Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: गेहूं खरीदी केंद्र : भुगतान में लापरवाही पर समूहों को नोटिस :निरीक्षण में मिली अनियमितताएं , ▪️खरीदी केन्द्र पर प्रभारी का पति काम करते मिला, प्रभारी को नोटिस

SAGAR: गेहूं खरीदी केंद्र : भुगतान में लापरवाही पर समूहों को नोटिस :निरीक्षण में मिली अनियमितताएं ,

▪️खरीदी केन्द्र पर  प्रभारी का पति काम करते मिला,  प्रभारी को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज : 16 अप्रैल ,2025

सागर :  कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा जिले में संचालित सभी उपार्जन केंन्द्रों पर सभी मूल भूत सुविधाओं सहित उपार्जित जिंस का भुगतान तय समय तय समय में किए जाने के निर्देशों के बावजूद कुछ समूहों द्वारा किसानों को उनके भुगतान में देरी होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त के सबंध में श्री प्रभात मुडौतिया जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा भुगतान में देरी करने वाले समूहों को नोटिस दिया एवं तीन दिवस नोटिस का जवाब देने का आदेश दिया है। प्रभात मुडौतिया ने बताया कि रबी उपार्जन 2025 में किसानों के द्वारा उपार्जित गेहू के भुगतान करने में कुछ समूहों द्वारा अधिक समय तक ई.पी.ओं. पेंडिग रखे है। इसके कारण भुगतान में विलम्ब हो रहा है। भुगतान में विलम्ब होने के कारण किसानो को परेशानी हो रही है। जिसके संबंध में नोटिस दिया है।

यह भी पढ़े : आपराधिक मामला दर्ज होने पर सहायक यंत्री को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड

इन्हें दिया गया नोटिस

सिद्धी विनायक स्व. सहायता समूह बमूरा भेडा, वैष्णवी स्व. सहायता समूह बंजरिया, गोविन्द स्व. सहायता समूह पनारी, जय बजरंग स्व. सहायता समूह सेमरा गोपाल मन, जय सीतला माता स्व. सहायता समूह तिगोड, अग्रिम स्व. सहायता समूह सानोधा, गोदावरी स्व. सहायता समूह केवला, सत्य-सत्य सहाब स्व. सहायता समूह बंसिया, विद्या स्व. सहायता समूह केवला, माँ वैष्णोंदेवी स्व. सहायता समूह बराज, मेहर स्व. सहायता समूह कानाखेडी शामिल है। 

यह भी पढ़े सीएम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : पॉक्सो अपराध में हुआ था मामला दर्ज : सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई

निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्र पर मिली अनियमितताएं  

शाहगढ़ एसडीएम  नवीन सिंह ठाकुर द्वारा  स्वतंत्रता सेवा सहायता समूह का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। निरीक्षण के दौरान उपार्जित बोरियों का वजन निर्धारित मानक 50 किलोग्राम के विपरीत 51.120 किलोग्राम और 51 किलोग्राम पाया गया। इसके अतिरिक्त बोरियों में लगे टैग पर किसान कोड अंकित नहीं था, न ही स्याही से आवश्यक चिन्ह लगाए गए थे। एफएक्यू  बोर्ड भी स्थल पर चस्पा नहीं था। किसानों के लिए छाया की समुचित व्यवस्था नहीं थी, जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर और सर्वेयर निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए। साथ ही किसानों से उपार्जित मात्रा का कोई रजिस्टर भी संधारित नहीं किया जा रहा था। उक्त अनियमितताओं पर कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है।


गेहूँ उपार्जन में अनियमिततायें पाए जाने पर केन्द्र प्रभारी को दिया गया नोटिस


अनुविभागीय अधिकारी (राज0) देवरी श्रीमती भव्या त्रिपाठी द्वारा देवरी अनुभाग के अंतर्गत राधिका स्व सहायता समूह सिंगपुर कठौतिया सागर द्वारा हर्षित वेयर हाउस, छेवला में संचालित गेहूँ उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खरीदी स्थल पर उपार्जन केन्द्र से संबंधित निर्धारित बैनर पोस्टर लगे होना नहीं पाया गया। कृषकों को पानी छाया व बैठने हेतु कोई उचित प्रबंध भी नहीं पाया गया।

ऑपरेटर सहित सभी कर्मचारी में गायब

 मौके पर समूह के अध्यक्ष, सचिव व कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि महिला कर्मचारी मौजूद नहीं थे। गेहूँ उपार्जन केन्द्र पर प्रभारी केन्द्र अध्यक्ष श्रीमती बालेश्वरी कुर्मी के स्थान पर उनके पति खरीदी कार्य प्रचलित करते पाए गए, केन्द्र पर गेहूं का एकजाई बड़ा ढेर (लगभग 1000 क्विंटल) का लगा होना पाया गया जिसके वास्तविक व पंजीकृत कृषक मौके पर मौजूद नहीं पाये गये।  एकजाई ढेर से शासकीय बारदाने में भरे जा रहे जिंस के वास्तविक कृषक की पहचान होना संभव नहीं है, कृषकों द्वारा उपार्जन केन्द्र पर लायी गयी जिंस का विधिवत् आवक रजिस्टर संधारित होकर प्रविष्टियों का अंकन होना नहीं पाया गया है। समूह को उपार्जन कार्य हेतु दिनांक- 10.04.2025 को आदेशित किया गया है। खरीदी प्रारंभ होने एक दिवस की अल्प समयावधि में ही अत्याधिक मात्रा में खरीदी भौतिक रूप से संभव नहीं है। जिस के वास्तविक कृषक भी मौके पर तौल कराते हुए या जमा पावतीं लौते हुए नहीं पाये गये। अतः यह कल्पित होता है, कि समूह द्वारा पूर्व समयावधि से ही उक्त स्थल पर गेहूं भंडारण कर रखा गया था. समूह को खरीदी का आदेश प्राप्त होने पर उक्त जिंस को प्रथम दिवस से ही शासकीय बारदाने में भरा जाने की कार्यवाही की जा रही थी।  मौके पर सर्वेयर मौजूद नहीं थे, न ही उनके द्वारा कृषक द्वारा लाई गयी उपज के एफएक्यू का परीक्षण कर सेंपल नमूने आदि संकलित किये गये है।

इस प्रकार समूह द्वारा उपार्जन नीति 2025-26 में प्रावधानित दिशा-निर्देशों का घोर उल्लंघन करते हुए परोक्ष रूप से पति द्वारा उपार्जन कार्य किया जाना पाया गया है। उक्त के संबंध में केन्द्र प्रभारी श्रीमती बालेश्वरी कर्मी उपार्जन केंद्र 56310547 राधिका स्व सहायता समूह सिंगपुर कठौतिया (सागर) को अनुविभागीय अधिकारी (राज0) देवरी द्वारा कारण बताओ नोटिस दिया गया एवं आदेश दिया गया कि नोटिस के संबंध में अपना स्पष्टीकरण दो दिवस के अंदर मय रिकार्ड सहित समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें, अन्यथा की दशा में एकपक्षीय कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

   
Share:

Sagar: झोलाछाप डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई : तीन क्लिीनिक सील

Sagar: झोलाछाप डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई :  तीन क्लिीनिक सील


तीनबत्ती न्यूज: 16 अप्रैल 2025
सागर : कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश के बाद जिले की देवरी में तीन झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान दवा भी जब्त की गई है।

झोला छाप डाक्टरों पर कार्यवाही

विगत दिवस कलेक्टर  संदीप जी आर ने जिले में चल रहे फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। निर्देशों के अनुपालन में जिले के देवरी कलां में तीन स्थानों पर छापा मारकर झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिकों को सील किया गया है।

एसडीएम श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर के द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिले में कोई भी फर्जी एवं झोलाछाप डॉक्टर प्रैक्टिस करता नहीं पाया जाएगा इसी परिप्रेक्ष्य में देवरी में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज देवरी में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बस स्टैंड पर स्थित फर्जी बंगाली डॉक्टर समीर विश्वास की क्लीनिक को सील किया। देवरीकलां में नायब तहसीलदार चंद्रभान दीवान, मेडिकल ऑफिसर डॉ. पराग और डॉ. अवधेश लोधी, पुलिस बल के साथ बस स्टैंड स्थित डॉक्टर समीर विश्वास की क्लीनिक पहुंचे, जहां डॉक्टर समीर विश्वास नदारद मिले, वहीं उनका कंपाउंडर अधिकारियों को देखकर भाग गया। इस दौरान अधिकारियों ने पंचनामा कार्रवाई की और वहां मौजूद एलोपैथिक दवाइयां जब्त कीं।



टीम में शामिल डॉ. अवधेश लोधी ने बताया कि बंगाली डॉक्टर की क्लीनिक पर एलोपैथिक दवाइयां, एंटीबायोटिक एवं सर्जरी में उपयोग की जाने वाली एनेस्थीसिया की इंजेक्शन मिली हैं, जो केवल विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ही उपयोग की जा सकती हैं। क्लीनिक में डॉक्टर समीर विश्वास के कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं मिले हैं। वहां पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी के प्रमाणपत्र लगे हुए थे, जबकि डॉक्टर द्वारा एलोपैथिक दवाओं से मरीजों का इलाज किया जा रहा था।

इसके बाद टीम ने ग्राम पंचायत झुंनकू के संजय नगर में झोलाछाप डॉक्टर सी. पटेल, दामोदर पटेल, के गुरुदत्त क्लीनिक पर छापा मारकर यहां से भी एलोपैथिक दवाइयां जप्त कीं और पंचनामा कार्रवाई कर क्लीनिक को सील कर दिया गया। 
इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी  विजय कुमार डेहरिया द्वारा बीना तहसील अंतर्गत छोटी बजरिया में स्थित दो अवैध रूप से संचालित मेडिकल क्लिनिक को सील किया गया खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा उनके रजिस्ट्रेशन चेक किए गए डिग्री चेक की गई संबंधित व्यक्ति के पास कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए  क्लिनिक पर स्थित एलोपैथिक दवाईयां सूची बनाकर जप्त की गई।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


Share:

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सागर की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सागर की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न


तीनबत्ती न्यूज : 14 अप्रैल, 2025

सागर नगर में पं मोतीलाल नेहरू (म्यूनिसिपल ) हायर सेकेंडरी स्कूल में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला सागर की कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें समस्त जिला स्तरीय कार्यकारणी सहित सम्पूर्ण जिले की ,तहसील इकाई,विकासखंड इकाई एवं नगर इकाई  के पदाधिकारी सहित सदस्य शामिल हुए।

बैठक में प्रांतीय महामंत्री  राकेश गुप्ता एवं संभागीय अध्यक्ष  चंद्रभान सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष   सूर्यपाल सिंह राजपूत ने की।  वहीं बैठक का संचालन सचिव  मनोज कुमार जैन द्वारा किया गया एवं आभार संदीप नाहर कोषाध्यक्ष द्वारा व्यक्त किया गया।

बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती जी का पूजन कर एवं सामूहिक सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद समस्त नवनिर्वाचित समस्त कार्यकारणी, पदाधिकारियों एवं सदस्यों का परिचय हुआ। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की जबलपुर में सम्पन्न हुए प्रांतीय अधिवेशन का वृत्त सचिव मनोज कुमार जैन ने प्रस्तुत किया।।संभागीय अध्यक्ष  चंद्रभान सिंह राजपूत ने संघ की नीति व परम्परा से अवगत कराया एवं संघ के उद्देश्य में समाहित छात्र हित, राष्ट्र हित,शिक्षा हित एवं शिक्षक हित की विचारधारा से परिचित कराया। प्रांतीय महामंत्री श्री राकेश कुमार गुप्ता जी द्वारा संघ के स्वरूप एवं विचारधारा ,विस्तार, दायित्वों एवं कर्तव्यों पर उद्बोधन दिया गया। प्रांतीय महामंत्री जी द्वारा प्रदेश स्तर पर किए जा संगठन के महत्पूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी साझा की एवं संघ के महत्वों पर प्रकाश डाला। जिला अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह राजपूत जी सभी  को मासिक बैठक, संघ इकाई की संकुल स्तरीय क्लस्टर  विस्तार पर चर्चा करते हुए समस्त जिले की शिक्षकों  की समस्याओं पर चर्चा कर  निराकरण हेतु प्रेरित किया एवं संघ की प्रतिबद्धता बतलाई।

 महत्वपूर्ण बैठक में जिला इकाई, विकासखंड, तहसील इकाइयों के विस्तार हेतु विभिन्न प्रकोष्ठों के गठन हेतु, संगठन मंत्री की नियुक्ति का प्रस्ताव जिला अध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित किया गया। बैठक में जिला ईकाई के पदाधिकारियों सहित जिला अंतर्गत नगर, विकासखंड व तहसील इकाई के सम्माननीय अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share:

बीटीआईआरटी सिरोंजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम "कल्चरल फेस् 2025" का समापन

बीटीआईआरटी सिरोंजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम "कल्चरल फेस् 2025" का समापन

तीनबत्ती न्यूज : 12 अप्रैल ,2025 

सागर : बीटीआईआरटी सागर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन आज एक भव्य और सफल समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने कविता पाठ, फिल्मी फिएस्ट्रा और 'द पिच शो' जैसी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जो सभी उपस्थित दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुई। सभी कार्यक्रमों को उत्कृष्टता के साथ आयोजित किया गया, और इनका समापन बड़े धूमधाम से हुआ।


इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में बी टी ग्रुप के चेयरमैन श्री संतोष जैन 'घड़ी, सचिव डॉ. सत्पेंद्र जैन, ग्रुप रजिस्ट्रार डॉ. तरुण कुमार सिंह, बीटीआईआरटी के प्राचार्य डॉ. वीरश कुमार फुसकेले बीटीआईपीएस के प्राचार्य डॉ . अशोक जैन और बीटीआईएनएस की प्राचार्या मैडम पुष्पलता उपस्थित रहे।

त्रिदिवसीय कल्चरल फेस्ट के अंतर्गत विविध इवेंट्स में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में आगम जैन एवं टीम ने प्रथम स्थान व स्पर्श सोनी टीम रनरअप रहे। वहीं कैलकुलेटर बेसह कैलकुलेशन इवेंट में खुशी जैन ने प्रथम एवं विनीत जैन द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टग ऑफ वार इवेंट में राज अहिरवार एवं टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सीक्रेट चेज इवेंट में गोकुल कर्मी एवं टीम ने बाजी मारी। स्तो बाइक रेस में राकेश सिंह राजपूत ने प्रथम स्थान एवं आकाश ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ए आई एवं ह्यूमन इवेंट में अनुदिश जैन ने प्रथम एवं आदित्य जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कोड रश इवेंट में वीर सिंह लोधी ने प्रथम एवं विनीत जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फन इवेंट बॉक्स क्रिकेट में राकेश सिंह राजपूत एवं टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्टिस्टिक लीग में प्रियांशु एवं टीम ने प्रथम स्थान एवं आगम जैन एवं टीम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऑनलाइन गेमिंग में अनुपम कर्मी ने प्रथम एवं प्रिंस राजपूत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ब्रिज मेकिंग में रामचंद्र प्रजापति ने प्रथम एवं प्रियांशु रैकवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रोबो रेस में विनीत जैन एवं टीम ने प्रथम एवं प्रियांशु एवं टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डांस प्रतियोगिता में आयुषी श्रीवास्तव विजेता रही सोलो डांस एवं साक्षी जैन और स्पर्श सोनी ग्रुप डांस विनर रहे। गायन प्रतियोगिता में खुशबू विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान आयुषी श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोएट्री प्रतियोगिता में मोहित पटेल प्रथम स्थान पर रहे और पवन पटेल द्वितीय स्थान पर रहे। फिल्मी फिएस्ट्रा एवं मीम मेकिंग में आयुषी तिवारी ने प्रथम स्थान और रिमझिम चौरसिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया थे। बिजनेस इवेंट "पिच शो" इवेंट में संभव जैन ने प्रथम एवं यश जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।



समापन समारोह में सभी विजेताओं को बी टी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन श्री संतोष कुमार जैन 'घड़ी' द्वारा पारितोषिक के रूप में नकद राशि, मोमेंटो शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समन्ध्यक इलेक्ट्रानिक्स संकाय विभागाध्यक्षा श्रीमती मेघा सोनी, एमबीए विभागाध्यक्षा श्रीमती देवग्या मुखर्जी और विभिन्न विभागों के प्रमुखों का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। इस अवसर पर, सिविल विभागाध्यक्षा श्रीमती रागिनी मिश्रा जैन, प्रथम वर्ष विभागाध्यक्ष श्री हेमंत जैन, मैकेनिकल अभियांत्रिकी अध्यक्ष इंजी. गौरव खरे, कंप्यूटर साइंस के विभाग प्रमुख श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, एमबीए विभाग से वरिष्ठ प्रो. डॉ. जयंत दुबे सहित डॉ. मनीष श्रीवास्तव, एड. रामू मिश्रा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी फैकल्ट्री इवेंट कोआर्डिनेटर ने कुशल समन्वयन द्वारा अपना योगदान दिया।

इस शानदार आयोजन ने बीटी के छात्रों में कला, संस्कृति और टीमवर्क की भावना को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए बधाई दी।


Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

 Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय




Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज :13 अप्रैल ,2025

हिंदी का एक फिल्मी गाना है 

काल का पहिया घूमे भैया

लाख तरह इन्सान चले

ले के चले बारात कभी तो

कभी बिना सामान चले


राम कृष्ण हरि ...राम कृष्ण हरि

यह गाना जीवन की वास्तविकता को बताता है और कहता है कि हमें सदैव ईश्वर को याद करना चाहिए क्योंकि कभी हमारे अच्छे दिन रहेंगे कभी सामान्य  तो कभी बुरे।  इन्हीं अच्छे सामान्य और बुरे दिनों के बारे  में बताने के लिए हम आपके पास हर सप्ताह साप्ताहिक राशिफल लेकर आते हैं ।  इस सप्ताह में पंडित अनिल पांडे आपको 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह के अच्छे बुरे और सामान्य दिनों के बारे में बताऊंगा ।

इस सप्ताह सूर्य मेष राशि में , मंगल कर्क राशि में बुध मीन राशि में , गुरु वृष राशि में , शुक्र शनि और राहु मीन राशि में  गोचर करेंगे । आई अब हम राजकुमार राशिफल की चर्चा करते हैं। 

मेष राशि :-

इस सप्ताह उच्च का सूर्य आपके लग्न भाव में विराजमान है ।  जिसके कारण आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  आपका क्रोध की मात्रा में भी थोड़ी वृद्धि हो सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ है 16 और 17 तारीख को आप दुर्घटना से बच सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि:-

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  धन आने का योग भी है  ।  व्यापार उत्तम चलेगा । आपका , आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । आपके जीवनसाथी को 16 और 17 तारीख को थोड़ी समस्या हो सकती है । उनका ध्यान रखें । इस सप्ताह आपको प्रतिदिन सतर्क रहकर के ही कार्य करना है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मिथुन राशि:-

इस सप्ताह आपका आपके पिताजी का और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में मामूली समस्या आ सकती है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ‌। धन आने की पूरी उम्मीद है  ।  आपके धन के खर्चे में भी वृद्धि होने की संभावना है  । नीच का मंगल धन भाव में बैठकर नीच भंग राजयोग बना रहा है  । जिसके कारण अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके पास इस सप्ताह अच्छा धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 अप्रैल कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है  ।  20 तारीख के दोपहर के बाद आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना  चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि  आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि:-

इस सप्ताह आपके  पिताजी और  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी और आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है  । इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  सामान्य धन आने की उम्मीद है । इस सप्ताह आपके लिए 14 , 15 और 20 की दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।  18 , 19 और 20 की दोपहर तक का समय आपके लिए थोड़ा कठिन है  ।  इस समय में कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी पूर्वक करें   ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि:-

इस सप्ताह आपका आपके माताजी और पिताजी का तथा आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  पिताजी को थोड़ी पेट की समस्या हो सकती है ।   इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से भी आप बच जाएंगे ।  कचहरी के कार्यों में प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  इस सप्ताह आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है । 

कन्या राशि:-

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम रहने वाला है  ।  उनके विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  आपके माता-पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी को  शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है  ।  आप थोड़ा सा प्रयास करेंगे तो आपके पास अच्छी मात्रा में धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 , 19 तथा 20 अप्रैल कार्यों को करने के लिए लाभप्रद हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  16 और 17 तारीख को आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध सुधर सकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि:-

यह सप्ताह आपके जीवन साथी के लिए  उत्तम रहेगा । उनके प्रयासों को सफलता प्राप्त होगी । आपके दुश्मनों की संख्या में वृद्धि हो सकती है  । आपको अपने संतान से सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  आपको अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 और 20 तारीख परिणाम दायक हैं ।  16 और 17 तारीख को आपके पास धन आने की उम्मीद है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा  ।  जीवनसाथी के पेट में कोई समस्या हो सकती है  ।  आप प्रयास करके अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  । भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  आपको कोई भी काम करने के लिए परिश्रम करना पड़ेगा  ।  इस  पूरे सप्ताह आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपके प्रयासों के कारण आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ।  जनता में आपका सम्मान बढ़ सकता है ।  आपके संतान को अच्छे फल की प्राप्ति हो सकती है  ।  संतान का आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप कोई बड़ी चीज खरीद सकते हैं  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 का 20 तारीख लाभप्रद हैं  ।  16 और 17 तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में  सही ढंग से प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  क्रोध की मात्रा में वृद्धि होगी  ।  लंबी यात्रा का योग बन सकता है  ।  भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे  ।  आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  संतान का आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 अप्रैल कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  18 , 19 और 20 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपका,  आपके पिताजी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  व्यापार आपका ठीक चलेगा  ।   इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी  ।   अगर आप प्रयास करेंगे तो आप शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  । भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 तारीख कार्यों को करने के लिए लाभदायक हो सकती है  । 16 , 17 और 20 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि:-

अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा । विवाह के प्रस्ताव आएंगे ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी ।  आपके जीवन साथी को थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।  व्यापार में प्रगति होगी  ।  धन लाभ होगा  ।  आपके संतान को अच्छे फल की प्राप्ति हो सकती है  ।  संतान का आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ दे सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 , 19 और 20 तारीख कार्यों को करने के लिए लाभदायक हैं  ।  14 और 15 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले पूरी प्लानिंग करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का  दान दें तथा शनिवार को सायंकाल  के बाद शनि मंदिर में जाकर शनिदेव का पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ विश्वविद्यालय प्रगति की दिशा में नई उड़ान भरने जा रहा है : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ▪️शिक्षा मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालय को नये अकादमिक भवनों, स्वास्थ्य केंद्र, आईटी लैब, कन्वेंशन सेंटर और छात्रावासों के लिए 434.77 करोड़ रुपए स्वीकृत, वैली कैंपस में होगा निर्माण

आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ विश्वविद्यालय प्रगति की दिशा में नई उड़ान भरने जा रहा है : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

▪️शिक्षा मंत्रालय  द्वारा विश्वविद्यालय को नये अकादमिक भवनों, स्वास्थ्य केंद्र, आईटी लैब, कन्वेंशन सेंटर और  छात्रावासों के लिए 434.77 करोड़ रुपए स्वीकृत, वैली कैंपस में होगा निर्माण



तीनबत्ती न्यूज : 11 अप्रैल ,2025

सागर : डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय  विश्वविद्यालय सागर प्रगति की दिशा में नई उड़ान भरने जा रहा है. शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को नये अकादमिक भवनों और छात्रावासों के लिए 434.77 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गए हैं. इनमें इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भवन के निर्माण के लिए 99.71 करोड़, होटल एंड कैटरिंग मैनेजमेंट, इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, वाणिज्य विभाग और प्रबंधन विभाग के एकीकृत भवन के लिए 67.60 करोड़, एक-एक हजार सीट की क्षमता वाले दो नए छात्रावास (एक बालक एवं एक कन्या छात्रावास) के लिए 194.50 करोड़, विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के लिए 15.42 करोड़, कंप्यूटर आधारित परीक्षा केंद्र, प्रयोगशाला, आईटी सेल एवं ऑनलाइन सेंटर के लिए 33.58 करोड़, बहु-उद्देश्यीय सम्मेलन केंद्र के लिए 23.96 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गए हैं. इन सभी नए भवनों का निर्माण वैली कैम्पस में किया जाएगा. 


शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, शास्त्री भवन, नई दिल्ली में संपन्न हुई बैठक में ये सभी प्रस्ताव स्वीकृत किये गए हैं. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बैठक में विश्वविद्यालय में उपलब्ध मौजूदा संसाधनों, छात्रों की संख्या छात्रावासों की संख्या, छात्रावासों की सुविधाओं का उल्लेख करते हुए विस्तृत पावर-पॉइंट प्रजेंटेशन दिया और अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर और विद्यार्थियों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकताओं को रेखांकित किया. उन्होंने वर्ष 2023 में विश्वविद्यालय को नैक द्वारा प्रदत्त ए प्लस ग्रेड, विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या, विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों, शिक्षक और कर्मचारियों की संख्या, एकेडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट के क्रियान्वयन में अग्रणी रहने और भारतीय सेना के महार रेजीमेंट के साथ हुए अकादमिक समझौता और अग्निवीरों को शैक्षणिक उन्नयन की दिशा में कार्य करते हुए उन्हें डिग्री प्रदान करने जैसी उपलब्धियों को रेखांकित किया.

 

विश्वविद्यालय के विशाल परिसर, विश्वविद्यालय की उपरोक्त उपलब्धियों और विभिन्न विषयों में विद्यार्थियों की लगातार बढ़ती संख्या, विविधता, विद्यार्थियों हेतु बढ़ती छात्रावासों की आवश्यकता, आधुनिक सुविधाओं के साथ अकादमिक भवनों की आवश्यकता, आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र, आईटी केंद्र, कम्प्यूटर सेंटर, बहु-उद्देशीय सम्मेलन केंद्र आदि की आवश्यकता पर विचार करते हुए मंत्रालय द्वारा सभी प्रस्ताव स्वीकृत किये गये हैं. 


कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इस उपलब्धि को साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय लगातार अपने परिसर का विस्तार करता जा रहा है. वर्तमान में कई नवीन अकादमिक भवन, एकीकृत लैब और अन्य कई विभागों के विस्तारित भवन बनकर तैयार हो चुके हैं. शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने 434.77 करोड़ रुपए के निर्माण की नवीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है. विश्वविद्यालय प्रगति की दिशा में नई उड़ान भरने जा रहा है. हम उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन के साथ ही हम आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं संसाधन युक्त विश्वविद्यालयों में भी हम सर्वश्रेष्ठ होंगे. छात्रावासों की कमी के कारण विद्यार्थियों को काफी समस्या होती थी. अब इन दो नए छात्रावासों के बन जाने से छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा होगी. विद्यार्थियों के मामले में हमारा विश्वविद्यालय एक तरह से पूर्णतः आवासीय विश्वविद्यालय बनने की ओर अग्रसर है. विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें यह हमारी प्राथमिकता में था. इसी उद्देश्य से एक आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र भी बनकर तैयार होगा. आई टी सेंटर और कम्प्यूटर लैब बनने के बाद विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षाओं का एक प्रतिबद्ध केंद्र भी बनेगा. इस केंद्र के माध्यम से विद्यार्थियों को कई अन्य तकनीकी प्रशिक्षण एवं सहयोग भी मिलेगा. पूरा का पूरा कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग अब एक बड़े भवन में संचालित हो सकेगा जिससे इन दोनों विषयों के शिक्षकों, विद्यार्थियों को अध्ययन-अध्यापन में काफी सुविधा होगी. बहु-उद्देशीय सम्मेलन केंद्र में एक वृहद् सभागार के साथ-साथ कई छोटे कांफ्रेंस हॉल, कमेटी कक्ष, शॉपिंग काम्प्लेक्स इत्यादि होंगे जो विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं सभी विभागों एवं केन्द्रों की आवश्यकताओं को पूर्ण करेंगे.


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

 Ll





Share:

www.Teenbattinews.com

Archive