यक्तियो को अंबेडकर पार्क के यहा रोक रखा और यहां जोरदार प्रदर्शन किया गया और यही से हजारो पिछडा वर्ग के व्यक्तियो को गिरफ्तार कर भोपाल के विभिन्न थानो और केन्द्रीय जेल भेजा गया ।  इस अवसर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल  जगदीश यादव राजेन्द्र कुमार जायसवाल आनंद शंखनाद धर्मेन्द्र पटेल सुखराम धाकड  पुष्पेन्द्र यादव राहुल मीरा यादव नीरज पाल जसवंत सिह आदि सभी मौजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

हड़ताली पंचायत सचिव, जीआरएस के कार्य पर वापस नहीं लौटने पर वित्तीय अधिकार लिए जाएंगे वापस : कलेक्टर


हड़ताली पंचायत सचिव, जीआरएस के कार्य पर वापस नहीं लौटने पर वित्तीय अधिकार लिए जाएंगे वापस :  कलेक्टर
 

सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की मंगलवार को समीक्षा की। बैठक में उन्होंने पंचायत सचिवों एवं जीआरएस की हड़ताल के कारण प्रभावित हो रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा  कि ऐसे सभी पंचायत सचिव तथा जीआरएस जो कार्य पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं उनके वित्तीय अधिकार वापस लिए जाएंगे। साथ ही हड़ताल के कारण प्रभावित हो रहे कार्यों का दायित्व अन्य अधिकारियों को सौंपा जाए।

उन्होंने कहा कि, सामान्य प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि, हड़ताल अवैध है। अतः इस प्रकार कार्य के प्रति लापरवाही बरतना गलत है। उन्होंने समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, वे अनुपस्थित पंचायत सचिव और जीआरएस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैतनिक अवकाश का आदेश जारी करें। इसी प्रकार पटवारी के अनुपस्थित होने पर आर आई अथवा नायब तहसीलदार के द्वारा संबंधित कार्य किया जाये।

उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी की अनुपस्थिति के कारण शासकीय कार्यों की गति धीमी नहीं पड़नी चाहिए। जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिलना अत्यावश्यक है। अतः यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी परिस्थिति में कार्य प्रभावित न हो। 
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर फोड़े मटके, नरयावली के भैंसा पंचायत का मामला

पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर फोड़े मटके, नरयावली के भैंसा पंचायत का मामला

★ जमकर नारेबाजी कर नगर दंडाधिकारी को  सौंपा ज्ञापन।

सागर ।  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसा में वर्षों से गहराई पीने के पानी समस्या व  अन्य बुनियादी समस्याओं से जूझ रही महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के गेट पर मटके फोड़ कर जमकर नारेबाजी कर विभिन्न मांगों का ज्ञापन नगर दंडाधिकारी श्री सी.एल वर्मा को सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के तत्वाधान में नगर दण्डाधिकारी को सौंपें ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम पंचायत भैंसा में विगत 2 वर्ष पूर्व पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था किन्तु आज दिनांक तक ग्रामीणों को पीने का पानी नही मिल सका हैं । जिससे पीने के पानी के संकट से ग्रामीण जूझ रहे हैं।  ग्राम पंचायत भैंसा से लगे विट्ठल नगर वार्ड से राजघाट की पाइप लाइन को भैंसा की पानी की टंकी से जोड़ा जाए तथा भैंसा पहाड़ी पर जो नल जल योजना संचालित है उक्त स्थान पर नवीन पानी की टंकी का निर्माण कराया जाए।तथा  विद्युत मंडल द्वारा ग्राम पंचायत वासियों को मनगढ़ंत एवं आंकलित खपत के बिजली बिल दिए जाकर जबरिया वसूल की जा रही है जिसे तत्काल रोका जा कर शिविर के माध्यम से बढ़े हुए बिजली बिलों का निराकरण कराया जाए साथ ही ग्राम पंचायत के गरीबी रेखा, अति गरीबी रेखा के साथ-साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्रता रखने वाले विभिन्न श्रेणियों के अनेकों परिवारों की  पिछले कई महीनों से राशन पर्चियां बंद होने तथा बिना किसी कारण गरीबी रेखा की सूची से नाम काटे जाने से अनेकों परिवार खाद्यान्न से वंचित हो रहे हैं। जिनकी राशन पर्चियां तत्काल चालू की जाकर खाद्यान्न का वितरण कराया जाए एवं ग्राम पंचायत भैंसा से विट्ठल नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय रहवासियों को आवागमन में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अतः उक्त पुलिया का तत्काल निर्माण कराये जाने के साथ साथ ग्राम पंचायत के अधिकांश मार्ग कच्चे पड़े हैं और नालियों का निर्माण भी पूर्ण रूप से नहीं कराया गया है जिस कारण राहगीरों को अनेकों कठिनाइयों का सामना करने के साथ-साथ पानी के जमा होने से बीमारियों का खतरा भी उत्पन्न हो रहा है। कच्ची पड़ी सड़कों व नालियों का निर्माण कराया जा कर कीटनाशक आदि दवाओं का छिड़काव कराया जावे। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री सुनील जैन, जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, वरिष्ठ सेवादल नेता विजय साहू, राकेश राय, अशरफ खान, एम.आई खान, हरप्रसाद अहिरवार, गोलू पटेल, जितेंद्र अहिरवार, तुलसीराम, सोबत अहिरवार, नियाज अहमद, मुन्नी बाई, नसीम बाई, पानबाई, अन्नो बाई, सावित्री बाल्मीकि, मुन्नी राठौर, रूपरानी, अजीत सिंह, निशांत आठया, पीतम रजक, अफजल खान, खिलान सिंह, जीवन, विठ्ठल, मोहम्मद समीर सहित ग्रामीण एवं कांग्रेस जन मौजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

काँग्रेसजनो ने साइकिलें चलाकर पेट्रोल, डीजल की मूल्यवृद्धि व मंहगाई के खिलाफ जताया विरोध

काँग्रेसजनो ने साइकिलें चलाकर पेट्रोल, डीजल की मूल्यवृद्धि व मंहगाई के खिलाफ जताया विरोध

सागर  ।  भाजपा सरकार में पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार की जा रही वृद्धि तथा आसमान छू रही महंगाई के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के तत्वाधान में कांग्रेसजनो ने स्थानीय भैंसा बायपास पर जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन के नेतृत्व में साईकिलों से निकलकर जमकर नारेवाजी करते हुये  डीजल, पेट्रोल आदि की मूल्य वृद्धि वापिस लेने व मंहगाई पर नियंत्रण करने की पुरजोर माँग उठाई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ सेवादल नेता विजय साहू, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, एम.आई.खान, हरप्रसाद अहिरवार ,बलराम साहू, मुकेश खटीक, सुरेन्द्र करोसिया,संदीप चौधरी, जित्तू अहिरवार, गोलू पटैल, केशव सेन आदि काँग्रेसजन मोजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

श्री बाबूराव जी पिम्पलापुरे का शिक्षा व समाजसेवा क़े क्षेत्र में अविस्मणीय योगदान : प्राचार्य सुधीर रोहण

श्री बाबूराव जी पिम्पलापुरे  का शिक्षा  व समाजसेवा क़े क्षेत्र में अविस्मणीय योगदान  : प्राचार्य सुधीर रोहण

सागर । .आर. माडल बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला सागर में  प्रख्यात समाजसेवी, बीड़ी उधोगपति  एवं विद्या प्रसारणी सभा सागर के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री बाबू राव जी पिंपलापुरे जयंती एवं  शाला के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शाला परिवार द्वारा बायलाॅजी कक्षा में संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम का षुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ तत्पष्चात श्री बाबू राव जी के चित्र पर समस्त शेक्षणिक अषैक्षणिक कर्मचारियों ने माल्यार्पण किया। षाला के शिक्षकों द्वारा बाबू राव जी को स्मरण करते हुये उनके जीवन एवं सिद्धांतों पर चर्चा की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला के प्राचार्य सुधीर कुमार रोहण ने की।  मुख्य अतिथि के रूप् में वरिश्ठ षिक्षक एस.एम औदिच्य उपस्थित थे,। विषिश्ठ अतिथि के रूप में शिक्षका  श्रीमति अनिता शुक्ला मंचासीन थी। 
अध्यक्षता कर रहे, प्राचार्य श्री रोहन  ने कहा की बाबू राव जी का व्यक्तित्व अमूल्य अद्वितीय था, वे समय के पावंद थे, बाबू राव जी जीवटता एवं कर्मठता की मिषाल थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनका अविस्मणीय योगदान रहा है, वे अपने कार्यों के द्वारा आज भी लोगों के हृदय में जीवित है। कार्यक्रम का मंच संचालन एन.सी.सी. अधिकारी राजेन्द्र कुमार सेन द्वारा किया तथा मंच की सजावट डाॅ. अरूण कुमार सोनी द्वारा की गई।
इस अवसर पर यू के नागाच्र्य एन पी सकवार रविन्द्र तिवारी खेमचंद अहिरवार योगेष घोशी अतिम श्रीवास षत्रुघन सिंह ठाकुर राजेन्द्र कुमार सेन गजराज सिंह महेष पटेल चिन्तामन पटेल सौरभ सेन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का आभर प्रदर्षन डाॅ. अरूण कुमार सोनी ने माना।
                         
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

           
Share:

एक हजार मीट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट जिला चिकित्सालय में हुआ फिट

एक हजार मीट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट जिला चिकित्सालय में हुआ फिट

सागर । कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय में 1000 मीट्रिक टन प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए थे। 1000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्लांट से जिला चिकित्सालय के वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6 एवं बच्चों के आईसीयू में पलंगों तक ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी।
जिला चिकित्सालय में शनिवार को हजीरा सूरत गुजरात से ऑक्सीजन प्लांट लेकर चले ट्रक चालक श्री रवि कुमार ने बताया कि हजीरा सूरत गुजरात से सागर तक का सफर एक हजार किलोमीटर से अधिक का था जो 3 दिन में पूरा किया गया। ऑक्सीजन प्लांट आते ही कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि इसको तीन दिवस में फिट किया जाए और जिला चिकित्सालय के वार्डों के पलंग तक ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिसके तहत आज यह प्लांट, स्थल पर फिट किया गया।
 कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट, प्लांट स्थल पर फिट कर दिया गया है और शीघ्र ही यह अपना कार्य करना प्रारंभ कर देगा। जिससे जिला चिकित्सालय की वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6 एवं बच्चों के बेड पलंग पर ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगी।
एनएचएआई इंजीनियर श्री सुनील शर्मा ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट श्री पप्पू चतुर्वेदी द्वारा समय सीमा में तैयार किया गया है। कलेक्टर से दीपक सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय की ऑक्सीजन प्लांट के लिए डॉ अभिषेक ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं रात की निगरानी के लिए श्री संतोष को सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नियुक्त किया गया है। 
Share:

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से शांति, सद्भाव एवं सतत जीवन’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार

'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से शांति, सद्भाव एवं सतत जीवन' विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार


महू (इंदौर).।  'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से शांति, सद्भाव एवं सतत जीवन' विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार को संबोधित करते हुए प्रोफेसर पीआर त्रिवेदी संस्थापक कुलाधिपति ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी नागालैंड ने कहा कि 'शांति नहीं होगी तो अशांति होगी और विश्व में शांति, सद्भाव के साथ सुखमय जीवन के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एकमात्र रास्ता है.' प्रोफेसर त्रिवेदी डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (ब्राउस), इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस, ग्लोबल पीस एंड डेवलपमेंट सर्विस एलायंस एवं वर्ल्ड स्प्रिक्चुअल पॉर्लियामेंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेबीनार में मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा आध्यात्मिक गुरुओं की इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रोफेसर त्रिवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में इस दिशा में जो प्रयास किया गया है, वह उल्लेखनीय है.   
इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस के नेशनल चांसलर डॉ. मार्कण्डेय राय ने वेबीनार में बीज वक्तव्य में कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ही विकास के साथ सद्भाव एवं शांति का मार्ग प्रशस्त करती है. उन्होंने इस संदर्भ में नोबल शांति पुरस्कृत मलाला का उदाहरण देेते हुए बताया कि शिक्षा कैसे सोच और दृष्टि को बदलती है. आईआईटी बीएचयू के पूर्व निदेशक प्रोफेसर राजीव सांगल ने कहा कि कोरोना ने बता दिया कि प्रकृति और मनुष्य के बीच अंर्तसंबंध है. मानव, मानव के बिना नहीं रह सकता है. शिक्षा से ही शांति एवं सद्भावना का विकास होता है. उन्होंने सामूहिक परिवार की आवश्यकता को भी परिभाषित किया. जीपीडीएसए के डेविड एस कापरा ने संस्था के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अनेक स्तर पर कार्य किया जा रहा है.
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



 ग्लोबल पीस फाउंडेशन के डॉ. टोनी डिवाइन ने एजुकेशन एकालॉजी की विस्तार से चर्चा की. पीपीटी के माध्यम से डॉ. डिवाइन ने ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा में शिक्षकों की गुणवत्ता, विद्यार्थियों के साथ समन्वय एवं पालकों की जवाबदारी संयुक्त भुमिका का उल्लेख किया. उन्होंने शिक्षा को कौशल विकास से जोडऩे की पैरवी की. पटना यूर्निवसिटी के पूर्व कुलपति प्रो. अरूण कुमार सिन्हा ने शिक्षा को यूनाइटेड नेशन के सतत विकास लक्ष्यों (एस डी गोल) से जोडऩे की बात कही.
डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (ब्राउस) के मीडिया एवं नेक सलाहकार डॉ. सुरेन्द्र पाठक ने आज के विषय को नई दृष्टि देते हुए कहा कि हमें शिक्षा और व्यवस्था के अंर्तसंबंध को समझना होगा. शिक्षा से दृष्टि विकसित होती है और दृष्टि से मानसिकता,  मानसिकता से आचरण , आचरण से व्यवस्था बनती है. उन्होंंने कहा कि समुदाय चेतना से मुक्त होकर मानव चेतना के रूप में शिक्षा को आगे बढ़ाना होगा. डॉ. पाठक का कहना था कि हम कॉमन सिविल कोड की बात करते हैं तो हमें अखंड समाज के लिए  मानवीय आचार संहिता और सार्वभौमिक आचरण की बात करनी होगी. वेबीनार की अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने कहा कि एक विकसित समाज के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है किन्तु अब हमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बात करना है. उन्होंने आज के सन्दर्भ में सामूहिक परिवार की आवश्यकता पर जोर दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. विद्या तांतेड ने किया. डॉ. विद्या ने आरंभ में विश्वविद्यालय की गतिविधियों का परिचय दिया और बताया कि एक सामाजिक विज्ञान का विश्वविद्यालय किस तरह नवाचार करने में जुटा है. वेबीनार के सफल आयोजन में डीन डीके वर्मा, रजिस्ट्रार अजय वर्मा, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार एवं सम्पूर्ण ब्राउस परिवार का सक्रिय सहयोग रहा. वेबिनर में बड़ी संख्या में अनेक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

सागर की सड़कों और गलियों के गड्ढे तुरंत भरे जाये , आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन

सागर की सड़कों और गलियों के गड्ढे तुरंत भरे जाये , आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन

★एक सप्ताह में गड्ढे नहीं भरे तो सड़को पर उतरेगी आप,करेंगे आंदोलन

सागर।  सागर शहर की सड़कों और गलियों को गड्ढा मुक्त और फिसलन मुक्त कराने आम आदमी पार्टी ने कोविद गाइडलाइन का पालन करते हुए नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी सी ई ओ को ज्ञापन सौंपा है । 
ज्ञापन के विषय में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता और बुंदेलखंड जोन प्रभारी डॉ धरणेन्द्र जैन ने कहा कि नगर निगम सीमा में सीवर लाइन प्रोजेक्ट , 24 घंटे पानी हेतु प्रोजेक्ट और स्मार्ट सिटी अंतर्गत सड़क निर्माण प्रोजेक्ट के कारण सागर शहर की संपूर्ण छोटी बड़ी सड़कें उखड़ गई हैं जिससे बारिश के दौरान सड़कों पर कीचड़ हो रहा है जिससे राहगीरों को कठिनाई हो रही है और रोजाना दुर्घटनाएं हो रहीं है।उन्होंने बताया कि कुछ जगह तो खुदाई के कारण खाइयाँ बन गयी है जो मौत को आमंत्रित कर रहीं है इसे तुरंत भरा जाना जरूरी है।
शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने कहा कि आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।कई राहगीर फिसल कर गिर रहें है , नालियां , नाले चॉक हो गए है । छोटी बड़ी दुर्घटनाओं की संभावना सदैव बनी रहती है।
आप पदाधिकारियों की मांग है कि जल्दी से जल्दी सागर शहर की संपूर्ण छोटी बड़ी सड़कों के गड्ढे तत्काल भरें ताकि शहर के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना ना करना पड़े और दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह ने ज्ञापन प्राप्त कर तुरंत सिविल लाइन से तिली रोड पर सड़क किनारे खुदी पड़ी नालियों को भरने या बेरिकेट लगाने तथा जहाँ रास्ते अवरुद्ध है वहाँ की नालियों पर तुरंत स्लैब डालकर खोलने के निर्देश दिये है।
निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने भी मौके पर उपस्थित पानी पाइप लाइन डालने हेतु जिम्मेदार लोगों को गड्ढे भरने के निर्देश दिये एवं अन्य एजेंसीज को भी शीघ्र निर्देश जारी करने की बात कही।
 ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गयी है कि अगर एक सप्ताह के अंदर सागर शहर की सड़कों और गलियों के संपूर्ण गड्ढे नहीं भरे गए  और सड़कों एवं गलियों पर पड़ी मिट्टी नहीं हटायी गयी तो आम आदमी पार्टी नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी  के खिलाफ प्रदर्शन कर आंदोलन करेगी। उक्त गड्डों से जो भी दुर्घटनाएं होगी उसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी प्रशासन की होगी । 
इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरणेन्द्र जैन , शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , सागर विधानसभा अध्यक्ष आदेश जैन , जिला मीडिया सह प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , जिला कार्यालय प्रभारी कालूराम अहिरवार , नीरज साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive