Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विवाह बाधा योग : विवाह में क्यों आती है बाधाएं ? जानें विवाह की बाधाओं को दूर करने के उपाय ▪️ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय

विवाह बाधा योग : विवाह में क्यों आती है बाधाएं ? जानें विवाह की बाधाओं को दूर करने के उपाय

▪️ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय


तीनबत्ती न्यूज : 09 फरवरी, 2025

अपने समाज पर दृष्टि डालने पर हम पाते हैं कि अधिकांश  माता-पिता अपने बच्चों के विवाह को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं  ।  अगर बच्चों ने लव मैरिज भी कर ली है तो  उनका वैवाहिक जीवन ठीक चलेगा या नहीं इसका भी माता-पिता को काफी चिंता रहती है  । उनकी चिंता को दूर करने के लिए अगर हम बालक और बालिका के कुंडली का विश्लेषण करें तो हम आसानी से पता कर सकते हैं कि उनके विवाह में देरी यह वैवाहिक जीवन ठीक से न चलने  का क्या कारण है ।  इसके अलावा हम यह भी जान सकते हैं कि विवाह हो तथा वैवाहिक जीवन ठीक चले इसके लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए  ।  आइये आज हम इसी पर चर्चा करते हैं ।

विवाह होने में होने वाली परेशानी तथा वैवाहिक जीवन की परेशानी का मुख्य कारण विवाह बाधा योग है ।व वाह बाधा योग लड़के, लड़कियों की कुंडलियों में समान रूप से लागू होते हैं, अंतर केवल इतना है कि लड़कियों की कुंडली में गुरू की स्थिति पर विचार तथा लड़कों की कुंडलियों में शुक्र की विशेष स्थिति पर विचार करना होता है।

(1) यदि कुंडली में सप्तम भाव ग्रह रहित हो और सप्तमेश बलहीन हो, सप्तम भाव पर शुभ ग्रहों की दृष्टि न हो तो, ऐसे जातक को अच्छा पति/पत्नी मिल पाना संभव नहीं हो पाता है।

(2) सप्तम भाव में बुध-शनि की युति होने पर भी दाम्पत्य सुख की हानि होती है। सप्तम भाव में यदि सूर्य, शनि, राहू-केतू आदि में से एकाधिक ग्रह हों अथवा इनमें से एकाधिक ग्रहों की दृष्टि हो तो भी दाम्पत्य सुख बिगड़ जाता है।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

(3) यदि कुण्डली में सप्तम भाव पर शुभाशुभ ग्रहों का प्रभाव हो तो पुनर्विवाह की संभावना रहती है। नवांश कुंडली में यदि मंगल या शुक्र का राशि परिवर्तन हो, या जन्म कुंडली में चंद्र, मंगल, शुक्र संयुक्त रूप से सप्तम भाव में हों, तो ये योग चरित्रहीनता का कारण बनते हैं, और इस कारण दाम्पत्य सुख बिगड़ सकता है।

(4) यदि जन्मलग्न या चंद्र लग्न से सातवें या आठवें भाव में पाप ग्रह हों, या आठवें स्थान का स्वामी सातवें भाव में हो, तथा सातवें भाव के स्वामी पर पाप ग्रहों की दृष्टि हो, तो दाम्पत्य जीवन सुखी होने में बहुत बाधाएं आती हैं।

(5) यदि नवम भाव या दशम भाव के स्वामी, अष्टमेश या षष्ठेश के साथ स्थित हों, तो दांपत्य जीवन में दरार आ सकती है । 

(6)अगर लग्नेश तथा शनि बलहीन हों, चार या चार से अधिक ग्रह कुंडली में कहीं भी एक साथ स्थित हों अथवा द्रेष्काण कुंडली में चन्द्रमा शनि के द्रेष्काण में गया हो, और नवांश कुंडली में मंगल के नवांश में शनि हो, और उस पर मंगल की दृष्टि हो तो तो भी वैवाहिक जीवन में विभिन्न परेशानियां आती हैं ।

(7)अगर सूर्य, गुरू, चन्द्रमा में से एक भी ग्रह बलहीन होकर लग्न में दशम में, या बारहवें भाव में हो और बलवान शनि की पूर्ण दृष्टि में हो, तो ये योग जातक या जातिका को सन्यासी प्रवृत्ति देते हैं, या फिर वैराग्य भाव के कारण अलगाव की स्थिति आ जाती है, और विवाह की ओर उनका लगाव बहुत कम होता है।

(8) यदि लग्नेश भाग्य भाव में हो तथा नवमेश पति स्थान में स्थित हो, तो ऐसी लड़की भाग्यशाली पति के साथ स्वयं भाग्यशाली होती है। उसको अपने कुटुम्बी सदस्यों द्वारा एवं समाज द्वारा पूर्ण मान-सम्मान दिया जाता है। इसी प्रकार यदि लग्नेश, चतुर्थेश तथा पंचमेश त्रिकोण या केंद्र में स्थित हों तो भी उपरोक्त फल प्राप्त होता है।

(9) यदि सप्तम भाव में शनि और बुध एक साथ हों और चंद्रमा विषम राशि में हो, तो दाम्पत्य जीवन कलहयुक्त बनता है और अलगाव की संभावना होती है।

(10) यदि जातिका की कुुण्डली में सप्तम भाव, सप्तमेश एवं गुरू तथा जातक की कुण्डली में सप्तम भाव सप्तमेश एवं शुक्र पाप प्रभाव में हों, तथा द्वितीय भाव का स्वामी छठवें, आठवें या बारहवें भाव में हो, तो इस योग वाले जातक-जातिकाओं को अविवाहित रह जाना पड़ता है।

(11) शुक्र, गुरू बलहीन हों या अस्त हों, सप्तमेश भी बलहीन हो या अस्त हो, तथा सातवें भाव में राहू एवं शनि स्थित हों, तो विवाह होने में बहुत परेशानी होती है । 

(12) लग्न, दूसरा भाव और सप्तम भाव पाप ग्रहोें से युक्त हों, और उन पर शुभ ग्रह की पूर्ण दृष्टि न हो, तो भी विवाह होने में बहुत ज्यादा परेशानी  हो सकती  है।

(13) यदि शुक्र, सूर्य तथा चंद्रमा पुरूषों की कुंडली में तथा सूर्य, गुरू, चंद्रमा, महिलाओं की कुंडली में एक ही नवांश में हों, तथा छठवें, आठवें तथा बारहवें भाव में हों, तो भी विवाह मैं बहुत बाधा आती है।

विवाह बड़ा योग को दूर करने के उपाय:-

1-नारी जातक के लिए पुखराज का पहनना एक अच्छा उपाय है। 

2-पुरुष जातक के लिए हीरे की अंगूठी पहनना भी अच्छा उपाय हो सकता है।

3-सप्तमेश की पूजा करना या सप्तमेश के लिए उपयुक्त रत्न को धारण करना एक अच्छा उपाय है।

4-शनि, राहु ,केतु और मंगल की बुरी दृष्टि  होने के कारण विवाह बाधा योग बनने पर इन ग्रहों की पूजा करना एक अच्छा विकल्प होता है।

5-अगर ये उपाय काम नहीं करते हैं तो मेरे पास जातक की डिटेल भेज कर उपाय प्राप्त किया जा सकता है । परंतु इसके लिए पहले जातक का आसरा ज्योतिष में दूरभाष क्रमांक 89 59594400 पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है ।

इस प्रकार ज्योतिषीय ग्रंथों में अनेकानेक कुयोग मिलते हैं जो या तो विवाह होने ही नहीं देते हैं, अथवा विवाह हो भी जाये तो दाम्पत्य सुख को तहस-नहस कर देते हैं।

इस प्रकार के समस्याओं  से निपटने के लिए पूरी कुंडली का विश्लेषण करना आवश्यक होता है  । पूरी कुंडली के विश्लेषण के पश्चात उचित पूजा पाठ या अन्य प्रभावी उपाय किए जा सकते हैं ।

अगर आप पूरी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहते हैं  आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 10 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 09 फरवरी ,2025

भारतवर्ष में एक ऐसा वर्ग भी है जो की भारत   के पुराने ज्ञान-विज्ञान को झूठा मानता है  । उसके अनुसार ज्योतिष  लोगों को भ्रमित करता है  ।  मैं पंडित अनिल पांडे ऐसे लोगों को बताना चाहता हूं कि वह इस साप्ताहिक राशिफल को लग्न राशि के अनुसार पढ़ें  और देखें  कि यह सत्य निकल रहा है   । अगर भी अपना राशिफल चंद्र राशि देखते हैं तो भी वह 60% से ऊपर सही निकलेगा ।  ज्योतिष  भ्रमित करने की विद्या नहीं है वरन वह  बहुत आगे का विज्ञान है ।

इस सप्ताह 12 फरवरी को प्रयागराज के संगम में अमृत की वर्षा होगी और एक बहुत बड़ा हिंदू जनमानस वहां पर इसका आनंद ले रहा होगा । इस सप्ताह सूर्य 13 तारीख को 2:14 AM से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा बुध ग्रह 11 तारीख को 12:12 पीएम से कुंभ राशि में गोचर करने लगेगा । इसके अलावा वक्री मंगल मिथुन राशि में , गुरु वृष राशि में शुक्र और वक्री राहु मीन राशि में तथा शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे ।

आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


यह भी पढ़ेविवाह बाधा योग : विवाह में क्यों आती है बाधाएं ? जानें विवाह की बाधाओं को दूर करने के उपाय ▪️ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय


मेष राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । व्यापार में आपको लाभ होगा ।  द्वादश भाव में बैठकर शुक्र कचहरी के कार्यों में आपको सफलता दिलाएगा  । परंतु उसके लिए आपको पर्याप्त परिश्रम भी करना पड़ेगा  ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए    भाई बहनों के साथ संबंध थोड़े अच्छे और थोड़े खराब होंगे  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 , 11 और 12 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  15 और 16 तारीख को आपके कार्यों को करने के प्रति सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

यह भी पढ़े : सांसद डॉ. लता वानखेड़े मिली शिक्षा मंत्री से: सागर यूनिवर्सिटी की व्यवस्था सुधारने के लिए दिए सुझाव ▪️नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन की तर्ज़ पर डिज़ाइन कॉलेज खोलने का मांगपत्र सौंपा

 वृष राशि:-

 इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी सी मानसिक परेशानी हो सकती है  । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  एकादश  भाव में बैठकर शुक्र आपको धन लाभ दिलायेगा  । व्यापार में आपको लाभ होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

 मिथुन राशि:-

 इस सप्ताह कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । लग्न में बैठे हुए मंगल के कारण  आप दुर्घटनाओं से बचेंगे ।  आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा अर्थात जैसा है वैसा ही रहेगा  ।  आपके खर्चों में वृद्धि जारी रहेगी  ।  सामाजिक प्रतिष्ठा ठीक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 फरवरी किसी भी कार्य हेतु अनुकूल है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपके कार्य करने में थोड़ा परिश्रम करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 

 कर्क राशि:-

इस सप्ताह आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में अगर आप सावधानी बरतेंगे तो आपको सफलता मिल सकती है  ।  धन आने का योग है  ।  भाग्य आपका भरपूर  से साथ देगा  ।  आठवें भाव में बैठे सूर्य के कारण  आपको चाहिए कि आप दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें ।    इस सप्ताह आपके लिए 10 फरवरी के दोपहर के बाद से तथा 11 और 12 तारीख लाभदायक है । 10 फरवरी को दोपहर तक आपको कोई भी कार्य बड़े सचेत होकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान सूर्य को तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

 सिंह राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी के पेट में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का व्यवसाय उत्तम चलेगा  ।  जीवनसाथी को मानसिक तनाव संभव है ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  10 ,11 और 12 फरवरी को आपको कोई कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  मामूली धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

 कन्या राशि:-

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है ।   विवाह के कई प्रस्ताव आ सकते हैं ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि संभव है  ।  भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  आपके शत्रु इस सप्ताह आपका विरोध कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 फरवरी शुभ फलदायक है  ।  13 और 14 फरवरी को आपको सावधान रहना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

 तुला राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  परिश्रम करने पर आपको निरंतर सफलताएं मिलेंगी  ।  शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  परंतु इसके लिए आपको प्रयास करने होंगे  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपके रिस्क नहीं लेना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 10, 11 और 12 फरवरी कार्यों को करने के लिए फलदायक है  ।  15 और 16 फरवरी को आपको कार्यों को करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

 वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने संतान से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  जीवनसाथी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  । सूर्य को शत्रु भाव में होने के कारण आपके  माताजी को मानसिक कष्ट हो सकता है  ।  इसके अलावा  इस सप्ताह आपको अपने सामाजिक प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 फरवरी परिणाम दायक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

 धनु राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके भाग्य भाव को सूर्य सप्तम दृष्टि से देख रहा है । अतः भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाग्य से आपके कई कार्य हो सकते हैं । कार्यालय में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।   भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 फरवरी हितवर्धक है ।  10,  11 और 12 फरवरी को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

 मकर राशि:-

इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  भाइयों के साथ संबंध ठीक हो सकते हैं  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  नवम भाव में बैठा हुआ केतु आपको लंबी यात्राएं कर सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए   11 और 12 12 फरवरी शुभ है ।  10 तारीख को दोपहर के पहले तथा 13 और 14 फरवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

 कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  धन सभी प्रकार के रास्तों से आएगा  ।  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । लग्न भाव में बैठकर बुध आपको व्यापारिक सफलता दिलाएगा ।   आपके जीवन साथी को भी उनके कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  आपको थोड़ा मानसिक कष्ट हो सकता है ‌  ।  इस सप्ताह आपको 13 और 14 फरवरी को विभिन्न कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

 मीन राशि:-

इस सप्ताह  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतने पर आपको सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  विवाह के संबंधों में बाधा आ सकती है  ।  प्रेम संबंधों में आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 फरवरी फल दायक है  ।  13 और 14 फरवरी को आपको सावधान रहते हुए कार्यों को करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

रोटरी क्लब की अंतर नगरीय सभा का आयोजन 09 फरवरी को सागर में

रोटरी क्लब की अंतर नगरीय सभा का आयोजन 09 फरवरी को सागर में


तीनबत्ती न्यूज : 08 फरवरी ,2025

सागर. रोटरी क्लब ऑफ सागर सेंट्रल 3040 की अंतर नगरीय सभा का आयोजन सागर-जबलपुर रोड पर स्थित एक होटल में 9 फरवरी रविवार को किया जा रहा है. इसमें रोटरी क्लब 3040 के प्रतिनिधि शामिल होंगे और " कल आज और  कल "  कार्यक्रम के जरिए पिछले और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। जिसमें सेवा के प्रकल्पों पर चर्चा होगी।

इंटर सिटी चेयरमेन रो. अमित गुप्ता, विजय भूषण वर्मा, डॉ आजाद जैन ने आज मीडिया को बताया कि रोटरी से जुड़े सदस्यों की सभा में कल आज और कल पर चर्चा होगी. जिसमें कमल सिंघवी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन और नव नियुक्त गर्वनर मुकेश साहू विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे. उन्होने बताया कि शिक्षा स्वास्थ्य के अलावा अन्य क्षेत्रों में रोटरी के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी होगी. इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन रामकुमार पाठक ने बताया कि इसके पूर्व भी सागर में इंटरसिटी सभा हो चुकी है. उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब करीब 120 देशों में स्थापित है और सेवा के क्षेत्रों से जुड़ा है। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और इनके संसाधन उपलब्ध कराना आदि शामिल है। इंटरसिटी कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट 3040 के 200 डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे।इसके स्थानीय रोटेरियन शामिल होंगे। जिसमें नए कार्यक्रमों पर मंथन होगा। उन्होंने बताया कि क्लब का उद्देश्य लोगों की सेवा करना है।जिससे समाज के बीच एक अच्छा संदेश जाए। चर्चा के दौरान रो. अनिल चंदेरिया, संजय अग्रवाल,  रोटरी क्लब के अध्यक्ष शरद कांत सोनी, अभिनय जैन आदि मौजूद रहे.

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

सांसद डॉ. लता वानखेड़े मिली शिक्षा मंत्री से: सागर यूनिवर्सिटी की व्यवस्था सुधारने के लिए दिए सुझाव ▪️नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन की तर्ज़ पर डिज़ाइन कॉलेज खोलने का मांगपत्र सौंपा

सांसद डॉ. लता वानखेड़े मिली शिक्षा मंत्री से:  सागर यूनिवर्सिटी की व्यवस्था सुधारने के लिए दिए सुझाव

▪️नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन की तर्ज़ पर डिज़ाइन कॉलेज खोलने का मांगपत्र सौंपा


तीनबत्ती न्यूज: 08 फरवरी,2025

सागर :  सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने हाल ही में शिक्षा मंत्री डॉ  धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर डा हरिसिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, बुनियादी ढांचे और छात्रों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

सागर यूनिवर्सिटी की शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की पहल

बैठक के दौरान डॉ. लता वानखेड़े ने विश्वविद्यालय में शिक्षा के स्तर को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने, रिसर्च और नवाचार को बढ़ावा देने और आधुनिक तकनीकों से लैस प्रयोगशालाओं के निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों के लिए रोजगारपरक शिक्षा (Vocational Education) और उद्योगों के साथ समन्वय बढ़ाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

ये दिए मुख्य मुद्दे और सुझाव:

▪️शिक्षा की गुणवत्ता सुधार: छात्रों को उद्योग-अनुकूल शिक्षा प्रदान करने के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव।

▪️डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा: विश्वविद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम और ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म को मजबूत करना।

▪️रिसर्च और इनोवेशन: छात्रों और शिक्षकों को शोध के लिए बेहतर संसाधन और अनुदान (Research Grants) उपलब्ध कराना।

▪️इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार: हॉस्टल, लाइब्रेरी और प्रयोगशालाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में कार्य

▪️इंडस्ट्री लिंकअप: कंपनियों के साथ साझेदारी कर छात्रों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध कराना।

शिक्षा मंत्री ने दिए सकारात्मक संकेत

शिक्षा मंत्री ने सांसद डॉ. लता वानखेड़े के सुझावों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि सागर यूनिवर्सिटी को और अधिक संसाधन एवं सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंत्रालय हर संभव कदम उठाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं को प्राथमिकता पर रखते हुए शिक्षा सुधारों को गति देने का भरोसा दिलाया।

छात्रों को मिलेगा सीधा लाभ

इस बैठक के बाद सागर यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों को एक नई दिशा मिलेगी। आने वाले समय में विश्वविद्यालय के शिक्षा स्तर, शोध कार्यों और आधारभूत संरचना में बड़े सुधार देखने को मिल सकते हैं।

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने कहा,“शिक्षा किसी भी देश की रीढ़ होती है। हम चाहते हैं कि सागर यूनिवर्सिटी न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शामिल हो। इसके लिए हम शिक्षा मंत्री और सरकार के साथ मिलकर लगातार काम करते रहेंगे।”

यह भी पढ़ेIPU के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह (HLAG) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी सांसद डॉ लता वानखेड़े

शिक्षा मंत्री को (NID) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन की तर्ज़ पर डिज़ाइन कॉलेज खोलने का मांगपत्र सौंपा

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने भारत में डिज़ाइन और इनोवेशन शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी डिज़ाइन कॉलेज नेटवर्क स्थापित करने की महत्वपूर्ण पहल की है। इस कदम का उद्देश्य प्रोडक्ट डिज़ाइन, फैशन डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी-आधारित इनोवेशन को भारत के प्रत्येक वर्ग के छात्रों तक पहुँचाना है, ताकि वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए सक्षम हो सकें।

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने इस पहल के तहत डिज़ाइन शिक्षा के नेटवर्क को सागर, मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। इस योजना के अंतर्गत, राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान की तर्ज पर देश के विभिन्न शहरों में डिज़ाइन कॉलेज खोले जाएंगे, जिनमें से सागर, मध्य प्रदेश एक प्रमुख केंद्र होगा। शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में देशभर के 10 शहरों को चुना जाएगा, जहाँ डिज़ाइन कॉलेज स्थापित किए जाएंगे, और आवश्यकता के आधार पर भविष्य में और भी कॉलेज खोले जाएंगे।

यह पहल केवल डिज़ाइन शिक्षा की खाई को पाटने का काम नहीं करेगी, बल्कि यह युवाओं को रचनात्मकता, नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को भी साकार करेगी। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "Make in India" और "Skill India" अभियानों के अनुरूप है, जो भारतीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाए गए हैं।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

देवल चौरी की 120 साल पुरानी प्रसिद्ध रामलीला : पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन ▪️जनक वाटिका पहुंचे राम - लक्ष्मण, जानकी को मां गौरी ने मनवांछित वर का दिया वरदान

देवल चौरी की 120 साल पुरानी प्रसिद्ध रामलीला : पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन

▪️जनक वाटिका पहुंचे राम - लक्ष्मण, जानकी को मां गौरी ने मनवांछित वर का दिया वरदान


तीनबत्ती न्यूज : 08 फरवरी,2025

सागर. देवलचौरी में चल रही रामलीला में शनिवार को पुष्प वाटिका की लीला का मंचन हुआ। मुनि विश्वामित्र की आज्ञा से राम लक्ष्मण दोनों भाई जनक वाटिका में गुरु पूजन के लिए पुष्प लेने पहुंचते हैं। जनक वाटिका के बाहर राम लक्ष्मण और मालियों के बीच रोचक संवाद होता है, माली भगवान से माता जानकी की जय बोलने के बाद वाटिका में प्रवेश की शर्त रखते हैं, लक्ष्मण तो मां जानकी की जय बोल देते हैं, लेकिन प्रभु राम जय बोलने तैयार नहीं होते, लेकिन मालियों की हठ के बाद भगवान राम भी जानकी मां की जय बोलते हैं और वाटिका में पहुंचकर पुष्प तोड़ते हैं।

गौरी पूजन करने सखियों के साथ वाटिका पहुंचीं सीता

जिस समय भगवान राम लक्ष्मण जनक वाटिका में पुष्प तोड़ रहे होते हैं उसी समय माता सीता भी सखियों के साथ गौरी पूजन के लिए वाटिका पहुंचती हैं। भगवान राम को देख सखियां उनकी आलौकिक सुंदरता का बखान करती हैं। मां गौरी का पूजन कर सीता जैसे ही उनको प्रणाम करने झुकती हैं तो फूलमाला उनके सिर पर गिरती है और इसी समय आकाशवाणी होती हैं। मां गौरी आशीर्वाद देती हैं कि सीता तुमने वर को लेकर जो मन में कामना की है वह पूरी होगी। 

यह रहे मुख्य पात्र

सीता प्रणय तिवारी, सखियों का किरदार समर पाल, राजा रजक, अंशुल पाल और अभय पाल ने निभाया। पात्रों का श्रंगार शैलेंद्र राजपूत, सहयोगी वकील रजक अवधेश रजक रहे। 

आज रामलीला में सीता स्वयंवर

देवलचौरी गांव में 120 साल से चल रही रामलीला में रविवार को सीता स्वयंवर की लीला का मंचन होगा। यह रामलीला में मुख्य आयोजन है, इस दिन विशाल धनुष को देखने आसपास के गांव के अलग कई शहरों के लोग भी रामलीला देखने पहुंचते हैं। रविवार की लीला दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

Sagar : झोला छाप डाक्टरों की मिली शिकायत : दो डाक्टरों के क्लिनिक सील

Sagar : झोला छाप डाक्टरों की मिली शिकायत : दो डाक्टरों के क्लिनिक सील



तीनबत्ती न्यूज :  07 फरवरी 2025
सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा जिले में झोला छाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए जिसके परिपेक्ष में मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरे के द्वारा आज छोला छाप डॉक्टर मनीष वैद्य दिव्यरत्न होम्यो क्लिीनिक तह०मालथौन की क्लीनिक टीम द्वारा बंद की कार्यवाही की गई ।

टीम सदस्य डॉ० विक्रान्त यादव मेडीकल आफीसर मालथौन,  सुभाष श्रीवास्तव रेडियोग्राफर, पंचम सिहं बंदेला डीआईओ मालथौन तथा श्री अशोक यादव थाना प्रभारी, अविषेक आरक्षक, स्वदेश आरक्षक मालथौन द्वारा उक्त कार्यवाही की गई ।





डॉ. ममता तिमोरी मुख्य ने बतलाया कि ग्राम बिनेका निवासी श्री ब्रजेश सिंह राजपूत की शिकायत पर दिनाकं 28.01.25 को डॉ. उत्तम विश्वास की क्लिीनिक ग्राम विनायका तह० बंडा को चिकित्सकीय टीम द्वारा बंद की कार्यवाही गई डॉ० उत्तक विश्वास द्वारा क्लिीनिक बंद की लिखित में जानकारी भी टीम को दी। दोनों शिकायतों की त्वतरित कार्यवाही की गई समस्त मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने अपने विकास खंड में जो भी निजी क्लिीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो उन पर शीघ्र कार्यवाही की जावे और जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के निजी क्लिीनिक संचालित न हो, ताकि आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो सके और आमजन सुरक्षित रहें ।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive