बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

लोग आजकल वैदिक नही अवैदिक धार्मिक आयोजनों में लगे है : नेपाली बाबा▪️श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ 1008 कुंडीय का आयोजन 24 अप्रैल से 04 मई तक सागर में:हीरसिंह राजपूत

लोग आजकल  वैदिक नही  अवैदिक धार्मिक आयोजनों में लगे है : नेपाली बाबा

▪️श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ 1008 कुंडीय का आयोजन 24 अप्रैल से 04 मई तक सागर में:हीरसिंह राजपूत



तीनबत्ती न्यूज
सागर , 16 अप्रैल 2023 : विश्व कल्याण के लिये श्री सीताराम नाम जप
महायज्ञ 1008 कुंडीय का आयोजन 24 अप्रैल से 04 मई तक राजघाट के पास शारदा माता मंदिर के प्रांगण में किया जावेगा। महायज्ञ परम तपस्वी संत श्री आत्मानंददास जी त्यागी (नेपाली बाबा) के सानिध्य में संपन्न होगा।


श्री सीताराम नाम जप यज्ञ समिति के अध्यक्ष, और जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने नेपाली बाबा के मार्गदर्शन में मिडिया को  यह जा नकारी  दी। उन्होंने बताया कियह नेपाली बाबा का 151वां महायज्ञ है। इसके पूर्व इस तरह के आयोजन नेपाल, बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो चुके हैं। ग्राम सलैया में आयोजित होने वाला यह महायज्ञ अपने आप में अनूठा, भव्य और ऐतिहासिक होने वाला है। यज्ञ की तैयारियों के लिये 23 विभिन्न समितियां गठित की गईं हैं जो पिछले 1 माह से अपने अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है।


श्री सीताराम नाम जप यज्ञ समिति के अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने बताया कि यह महायज्ञ वाल्मीकि रामायण में उल्लेखित हवन प्रक्रिया के तहत संपन्न होगा जिसमें 24 हजार श्लोक हैं। हवनकर्ता जोड़े-रामाये स्वाहा के मंत्र से आहुति देंगे जिसके लिये 1008 कुंड तैयार किये गये हैं प्रत्येक कुंड में 11 जोड़े सहित कुल 2376 धर्मप्रेमी श्रद्धालु एक समय में आहुति देंगे।

150 एकड भूभाग में इस महायज्ञ का आयोजन संपन्न होने जा रहा है जिसमें लगभग 5 एकड़ भूभाग में यज्ञशाला निर्मित की गई है। 24 अप्रैल को कलश यात्रा कार्यक्रम के तहत यज्ञ में शामिल जजमान व परिवार जन 1500 वाहनों के काफिले द्वारा बरमान जाकर नर्मदा जल लेकर आयेंगे। महायज्ञ के दौरान 1200 भजन मंडलिया श्री सीताराम नाम जप का गायन करेंगी। प्रतिदिन 50 हजार धर्मप्रेमी प्रसादी ग्रहण करेंगे और 5 मई को विशाल भंडारा आयोजित होगा। इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत का लगातार सक्रीय सहयोग मिल रहा है और उनकी मंशा अनुरूप यह आयोजन अपने आप में नया कीर्तिमान रचेगा।


आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने बताया कि पूर्व अनुभव एवं नेपाली बाबा जी के पूर्व आयोजनों की दृष्टि से लगभग 25 से 30 लाख धर्मप्रेमी बंधुओं द्वारा इस आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित होगी। टोल प्लाजा वालो से कहा है कि आने जाने वाले टैक्स नहीं ले। 


लोग आजकल  वैदिक नही  अवैदिक आयोजनों में लगे है : नेपाली बाबा


इस मौके पर नेपाली बाबा ने मिडिया से चर्चा में कहा कि पाप की बात नही हमेशा धर्म की चर्चा करे। तभी आगे समाज बढ़ेगा।कर्म ही देवता बनाते है। देवता कर्म नहीं बनाए है। लोग आजकल  वैदिक नही  अवैदिक कार्यक्रम करते है। वे  धर्म का शोषण कर रहे है। पोषण नहीं। वैदिक क्रम करना चाहिए। तभी मानव जीवन का कल्याण होगा। सारे देवताओं का बिल बकाया है क्योंकि हम भगवान की बनाई प्रकृति का उपयोग तो किया है। लेकिन हमने दिया कुछ नही है।  


उन्होंने कहा कि अर्थात प्रकृति का संतुलन बनाने के लिए  हमे यज्ञ करना चाहिए। नियमित और वैदिक यज्ञ करके प्रकृति को मजबूत बनाना चाहिए। तभी जीवन स्वस्थ्य और सुरक्षित होगा। उन्होंने बताया कि सभी लोग इसमें हिस्सा ले। 1008 हवन कुंड का निर्माण होगा। श्रीमद्भागवत गीता, बाल्मिकी रामायण, हनुमान चालीसा, रुद्री अभिषेक सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम इस अवसर पर होंगे । 


उन्होंने कहा कि इसमें भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। दिनरात रामनाम जप चलेगा। कलश यात्रा नर्मदा से पवित्र जल आएगा। उससे पूरी क्रिया की जाएगी। मुंडन,शिक्षा दीक्षा होगी। विधिविधान से होगा। पंचांग पूजन और मंगल प्रवेश  होगा।
इस दौरान डा वीरेंद्र पाठक, देवेंद्र फुसकेले, सरपंच कुलदीप सोनी सहित अनेक लोग मोजूद रहे। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive