
सुरखी की परकुल परियोजना से भी लाया जाएगा राजघाट में पानी ,सगारवासियो की प्यास बुझाने ▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने दिए निर्देश ,पूर्व विधायक पारुल साहू ने जताई प्रसन्नतातीनबत्ती न्यूज : 12 मई,2024सागर :गर्मी के मौसम में राजघाट परियोजना में कम हो रहे वाटर लेवल का निरीक्षण करने के लिए रविवार को विधायक शैलेंद्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के साथ राजघाट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से पूछा कि राजघाट में उपलब्ध पानी से कितने...