Editor: Vinod Arya | 94244 37885

देवल चौरी की 120 साल पुरानी प्रसिद्ध रामलीला : पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन ▪️जनक वाटिका पहुंचे राम - लक्ष्मण, जानकी को मां गौरी ने मनवांछित वर का दिया वरदान

देवल चौरी की 120 साल पुरानी प्रसिद्ध रामलीला : पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन

▪️जनक वाटिका पहुंचे राम - लक्ष्मण, जानकी को मां गौरी ने मनवांछित वर का दिया वरदान


तीनबत्ती न्यूज : 08 फरवरी,2025

सागर. देवलचौरी में चल रही रामलीला में शनिवार को पुष्प वाटिका की लीला का मंचन हुआ। मुनि विश्वामित्र की आज्ञा से राम लक्ष्मण दोनों भाई जनक वाटिका में गुरु पूजन के लिए पुष्प लेने पहुंचते हैं। जनक वाटिका के बाहर राम लक्ष्मण और मालियों के बीच रोचक संवाद होता है, माली भगवान से माता जानकी की जय बोलने के बाद वाटिका में प्रवेश की शर्त रखते हैं, लक्ष्मण तो मां जानकी की जय बोल देते हैं, लेकिन प्रभु राम जय बोलने तैयार नहीं होते, लेकिन मालियों की हठ के बाद भगवान राम भी जानकी मां की जय बोलते हैं और वाटिका में पहुंचकर पुष्प तोड़ते हैं।

गौरी पूजन करने सखियों के साथ वाटिका पहुंचीं सीता

जिस समय भगवान राम लक्ष्मण जनक वाटिका में पुष्प तोड़ रहे होते हैं उसी समय माता सीता भी सखियों के साथ गौरी पूजन के लिए वाटिका पहुंचती हैं। भगवान राम को देख सखियां उनकी आलौकिक सुंदरता का बखान करती हैं। मां गौरी का पूजन कर सीता जैसे ही उनको प्रणाम करने झुकती हैं तो फूलमाला उनके सिर पर गिरती है और इसी समय आकाशवाणी होती हैं। मां गौरी आशीर्वाद देती हैं कि सीता तुमने वर को लेकर जो मन में कामना की है वह पूरी होगी। 

यह रहे मुख्य पात्र

सीता प्रणय तिवारी, सखियों का किरदार समर पाल, राजा रजक, अंशुल पाल और अभय पाल ने निभाया। पात्रों का श्रंगार शैलेंद्र राजपूत, सहयोगी वकील रजक अवधेश रजक रहे। 

आज रामलीला में सीता स्वयंवर

देवलचौरी गांव में 120 साल से चल रही रामलीला में रविवार को सीता स्वयंवर की लीला का मंचन होगा। यह रामलीला में मुख्य आयोजन है, इस दिन विशाल धनुष को देखने आसपास के गांव के अलग कई शहरों के लोग भी रामलीला देखने पहुंचते हैं। रविवार की लीला दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com