Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को मिला ‘विजनरी इंडियंस अवार्ड’

डॉ गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को मिला ‘विजनरी इंडियंस अवार्ड’


तीनबत्ती न्यूज : 19 मई ,2025

सागर : डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को एक और अवार्ड से सम्मानित किया गया है. नई दिल्ली के आकाशवाणी भवन में आयोजित समारोह में उन्हें ‘विजनरी इंडियंस अवार्ड’  ( Visionary Indian Awards 2025 ) से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों द्वारा प्रदान किया गया. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की आकाशवाणी इकाई और गोल्डन स्पैरो संस्था के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया. 




गौरतलब है कि कुलपति प्रो. गुप्ता का नाम देश की अग्रणी महिलाओं में शुमार है जो 4 सरकारी विश्वविद्यालयों की कुलपति रह चुकी हैं. उनका नाम शिक्षा क्षेत्र में भारत की शीर्ष प्रभावशाली महिलाओं में शामिल हैं. उन्हें ‘कर्नल कमांडेंट’ की मानद रैंक से भी सम्मानित किया गया है. उन्हें ई.के. जानकी अम्मल राष्ट्रीय पुरस्कार, सरस्वती सम्मान, विज्ञान रत्न, डॉ. साह आबिदी विशिष्ट कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार सहित 80 से अधिक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. उन्होंने अकादमिक शोध एवं साझेदारी हेतु 5 महाद्वीपों के 18 से अधिक देशों का भ्रमण किया है. इन उपलब्धियों के कारण उन्हें यह विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया है. विश्वविद्यालय परिवार उनकी इस उपलब्धि पर हर्षित और गौरवान्वित है.





______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

रक्तदान शिविर के तीसरे दिन 359 यूनिट रक्त का संग्रहण, पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा रक्तदान सरल और फायदेमंद ▪️तीन दिनों में 1105 लोगों ने रक्तदान किया

रक्तदान शिविर के तीसरे दिन 359 यूनिट रक्त का संग्रहण, पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा रक्तदान सरल और फायदेमंद


▪️तीन दिनों में 1105 लोगों ने रक्तदान किया



तीनबत्ती न्यूज : 18 मई ,2025

सागर
। एक दिन में रक्तदानियों का इतना बड़ा समागम शायद ही कभी देखा गया हो। रक्तदान के सामाजिक, स्वास्थ्यगत महत्व, समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता का स्तर देखते 18 मई, 2025 मध्यप्रदेश के रक्तदान के इतिहास में अभूतपूर्व दिन की तरह जुड़ गया। पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित वृहद रक्तदान शिविर के तीसरे दिन 359 लोगों ने रक्तदान किया है। तीन दिनों में एकत्रित रक्त की कुल मात्रा 1105 यूनिट हो चुकी है। महिला रक्तदाताओं की दृष्टि से भी यह शिविर एतिहासिक रहा है।



रक्तदान शिविर के तीसरे दिन रक्तदानियों की उपस्थिति इतनी अधिक थी कि जिले के स्वास्थ्य महकमे को दीपाली परिसर के वातानुकूलित इंपीरियल हाल के 60 बिस्तरों के हाल के साथ 40 और बेड लगा कर कोहेनूर हाल को भी रक्तदान के लिए खोला गया। लगभग 100 बिस्तरों की क्षमता के साथ दिन भर रक्तदान हुआ और लोग अपनी बारी के लिए बेड खाली होने की प्रतीक्षा करते रहे। 



नर्सिंग स्टाफ की  सक्रियता और कुशलता  रक्तदानियों की तरह ही द्रुत गति में थी। जनप्रतिनिधि, नेता, अधिकारी, कार्यकर्ता, स्वयंसेवी, सामाजिक संगठन, कर्मचारियों के संगठन, धार्मिक संगठन, मीडिया और पत्रकार समूह, पारिवारिक इकाइयां रक्तदान के लिए समूह बद्ध होकर आती रहीं। जिले के दो विकासखंडों के एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव बंडा, श्री मनोज चौरसिया खुरई, तहसीलदार खुरई यशोवर्धन सिंह, पूर्व गृहमंत्री व वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की बेटी कु. उपमा सिंह ने रक्तदान किया जिन्हें मिलाकर श्री भूपेन्द्र सिंह के कुल 19 परिजनों ने शिविर में रक्तदान किया है। सागर नगर निगम परिषद के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, निगम पार्षद श्रीमती रूबी पटेल, पार्षद धर्मेंद्र गुड्डा खटीक, राजकुमार पटेल के परिजनों, एम आई सी सदस्य विनोद तिवारी के पुत्र वारिज तिवारी ने समर्थकों सहित, मालथौन नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, मालथौन नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मालती अहिरवार और उनके पति धर्मेंद्र अहिरवार ने 13 लोगों के साथ, मालथौन जनपद उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, जिला भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी अंशुल सिंह परिहार सहित अनेक गणमान्य रक्तदान करने आए। इनमें से लगभग सभी अकेले नहीं बल्कि समर्थक समूहों में रक्तदान कर रहे थे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के अजमेरी राइन के साथ मुस्लिम समुदाय के 17 साथियों ने रक्तदान किया। सिंधी समाज के सुरेश हसरेजा और चंदू बुधवानी के साथ समाज के आठ सदस्यों ने रक्त दिया। खुरई के 5 और मालथौन बरोदिया के 3 पत्रकारों ने रक्तदान के यज्ञ में अपना योगदान दिया।



दूसरे जिलों से रक्तदाता

भोपाल से गोलू चौकसे, विदिशा जिले के गंजबासौदा तहसील के उदयपुर  से अमन चौरसिया, शुभम राय, आशीष साहू ने रक्तदान किया। क्षत्रिय महासभा की युवा शाखा के अध्यक्ष राहुल सिंह चौरा के नेतृत्व में रहली के 24 युवाओं के समूह ने रक्तदान किया। बीना के पूर्व विधायक महेश राय और वरिष्ठ भाजपा नेता संजय बापट के नेतृत्व में बड़े रक्तदाता समूहों ने रक्तदान किया। कल रक्तदान करने वाले बीना के आकाश सिंह गोदना के साथ आज उनकी पत्नी और भाभी बीना से रक्तदान करने यहां पहुंचीं। जीआरपी थाने के कांस्टेबल श्याम सुंदर चौबे इस शिविर से प्रभावित होकर आए और रक्तदान करके गये। जनपद पंचायत मालथौन के स्टाफ, कई सरपंचों, अनेक सचिवों, सहायक सचिवों ने 20 लोगों के समूह में आकर रक्तदान किया। दीपक मेमोरियल स्कूल के शिक्षकीय स्टाफ ने, रक्तदान किया। एमपीईबी के अधिकारी श्री अरजरिया ने अपने परिजनों और साथियों सहित रक्तदान किया। मालथौन के रावराजा राजपूत के नेतृत्व में अवधेश लोधी, निशांत मिश्रा, सचिन लोधी, राशिद खान, सौरभ मोदी बांदरी, पवन यादव बिदवासन सहित अनेक युवाओं ने रक्तदान किया। सागर के पार्षद रामू ठेकेदार के साथ बंसल समाज के 5 सदस्यों ने रक्तदान किया। पिठौरिया, ढाबरी से आज भी अनेक रक्तदाता आए।



महिला रक्तदान का एतिहासिक दिन

एक ही रक्तदान शिविर में लगभग 40 महिलाओं ने रक्तदान किया हो यह आज रक्तदान शिविर का आश्चर्यजनक तथ्य है। खुरई की अनुराधा शुक्ला ने आज रक्तदान की शुरुआत की। तत्पश्चात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की पुत्री कु उपमा सिंह, श्रीमती कला लोधी, साधना गंधर्व, दिव्या लोधी, लता मलैया, विशाखा विश्वकर्मा, पुष्पा अहिरवार, भाग्य श्री अहिरवार, बरोदिया नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी कुशवाहा ने अनेक महिलाओं के साथ, मालथौन नप उपाध्यक्ष श्रीमती मालती धर्मेंद्र अहिरवार ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ, मालथौन की महिला मोर्चा की पूर्व मंडल अध्यक्ष सीमा राय ने परिजनों सहित, हेमलता मालवीय ने परिजनों सहित, विशाखा राजपूत, विनीता यादव, रीना राजकुमार राय, वर्षा सिंह गोदना, श्रीमती काजल आकाश सिंह गोदना, सोमनाथ पुरम की सिद्धि शुक्ला, खुरई से संत रविदास वार्ड की पार्षद कुसुम राजहंस, क्रांति चौधरी, कल्पना अहिरवार ने रक्तदान किया है। पार्षद रूबी पटेल ने परिजनों सहित, शालू वाल्मीकि ने परिजनों सहित रक्तदान किया। याकृति जड़िया ने भी आज शिविर में आकर रक्तदानियों को प्रेरित किया। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि स्वस्थ महिलाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए लेकिन इस वर्ग में इसके लिए जागरूकता की कमी देखी गई है। दीपाली परिसर में अब तक लगभग 45 महिलाओं का रक्तदान हो चुका है और शिविर की समाप्ति तक यह संख्या इतनी ही और बढ़ सकती है। महिला रक्तदान के लिए यह आंकड़ा बड़ा उत्साह जनक है।




नगर निगम परिवार का उल्लेखनीय योगदान


पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह द्वारा आयोजित दसवें रक्तदान शिविर के तीसरे दिन निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, एम आई सी सदस्य राजकुमार पटेल, धर्मेंद्र खटीक, पार्षद रूबी पटेल सहित पार्षद परिवारों के सदस्य में शामिल एम आई सी सदस्य विनोद तिवारी के पुत्र वारिज तिवारी,पार्षद रूबी पटेल के पति कृष्कुमार पटेल,पार्षद याकृति जड़िया के भाई सहित इष्ट मित्रों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान महायज्ञ में आहुति दी।



इस अवसर पर पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व विधायक कुरवाई वीर सिंह पवार, पूर्व विधायक बीना महेश राय, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय बापट बीना, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, निगम परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, एम आई सी सदस्य विनोद तिवारी, नरेश यादव, शैलेंद्र ठाकुर, अनुराग प्यासी, संदीप सप्रे कुरवाई, डा मदन केशरवानी, रमेश मुन्ना रावत, युवा भाजपा नेता अविराज सिंह, नरेश यादव, शैलेंद्र ठाकुर, सोमेश जड़िया, शैलेश केशरवानी, डब्बू पहलवान, पूर्व पार्षद हर्ष वर्धन चौबे, सूर्यांश तिवारी, रिशांक तिवारी खुरई नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, जिला क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह, वीनू शमशेर जंग बहादुर सिंह राणा, राहुल सिंह चौरा, संतोष रोहित, शरद अग्रवाल, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल, अरविंद तोमर, अंशुल सिंह परिहार, पारंग शुक्ला, आशीष पटैरिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share:

Sagar : जल गंगा अभियान में लापरवाही पर पंचायत सचिव सस्पेंड

Sagar : जल गंगा अभियान में लापरवाही पर पंचायत सचिव सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज:  18  मई 2025 

 सागर : जल गंगा अभियान सहित अन्य शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी ने जनपद पंचायत रहली अंतर्गत ग्राम पंचायत बाछलोन सचिव श्री बाबूलाल पाराशर एवं ग्राम पंचायत निवारी सचिव  राजेन्द्र कुर्मी को निलंबित किया गया है।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत रहली के प्रतिवेदन के अनुसार जल गंगा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत में जल संवर्धन संबंधी गतिविधियों जैसे खेत तालाब, कूप रिचार्ज, अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों में सचिव द्वारा कोई रुचि नहीं ली गई, जिससे संबंधित कार्यों की प्रगति शून्य पाई गई। इसके अतिरिक्त मनरेगा योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 5,074 श्रमिक नियोजन के विरुद्ध मात्र 1,535 श्रमिकों को नियोजित किया गया, जो केवल 30.25 प्रतिशत है। यह प्रदर्शन अत्यंत असंतोषजनक माना गया।

इसी प्रकार प्रतिवेदन में उल्लेख है कि सचिव राजेन्द्र कुर्मी को ग्राम पंचायत में खेत तालाब, कूप रिचार्ज, अमृत सरोवर आदि जल संरक्षण कार्यों हेतु निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद कार्यालयीन बैठकों, मौखिक निर्देशों एवं व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से बार-बार स्मरण कराने के बाद भी उक्त कार्यों की प्रगति पूर्णतः शून्य रही।


उक्त कृत्य को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की अवहेलना, पदीय दायित्वों में घोर लापरवाही एवं उदासीनता, तथा वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अनदेखी एवं स्वेच्छाचारिता के तहत जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी ने बाबूलाल पाराशर एवं श्री राजेन्द्र कुर्मी को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar: लापरवाह और गैरहाजिर ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

Sagar: लापरवाह और गैरहाजिर ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्त



तीनबत्ती न्यूज :  18 मई 2025 
सागर : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर  विवेक के वी के आदेश पर शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने, अनुशासनहीनता एवं बिना सूचना के ग्राम पंचायत में लगातार अनुपस्थित रहने पर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत आसोलीघाट जनपद पंचायत खुरई संजीव कुमार पटैल की संविदा सेवा समाप्त की गई।


सेवा समाप्ति आदेश के अनुसार संजीव कुमार पटैल ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत आसोलीघाट जनपद पंचायत खुरई जिला सागर के द्वारा अपने पदीय कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वाहन में बार-बार लापरवाही की जा रही है। 


जनपद पंचायत खुरई के पत्र द्वारा संजीव कुमार पटैल को पदीय कर्तव्यों के दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही करने के संबंध में प्रेषित किया गया तथा अंतिम चेतावनी पत्र भी प्रेषित किया गया है।

 इसके बाद भी संजीव कुमार पटैल की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ। जिस कारण से कार्यालय जिला पंचायत सागर में संजीव कुमार पटैल के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जनपद पंचायत खुरई द्वारा पत्र प्रेषित किया गया है। जिसके संबंध में कार्यालय जिला पंचायत सागर से कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। कारण बताओ सूचना पत्र में लेख किया गया था कि जनपद पंचायत खुरई के पत्र संजीव कुमार पटैल को मनरेगा योजना अन्तर्गत लेबर नियोजन, लेबर बजट उपलब्धि न्यूनतम होने के संबंध निर्देशित किया गया है। संजीव कुमार पटेल द्वारा निर्माण कार्यों पर जारी मस्टर रोलों पर एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं की जाती है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खुरई द्वारा दिये गये पत्रों का जबाव प्रस्तुत नहीं किया। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बगैर सूचना / अनुमति के अनुपस्थित रहते है।
प्रति दिवस लेबर नियोजन की समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत आसोलीघाट में लेबर नियोजन शून्य होने के कारण वित्तीय वर्ष में संविदा पारिश्रमिक का भी कटोत्रा किया गया। इसके उपरांत भी संजीव कुमार पटैल की कार्य प्रणाली में सुधार परिलक्षित नहीं है। संजीव कुमार पटैल से दूरभाष पर दिनांक 14-01-2025 को एपीओ मनरेगा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खुरई से लेबर नियोजन के संबंध में बात कराई गई। श्री संजीव कुमार पटैल द्वारा कहा गया कि पंचायत में कार्य नहीं करेंगे। इस प्रकार से वरिष्ठ अधिकारी से बातचीत करना घोर अनुशासनहीतना की श्रेणी में आता है।

ग्राम पंचायत आसोलीघाट में वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 14.49 प्रतिशत मानव दिवस श्रृजित किये गये जो कि अन्यंत ही न्यूनतम है। गत माहों (दिसम्बर 24 जनवरी 25) शून्य मानव दिवस श्रृजित । स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के कार्यों पर भी मस्टर रोल जारी नहीं कराया जा रहे थे। जिससे आवास के हितग्राहियों को मजदूरी का भुगतान शेष रहा। मनरेगा अंतर्गत लेबर बजट अर्जित करने हेतु संजीव कुमार पटैल द्वारा हितग्राही / सामुदायिक कार्यों को स्वीकृत कराने में भी रूचि नहीं ली जा रही है। उक्त संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के बाद भी आपके कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ है। उक्त संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसमें लेख किया गया कि संजीव कुमार पटैल, ग्राम पंचायत आसोलीघाट जनवरी 2025 सें ग्राम पंचायत में लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित है। संजीव कुमार पटैल द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान में भी रूचि नहीं ली गई। जिससे कार्य प्रभावित हुये समग्र ईकेवायसी का कार्य भी नहीं किया गया। लगातार निर्देशों की अवहेलना की गई। उक्त कारणों से श्री संजीव कुमार पटैल ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत आसोलीघाट की संविदा सेवा समाप्ति की कार्यवाही हेतु जनपद पंचायत खुरई द्वारा प्रस्ताव प्रेषित किया गया।

 संजीव कुमार पटैल ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत आसोलीघाट द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों में लापरवाही की गई तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की गई तथा बातचीत में भी अधिकारियों से अनुशासनहीनता करना, एवं अंतिम चेतावनी पत्र तथा कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के बाद भी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने व जनवरी 2025 से ग्राम पंचायत में लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण से संजीव कुमार पटेल ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत आसोलीघाट जनपद पंचायत खुरई की संविदा सेवा समाप्त की गई है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

SAGAR: समय पर काम न करने वाले 200 से अधिक शासकीय सेवकों पर जुर्माना ▪️लोक सेवा गारंटी केंद्रों पर समय पर काम न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : कलेक्टर

SAGAR: समय पर काम न करने वाले 200 से अधिक शासकीय सेवकों पर जुर्माना


▪️लोक सेवा गारंटी केंद्रों पर समय पर काम न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : कलेक्टर 


तीनबत्ती न्यूज : 18 मई,2025
सागरकलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा जिले में सुशासन स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए आदेश निर्देश एवं समझाइश के साथ-साथ जुर्माने  की कार्रवाई भी की जा रही है जिससे कि जिले में सुशासन स्थापित हो सके और जिलेवासियों को समय पर सभी शासकीय कार्य समय सीमा में सुगमता के साथ हो सके। कलेक्टर  संदीप जी आर ने जिले का प्रभार संभालते ही शासकीय कार्यालय में कसावट लाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत सभी कार्य समय सीमा में संचालित हो सके ।


सवा लाख से अधिक का जुर्माना

कलेक्टर  संदीप जी आर ने बताया कि शासकीय कार्य समय सीमा में कार्य संपन्न करने के लिए लोक सेवा केंद्र के माध्यम से अनेक योजनाओं का कार्य किया जाता है और जिनकी समय सीमा भी तय की गई है और उसकी राशि भी सुनिश्चित कराई गई है किंतु देखने में आता है कि अनेक बार लोक सेवा केंद्र के माध्यम से भी समय सीमा में कार्य नहीं हो रहे हैं जिसपर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 202 शासकीय सेवकों पर एक लाख 25 हजार 800 रुपए से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई है और उनको चेतावनी पत्र भी दिया गया है, चेतावनी पत्र में स्पष्ट रूप से लेख किया गया है कि यदि इस प्रकार की लापरवाही भविष्य में होती है तो आपके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।

इन कामों में लापरवाही

कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत सभी कार्य समय सीमा में किए जाते हैं जिसके अंतर्गत जिन शासकीय सेवकों पर जुर्माना लगाया गया है उक्त कार्यों में प्रमुख रूप से विवाह का पंजीयन, जन्म प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र ,स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, तहसील स्तरीय रिकॉर्ड रूम से अभिलेख, नक्शा, अभिलेख की सत्यापित प्रतिलिपि , आय प्रमाण पत्र, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना प्रथम बार स्वीकृत एवं प्रदान करना सहित और योजनाओं का समय सीमा में निराकरण नहीं करने पर ₹250 से लेकर 2000 रुपए तक का जुर्माना लगाया गया है।




 कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि संबंधित विभाग के पदाविहित अधिकारी द्वारा समयानुसार  आवेदन का निराकरण नहीं कर समय सीमा के बाहर  रखा गया एवं लंबित आवेदन का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया । उन्होंने बताया कि सभी सेवाओं का ऑनलाइन निराकरण नियत तिथि को नहीं किया गया अतः मध्य प्रदेश लोक सेवाओं की पढ़ाई की गारंटी अधिनियम 2010 की विहित प्रावधानों के तहत आधोहस्ताक्षर कर्ता द्वारा वित्तीय द्वितीय अपीलीय क्षेत्राधिकार का उपयोग करते हुए संबंधित पदाभिहित अधिकारियों पर प्रति दिवस ढाई सौ रुपए के मान से शास्ती अधिरोपित की गई है सभी पदाभिहित अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि शास्ती की राशि 007060800 1066 मद में जमा कराई जाकर चालान की एक प्रति तीन दिवस के भीतर कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19 मई से 25 मई, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19 मई से 25 मई, 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज :18 मई ,2025

एक कोटेशन है "यह भी नहीं रहेगा" । इसका अर्थ है जो आज है वह कल नहीं रहेगा अर्थात अगर आज आपके बुरे दिन चल रहे हैं तो यह निश्चित मानिए कि आपके अच्छे दिन आने वाले हैं  । बुरे दिनों से  बिल्कुल नहीं घबराना चाहिए  । बुरे दिनों को किस तरह निपटाना है तथा अच्छे दिनों में क्या-क्या लाभ उठाने हैं यही बताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आपके पास 19 मई से 25 मई 2025 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर प्रस्तुत हूं 

इस सप्ताह सूर्य  वृष राशि में रहेगा  । मंगल कर्क में , गुरु मिथुन राशि में, शुक्र, शनि और वक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे ।  बुध प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा तथा 23 तारीख के 12:31 दिन से वृष राशि में प्रवेश करेगा ।

आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि-

उच्च के शुक्र आपके कुंडली के गोचर में इस समय बारहवें  में भाव में विराजमान हैं  । जिसके कारण  प्रयास करने पर आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  लाभ में कमी होगी । सामाजिक प्रतिष्ठा के प्रति  सतर्क रहें  ।  माता जी के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए  ।  कार्यालय में आपको सहयोग प्राप्त होगा  । भाग्य से लाभ प्राप्त होगा ।  सन्तान की तरफ से आपके सहयोग प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 24 तथा 25 तारीख  कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं   ।  22 और 23 मई को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

वृष राशि-

इस सप्ताह आपके लाभ के भाव में उच्च के शुक्र विराजमान है ।  जिसके कारण आपके व्यापार में लाभ की मात्रा में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में बदलाव आएगा  ।  संबंध पहले से मजबूत बनेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग कम है  ।  आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय के कार्यों में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपके मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख कार्यों को करने हेतु उचित है  ।  24 और 25 मई को कोई कार्य करने के पहले आपको पूरा विचार कर लेना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी और पिताजी  का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कार्यालय के कार्यों में आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  नवम भाव में बैठे राहु के कारण भाग्य से आपको मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  भाई बहनों के साथ सहयोग नहीं रहेगा  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख कार्यों को करने के लिए शुभ है । 19 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरी प्लानिंग कर लेना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से मदद मिल सकती है  ।  आपको इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए  । निकट भविष्य में आपको   रक्त संबंधी कोई रोग हो सकता है  ।  कृपया समय-समय पर टेस्ट अवश्य करवाएं  ।  कचहरी के कार्यों में आपको बहुत सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको थोड़े धन की प्राप्ति हो पाएगी  ।  इस सप्ताह आपको दुर्घटनाओं से सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 तथा 24 और 25 तारीख कार्यों को करने हेतु लाभदायक है ।  20 और 21 तारीख को  आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल,  अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आप थोड़े से प्रयास से ही अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  कचहरी के कार्यों में सतर्कता पूर्वक कार्य करने पर सफलता का योग है  ।  कार्यालय में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद  प्राप्त नहीं होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 मई कार्यों को करने हेतु अनुकूल हैं। 19 तथा 22 और 23 मई को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि:-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी को कुछ परेशानी हो सकती है  ।  अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है । उनके विवाह के प्रस्ताव प्राप्त होंगे  ।  प्रेम संबंधों में भी वृद्धि होगी  ।  धन आने का योग है  ।  भाग्य से आपको कोई मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।   आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  आप अगर प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख फलदायक है   ।  20 ,21 और 24 तथा 25 तारीख को आपको कार्यों को करने में सावधानी बरतना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन श्री राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपकी माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है । कार्यालय में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  दुर्घटनाओं से इस सप्ताह आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  शत्रु  से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  परंतु सामान्य तौर पर शत्रु आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 , 24 और 25 मई परिणाम दायक है  ।  अगर आप सावधान नहीं रहेंगे तो आपके कार्यों को करने में नुकसान हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । मानसिक चिताओं में बढ़ोतरी हो सकती है ।  भाग्य से आपको कोई मदद प्राप्त नहीं होगी  ।  भाग्य के सहारे इस सप्ताह बिल्कुल ना रहे  ।  नहीं तो आपको काफी नुकसान होगा  ।  आपको चाहिए कि आप अपने परिश्रम पर विश्वास करें ।  और कोई भी कार्य करने के लिए  पूरे दिल से मेहनत करें  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  शत्रुओं से इस सप्ताह आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 मई कार्यों को करने हेतू लाभकारी हैं  । 24 और 25 मई को आपको निरंतर सावधान रहना है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें साथ ही भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवारहै ।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके जीवनसाथी के पेट में कुछ समस्या हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  दुर्घटनाओं से इस सप्ताह बच जाएंगे  ।  धन आने के मार्ग में कुछ बाधाएं हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 मई शुभ है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   सप्तम भाव में बैठे मंगल के कारण आपके जीवन साथी को रक्त संबंधी समस्या हो सकती है । भाई बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे  ।  संतान से आपके सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  आपके  पेट में थोड़ी परेशानी हो सकती है  । माता जी का स्वास्थ्य भी थोड़ा कम ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सतर्क रहें  ।  धन के मामले में भी आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 तथा 24 और 25 मई कार्यों को करने हेतु प्रभावशाली हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की तीन माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है  । धन किसी बड़े काम के करने के दौरान आएगा  । माता जी को मानसिक कष्ट रहेगा  । उनका ध्यान रखें  ।  आपकी प्रतिष्ठा में  कमी हो सकती है  ।   अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को  पराजित कर सकते हैं  ।  आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव रहेगा ।   इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 मई कार्यों को करने हेतु अच्छे है  ।  19 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए और कार्य करने के पहले पूरा  जानकारी कर लेना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है। 

मीन राशि:-

यह सप्ताह अविवाहित जातकों के लिए उत्तम है । उनके विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि संभव है  ।  धन की मात्रा में थोड़ी कमी होगी  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा ।  आपके संतान को भी कष्ट संभव है ।   छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख कार्यों को करने हेतु  उत्तम है  ।  20 और 21 तारीख को आपको सावधान होकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive