Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सांसद एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता : खिलाड़ियों ने दिखाया प्रतिभा का दमखम

सांसद एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता :  खिलाड़ियों ने दिखाया प्रतिभा का दमखम तीनबत्ती न्यूज : 16 जनवरी,2024सागर : सागर संसदीय क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान करने के लिए सागर सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा तीन दिवसीय सांसद एथलेटिक्स मीट - 2024 का आयोजन कर शुभारंभ आज 16 जनवरी को खेल परिसर मैदान, सागर में किया गया. इस एथलेटिक्स मीट में लगभग 57 विद्यालय एवं महाविद्यालयों के बालक/बालिका संवर्ग के 2000 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न...
Share:

खुरई महोत्सव का दूसरा सोपान:गुलशन कुमार की विरासत से “खुरई महोत्सव“ को सजाया उनकी बेटी तुलसी कुमार ने▪️शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप होंगे समापन पर मुख्य अतिथि 17 जनवरी को

खुरई महोत्सव का दूसरा सोपान:गुलशन कुमार की विरासत से “खुरई महोत्सव“ को सजाया उनकी बेटी तुलसी कुमार ने▪️शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप होंगे समापन पर मुख्य अतिथि 17 जनवरी को तीनबत्ती न्यूज : 16 जनवरी,2024खुरई : यहां चल रहे तीन दिवसीय ’खुरई महोत्सव-2024’ के दूसरे दिन डोहेला किला मैदान स्थित विख्यात मुक्ताकाशी मंच प्ले बैक सिंगर तुलसी कुमार की सुरीली आवाज से घंटों गुंजायमान होता रहा। टी सीरीज के मालिक स्व गुलशन कुमार की बेटी और फिल्म आशिकी-2...
Share:

ASP लोकेश कुमार सिन्हा को मिलेगा भारत सरकार का अन्वेषण उत्कृष्टता पदक

ASP लोकेश कुमार सिन्हा को  मिलेगा भारत सरकार का अन्वेषण उत्कृष्टता पदक   तीनबत्ती न्यूज: 16 जनवरी ,2024सागर :  अतिरिक पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश सिन्हा को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा एक मामले में उल्लेखनीय  विवेचना किए जाने पर अन्वेषण उत्कृष्टता पदक  से सम्मानित किया जाएगा।भोपाल का है मामलाएएसपी सागर लोकेश सिन्हा के8  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैरागढ़ भोपाल के पद पर पदस्थापना के दौरान...
Share:

अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन करने पर डंपर जप्त

अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन करने पर डंपर जप्त सागर  16 जनवरी 2024कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर अवैध रूप से उत्खनन करने वालों पर शक्ति से कार्रवाई करने की निर्देश के बाद राहतगढ़ तहसीलदार श्री निर्मल सिंह राठौड़ एवं खनिज इंस्पेक्टर श्री उईके के द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें एक डंपर अवैध रूप से खनिज का उत्खनन कर परिवहन कर रहा था। तहसीलदार श्री राठौर ने बताया कि डंपर को जब तक थाना राहतगढ़ को सुपुर्द कर दिया गया है एवं कार्रवाई की...
Share:

बढ़ती दुर्घटनाएं: ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर विधायक कलेक्टर,एसपी की बैठक :सख्ती से होगी कार्यवाई

बढ़ती दुर्घटनाएं:  ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर विधायक कलेक्टर,एसपी की बैठक :सख्ती से होगी कार्यवायी तीनबत्ती न्यूज : 15 जनवरी ,2024सागर : नगर की ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में विधायक श्री शैलेंद्र कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य,एसपी श्री अभिषेक तिवारी,नगर निगम आयुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला,सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमति जूही गर्ग,आरटीओ श्री शुक्ला,डीएसपी श्री अखलेश तिवारी, श्री मयंक चौहान की उपस्थिति...
Share:

गायिका निखिता गांधी के बेहतरीन गीतों के नाम रही “खुरई महोत्सव-24“ की शाम▪️डोहेला में विराजे बद्रीनाथ की पूजा से आरंभ हुआ आयोजन

गायिका निखिता गांधी के बेहतरीन गीतों के नाम रही “खुरई महोत्सव-24“ की शाम▪️डोहेला में विराजे बद्रीनाथ की पूजा से आरंभ हुआ आयोजन तीनबत्ती न्यूज : 15 जनवरी ,2024खुरई : यहां के किला परिसर स्थित डोहेला में विराजमान भगवान बद्रीनाथ के अभिषेक व पूजा अर्चना के साथ विख्यात “खुरई महोत्सव-2024“ का शुभारंभ सांसद श्री राजबहादुर सिंह, युवा नेता अबिराज सिंह ने दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ हो गया। पहले दिन मुंबई से आई विख्यात प्लेबैक सिंगर निखिता...
Share:

SAGAR: ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला : प्रतिष्ठित शुक्ला परिवार की बहु की मौत

SAGAR: ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला : प्रतिष्ठित शुक्ला परिवार की बहु की मौत तीनबत्ती न्यूज : 15 जनवरी ,2024सागर:   सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र के सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और स्कूटी में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया।  शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।  इस हादसे में प्रतिष्ठित शुक्ला परिवार की...
Share:

SAGAR : भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में▪️जनप्रतिनिधि जुटे मंदिर परिसरों की साफ सफाई में

SAGAR : भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में▪️जनप्रतिनिधि जुटे मंदिर परिसरों की साफ सफाई में तीनबत्ती न्यूज : 15 जनवरी ,2024सागर :  22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जिले का मुख्य कार्यक्रम सागर बस स्टैंड स्थित वृंदावन बाग मंदिर में आयोजित होगा। जहां 5100 दीपक जलाए जाएंगे एवं रंगोली सजाई जाएगी। दूसरी तरफ  पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर...
Share:

www.Teenbattinews.com