Editor: Vinod Arya | 94244 37885

देश के अंदर राष्ट्रवादी सरकार कर रही है जनहित के कामः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह▪️सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुरा में हुई मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना ,स्व. डॉ. हेडगेवार जी के नाम से बनेगा कक्ष

देश के अंदर राष्ट्रवादी सरकार कर रही है जनहित के कामः मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

▪️सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुरा में हुई मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना ,स्व. डॉ. हेडगेवार जी के नाम से बनेगा कक्ष


सागर, 9 मई,2023 : रविवारको प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह लक्ष्मीपुरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुरा में मां सरस्वती जी की मूर्ति की स्थापना एवं स्व. डॉ. हेडगेवार जी की स्मृति में कक्ष निर्माण का भूमिपूजन किया।



     इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने  कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि परम पूज्य स्व. डॉ. हेडगेवार जी का इस स्थान पर विश्राम हुआ था। उन्होंने कहा कि देश के अंदर एक राष्ट्रवादी सरकार जनहित के काम कर रही है। पूज्य हेडगेवार जी ने जो विचार दिया, उससे हम सब आज राष्ट्रसेवा का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्व. डॉ. हेडगेवार जी की स्मृति में यहां पर कक्ष का निर्माण होगा।


     कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सुनील देव, एड. राजेश त्रिवेदी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, उमेश सराफ, रविशंकर सोनी, रामेश्वर सोनी, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य प्यारेलाल प्रजापति, लक्ष्मी शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. जयंत दुबे, सचिव दीपक वैशाखिया, लक्ष्मी शिक्षा समिति के सदस्य व सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल लक्ष्मीपुरा का शैक्षणिक स्टाफ एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Share:

SAGAR: लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित माल गोदाम का शुभारंभ किया सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक प्रदीप लारिया ने

SAGAR: लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित माल गोदाम का शुभारंभ किया सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक प्रदीप लारिया ने

सागर,8 मई,2023 :  सागर के विकास में लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम का शुभारंभ मील का पत्थर साबित होगा. सागर रेलवे स्टेशन से माल गोदाम लिधोरा स्थानांतरित हो जाने से सागर स्टेशन का विस्तार अब मूर्त रूप ले सकेगा, जिससे शहर की आधी आबादी लाभान्वित होगी. शहर का यातायात दबाव सुगम हो जाएगा. ट्रेनों की संख्या के साथ यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि होगी. जिससे क्षेत्र के नागरिकों को रोजगार के रास्ते प्रशस्त होगें.एक कार्य सिद्ध होने पर विकास के अनेक मार्ग खुल जाते है. केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सागर समृद्ध हो रहा है ए। यह बात सांसद राजबहादुर सिंह ने लिधौराखुर्द स्टेशन में नवनिर्मित माल गोदाम के शुभारंभ अवसर पर कहीं.

सोमवार को लिधौराखुर्द रेलवे स्टेशन पर माल परिवहन सुविधाओं के उन्नयन के अंतर्गत नवनिर्मित माल गोदाम का शुभारंभ सांसद राजबहादुर सिंह एवं  नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया की गरिमामय संयुक्त उपस्थिति में संपन्न हुआ.
 नरयावली विधानसभा के विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने कहा कि सागर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा नरयावली एवं सागर संभाग मुख्यालय पर अनेकांत वर्षों से लंबित रेल सुविधाओं का विस्तार सांसद राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में मूर्त रूप ले रहा है.आज लिधौराखुर्द स्टेशन पर माल गोदाम की यह रेलवे की बड़ी सौगात सांसद राजबहादुर सिंह के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाई है. सागर विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है.

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे श्री विश्वरंजन,सहायक वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर गुरनार सिंह, सांसद प्रतिनिधि विनोद चौकसे,मंडल अध्यक्ष दिलीप नायक मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,विजय पटेल,मनोज राय, पार्षद प्रतिनिधि शैलेश जैन,राजेंद्र ठाकुर बन्नाद,भाजपा नेत्री लवप्रीत मनी सिंह गुरोन,अक्षत चौकसे,अशोक ठाकुर, राम अवतार तिवारी,शिवराम यादव, सत्येंद्र दीक्षित, हल्ले भाई,  नीलेश सिंह राजपूत सरपंच,राजाराम शर्मा सरपंच, बृजेश चौबे सरपंच लिधोरा सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक, पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भोपाल से सागर आ रहा दूध की थैलियों से भरा ट्रक पलटा : दूध के पैकेट लेकर भागे लोग

भोपाल से सागर आ रहा दूध की थैलियों से भरा ट्रक पलटा : दूध के पैकेट लेकर भागे लोग

तीनबत्ती न्यूज
विदिशा,8 मई ,2023 : 
 भोपाल से सागर के लिए दूध के पैकेट लेकर निकला ट्रक अनियंत्रित होकर विदिशा के पास पलट गया। इसमें क्लीनर बुरी तरह से  घायल हुआ है। ट्रक पलटने से दूध के पैकेट फट गए और दूध सड़क पर बह निकला। इस दौरान आसपास के गांव के लोग दूध के पैकेट लूट ले गए। 


मोड़ पर पलटा ट्रक
आज सोमवार को विदिशा में भोपाल से दूध के पैकेट लेकर सागर के लिए निकला ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। क्लीनर ट्रक में फंस गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई है। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के बाद सड़क पर दूध की थैली फैल गई, जिनमें से कई थैलियां फटने के कारण सड़क पर दूध बह निकला लोग सड़क पर पड़ी थैली लेकर भाग निकले। हादसे में क्लीनर को गंभीर चोट आई है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  


दूध का ट्रक पलटने की खबर लगते ही आसपास के इलाके के लोगों ने दूध की थैली को लूट लिया। जिसके हाथ में जितने पैकेट आए, वे लेकर घर की ओर भागे। बच्चे, बड़े सभी दूध उठाकर ले जाते नजर आए। 


ट्रक ड्राइवर ने बताया गया कि ट्रक भोपाल से सागर दूध की थैली लेकर जा रहा था। इसी दौरान बाइपास रोड पर बेतवा नदी के पुल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR: डिफाल्टर किसानों के फसल ऋण के ब्याज की राशि माफ होगी: प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया

SAGAR: डिफाल्टर किसानों के फसल ऋण के ब्याज की राशि माफ होगी: प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया



तीनबत्ती न्यूज
सागर, 08 मई 2023
: सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन और जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का जिले में बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि 10 मई से 25 मई तक चलाये जाने वाले इस अभियान के तहत आम लोगों की शासन से जुड़ी 67 नागरिक सेवाआें का लाभ लोगों को दिया जाए। कोई भी आवेदन बिना वैध कारण के लंबित न रहे। प्रभारी मंत्री ने सागर जिले में लाड़ली बहना योजना के आवेदनों की लक्ष्य से अधिक उपलब्धि के लिए कलेक्टर और अधिकारियों की सराहना की।
     
      प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने ने बैठक में बताया कि ऐेसे किसान जिनका दो लाख रू. तक का कुल फसल ऋण बकाया है और ऋण माफी न होने से डिफाल्टर हो गये थे, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा उन्हें डिफाल्टर होने से बचाने के लिए उनके ब्याज की राशि माफ की जाएगी। जिससे उन्हें खाद, बीज का लाभ मिल सके। ऐसे पात्र कृषकों के ब्याज माफी के आवेदन समितियों में 12 से 15 मई के बीच प्राप्त किए जाएंगे, केवल आवेदनकर्ता किसानों को ही ब्याज माफी का लाभ दिया जाएगा। योजना का लाभ सांसद, विधायक आयकर दाता, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर)  15 हजार से अधिक प्रतिमाह पेंशन प्राप्तकर्ता आदि को इसका लाभ नहीं मिलेगा।


     बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के प्रथम चरण की जानकारी देते हुए बताया कि 17 सिंतबर  से 31 अक्टूबर 22 तक चलाये गये अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 988 शिविर लगाकर  16,318 आवेदनों का निराकरण किया गया। इस दौरान नवाचार के रूप में 30 लेबर रूम का उन्नयन किया गया।


     मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के दो प्रमुख घटक होगें। प्रथम घटक में 10 मई से 25 मई तक 67 सेवाएं प्रदान करने वाले सभी मैदानी कार्यालयों में उक्त सेवाएं प्रदान  करने हेतु शहरी क्षेत्रों में 921 शिविर और ग्रामीण क्षेत्रों 2295 शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही  प्रत्येक विकासखंड में जनपद कार्यालय और नगर परिषद कार्यालय में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रयासरत है कि अभियान समाप्ति के पश्चात चिन्हित 67 सेवाओं के लिए कोई आवेदन लंबित न रहे। अभियान के द्वितीय घटक में सीएम हेल्प लाईन में 15 अप्रैल 23 तक दर्ज लंबित शिकायतों का शत प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। अभियान का जिले में विभिन्न माध्यमों के जरिये प्रचार-प्रसार, दीवार लेखन किया जाएगा और सफलता की कहानियां भेजी जाएगी।


    मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में शहरी क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारी नगर निगम आयुक्त रहेगें। अपर कलेक्टर, शहरी क्षेत्र में नगर पालिकाओं हेतु नोडल अधिकारी रहेगें। ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोडल अधिकारी होगे। संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग स्तर पर आयोजित शिविर की जानकारी जनपद पंचायत एवं शहरी क्षेत्र हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका /नगर परिषद से संयुक्त रूप से प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप में प्रत्येक दिवस जिला कार्यालय को ऑनलाइन प्रविष्टि हेतु उपलब्ध करायेंगे।


     बैठक में प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि ग्रीष्म में कहीं पर भी पेयजल की दिक्कत न हो। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिस पर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में ये हुए शामिल

बैठक में विधायक  शैलेन्द्र जैन एवं विधायक  प्रदीप लारिया, नगर निगम महापौर संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरासिंह राजपूत, खनिज निगम के उपाध्यक्ष  राजेन्द्र सिंह मोकलपुर,  महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी , जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह, नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार,  गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी  पी.सी. शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डीएफओ श्री डी.एस. डोड्वे सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: यात्री बस में लगी आग, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान,सामान जलकर खाक▪️देखे :वीडियो

MP: यात्री बस में लगी आग, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान,सामान जलकर खाक

▪️देखे :वीडियो

दतिया,7 मई,2023।  मध्य प्रदेश के दतिया जिले में आज एक चलती बस में अचानक आग लगने के बाद उसमें सवार कम से कम 25 यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी अधिकारी ने बताया कि घटना दतिया और भिंड जिलों की सीमा पर टेड़ा गांव के पास एक निजी बस के साथ हुई। बस ग्वालियर से भिंड जिले के आलमपुर जा रही थी।पुलिस निरीक्षक केदार सिंह यादव के मुताबिक ‘‘हालांकि, यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। भिंड और दतिया जिलों से घटनास्थल पर भेजी गई दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।’

      Video:बस जलकर हुई खाक




शार्ट सर्किट से लगी आग

दतिया के अनुभाग सेवड़ा क्षेत्र के ग्राम भगुआपुरा में शॉर्ट सर्किट के कारण यात्री बस में आग लग गई । जैसे ही बस आग लगी तत्काल ही यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया । जिससे सवारियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने खिड़की से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। 


इस दुर्घटना में सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बस में लगी आग पर काबू पा लिया है लेकिन बस पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई है।


 इस घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्रियों ने गेट से तो कुछ ने विंडो से कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी तेजी से फैली कि सवारियों को सामान बचाने का मौका नहीं मिला। इस कारण बस के ऊपर रखा यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

धामोनी वाले बाबा के उर्स में रात भर चलता रहा कव्वालियों और गजलों का दौर

धामोनी वाले बाबा के उर्स में रात भर चलता रहा कव्वालियों और गजलों का दौर

सागर।सर्वधर्म कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इश्हाक बली शामी उर्फ बाबा बालजति शाह रह.अलैह धामौनी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। 
बाबा के उर्स में क्षेत्रीय विधायक एवं उर्स कमेटी अध्यक्ष तरबर सिंह लोधी,मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी,पूर्व विधायक नारायण प्रजापति, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मुकुल पुरोहित, सुनील जैन मगरधा, प्रदीप सोनी आदि अतिथि गण शामिल हुये।

 उर्स कार्यक्रम में हिंदुस्तान के मशहूर फनकार आमिल आरिफ कव्वाल पार्टी मेरठ उत्तर प्रदेश और रईस मियां कव्वाल पार्टी नई दिल्ली के बीच तमाम रात कव्वालियों और गजलों के शानदार मुकाबले में दोनों कब्बाल पार्टियों ने हिंदू,मुस्लिम,सिख इसाई सबको प्यारा है यह हिंदुस्तान हमारा है,जलवा सबको दिखलाते हैं ऐसे मेरे ख़्वाजा हैं, पर्दा रुख से सरकाते हैं मेरे ख़्वाजा ऐसे हैं,तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी,मुहब्बत की राहों में आकर तो देखो की शानदार प्रस्तुति दी जिसे सुनने के लिए लोग रात भर उर्स के मैदान पर डटे रहे और जमकर झूमते रहे। 

दूर-दूर से आए लोगों ने बाबा की दरगाह में पहुंचकर मत्था टेका और फिर कव्वालियों के साथ-साथ उर्स मेले का भी आनंद लिया उर्स के मौके पर की गई आकर्षक विद्युत सजावट आकर्षण का केंद्र रही। उर्स के अवसर पर बाबा की दरगाह पर फातिहा के साथ नाते पाक, सलाम पेश किया जाकर देश की एकता और अखण्डता, अमन, चैन की दुआ की गई एवं तबर्रुख प्रसादि का वितरण किया गया। उर्स कार्यक्रम का संचालन उर्स संचालक अशरफ खान ने किया एवं आभार उर्स सह प्रभारी मोहम्मद फिरदोश भाईजान ने किया। 


इस अवसर पर धामौनी दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुह.हारून,उपाध्यक्ष मो.अजीज, फिरदोष भाईजान, मोह.आमीन, सचिव मो.समीर, सह सचिव मोहम्मद ताहिर, कोषाध्यक्ष मो. इरशाद रंगरेज,रफीक सिद्दीकी, उर्स प्रभारी हाजी अ. मजीद, मुह. इमरान,अनवर भाई बरोदिया,अजमेरी ठेकेदार,परसोत्तम मासाब,चांद खान, मुह.आरिफ नगीना, रशीद भाई, अय्यूब भाई,आसिफ भाई टेलर, नफीस मकरानी, रशीद भाई,मुह. इमरान,जिब्रील नोमान खान, मुह. अली, राजा खान सहित प्रशासनिक अधिकारियो सहित बड़ी संख्या में बाबा के श्रद्धालु मौजूद थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर में देश की सबसे ऊंची अटल जी की प्रतिमा का अनावरण हुआ▪️जिले के तीनों मंत्रियों ने एक साथ किया अनावरण▪️30 फुट ऊंची, 7 टन वजन और एक करोड़ लागत की भव्य प्रतिमा

सागर में देश की सबसे ऊंची अटल जी की प्रतिमा का अनावरण हुआ

▪️जिले के तीनों मंत्रियों ने एक साथ किया अनावरण

▪️30 फुट ऊंची, 7 टन वजन और एक करोड़ लागत की भव्य प्रतिमा

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 07 मई 2023: लोक निर्माण विभाग के मंत्री पं  गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह व राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने आज सागर के अटल पार्क में अष्टधातु से निर्मित 30 फुट ऊंची भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटलबिहारी वाजपेई जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। एक करोड़ रुपए की लागत से यह प्रतिमा वर्तमान में देश में स्थापित स्व अटल जी की सभी प्रतिमाओं में सबसे ऊंची मानी गई है। अनावरण समारोह के अवसर पर तीनों मंत्रियों सहित सभी वक्ताओं ने अटल जी से जुड़ी सागर की स्मृतियां साझा की और उनके कृतित्व व व्यक्तित्व से जुड़े प्रसंगों को बताया।

       सबसे बडी प्रतिमा का लोकार्पण

इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह, सागर विधायक श शैलेन्द्र जैन,  प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, गौरव सिरोठिया, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी आदि मोजूद रहे। 


उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा बनवाई गई अटल जी की यह प्रतिमा ग्वालियर के मूर्तिकार श्री प्रभात राय द्वारा एक करोड़ की लागत से तैयार की गई है। पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की 30 फुट ऊंची और 7 टन वजनी प्रतिमा जो की अष्टधातु से निर्मित है।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी जी ऐसे महापुरूष थे, कोई विरोधी भी जिनकी आलोचना नहीं करता था। वे युग पुरूष थे। इतिहास पुरूष थे। सारे विशेषण उनके लिए कम पड़ जाते है। वाजपेयी जी ने गांव, गरीब और किसान के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाये। अगली पीढियां उनकों जान सके उनके व्यक्तित्व , कृतित्व उनके साहित्य से प्रेरणा ले सके। इसके लिए उनकी मूर्ति की स्थापना की गई है। उनका व्यक्तित्व निराश व्यक्ति के लिए हौसला देता है। वे अजातशत्रु और राजनीति के संत थे। आज प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना ने गांव-गांव को सडकों से जोड़ दिया है। यह उन्हीं की देन है।


नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज हम सबके जीवन का महत्वपूर्ण दिन और सौभाग्य की बात है कि महामानव स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी ने विकास यात्रा की शुरूआत की थी, उस यात्रा को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्व. श्री वाजपेयी का कई बार सागर आगमन हुआ था। अगर वे सागर के किसी व्यक्ति को नाम से जानते थे तो वे सुशील तिवारी है।


  राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि आज खुशी का दिन है कि महान व्यक्तित्व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण हो रहा है। वाजपेयी जी ऐसे व्यक्तित्व थे सभी राजनैतिक दलों के लोग जिनका सम्मान करते थे। वे प्रखर वक्ता थे। हर वर्ग और हर उम्र के व्यक्ति उनके भाषण सुनने के लिए आतुर रहते थे। किसी परिपूर्ण व्यक्ति की कल्पना करते है तो वे वाजपेयी थे।


सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी की कार्य करने की अदभुत शैली थी। यह खुशी की बात है कि आज उनकी प्रतिमा स्थापित हो रही है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी की यह देश में सबसे बडी मूर्ति है। यह स्थान एक तीर्थ के रूप में जाना जाएगा।

विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने बताया कि अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी की प्रतिमा की स्थापना के लिए नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा एक करोड़ रू. की राशि स्वीकृत की गई थी। जिससे प्रतिमा का स्थापना हो सकी। स्व. वाजपेयी राजनीति के अजातशत्रु थे, जो सभी को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते है।


महापौर प्रतिनिधि डा. सुशील तिवारी ने बताया कि उन्हें स्व. वाजपेयी के साथ कार्य करने का सौभाग्य मिला। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी के नीति निर्णयों के कारण आज भारत दुनिया के अग्रणी देशों में गिना जाता है। हम सब उनसे प्रेरणा लेते है। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि अटल पार्क सागर में अनावृत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजपेयी की प्रतिमा देश में स्व. वाजपेयी की स्थापित की गई सबसे बड़ी प्रतिमा है। अष्टधातु से बनी यह प्रतिमा 30 फीट उंची और इसका वजन सात टन है।


ये रहे मोजूद                

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, निगम परिषद वृंदावन अहिरवार, आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, पार्षद विनोद तिवारी, नरेश यादव, जाहर सिंह, रूपेश यादव, शैलेन्द्र ठाकुर, नवीन भट्ट, डब्बू साहू, एड वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, श्रीमती प्रतिभा चौबे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,  जगन्नाथ गुरेया, रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी,  संतोष दुबे, राहुल साहू,मुकेश जैन ढाना समस्त एम आई सी सदस्य एवं पार्षद, भाजपा नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्तागण और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सद्बुद्धि के लिए बजरंग दल के द्वारा किया गया हनुमान चालीसा पाठ▪️पार्टी के सम्मान में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता दिखे मुस्तैद ▪️पुलिस बल रहा तैनात, जय श्री राम के लगे नारे

सद्बुद्धि के लिए बजरंग दल के द्वारा किया गया हनुमान चालीसा पाठ
▪️पार्टी के सम्मान में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता दिखे मुस्तैद 
 ▪️पुलिस बल रहा तैनात, जय श्री राम के लगे नारे


सागर,7 मई ,2023 : कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस द्वारा  बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा एवं आतंकवादी संगठन पीएफआई से तुलना के विरोध में बजरंग दल सागर द्वारा तीन बत्ती स्थित श्री हनुमान मंदिर के सामने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । दूसरी तरफ कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर बने कांग्रेस कार्यालय के पास कांग्रेस कार्यकर्ता इकठ्ठा होकर खड़े हुए। विवाद की आशंका के चलते दोनो स्थलो पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। दोनो तरफ से बजरंगबली की जय और जयश्री राम , जयसीताराम  के नारे भी लगे। 


कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा बताया गया बजरंग दल हमेशा देश धर्म की रक्षा , गौरक्षा,धर्मांतरण रोकने के लिए लैंड जिहाद से रक्षा, सनातन संस्कृति की रक्षा का कार्य करता है हमारा नारा सेवा सुरक्षा ,संस्कार है विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई है बजरंग दल कभी राजनीति नहीं करता लेकिन कुछ कुत्सित विचारधारा वाले लोग सनातन हिंदू धर्म पर आघात करने की मंशा से हमें राजनीति में घसीट रहे हैं।
सागर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बजरंग पर की गई टिप्पणी बहुत ही शर्मनाक है।
अनेक कांग्रेसियों के परिवार के सदस्य बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं क्या वह भी असामाजिक तत्व हैं। पूरे देश में जब किसी कांग्रेसी के परिवार वालों को रक्त की आवश्यकता होती है तब उनको बजरंग दल याद आता है ।
हम समस्त हिंदू समाज को अपना मानते हैं लेकिन कांग्रेस की द्वेषपूर्ण राजनीति हम भर्त्सना करते हैं अगर आगे किसी पार्टी द्वारा बजरंग दल पर आपत्तिजनक व्यान दिया गया तो बजरंग दल सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा।

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय दुबे ,उपाध्यक्ष महेश नेमा,जिला संगठन मंत्री अनुज परिहार,जिला मंत्री लाल सिंह चढ़ार,आशुतोष सोलंकी ,प्रेम शंकर दुबे,विक्रम सिंह ,बृजेंद्र पटेल,
सह संयोजक योगेंद्र दुबे,भरत तिवारी , समाजसेवी पप्पू तिवारी, अभिषेक रैकवार,  सोनू सेन, दुष्यंत मिश्रा, सचिन भल्ला विवेक सेन, कमलेश प्रजापति, हेमंत सिंह बुंदेला, बिट्टू पांडे,
अटल सोनी, विकास रजक, नीलू राजपूत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पार्टी के सम्मान में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता मुस्तेद
 

 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जबलपुर के कांग्रेस कार्यालय में की गई घटना को देखते हुए एहतियात के तौर पर जिला शहर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जनों ने एकत्र होकर अपनी ताकत का अहसास कराया।

 बजरंग दल द्वारा कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ और हिंसक प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में इकट्ठे होकर जोरदार नारेबाजी से अपनी मौजूदगी का संदेश दिया।

  गौरतलब है कि बजरंग दल द्वारा पिछले दिनों जबलपुर के कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ आगजनी और हिंसक प्रदर्शन किया था। कांग्रेस पार्टी द्वारा इस घटना की प्रदेश भर में तीव्र निंदा कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इसी बात को लेकर सागर में भी बजरंग दल द्वारा कांग्रेस कार्यालय में प्रदर्शन तोड़फोड़ और हिंसा की आशंका को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर मुकाबला करने की मंशा का साफ संदेश बजरंग दल को दिया। । कांग्रेस जनों ने इस दौरान भगवान श्री राम और हनुमान जी की जय कारे के जोरदार नारे लगाकर अपनी उपस्थिति का संकेत दिया।
                इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, प्र कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मुकुल पुरोहित, देवेंद्र तोमर, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव ,संतोष पांडे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, सुरेंद्र सुहाने मुन्ना चौबे, पप्पू गुप्ता, राकेश राय, रमाकांत यादव, महेश जाटव , सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे , दीनदयाल तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण जितेंद्र चौधरी विश्वकर्मा ,योगराज कोरी, समीर खान,जितेंद्र रोहण, अमित रामजी दुबे नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, पार्षद ताहिर खान ,
संजय ब्रज्पुरिया ,चक्रेश सिंघई, सुरेंद्र चौबे  , विजय साहू ,राम शर्मा, सुल्तान कुरैशी ,प्रभात जैन शरद पुरोहित , हेमराज रजक, नितिन पचौरी वीरू चौधरी ओमप्रकाश पंडासुनील पाबा ,साजिद राइन जमुना प्रसाद सोनी,शिवांश रावत ,लोकेंद्र विश्वकर्मा, शुभम उपाध्याय, भैयन पटेल,   सागर साहू महेश अहिरवार वीरेंद्र राजे कुंजीलाल लड़िया , लक्ष्मी नारायण सोनकिया, संतोष अहिरवार गब्बर पठान शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर, गब्बर पठान ,  कमलेश तिवारी  दीनदयाल तिवारी राकेश छावड़ा , सुनील ठकुर,आनंद तोमर, रजिया खान, हेमकुमारी कुर्मी रवि सोनी कल्लू पटेल सागर साहू , सौरभ खटीक  मनोज पवार आदिल राईन शाहरुख़ खान,साजिद रईन,पवन पटेल,आनंद हेला अकरम पठान राम मनोहर रावत,अकबर खान, लीलाधर सूर्यवंशी ऋषभ जैन जय रैकवार अक्षत कोठारी शाहिद ठाकुर,आदि उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive