धूमधाम से मनाया गहोई दिवस : नव निर्वाचित महिला मंडल का हुआ सम्मान
तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी 2025
सागर : गहोई समाज ने बाईसा मुहाल उत्सव भवन में गहोई दिवस धूमधाम से मनाया। जिसमें संचालक मंडल के संरक्षक श्री नर्मदाप्रसाद ददरया,अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सुहाने, पंचायती ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज डेंगरे, वैश्य महासम्मेलन प्रदेश महामंत्री निकेश गुप्ता सचिव श्री वीरेंद्र सुहाने अगरबत्ती, उपाध्यक्ष श्री आनंद कठल, पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुधा रूसिया एवं नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खरया ने भाग लिया। गहोई दिवस प्रतिवर्ष मकर संक्रांति उपरांत प्रथम रविवार को इष्ट देव सूर्य नारायण के पूजन के साथ मनाया जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर गहोई समाज अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने द्वारा विगत वर्ष किए गए सामाजिक कार्यों की विवेचना करते हुए कहा की हमने समाज की स्मारिका का प्रकाशन एवं मैथिली शरण जी गुप्त की जयंती जैसे आयोजनों को गौरवपूर्ण तरीके से मनाया। समाज हित में हमने वर्षों से लंबित कार्य को पूर्ण किया।
मनोज डेंगरे ने श्री देव जगमोहन लाल जी ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा रखा। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री निकेश गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रकवि मैथिली शरण जी गुप्त हमारे समाज का गौरव है, वह हम सबके सम्मान के प्रतीक हैं, हर घर में हमें उन्हें अपने आराध्या के रूप में स्थापित करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष सुधा रूसिया, संरक्षक श्री वीरेंद्र सुहाने ठेकेदार ने भी अपने विचार रखें।
आयोजन की शुरुआत में गणेश वंदना श्रीमती रूबी ददरया श्रीमती शिल्पी चौदा और मास्टर अनंत ददरया ने प्रस्तुत की, सरस्वती वंदना, मास्टर कुमार युग चौदा ने एवं गहोई ध्वज गीत की संयुक्त प्रस्तुति श्रीमती शिखा कसाव,श्रीमती शिल्पी चौदा, श्रीमती मेघा सुहाने और श्रीमती रूबी ददरया द्वारा की गई ।अगले चरण में श्रीमती रूबी ददरया ने आओ सभी मिलकर गहोई दिवस मनाएं गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी। ज्योति झुड़ेले ने भी कविताओं का पाठ किया
आयोजन के समापन श्रीमती सुधा रूसिया ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खरया का शाल श्रीफल व पुष्पहार द्वारा सम्मान किया। एवं महिला मंडल की नई कमेटी की घोषणा की गई।
आयोजन के समापन श्रीमती सुधा रूसिया ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खरया का शाल श्रीफल व पुष्पहार द्वारा सम्मान किया। एवं महिला मंडल की नई कमेटी की घोषणा की गई।
_______________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________











0 comments:
एक टिप्पणी भेजें