Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्राले से टकराई : शराब दुकान के मैनेजर सहित तीन की मौत ,तीन घायल

Sagar : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्राले से टकराई :  शराब दुकान के मैनेजर सहित तीन की मौत ,तीन घायल : 

तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी ,2025

सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के राहतगढ़ में मसुरयाई के पास एक  का दो ट्रालो के बीच फैंस गई और टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं। ये सभी धार जिले के धामनोद –धरमपुरी क्षेत्र से प्रयागराज जा रहे थे। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है। कार की बाड़ी को मशीन से काटकर कार में फंसे लोगों को निकाला।

शराब दुकान के मैनेजर सहित तीन की मौत

धार जिले के धामनोद-धरमपुरी क्षेत्र में रहने वाले 6 लोग प्रयागराज जा रहे थे। तब राहतगढ़ में ये हादसा हुआ। हादसे में धरमपुरी के दो और धामनोद के एक युवक की मृत्यु हो गई।जानकारी के अनुसार, शराब दुकान के मैनेजर देवेंद्र ठाकुर, दिनेश केवट (निवासी, धामनोद), अप्पू और अजय जायसवाल (निवासी, धरमपुरी), अजय का साला आशीष (निवासी, महाराष्ट्र) और सन्नी जायसवाल (निवासी, मुंडला) सोमवार शाम को कार से निकले थे। रात में उनकी गाड़ी दो ट्रालों के बीच आ गई। हादसे में देवेंद्र ठाकुर, अजय जायसवाल और अप्पू की मौत हो गई। अन्य तीन को भी चोटें आई हैं। जानकारी मिलते ही धामनोद और धरमपुरी से उनके परिचित घटनास्थल पर पहुंचे।





कार की बाड़ी काटकर निकाला

एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार चकनाचूर हो गई। कटर से कार के हिस्से को काटा और फंसे हुए लोगों को निकाला। बताया जा रहा है कि धमनोद से कार सवार प्रयागराज कुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। घायल सनी जायसवाल ने बताया कि इस घटना में मौके पर ही तीन की मृत्यु हो गई थी। पुलिस  भी आ गई थी। पुलिस ने मशीन से कार को काटकर इनको निकाला। 
राहतगढ़ थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि कार और ट्राले की टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई है। तीन घायल हैं। सभी मृतक धामनोद के रहने वाले हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

MP: 42 आईएएस अधिकारियों के तबादले : 12 जिलों के कलेक्टर बदले ▪️राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का भी तबादला

 MP: 42 आईएएस अधिकारियों के तबादले : 12 जिलों के कलेक्टर बदले

▪️राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का भी तबादला


तीनबत्ती न्यूज : 27 जनवरी,2025


भोपाल : मध्यप्रदेश में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के थोकबंद तबादले हुए हैं।  Lसामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में 42 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए।आदेश में मुख्यमंत्री के दो सचिव को भी इधर से उधर किया गया है। 12 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान यात्रा पर जाने से पहले तबादले को हरी झंडी दी है। राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।
जारी आदेश में 12 जिलों के कलेक्टर बदले गए है। इनमें गुना, खरगोन, डिंडौरी, सीहोर, सतना, बड़वानी, टीकमगढ़, रायसेन, खंडवा, श्योपुर, देवास और बुरहानपुर जिले के कलेक्टर बदले गए हैं।

देखे: पूरी सूची











राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है







_______


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया "अभिनव शब्द शिल्पी अलंकरण " से सम्मानित

डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया "अभिनव शब्द शिल्पी अलंकरण " से सम्मानित


तीनबत्ती न्यूज : 27 जनवरी ,2025
सागर
। सागर के वरिष्ठ चिकित्सक गीतकार डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भोपाल के मानस भवन में अभिनव कला परिषद की स्थापना के 61 वें वर्ष के अवसर पर अभिनव शब्द शिल्पी अलंकरण से सम्मानित किया गया है.
मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री पी. सी. शर्मा, भोपाल के पूर्व सांसद  रघुनंदन शर्मा, दैनिक भास्कर के पूर्व प्रधान सम्पादक  आद महेश श्रीवास्तव, रचनाकार यतीन्द्र राही, संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश तांतेड़, कार्यक्रम संयोजक डॉ राम वल्लभ आचार्य द्वारा  गीतकार डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया को उनकी सतत गीत साधना के लिए अभिनव शब्द शिल्पी अलंकरण से सम्मानित  किया गया । 
इस अवसर पर पद्मश्री डॉ विजयदत्त श्रीधर, प्रख्यात लेखक डॉ राम परिहार, भारत नाट्यम की अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना लता मुंशी  no no सहित राजधानी के अनेक साहित्यकार कलाविदों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


Share:

जबलपुर में चार लोगों की हत्या : जुआ खेलने से रोकने पर किया हमला , दो लोग घायल

जबलपुर में चार लोगों की हत्या : जुआ खेलने से रोकने पर किया हमला , दो लोग घायल


तीनबत्ती न्यूज: 27 जनवरी ,2025

जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन पाटन के नूनसर इलाके के तिमरी गांव में दो परिवारों के बीच जुआ खेलने से रोकने पर विवाद हो गया। इसमें एक हो परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। आरोपी परिवार ने उन पर चाकू, लाठी और डंडों से हमला कर दिया। मौके पर कलेक्टर एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई भी मौके पर पहुंचे है। 

यह भी पढ़ेINDORE : ट्रैफिक पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या : कमरे में लगाई फांसी

सुबह हुआ विवाद

जबलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर पाटन रोड पर सोमवार को टिमरी गांव के पास एक विवाद में दो परिवार आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बड़ा की एक परिवार ने दूसरे परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी. इस घटनाक्रम में दो सगे भाई कुंदन पाठक चंदन पाठक और  चचेरे भाई अनिकेत और समीर दुबे नाम के चार लड़कों की जान चली गई.


यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 27 जनवरी से 02 फरवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

कुंदन और चंदन के पिता गणेश पाठक ने बताया कि, ''दो माह पहले साहू परिवार के कुछ लोग उनके खेत पर जुआ खिला रहे थे. यहां शराब खोरी भी होती थी. इन दोनों ही घटनाओं की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी. इसी बात से साहू परिवार के लड़के गुस्सा थे. सोमवार को आरोपी पक्ष के लोग सुबह से चाय पी रहे थे।सुबह कालू साहू नाम के एक युवक ने विवाद शुरू किया. वह शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था. उनके परिवार के लोगों ने कालू साहू को रोकने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं माना और कालू गुट के लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.''ए एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि मृतकों के नाम गुंजन, कंचन, अनिकेत और समीर बताए गए हैं। विपिन और छोटू घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। 

यह भी पढ़े : हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस : पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने फहराया तिरंगा

विधायक,कलेक्टर और एसपी मौजूद


मौके पर पाटन विधायक अजय विश्नोई, कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय मौके पर हैं। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। लोगो ने चक्काजाम कर रखा है। घटना के आरोपी अभी फरार है। एएसपी का कहना है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस बात की भी जांच की जाएगी की यदि जुए की कोई शिकायत हुई थी तो उसे पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई. पुलिस का कहना है किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा.'

Share:

INDORE : ट्रैफिक पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या : कमरे में लगाई फांसी

INDORE : ट्रैफिक पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या : कमरे में लगाई फांसी


तीनबत्ती न्यूज : 26 जनवरी ,2025

इंदौर :  इंदौर के बाणगंगा इलाके में एक 23 वर्षीय महिला कॉन्स्टेबल मानसी मुराडिया ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मानसी ट्रैफिक थाना महू नाका में तैनात थीं। परिवार ने आत्महत्या में साजिश की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही। उधर सुसाईड को लेकर परिजनों ने आशंका जताई है। पुलिस कर्मी मानसी मुराडिया इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहती थीं। वह पिछले तीन सालों से पुलिस सेवा में थीं। शनिवार को ड्यूटी के बाद उन्होंने अपने पिता से फोन पर बात की थी। इस बातचीत में कुछ भी असामान्य नहीं लगा। लेकिन कुछ घंटों बाद ही उनका शव उनके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। यह घटना शनिवार देर रात की है।

यह भी पढ़े हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस : पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने फहराया तिरंगा

दोस्त ने दी जानकारी

मानसी के दोस्त आयुष ने बताया कि जब मानसी ने उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दिया, तो वह उनके कमरे पर गए। वहां उन्होंने मानसी को फंदे से लटका पाया। आयुष तुरंत पास में खड़ी एक पुलिसकर्मी की कार से मानसी को अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बस ड्राइवर हैं पिता

मानसी का परिवार इस घटना से सदमे में है। उन्हें लगता है कि मानसी की मौत के पीछे कोई साजिश है। मानसी मूल रूप से सतवास की रहने वाली थीं। उनके पिता बस ड्राइवर हैं। उनका एक भाई पोस्ट ऑफिस में काम करता है और बड़ी बहन पढ़ाई कर रही है। परिवार ने बताया कि मानसी जल्द ही शादी करने वाली थीं और उन्होंने इसके लिए छुट्टी भी मांगी थी।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 27 जनवरी से 02 फरवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

पेट दर्द की रहती थी शिकायत

परिवार ने यह भी बताया कि मानसी को पेट दर्द की शिकायत थी। इसका इलाज भी चल रहा था। लेकिन यह समस्या इतनी गंभीर नहीं थी कि वे आत्महत्या जैसा कदम उठा लें। पुलिस ने मानसी का कमरा सील कर दिया है और उनका मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस को मानसी के दोस्त आयुष से भी पूछताछ करनी है। लेकिन फिलहाल आयुष का फोन बंद आ रहा है। इससे मामले में और भी संदेह पैदा हो गया है।वहीं परिजनों के अनुसार मानसी पेट दर्द भी रहता था जिसका इलाज चल रहा था परन्तु उससे इतनी कोई परेशानी की बात नहीं थी कि वह सुसाइड कर ले। परिवार के लोग बेटी के साथ कुछ गलत होने की आशंका भी जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।


 

Share:

गणतंत्र दिवस: महापौर ने नगर निगम के नये कार्यालय भवन में किया ध्वजारोहण ▪️मकरोनिया में विधायक प्रदीप लारिया ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस: महापौर ने नगर निगम के नये कार्यालय भवन में किया ध्वजारोहण 

▪️मकरोनिया में विधायक प्रदीप लारिया ने किया ध्वजारोहण

तीनबत्ती न्यूज : 26 जनवरी ,2025

सागर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, निगमायुक्त  राजकुमार खत्री, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी एवं पार्षदों की उपस्थिति में नगर निगम कार्यालय के नये भवन में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने सभी नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए  कहा कि आज हम सब सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व  गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहे हैं 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ भारतीय  संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान हैं जो देश के हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। मैं इस अवसर पर देश के सभी अमर शहीदों को नमन करती हूं। उन्होंने कहा कि नगर निगम एक ऐसी संस्था है जहां पर जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि प्रशासन के साथ मिलकर शहर के विकास एवं जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य करती है।  मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री के प्रयासों से शहरों का चहुंमुखी विकास हुआ है इस परिषद द्वारा सड़कों, चौराहों का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण , स्टेडियम का निर्माण किया गया है तथा ऐसी सड़कों का निर्माण किया गया है जो आजादी के बाद पहली बार बनाई गई हैं, जिनकी रील सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष नगर निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी मेहनत से काम करते आ रहे हैं इस वर्ष भी आपकी कड़ी परीक्षा का समय आ रहा है इसलिए मैं आशा करती हूं कि सभी लोग स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में अपने शहर को अच्छी रैंक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे तथा सभी के प्रयास से लक्ष्य हासिल करेंगे ।


निगमाध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार ने 76 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए संविधान की आवश्यकता थी जिसे पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ अंबेडकर की अध्यक्षता में तैयार किया गया जिसमें सागर सपूत डॉ हरिसिंह गौर भी सदस्य थे । 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया तब से देश संविधान के अनुसार ही चलता है । उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें जिससे इस बार हम स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में अच्छी रैंक प्राप्त कर सकें ।

यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 27 जनवरी से 02 फरवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय 

निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 26 जनवरी को हमारा संविधान लागू हुआ था और संविधान के अनुसार ही पूरा देश चलता है। प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता मिशन प्रारंभ किया था नगर निगम की सभी अधिकारी, कर्मचारी बहुत मेहनत से कार्य कर रहे हैं जिसमें हमें मीडिया का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है इसलिए स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में शहर को अच्छी रैंक लाने के लिए हमें लगातार प्रयास करना है।

कार्यक्रम को पार्षद याकृति जड़िया ने भी संबोधित कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में महापौर ने सिंगल यूज प्लास्टिक एवं  डिस्पोजल का उपयोग न करने की  शपथ दिलाई ,उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये तथा गुब्बारे छोड़े।

ये रहे शामिल

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य  अनूप उर्मिल, धर्मेंद्र खटीक,श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमती कंचन सोमेश जडिया पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, रीतेश तिवारी, देवेन्द्र अहिरवार,श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार, श्रीमती वैदेही पुरोहित, श्रीमती रूबी कृष्णकांत पटेल, श्रीमती पूजा सोनी, श्रीमती  रोशनी बसीम खान, विशाल खटीक सहित नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

मकरोनिया नगरपालिका में अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण


गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद मकरोनिया प्रांगण में नगर पालिका परिषद मकरोनिया अध्यक्ष  मिहीलाल अहिरवार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका मकरोनिया पार्षद गण  बलवंत सिंह ठाकुर विवेक सक्सेना , नरेंद्र सिंह ठाकुर , निशांत आठिया पार्षद प्रतिनिधि  राजा रिछारिया  दिनेश दक्ष अजय अहिरवार , बाबूलाल रोहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी  पवन शर्मा, उपयंत्री सत्यम देवलिया, श्रीमती रूबी जैन  नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मकरोनिया में फहराया तिरंगा



नगर पालिका परिषद, मकरोनिया द्वारा न्यू खेल, मैदान संत रविदास स्मारक के सामने, गंभीरिया, मकरोनिया में गणतंत्र दिवस का नगर स्तरीय समारोह आयोजित किया गया।इस आयोजन में नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुऐ और राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके साथ ही स्कूली  विद्यार्थियों द्वारा दी मार्च पास्ट परेड की सलामी ली।मुख्य अतिथि विधायक लारिया ने शांति के प्रतीक गुब्बारों को आसमान में छोड़ा। साथ ही मुख्यमंत्रीजी का जनता के नाम संदेश का वाचन कर शहीद परिवारों से भेंट कर सम्मानित भी किया । विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान मकरोनिया नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जो आकर्षण का केंद्र रहीं। पूरे आयोजन में एकता और राष्ट्र प्रेम का उल्लास देखने को मिला।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मकरोनिया नगर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी- शिक्षकगण और नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Share:

हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस : पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने फहराया तिरंगा

हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस : पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने फहराया तिरंगा



तीनबत्ती न्यूज :  26 जनवरी 2025
सागर : भारत के 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल ने तिरंगा फहराया। मुख्य कार्यक्रम पीटीसी ग्राउंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रहलाद पटेल ने समारोह के प्रारंभ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, राष्ट्रगान के बाद परेड की सलामी ली तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। पीटीसी ग्राउंड के अतिरिक्त शहर में अलग-अलग संस्थानों, शासकीय, गैर शासकीय कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया।



मुख्य अतिथि मंत्री प्रहलाद पटेल ने खुली जीप में कलेक्टर  संदीप जी आर और पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल के साथ परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में शानदार परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहे। परेड की टुकड़ियों ने राष्ट्रगान की धुन पर 3 बार हर्ष फायर किया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रगति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोडे गए।
समारोह में आकर्षक परेड देखने को मिली। जिसमें विषेष सशस्त्र बल, जे.एन.पी.ए. सागर, जिला पुलिस बल महिला, पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया, जिला पुलिस बल पुरूष, होमगार्ड, 11 एम.पी. एनसीसी सीनियर, बालक, 7 एमपी गर्ल्स सीनियर बालिका, गाईड स्काउट, और पुलिस बैंड के प्लाटून ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक ने किया।




शानदार निकली झांकी : आकर्षक हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। समारोह में सीएम राइज एमएलबी विद्यालय, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल , सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर, केंब्रिज स्कूल, स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रमों को उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गूंज से सराहा।

कार्यक्रम में विभागों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित और प्रेरित करने वाली झाकियां प्रदर्शित की गई। इसमें जनजाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम , केन्द्रीय जेल, उद्यानिकी आदि विभागों द्वारा झांकियां निकाली गईं।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री पटेल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।


ये रहे विजेता

परेड प्रदर्शन सशस्त्र में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल (पुरुष), दितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल सागर (महिला), तृतीय पुरस्कार जेएनपीए एवं श्री दल को दिया गया। इसी प्रकार  परेड प्रदर्शन निशस्त्र में प्रथम पुरस्कार 11 एमपी बटालियन एनसीसी(पुरुष) प्रथम, द्वितीय पुरस्कार 7 एमपी बटालियन एनसीसी (महिला) तथा तृतीय पुरस्कार शौर्य दल को दिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार केंब्रिज स्कूल, द्वितीय पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर मोती नगर तथा तृतीय पुरस्कार सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल सागर को दिया गया।
झांकी प्रदर्शन में प्रथम स्थान पर केंद्रीय जेल सागर, , द्वितीय स्थान पर नगर पालिक निगम सागर तथा तृतीय स्थान पर महिला एवं बाल विकास विभाग रहे।


_____________
मंत्री प्रहलाद पटेल ने उत्कृष्ट कार्य करने पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर जागृति किरण नागर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

_____________


ये रहे शामिल

इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत,  नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  देवेंद्र सिंह,  जिला बीजेपी अध्यक्ष श्याम तिवारी, सुश्री रानी पटेल, श्री सुशील तिवारी, कमिश्नर डॉ.वीरेन्द्र सिंह रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, उप महानिरीक्षक  सुनील जैन, कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर  राजकुमार खत्री, पत्रकार, शासकीय अधिकारियों- कर्मचारियों, शिक्षकों स्कूली छात्र छात्राओं और नागरिकों ने उपस्थित रहकर समारोह की गरिमा बढ़ाई।
इस दौरान अपर कलेक्टर  रूपेश उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लोकेश सिन्हा, संजीव उईके, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, श्रीमती आरती यादव, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, श्रीमती भव्या त्रिपाठी,  विजय डेहरिया, सहित अन्य जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय मोजूद था। मंच संचालन डॉ. अरविन्द जैन श्रीमती रचना तिवारी द्वारा किया गया।





छात्र-छात्राओं के साथ किया मध्यान्ह भोजन


गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल और अन्य अतिथियों ने शासकीय पुलिस लाइन में छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। मंत्री श्री पटेल ने मिलेट्स मध्यान्ह भोजन की प्रशंसा की। मंत्री श्री पटेल ने स्व-सहायता समूह की सभी महिलाओं जिन्होंने खाना तैयार किया, उनकी समस्याओं को भी सुना एवं निराकरण हेतु संबंधितों को निर्देश भी दिए। मंत्री सहित अन्य अतिथियों द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं से अन्य जानकारी भी ली।

पंचायत और श्रम मंत्री  प्रहलाद पटेल ने किया विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन


 मंत्री प्रहलाद पटेल ने शासन के विभिन्न विभागों द्वारा पुलिस ग्राउंड परिसर में लगाई गई योजनाओं की प्रदर्शनी का फीता काटकर का उद्घाटन किया एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मंत्री श्री पटेल ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इससे जनसामान्य शासन की योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे। विकास प्रदर्शनी में शासन के जनसंपर्क विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनजाति कार्य विभाग, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, श्रम विभाग, डेयरी पशु चिकित्सा विभाग आदि विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था।
 
पूर्व जनपद अध्यक्ष स्व हरभजन सिंह राठौर को दी श्रद्धांजलि




सा
गर प्रवास के दौरान पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने बंडा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के चाचा व सागर के पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री हरभजन सिंह जी के निधन उपरांत उनके निवास पर पहुंचकर छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही संतप्त परिवार से मिलकर गहन शोक संवेदनाएँ व्यक्त कीं। इस मौके पर सांसद लता वानखेड़े, जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर सहित उनके परिजन मौजूद रहे। 
Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 27 जनवरी से 02 फरवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 27 जनवरी से 02 फरवरी 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 26 जनवरी ,2025 

जय श्री राम

मैं पंडित अनिल पांडे आज आपको 27 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताने  जा रहा हूं । मेरा दावा है कि इस  साप्ताहिक राशिफल को अगर आप लग्न राशि देखेंगे तो  राशिफल पूर्णतया सही मिलेगा ।   अगर आप इसको चंद्र राशि देखेंगे तो भी अधिकांश बातें  सही होगी । अगर आपको यह राशिफल 80% से ऊपर सही नहीं मिलता है तो आप अपनी जन्म तारीख,समय और स्थान मेरे मोबाइल नंबर 8959594400 पर भेज दें । मैं आपको आपकी लग्न राशि बता दूंगा।

वर्तमान में   प्रयागराज में  मां गंगा और मां यमुना के संगम पर महाकुंभ का मेला चल रहा है । मोनी अमावस्या का स्नान इस सप्ताह होगा । इसके अलावा गुप्त नवरात्रि भी 30 जनवरी से प्रारंभ हो रही है जो की 6 फरवरी तक रहेगी ।  इस सप्ताह चंद्रमा को छोड़कर अन्य कोई ग्रह एक राशि से दूसरी  राशि में गोचर नहीं कर रहे हैं ।  इस सप्ताह सूर्य धनु राशि में, वक्री मंगल कर्क राशि में , बुध वृश्चिक राशि में , वक्री गुरु वृष राशि में , शुक्र और शनि कुंभ राशि में तथा राहु मीन राशि में रहेंगे । आई अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

 मेष राशि:-

 इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  । वक्री गुरु और शनि देव के अच्छे प्रभाव के कारण आपके पास धन आने की उम्मीद की जा सकती है ।  कार्यालय में आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए  ।  कचहरी के कार्यों में उच्च का शुक्र आपके द्वारा उचित एवं प्रभावी प्रयास करने पर  सफलता दिलाएगा । इस सप्ताह आपके लिए 28 , 29 और 30 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 2 फरवरी को आपको कोई भी कार्य सतर्क होकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि:-

लाभ के भाव में उच्च का शुक्र बैठा हुआ है अतः आपको इस सप्ताह धन लाभ होगा  ।  कार्यालय में आपको सम्मान प्राप्त होगा  ।‌ आपको चाहिए कि आप भाग्य के स्थान पर परिश्रम पर ज्यादा विश्वास करें  ।  वक्री गुरु के कारण आपको स्वास्थ्य लाभ हो सकता है ।  जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी संभव है ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं ।  27 और 28 जनवरी को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर सूर्य मत्रों के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि:-

वक्री मंगल इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य लाभ दिलाएगा ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें  । आपको अपने कार्यालय में प्रसन्नता प्राप्त होगी ।   कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  आपको दुर्घटनाओं से सतर्क रहना चाहिए  ।  आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।‌  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 के दोपहर तक का समय तथा 2 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  28 के दोपहर के बाद से लेकर 29 और 30 जनवरी को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गरीब लोगों के बीच में गुड का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।  

कर्क राशि:-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाग्य  के कारण आपके सफलताओं में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता हो सकती है ।  कचहरी के कार्य आपको बहुत सावधानीपूर्वक करने होंगे  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 के दोपहर के बाद से 29 और 30 तारीख को लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन  बुधवार है ।

सिंह राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य  उत्तम रहेगा । उनको कई सफलताएं मिल सकती हैं  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा ।     आपको मानसिक कष्ट हो सकता है  । इस सप्ताह आपके लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी किसी भी काम को करने के लिए लाभदायक है  ।सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कन्या राशि:-

इस सप्ताह अविवाहित जातकों के विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो आपके सम्मान में वृद्धि होगी  ।  आपको अपने संतान से सहयोग मिलने में कमी आएगी  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ सकती है  ।  माता-पिता जी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 की दोपहर तक तथा 2 फरवरी को कोई भी कार्य करना लाभदायक रहेगा  ।  31 जनवरी और 1 फरवरी को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपका,  आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी कमी हो सकती है  ।  भाग्य से आपके सहयोग प्राप्त होगा  । आपके शत्रु शांत रहेंगे तथा आपके प्रयास करने पर समाप्त भी हो जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 की दोपहर के बाद से  29 और 30 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ है  ।  2 फरवरी को आपको सावधानीपूर्वक सचेत होकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।



वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपके  माता जी और  जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी के गरदन या कमर में दर्द होने की शिकायत हो सकती है ।आपका स्वास्थ्य भी पेट में खराबी के कारण थोड़ा खराब हो सकता है ।  दुर्घटनाओं से आप बाल बाल बचेंगे  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंध कम ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि:-

इस सप्ताह अगर आप थोड़ा भी प्रयास करेंगे तो आपके प्रतिष्ठा और पराक्रम में वृद्धि होगी ।  थोड़ा बहुत धन आने का योग है  ।  माता जी और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको रक्त संबंधी कोई विकार हो सकता है । अगर आपके पेट में कोई तकलीफ है तो वह समाप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 जनवरी तथा 2 फरवरी कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।   सप्ताह के बाकी दिन भी आपके अधिकांश कार्य सफल हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मंदिर पर जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान करें ।  अगर संभव हो तो शुक्रवार को  मंदिर के पुजारी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।  

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी ,माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  लंबी यात्रा का योग बन सकता है  ।  भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे  ।  संतान आपके साथ सहयोग करेगी  ।   अगर आप थोड़ा प्रयास करेंगे तो अपने शत्रुओं को आप समाप्त कर सकते हैं  ।  धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए  29 और 30 तारीख शुभ है  ।  27 और 28 तारीख को आपको सचेत होकर कार्य करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।  पिताजी के पेट में पीड़ा हो सकती है।  जीवनसाथी और माता जी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  धन आने की उत्तम संभावना है  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  28 , 29 और 30 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि:-

अगर आप विवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  कचहरी के कार्यों में  सावधानी रखकर अगर आप कार्य करेंगे तो आप सफल हो सकते हैं  ।  धन आने की संभावना है  ।   जनता में आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी को रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती है  ।  भाग्य आपका सामान्य रहेगा  ।   इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 जनवरी तथा 2 फरवरी कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  31 जनवरी और 1 फरवरी को आपको सावधानी पूर्वक कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive