Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: गेहूं खरीदी केंद्र : भुगतान में लापरवाही पर समूहों को नोटिस :निरीक्षण में मिली अनियमितताएं , ▪️खरीदी केन्द्र पर प्रभारी का पति काम करते मिला, प्रभारी को नोटिस

SAGAR: गेहूं खरीदी केंद्र : भुगतान में लापरवाही पर समूहों को नोटिस :निरीक्षण में मिली अनियमितताएं ,

▪️खरीदी केन्द्र पर  प्रभारी का पति काम करते मिला,  प्रभारी को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज : 16 अप्रैल ,2025

सागर :  कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा जिले में संचालित सभी उपार्जन केंन्द्रों पर सभी मूल भूत सुविधाओं सहित उपार्जित जिंस का भुगतान तय समय तय समय में किए जाने के निर्देशों के बावजूद कुछ समूहों द्वारा किसानों को उनके भुगतान में देरी होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त के सबंध में श्री प्रभात मुडौतिया जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा भुगतान में देरी करने वाले समूहों को नोटिस दिया एवं तीन दिवस नोटिस का जवाब देने का आदेश दिया है। प्रभात मुडौतिया ने बताया कि रबी उपार्जन 2025 में किसानों के द्वारा उपार्जित गेहू के भुगतान करने में कुछ समूहों द्वारा अधिक समय तक ई.पी.ओं. पेंडिग रखे है। इसके कारण भुगतान में विलम्ब हो रहा है। भुगतान में विलम्ब होने के कारण किसानो को परेशानी हो रही है। जिसके संबंध में नोटिस दिया है।

यह भी पढ़े : आपराधिक मामला दर्ज होने पर सहायक यंत्री को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड

इन्हें दिया गया नोटिस

सिद्धी विनायक स्व. सहायता समूह बमूरा भेडा, वैष्णवी स्व. सहायता समूह बंजरिया, गोविन्द स्व. सहायता समूह पनारी, जय बजरंग स्व. सहायता समूह सेमरा गोपाल मन, जय सीतला माता स्व. सहायता समूह तिगोड, अग्रिम स्व. सहायता समूह सानोधा, गोदावरी स्व. सहायता समूह केवला, सत्य-सत्य सहाब स्व. सहायता समूह बंसिया, विद्या स्व. सहायता समूह केवला, माँ वैष्णोंदेवी स्व. सहायता समूह बराज, मेहर स्व. सहायता समूह कानाखेडी शामिल है। 

यह भी पढ़े सीएम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : पॉक्सो अपराध में हुआ था मामला दर्ज : सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई

निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्द्र पर मिली अनियमितताएं  

शाहगढ़ एसडीएम  नवीन सिंह ठाकुर द्वारा  स्वतंत्रता सेवा सहायता समूह का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। निरीक्षण के दौरान उपार्जित बोरियों का वजन निर्धारित मानक 50 किलोग्राम के विपरीत 51.120 किलोग्राम और 51 किलोग्राम पाया गया। इसके अतिरिक्त बोरियों में लगे टैग पर किसान कोड अंकित नहीं था, न ही स्याही से आवश्यक चिन्ह लगाए गए थे। एफएक्यू  बोर्ड भी स्थल पर चस्पा नहीं था। किसानों के लिए छाया की समुचित व्यवस्था नहीं थी, जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर और सर्वेयर निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए। साथ ही किसानों से उपार्जित मात्रा का कोई रजिस्टर भी संधारित नहीं किया जा रहा था। उक्त अनियमितताओं पर कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है।


गेहूँ उपार्जन में अनियमिततायें पाए जाने पर केन्द्र प्रभारी को दिया गया नोटिस


अनुविभागीय अधिकारी (राज0) देवरी श्रीमती भव्या त्रिपाठी द्वारा देवरी अनुभाग के अंतर्गत राधिका स्व सहायता समूह सिंगपुर कठौतिया सागर द्वारा हर्षित वेयर हाउस, छेवला में संचालित गेहूँ उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खरीदी स्थल पर उपार्जन केन्द्र से संबंधित निर्धारित बैनर पोस्टर लगे होना नहीं पाया गया। कृषकों को पानी छाया व बैठने हेतु कोई उचित प्रबंध भी नहीं पाया गया।

ऑपरेटर सहित सभी कर्मचारी में गायब

 मौके पर समूह के अध्यक्ष, सचिव व कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि महिला कर्मचारी मौजूद नहीं थे। गेहूँ उपार्जन केन्द्र पर प्रभारी केन्द्र अध्यक्ष श्रीमती बालेश्वरी कुर्मी के स्थान पर उनके पति खरीदी कार्य प्रचलित करते पाए गए, केन्द्र पर गेहूं का एकजाई बड़ा ढेर (लगभग 1000 क्विंटल) का लगा होना पाया गया जिसके वास्तविक व पंजीकृत कृषक मौके पर मौजूद नहीं पाये गये।  एकजाई ढेर से शासकीय बारदाने में भरे जा रहे जिंस के वास्तविक कृषक की पहचान होना संभव नहीं है, कृषकों द्वारा उपार्जन केन्द्र पर लायी गयी जिंस का विधिवत् आवक रजिस्टर संधारित होकर प्रविष्टियों का अंकन होना नहीं पाया गया है। समूह को उपार्जन कार्य हेतु दिनांक- 10.04.2025 को आदेशित किया गया है। खरीदी प्रारंभ होने एक दिवस की अल्प समयावधि में ही अत्याधिक मात्रा में खरीदी भौतिक रूप से संभव नहीं है। जिस के वास्तविक कृषक भी मौके पर तौल कराते हुए या जमा पावतीं लौते हुए नहीं पाये गये। अतः यह कल्पित होता है, कि समूह द्वारा पूर्व समयावधि से ही उक्त स्थल पर गेहूं भंडारण कर रखा गया था. समूह को खरीदी का आदेश प्राप्त होने पर उक्त जिंस को प्रथम दिवस से ही शासकीय बारदाने में भरा जाने की कार्यवाही की जा रही थी।  मौके पर सर्वेयर मौजूद नहीं थे, न ही उनके द्वारा कृषक द्वारा लाई गयी उपज के एफएक्यू का परीक्षण कर सेंपल नमूने आदि संकलित किये गये है।

इस प्रकार समूह द्वारा उपार्जन नीति 2025-26 में प्रावधानित दिशा-निर्देशों का घोर उल्लंघन करते हुए परोक्ष रूप से पति द्वारा उपार्जन कार्य किया जाना पाया गया है। उक्त के संबंध में केन्द्र प्रभारी श्रीमती बालेश्वरी कर्मी उपार्जन केंद्र 56310547 राधिका स्व सहायता समूह सिंगपुर कठौतिया (सागर) को अनुविभागीय अधिकारी (राज0) देवरी द्वारा कारण बताओ नोटिस दिया गया एवं आदेश दिया गया कि नोटिस के संबंध में अपना स्पष्टीकरण दो दिवस के अंदर मय रिकार्ड सहित समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें, अन्यथा की दशा में एकपक्षीय कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

   
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive