Sagar: लापरवाह और गैरहाजिर ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्त
तीनबत्ती न्यूज : 18 मई 2025
सागर : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर विवेक के वी के आदेश पर शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने, अनुशासनहीनता एवं बिना सूचना के ग्राम पंचायत में लगातार अनुपस्थित रहने पर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत आसोलीघाट जनपद पंचायत खुरई संजीव कुमार पटैल की संविदा सेवा समाप्त की गई।
सेवा समाप्ति आदेश के अनुसार संजीव कुमार पटैल ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत आसोलीघाट जनपद पंचायत खुरई जिला सागर के द्वारा अपने पदीय कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वाहन में बार-बार लापरवाही की जा रही है।
जनपद पंचायत खुरई के पत्र द्वारा संजीव कुमार पटैल को पदीय कर्तव्यों के दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही करने के संबंध में प्रेषित किया गया तथा अंतिम चेतावनी पत्र भी प्रेषित किया गया है।
इसके बाद भी संजीव कुमार पटैल की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ। जिस कारण से कार्यालय जिला पंचायत सागर में संजीव कुमार पटैल के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जनपद पंचायत खुरई द्वारा पत्र प्रेषित किया गया है। जिसके संबंध में कार्यालय जिला पंचायत सागर से कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। कारण बताओ सूचना पत्र में लेख किया गया था कि जनपद पंचायत खुरई के पत्र संजीव कुमार पटैल को मनरेगा योजना अन्तर्गत लेबर नियोजन, लेबर बजट उपलब्धि न्यूनतम होने के संबंध निर्देशित किया गया है। संजीव कुमार पटेल द्वारा निर्माण कार्यों पर जारी मस्टर रोलों पर एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं की जाती है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खुरई द्वारा दिये गये पत्रों का जबाव प्रस्तुत नहीं किया। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बगैर सूचना / अनुमति के अनुपस्थित रहते है।
प्रति दिवस लेबर नियोजन की समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत आसोलीघाट में लेबर नियोजन शून्य होने के कारण वित्तीय वर्ष में संविदा पारिश्रमिक का भी कटोत्रा किया गया। इसके उपरांत भी संजीव कुमार पटैल की कार्य प्रणाली में सुधार परिलक्षित नहीं है। संजीव कुमार पटैल से दूरभाष पर दिनांक 14-01-2025 को एपीओ मनरेगा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खुरई से लेबर नियोजन के संबंध में बात कराई गई। श्री संजीव कुमार पटैल द्वारा कहा गया कि पंचायत में कार्य नहीं करेंगे। इस प्रकार से वरिष्ठ अधिकारी से बातचीत करना घोर अनुशासनहीतना की श्रेणी में आता है।
ग्राम पंचायत आसोलीघाट में वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 14.49 प्रतिशत मानव दिवस श्रृजित किये गये जो कि अन्यंत ही न्यूनतम है। गत माहों (दिसम्बर 24 जनवरी 25) शून्य मानव दिवस श्रृजित । स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के कार्यों पर भी मस्टर रोल जारी नहीं कराया जा रहे थे। जिससे आवास के हितग्राहियों को मजदूरी का भुगतान शेष रहा। मनरेगा अंतर्गत लेबर बजट अर्जित करने हेतु संजीव कुमार पटैल द्वारा हितग्राही / सामुदायिक कार्यों को स्वीकृत कराने में भी रूचि नहीं ली जा रही है। उक्त संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के बाद भी आपके कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ है। उक्त संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसमें लेख किया गया कि संजीव कुमार पटैल, ग्राम पंचायत आसोलीघाट जनवरी 2025 सें ग्राम पंचायत में लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित है। संजीव कुमार पटैल द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान में भी रूचि नहीं ली गई। जिससे कार्य प्रभावित हुये समग्र ईकेवायसी का कार्य भी नहीं किया गया। लगातार निर्देशों की अवहेलना की गई। उक्त कारणों से श्री संजीव कुमार पटैल ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत आसोलीघाट की संविदा सेवा समाप्ति की कार्यवाही हेतु जनपद पंचायत खुरई द्वारा प्रस्ताव प्रेषित किया गया।
संजीव कुमार पटैल ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत आसोलीघाट द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों में लापरवाही की गई तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की गई तथा बातचीत में भी अधिकारियों से अनुशासनहीनता करना, एवं अंतिम चेतावनी पत्र तथा कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के बाद भी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने व जनवरी 2025 से ग्राम पंचायत में लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण से संजीव कुमार पटेल ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत आसोलीघाट जनपद पंचायत खुरई की संविदा सेवा समाप्त की गई है।
______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें