Sagar: 80 बकायादारों की संपत्ति कुर्की के नोटिस जारी , सम्पत्ति कर के कई बड़े बकायादार शामिल
सागर,27 फरवरी,2023.नगर निगम आयुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने सभी 48 वार्डों के टैक्स कलेक्टरों को संपत्तिकर की बकाया राशि जमा कराने के सख्त निर्देश दिए। वे स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर निगम के टैक्स कलेक्टरों की आयोजित समीक्षा बैठक में सभी 48 वार्डों में बकाया संपत्तिकर राशि की वार्ड वार समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान वार्डवार कुल बकाया राशि के 50 प्रतिशत से कम संपत्तिकर वसूली करने वाले टैक्स कलेक्टरों को मार्च माह के प्रथम सप्ताह तक 50 प्रतिशत बसूली करने के सख्त निर्देश दिए। विभिन्न वार्डों के टैक्स कलेक्टरों द्वारा बैठक में बताए अनुसार बार-बार नोटिस देने के बाद भी कुछ संपत्तिकर बकायादार टैक्स नहीं भर रहे हैं ऐसे बकायादारों पर कुर्की की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इन बकाया दारों में बाघराज वार्ड के रामशरण रावत (शारदाजी पेट्रोल पंप), रामपुरा वार्ड में प्रदीप कुमारध्ओमकुमार प्रसाद, श्याम बिहारी, भागचंद रतनचंद जैन, कटरा वार्ड में आर्य समाज स्कूल, केशरवानी धर्मशाला, वक्फ बोर्ड, प्रेमप्रकाश साहू, प्रदीपध्किशन चंद चौरसिया, जवाहर गंज वार्ड में तारणतरण जैन मंदिर ट्रस्ट, सरस्वती वाचनाल, रामानुजध्बाबूलाल साहू, राजीवनगर वार्ड में सचिन जैन (देवेंद्र कुमार पेट्रोल पंप), सेठ भगवानदास शोभालाल जैन, गणेशी बाईध्रामप्रसाद ब्राम्हण, कृष्णबाई शंकरलाल शुक्ला, रूपनारायण प्रेमलाल महेश पूरनलाल रामगोपाल साहू, अंविकाध्सीताराम तिवारी, मे. मोहनलाल गुप्ता, गुरु गोविन्द सिंह वार्ड में राजीव रामेश्वर प्रसाद दुबे, संजीव रामेश्वर प्रसाद दुबे, मो जलील मो खलील मो अनीशध्अव्वास खां, नीलोफरध्शफीक, बलविंदर सिंह कुलदीप सिंह, सतलाबीध्अमीन ठेकेदार, बदरूनिशाध्अहजर हुसैन, बहाव उद्दीन रिवास उद्दीन,सुभाषनगर वार्ड में लीना हेमचंदध् सपना जितेंद्र जैन, शस्त्री वार्ड में राजेशध्रतन लाल साहू, चंद्रेश कुमारध्खेमचंद जैन, जयंतीबाई विमल कुमार जैन, वीएस विस्वकर्माध् बीएल विस्वकर्मा, अनुज कुमारध्कपूरचंद जैन, ज्योतिध्राजेश सोनी, प्रदीप कुमार कोमल चंद जैन आशु प्रमोद कुमार जैन, अनुज कुमार चक्रेश जैन , बाबूलालध्हजारीलाल साहू, अर्चना हेमंकुमार जैन, वृंदावन वार्ड में वृंदावन ट्रस्ट मंदिर, भगतसिंह वार्ड में बोस्कीमिश्रा ध्अमित मिश्रा, नारायण बुद्धेलाल सेन, विनीता विजय कुमार केशरवनी, अनिल कुमार लक्ष्मीचंद केशरवानी, रामनरेश रामरतन बड़ोनिया, संत कबीर वार्ड में कबीरपंथी धर्मशाला, सूबेदार वार्ड में आशीष डालचंद साहू, सिविललाइन वार्ड में रसिक बिहारी गंगाप्रसाद सुनार, संत रविदास वार्ड में डीआईसी, चकराघाट वार्ड में अब्दुल रज्जाकध्अब्दुल समत, नंदकिशोर राजेकुमारध्लख्मीचंद जैन, ताराचंद कुंदनलाल, कपूरचंद पुरनचंद(तलावाले), कपूरीबाई शिखर चंद जैन, आलमदार इकबाल, इतवारी वार्ड में नन्हीबाई वेवा पूरन विनय सैनी, जमना रामप्रसाद, मीना महेश, सुधा अरविन्द, जगमोहनध्परषोत्तम सिंह, अली मु ध्नूर मुहम्मद, सम्पत बाईध्उदय चंद जैन,मदरचल्ला सितारा, धर्मचंद कुंदनलाला जैन, विवेकानंद वार्ड में दशरथ लाल सुरेश कुमार राजेश कुमार बालमुकुंद एवं मीराबाई पुत्री बालमुकुंद नामदेव, दीपककुमार दीपेशकुमार कमलेश नीलेश विष्णुप्रसाद विश्वनाथ राजोरिया, हल्के प्रसादध्कन्हैया लाल साहू, नारायणदास लक्ष्मण दास सोनी, जी पी सोनी ध्रामनाथ सोनी, ममताध्राधेश्याम सोनी, मधुकर शाह वार्ड में तख्त सिंह हरीसिंह, हाजरावीध्फैज मुहम्मद, सुमन मशीह, राकेश कुमार जैन, गीता लक्ष्मी गोस्वामी, भगवान गंज वार्ड में राधेलाल माहेश्वरि, संतोष कुमार दुलीचंद जैन नजूल प्लाट रेल्वेस्टेशन, निर्मला देवी स्व किशन राठौर, शीलचंद ध्रूप चंद जैन, रूप चंद जैन ध् कुंदन लाल जैन, राजेंद्र कुमार राजकुमार जैन, विकास ध्वीरसिंह राठौर, लक्ष्मीपुरा वार्ड में दिगंबर जैन महिला आश्रम ट्रस्ट, केशवगंज वार्ड में प्रकाश चंद मोतीलाल जैन शामिल हैं।
उक्त सभी से बकाया संपत्ति कर की बसूली हेतु कुर्की के नोटिस जारी किए गए हैं एक सप्ताह के भीतर उक्त सभी बकायादारों द्वारा टैक्स जमा न कराने की स्थिति में इनकी सम्पत्तियों की कुर्की की जावेगी और बकाया संपत्ति कर की बसूली की जावेगी।बैठक के दौरान राजस्व अधिकारी श्री ब्रजेश तिवारी सहित जोन प्रभारी एवं सभी वार्डों के टैक्स कलेक्टर उपस्थित रहे।
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________