Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दमोह में कार से भारी विस्फोटक बरामद : पुलिस ने 600 डायनामाईट सेल के साथ सागर जिले के दो आरोपी गिरफ्तार किए

दमोह में कार से भारी विस्फोटक बरामद : पुलिस ने 600 डायनामाईट सेल के साथ सागर जिले के दो आरोपी गिरफ्तार किए


तीनबत्ती न्यूज : 22 जनवरी,2025 

दमोह : दमोह की कोतवाली पुलिस ने सीता बावली मार्ग पर मंगलवार देर रात एक कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की।पुलिस ने 600 डायनामाईट सेल के साथ सागर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दमोह पुलिस ने गणतंत्रता दिवस के मद्देनजर चेकिंग लगा रखी थी।इसी दौरान यह विस्फोटक बरामद हुआ है। इतनी मात्रा में विस्फोटक को देखते हुए पुलिस के भी होश उड़े है। 

यह भी पढ़े : MP : मध्यप्रदेश में 69 पुलिस अधिकारियों के तबादले : DSP, SDOP और CSP आदि बदले

सीएसपी प्रभारी भावना दांगी ने बताया कि टीआई आनंद राज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक कार MP 15 CA 5159 से सागर जिले के गढ़ा कोटा के रोन कुमरई निवासी नीलेश विश्वकर्मा और सतीश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 600 डायनामाइट सेल, 3 डोरी के बंडल, एक ब्लास्टिंग मशीन, 10 कैप, 2 बिट और एक लोहे की रॉड ड्रिल बरामद की। जब्त सामग्री की कीमत करीब 48,600 रुपए है।

यह भी पढ़ेसरकारी स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : स्पोर्ट्स टीचर से मांगी रिश्वत

पुलिस को नहीं मिले वैध दस्तावेज

जांच में पाया गया कि आरोपियों के पास विस्फोटक सामग्री रखने के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 52 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोटक कुओं और खदान में विस्फोट करने के इस्तेमाल के लिए ले जाई जा रही थी। हालांकि पुलिस इस बारे में अभी कुछ नहीं बता रही।

Share:

MP : मध्यप्रदेश में 69 पुलिस अधिकारियों के तबादले : DSP, SDOP और CSP आदि बदले

MP : मध्यप्रदेश में 69 पुलिस अधिकारियों के तबादले :  DSP, SDOP और CSP आदि बदले 



तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी ,2925

MP Police DSP Transfer List: 

भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने थोकबंद तबादला आदेश पुलिस अधिकारियों के जारी किए है। एमपी पुलिस के 69 उप पुलिस अधीक्षकों‌ (डीएसपी) के तबादले के आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग ने मंगलवार, 21 जनवरी की रात आदेश जारी किए। आदेश में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और प्रदेश के कई शहरों के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) और एसडीओपी भी इधर से उधर किए गए हैं। इनमें डीसीपी,एसडीओपी, सीएसपी और कार्यवाहक डीएसपी शामिल है। 

देखे पूरी सूची







यह भी पढ़े :सरकारी स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : स्पोर्ट्स टीचर से मांगी रिश्वत










_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     

Share:

सरकारी स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : स्पोर्ट्स टीचर से मांगी रिश्वत

सरकारी स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : स्पोर्ट्स टीचर से मांगी रिश्वत


तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी ,2025

गुना : लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने गुना जिले के ऊमरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य उमाकांत जोशी और शिक्षक उमेश बैरागी को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने खेल शिक्षक से खेल मैदान तैयार कराने के बिल स्वीकृत करने के बदले 2,000 रुपये मांगे थे।

यह भी पढ़ेपूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सीएम व डीजीपी को पत्र लिखकर हेमंत कटारे पर दर्ज बलात्कार के प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट बदले जाने की जांच कराने की मांग की

लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊमरी के प्राचार्य और उच्च माध्यमिक शिक्षक को दो हजार रुपये की रिश्वते लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने विद्यालय के खेल शिक्षक से मैदान में कराए काम का बिल स्वीकृत करने के बदले मांगे थे। पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है।



यह भी पढ़े : Sagar: लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

लोकायुक्त निरीक्षक ग्वालियर कवींद्र सिंह चौहान ने बताया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य उमाकांत जोशी हैं। इसी विद्यालय में नवलकिशोर कुशवाह प्राथमिक खेल शिक्षक हैं। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर को दर्ज शिकायत में खेल शिक्षक नवल किशोर कुशवाह ने कहा था कि पिछले बाल दिवस पर खेलों का आयोजन किया गया था। इससे पहले खेलों के लिए मैदान तैयार कराया गया था। इसमें चूना डलवाया गया, पोल्स की पुताई कराई गई थी। विजेता छात्रों को देने प्रमाण पत्र तैयार कराए थे।

यह भी पढ़े EOW ने सागर में बैंक अधिकारियों पर 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला किया दर्ज

इन सब का खर्चा खेल शिक्षक नवल किशोर द्वारा ही वहन किया गया था। इसके बाद खेल शिक्षक द्वारा दुकानदार से पांच हजार रुपये का बिल लेकर प्राचार्य उमाकांत जोशी को भुगतान के लिए दिया था। लेकिन प्राचार्य ने बिल स्वीकृत करने के बदले 50 फीसद कमीशन मांगा। निरीक्षक चौहान ने बताया कि उक्त शिकायत का सत्यापन कराया गया, जो सही पाए जाने पर मंगलवार को कार्रवाई की गई।

लोकायुक्त टीम ग्वावलियर से गुना जिला स्थित ऊमरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची, जहां याेजना मुताबिक खेल शिक्षक नवल किशोर कुशवाह प्राचार्य जोशी को रिश्वत की तय राशि दो हजार रुपये देने पहुंचे। आज लोकायुक्त टीम ने दोनों को ट्रैप किया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

धूमधाम से मनाया गहोई दिवस : नव निर्वाचित महिला मंडल का हुआ सम्मान

धूमधाम से मनाया गहोई दिवस : नव निर्वाचित महिला मंडल का हुआ सम्मान


तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी 2025

सागर : गहोई समाज ने बाईसा मुहाल उत्सव भवन में गहोई दिवस धूमधाम से मनाया। जिसमें संचालक मंडल के संरक्षक श्री नर्मदाप्रसाद ददरया,अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सुहाने, पंचायती ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज डेंगरे, वैश्य महासम्मेलन  प्रदेश महामंत्री निकेश गुप्ता सचिव श्री वीरेंद्र सुहाने अगरबत्ती, उपाध्यक्ष श्री आनंद कठल, पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुधा रूसिया एवं नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खरया ने भाग लिया। गहोई दिवस प्रतिवर्ष मकर संक्रांति उपरांत प्रथम रविवार को इष्ट देव सूर्य नारायण के पूजन के साथ मनाया जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों  द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर गहोई समाज अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने द्वारा विगत वर्ष किए गए सामाजिक कार्यों की विवेचना करते हुए कहा की हमने  समाज की स्मारिका का प्रकाशन एवं मैथिली शरण जी गुप्त की जयंती जैसे आयोजनों को गौरवपूर्ण तरीके से मनाया। समाज हित में हमने वर्षों से लंबित कार्य को पूर्ण किया। 



मनोज डेंगरे ने श्री देव जगमोहन लाल जी ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा रखा। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री निकेश गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रकवि मैथिली शरण जी गुप्त हमारे समाज का गौरव है, वह हम सबके सम्मान के प्रतीक हैं, हर घर में हमें उन्हें अपने आराध्या के रूप में स्थापित करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष सुधा रूसिया, संरक्षक श्री वीरेंद्र सुहाने ठेकेदार ने भी अपने विचार रखें।
आयोजन की शुरुआत में गणेश वंदना श्रीमती रूबी ददरया श्रीमती शिल्पी चौदा और मास्टर अनंत ददरया ने प्रस्तुत की, सरस्वती वंदना, मास्टर कुमार युग चौदा ने एवं गहोई ध्वज गीत की संयुक्त प्रस्तुति  श्रीमती शिखा कसाव,श्रीमती शिल्पी चौदा, श्रीमती मेघा सुहाने और श्रीमती रूबी ददरया द्वारा की गई ।अगले चरण में श्रीमती रूबी ददरया ने आओ सभी मिलकर गहोई दिवस मनाएं गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी। ज्योति झुड़ेले ने भी कविताओं का पाठ किया
 आयोजन के समापन श्रीमती सुधा रूसिया ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खरया का शाल श्रीफल व पुष्पहार द्वारा सम्मान किया। एवं महिला मंडल की नई कमेटी की घोषणा की गई। 


नवनियुक्त पदाधिकारी में उपाध्यक्ष श्रीमती चंपा नायक सचिव श्रीमती सारिका कठल,सह सचिव श्रीमती शालिनी बिचपुरिया  कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति झुड़ेले।पदेन उपाध्यक्ष दीप्ति ब्रचपुरिया, सांस्कृतिक मंत्री नीता नीखरा, सहसंस्कृति मंत्री सीमा चौदा,मीडिया प्रभारी सुश्री सुमन झुड़ेले, प्रचार - प्रसार मंत्री शिप्रा इंदुरख्या, कार्यालय मंत्री बबिता ब्रचपुरिया ,मंदिर कमेटी प्रभारी आभा सरावगी एवं कुसुम नगरिया। कार्यकारिणी सदस्य समता झुड़ेले,शिखा कसाव, शिल्पी चौदा,इंद्रा सरावगी, पूजा रूसिया, संजना बिलैया, रेणु कठल, आँचल सांवला, साधना चौदा, सुनयना नायक एवं दीपाली कठल नियुक्त की गई। घोषणा उपरांत सभी पदाधिकारियों का सम्मान महिला मंडल की संरक्षक श्रीमती पुष्पा सेठ और श्रीमती सुधा रूसिया ने पुष्पगुच्छ द्वारा किया । कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश रूसिया ने किया एवं आभार मंत्री वीरेंद्र झुड़ेले ने माना।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________      
Share:

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की स्वागत रैली और आभार सभा 22 जनवरी को ▪️स्वागत रैली के लिए शहर में जोरदार तैयारियां : जगह जगह होगा भव्य स्वागत

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की स्वागत रैली और आभार सभा  22 जनवरी को

▪️स्वागत रैली के लिए शहर में जोरदार तैयारियां : जगह जगह होगा भव्य स्वागत


तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी ,2025

सागर! भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी के स्वागत मैं लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वागत रैली एवं आभार सभा का आयोजन आज 22  जनवरी को किया गया है। स्वागत रैली सह प्रभारी जगन्नाथ गुरैया ने बताया की स्वागत रैली दोपहर 01 बजे  मोतिनगर चौराहा से प्रारम्भ होगी जो बड़ा बाजार,कोतवाली,तीन बत्ती,कटरा राधा तिराहा होते हुए भगवानगंज चौराहा पहुँचेगी जहां विशाल आभार सभा का आयोजन किया जाएगा!स्वागत रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं मे उत्साह व्याप्त है जिसके चलते शहर मे जोरों शोर से तैयारियां जारी है!

कार्यक्रम प्रभारी डॉ.अनिल तिवारी ने बताया की स्वागत रैली एवं आभार सभा में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े विधायक गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह,शैलेंद्र जैन,इंजी प्रदीप लारिया,वीरेंद्र सिंह,बृजबिहारी   पटैरिया,निर्मला सप्रे, महापौर संगीता तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत,प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल एवं रजनीश अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष सागर ग्रामीण रानी कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व सांसद,विधायक,पूर्व पदाधिकारी वरिष्ठ जन सहित समस्त पदाधिकारी,कार्यकर्ता  सहित बड़ी संख्या में आम जनता शामिल होंगे।

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन बताया कि स्वागत रैली एवं आभार सभा के पार्टी पदाधिकारियों ने आभार सभा स्थल एवं स्वागत रैली मार्ग का निरीक्षण तैयारियों का जायजा लिया एवं तैयारियों संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जगन्नाथ गुरिया, रीतेश मिश्रा,विक्रम सोनी,मनीष चौबे, अमित बैसाखिया सचिन घोषि, राजकमल केसरवानी,यश अग्रवाल,निखिल अहिरवार, रामू अहिरवार,अभिषेक अग्रवाल, सुमित यादव अंशुल परिहार, अभिमन्यु सोनी ,प्रासुख जैन विकास सांधेलिया नितिन सोनी उपस्थित रहें ।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________      



  

Share:

प्रोफेसर अस्मिता गजभिये पाटिल भारत सरकार द्वारा जानवरों पर प्रयोग के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के उद्देश्य के लिए गठित समिति की सदस्म बनी

प्रोफेसर अस्मिता गजभिये पाटिल भारत सरकार द्वारा जानवरों पर प्रयोग के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के उद्देश्य के लिए गठित समिति की सदस्म बनी


तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी ,2025

सागर :  डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के भैषजिक विज्ञान विभाग की प्रोफेसर एवं डीन डॉ. अस्मिता गजभिये पाटिल को माननीय श्री राजीव रंजन सिंह केबिनेट मंत्री, भारत सरकार द्वारा जानवरों पर प्रयोगों के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के उद्देश्य (सीसीएसईए) के लिए समिति के सदस्म के रूप में नामित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि उन्हें इस समिति का लगातार तीसरी बार सदस्म नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग भारत सरकार द्वारा की गई है। वह मध्य प्रदेश की पहली महिला हैं जिन्हें सीसीएसईए में सदस्म नामित किया गया है। यह समिति ऐसे सभी उपाय करने के लिए जिम्मेदार होगी जो यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हो कि जानवरों पर प्रयोगों के प्रदर्शन से पहले दौरान या बाद में अनावश्यक दर्द या पीड़ा न हो। ज्ञात हो कि प्रो. अस्मिता वर्तमान में कई अन्‌ राष्ट्रीय समितियों की मेम्बर की हैसियत से कार्य कर रही जिन्हें मंत्रालय द्वारा नियुक्त किया गया है।



प्रो. अस्मिता पाटिल की इस नियुक्त पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए कहा की फार्मेसी विभाग ऐसे ही कार्य करते हुए आगे बढ़ता रहे विभाग तथा यूनिवर्सिटी के लिए यह गौरव की बात है। विवि के अन्य वरिष्ठ प्रोफेसर्स एवं फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पाटिल, प्रो. जैन, प्रो. वंदना सोनी, डॉ. धर्मेन्द्र जैन तथा डॉ. सुशिल काशव सहित विभाग के ऑफिस के समस्त कर्मचारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाये दी तथा हर्ष व्यक्त किया।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________      
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive