Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जबलपुर में चार लोगों की हत्या : जुआ खेलने से रोकने पर किया हमला , दो लोग घायल

जबलपुर में चार लोगों की हत्या : जुआ खेलने से रोकने पर किया हमला , दो लोग घायल


तीनबत्ती न्यूज: 27 जनवरी ,2025

जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन पाटन के नूनसर इलाके के तिमरी गांव में दो परिवारों के बीच जुआ खेलने से रोकने पर विवाद हो गया। इसमें एक हो परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। आरोपी परिवार ने उन पर चाकू, लाठी और डंडों से हमला कर दिया। मौके पर कलेक्टर एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई भी मौके पर पहुंचे है। 

यह भी पढ़ेINDORE : ट्रैफिक पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या : कमरे में लगाई फांसी

सुबह हुआ विवाद

जबलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर पाटन रोड पर सोमवार को टिमरी गांव के पास एक विवाद में दो परिवार आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बड़ा की एक परिवार ने दूसरे परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी. इस घटनाक्रम में दो सगे भाई कुंदन पाठक चंदन पाठक और  चचेरे भाई अनिकेत और समीर दुबे नाम के चार लड़कों की जान चली गई.


यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 27 जनवरी से 02 फरवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

कुंदन और चंदन के पिता गणेश पाठक ने बताया कि, ''दो माह पहले साहू परिवार के कुछ लोग उनके खेत पर जुआ खिला रहे थे. यहां शराब खोरी भी होती थी. इन दोनों ही घटनाओं की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी. इसी बात से साहू परिवार के लड़के गुस्सा थे. सोमवार को आरोपी पक्ष के लोग सुबह से चाय पी रहे थे।सुबह कालू साहू नाम के एक युवक ने विवाद शुरू किया. वह शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था. उनके परिवार के लोगों ने कालू साहू को रोकने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं माना और कालू गुट के लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.''ए एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि मृतकों के नाम गुंजन, कंचन, अनिकेत और समीर बताए गए हैं। विपिन और छोटू घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। 

यह भी पढ़े : हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस : पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने फहराया तिरंगा

विधायक,कलेक्टर और एसपी मौजूद


मौके पर पाटन विधायक अजय विश्नोई, कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय मौके पर हैं। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। लोगो ने चक्काजाम कर रखा है। घटना के आरोपी अभी फरार है। एएसपी का कहना है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस बात की भी जांच की जाएगी की यदि जुए की कोई शिकायत हुई थी तो उसे पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई. पुलिस का कहना है किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा.'

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com