Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जरूरतमंद को भोजन कराना नारायण सेवा है :राजेंद्र चौरे▪️सत्य साई सेवा संगठन सागर-दमोह का भक्त सम्मेलन

जरूरतमंद को भोजन कराना नारायण सेवा है :राजेंद्र चौरे▪️सत्य साई सेवा संगठन सागर-दमोह का भक्त सम्मेलन सागर। नारायण सेवा का अर्थ केवल गरीब ही नहीं बल्कि वह है जिसको भोजन की जरूरत है। यह एक पवित्र कार्य है। सभी माताएं-बहनें प्रतिदिन एक मुठ्ठी आटा, चावल और दाल अवश्य इसके नाम से निकालें। यह बात राज्य नारायण सेवा प्रभारी राजेन्द्र चौरे ने सागर-दमोह जिला के भक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए रविवार को कही। भाग्योदय रोड स्थित...
Share:

समाजसेवी पं. मनऊ कटारे का निधन, अनेक लोगो ने की संवेदनाएं व्यक्त

समाजसेवी पं. मनऊ कटारे का निधन, अनेक लोगो ने की संवेदनाएं व्यक्त सागर, 16 अप्रैल 2023 : शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी कटारे परिवार के वरिष्ठ सदस्य पं. संतोष कटारे "मनऊ महाराज" का आज तड़के हार्ट फेल होने से निधन हो गया, वे करीब 70 वर्ष के थे। उनके निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री  सुरेश पचौरी ने शोक संवेदना व्यक्त की। स्व मनऊ कटारे का अंतिम संस्कार रविवार को दोपहर में किया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर अपनी विदाई दी।वरिष्ठ...
Share:

शराबबंदी के लिए घर-घर जाकर संकल्प पत्र भरायेगें: प्रदीप सोनी

शराबबंदी के लिए घर-घर जाकर संकल्प पत्र भरायेगें:  प्रदीप सोनी बंडा: , 16 अप्रैल 2023 ।शराब विरोधी शराबबंदी अभियान के अंतर्गत नए थाना के सामने मंगलम भवन में वैचारिक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, पत्रकार सभी संगठन, सभी वर्गों के लोग, माताएं बहनें उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि यदि सभी लोग मिलकर अपने  आस-पड़ोस के एक एक परिवार को भी शराब मुक्त करते हैं...
Share:

सूर्या मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में संपन्न हुआ स्वास्थ्य शिविर

सूर्या मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में संपन्न हुआ स्वास्थ्य शिविर सागर,16 अप्रैल,2023। सूर्या मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी द्वारा आयोजित विशाल स्वास्थ्य निःशुल्क शिविर नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। शिविर में नागपुर के प्रसिद्ध हॉस्पिटल आयुष्मान हॉस्पिटल एवं होप हॉस्पिटल के डॉक्टरो द्वारा हृदय रोग,हड्डी रोग,मस्तिष्क का ट्यूमर, पेट दर्द,स्त्री रोग, बीपी,शुगर जैसी बीमारियों...
Share:

पूर्व जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों सेपूर्व संगठन मंत्री कृष्णमुरारी मोघे ने की वन-टू-वन चर्चा

 पूर्व जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों से पूर्व संगठन मंत्री कृष्णमुरारी मोघे ने की वन-टू-वन चर्चा सागर,16 अप्रैल,2023 आज कूटनीति से लेकर आर्थिक मोर्चे तक भारत की नीतियों को आदर्श माना जा रहा है और विकसित देश भी इसका अनुशरण करने को बाध्य हैं। दुनियाभर में व्याप्त आर्थिक संकट से हम सभी भली-भांति परिचित हैं इन हालातों के बीच भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनकर उभरा है। यह बात पूर्व संगठन महामंत्री श्री कृष्णमुरारी मोघे...
Share:

लोग आजकल वैदिक नही अवैदिक धार्मिक आयोजनों में लगे है : नेपाली बाबा▪️श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ 1008 कुंडीय का आयोजन 24 अप्रैल से 04 मई तक सागर में:हीरसिंह राजपूत

लोग आजकल  वैदिक नही  अवैदिक धार्मिक आयोजनों में लगे है : नेपाली बाबा▪️श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ 1008 कुंडीय का आयोजन 24 अप्रैल से 04 मई तक सागर में:हीरसिंह राजपूत तीनबत्ती न्यूजसागर , 16 अप्रैल 2023 : विश्व कल्याण के लिये श्री सीताराम नाम जपमहायज्ञ 1008 कुंडीय का आयोजन 24 अप्रैल से 04 मई तक राजघाट के पास शारदा माता मंदिर के प्रांगण में किया जावेगा। महायज्ञ परम तपस्वी संत श्री आत्मानंददास जी त्यागी (नेपाली बाबा) के सानिध्य में...
Share:

अतीक अशरफ़ पर धाँय धाँय के धुएँ से उठे सवाल….ब्रजेश राजपूत /ग्राउंड रिपोर्ट

अतीक अशरफ़ पर धाँय धाँय के धुएँ से उठे सवाल….ब्रजेश राजपूत /ग्राउंड रिपोर्ट  रात के साढ़े दस बजे थे झांसी की दो दिन की थकान को उतारने के लिये जल्दी सोने की तैयारी मे थे कि अभिषेक का फोन बजा। सर अतीक अशरफ मार दिये गये। कब कैसे पूछते हुये टीवी रूम की तरफ भागा तो देखा टीवी स्क्रीन पर ब्रेकिंग न्यूज छाई थी अतीक अशरफ की हत्या और थोडी देर में ही वो खौफनाक वीडियो भी पर्दे पर चलने लगा जिसमें मीडिया से बात करने के दौरान करीब से दोनों भाइयों...
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशिफल : 17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय जय श्री रामआपको  सबसे पहले पंडित अनिल पांण्डेय का  नमस्कार । साप्ताहिक राशिफल में आजकल मैं आपको हनुमान चालीसा के चौपाइयों के बार बार पाठ करने से होने वाले लाभ के बारे में बताता हूं । इस बार की चौपाइयां हैं :-सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा, बिकट रूप धरि लंक जरावा।भीम रूप धरि असुर संहारे, रामचंद्र के काज संवारे॥इन चौपाइयों के बार बार संपुट पाठ...
Share:

www.Teenbattinews.com