
Sagar : महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्राले से टकराई : शराब दुकान के मैनेजर सहित तीन की मौत ,तीन घायल : तीनबत्ती न्यूज : 28 जनवरी ,2025सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के राहतगढ़ में मसुरयाई के पास एक का दो ट्रालो के बीच फैंस गई और टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं। ये सभी धार जिले के धामनोद –धरमपुरी क्षेत्र से प्रयागराज जा रहे थे। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे...