Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया "अभिनव शब्द शिल्पी अलंकरण " से सम्मानित

डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया "अभिनव शब्द शिल्पी अलंकरण " से सम्मानित


तीनबत्ती न्यूज : 27 जनवरी ,2025
सागर
। सागर के वरिष्ठ चिकित्सक गीतकार डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भोपाल के मानस भवन में अभिनव कला परिषद की स्थापना के 61 वें वर्ष के अवसर पर अभिनव शब्द शिल्पी अलंकरण से सम्मानित किया गया है.
मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री पी. सी. शर्मा, भोपाल के पूर्व सांसद  रघुनंदन शर्मा, दैनिक भास्कर के पूर्व प्रधान सम्पादक  आद महेश श्रीवास्तव, रचनाकार यतीन्द्र राही, संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश तांतेड़, कार्यक्रम संयोजक डॉ राम वल्लभ आचार्य द्वारा  गीतकार डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया को उनकी सतत गीत साधना के लिए अभिनव शब्द शिल्पी अलंकरण से सम्मानित  किया गया । 
इस अवसर पर पद्मश्री डॉ विजयदत्त श्रीधर, प्रख्यात लेखक डॉ राम परिहार, भारत नाट्यम की अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना लता मुंशी  no no सहित राजधानी के अनेक साहित्यकार कलाविदों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive