Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने :कबीर उद्यान का रखरखाव सद्गुरु कबीर आश्रम को सौंपा

SAGAR: निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने :कबीर उद्यान का रखरखाव सद्गुरु कबीर आश्रम को सौंपा


तीनबत्ती न्यूज : 20 मई ,2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने वार्ड वासियों के आग्रह पर तिली वार्ड स्थित तिरुपतिपुरम कॉलोनी का निरीक्षण किया और वहां पर सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया ।उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व कॉलोनी वासियों ने पार्षद मनोज चौरसिया के साथ विधायक शैलेंद्र कुमार जैन को कॉलोनी की सड़क एवं नाली निर्माण की समस्याओं को लेकर अपना मांग पत्र सोपा था। जिसके तहत विधायक जैन ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और निर्माणाधीन  सड़क एवं नाली निर्माण हेतु एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने पार्षद को नालियों की विधिवत सफाई करने के लिए भी निर्देश दिए,इस अवसर पर पार्षद मनोज चौरसिया,एड रामावतार तिवारी,विनय मिश्रा, किशन सेन,विजय चौरासिया,राजेश गुप्ता,राहुल श्रीवास्तव,अरुण दुबे,ज्योतिष पांडे सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।




कबीर उद्यान का रखरखाव सद्गुरु कबीर आश्रम को सौंपा



विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने न्यू आरटीओ रोड स्थित संत कबीर चौक एवं सदगुरु कबीर उद्यान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सदगुरु कबीर धाम के आचार्य श्री राम जीवन शास्त्री जी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कबीर चौक को व्यवस्थित रूप से विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय उत्कृष्ट कन्या महाविद्यालय के बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य एवं सदगुरु कबीर उद्यान की रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य हेतु भी निरीक्षण किया।  उल्लेखनीय है कि विधायक जैन के प्रयासों शासकीय उत्कृष्ट कन्या महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 2.16 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कराई है एवं सद्गुरु कबीर चौक एवं  कबीर उद्यान का निर्माण कराया गया है 

उन्होंने ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि सदगुरु कबीर उद्यान को व्यवस्थित मेंटेन करते हुए सदगुरु कबीर आश्रम को सौंप दिया जाए। जिससे उद्यान का मेंटेनेंस बना रहे और पौधे जीवित रह सके उन्होंने कहा कि हम पार्क उद्यान सड़क चौराहों निर्माण करा रहे हैं परंतु का रखा रखाओ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है   आज जिस तरह से आचार्य रामजीवन शास्त्री जी ने सतगुरु कबीर उद्यान की जिम्मेदारी ली है उसी तरह हम सभी को किसी न किसी पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी लेनी होगी ।इस अवसर पर ठेकेदार समर जैन,अनुराग सोनी,अर्जुनदास शास्त्री,चरणदास,साहित्यकार एम डी त्रिपाठी, किशन सेन,नीरज ठाकुर,बलवीर सिंह राजपूत,हरनाम सिंह राजपूत सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।






Share:

सागर कमिश्नर ने बैठक में गैरहाजिर तीन अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया

सागर कमिश्नर ने बैठक में गैरहाजिर  तीन अधिकारियों को  कारण बताओं नोटिस जारी किया 


तीनबत्ती न्यूज : 20 मई, 2025

सागर । कमिश्नर सागर संभाग डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने 19 मई 2025 को कमिश्नर कार्यालय सागर में आयोजित संभाग स्तरीय निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में मनमाने तौर पर अनुपस्थित रहने और शासकीय कार्यों में उदासीनता बरतने के कारण तीन अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।




इनको दिया नोटिस

कमिश्नर सागर संभाग द्वारा मुख्य महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण श्री सीएम अहिरवार, परियोजना निर्देशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सागर श्री राहुल चहल एवं  मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सागर श्री सीपी सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।





 ______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

SAGAR: केसीसी लोन में 82.44 लाख रूपये की धोखाधड़ी : EOW ने बैंक मैनेजर सहित एक दर्जन लोगों पर FIR दर्ज की

SAGAR: केसीसी लोन में 82.44 लाख रूपये की धोखाधड़ी : EOW ने बैंक मैनेजर सहित एक दर्जन लोगों पर FIR दर्ज की


तीनबत्ती न्यूज : 20 मई ,2025

सागर : आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई.ओ.डब्ल्यू.) सागर को शिकायत प्राप्त हुई थी कि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सिरोंजा जिला सागर के बैंक अधिकारी द्वारा निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर के.सी.सी. लोन स्वीकृति में नियमों का पालन न कर बैंक से साथ धोखाधड़ी की है। उक्त शिकायत की जांच ई.ओ.डब्ल्यू. सागर के द्वारा की गई। जांच उपरांत ई.ओ.डब्ल्यू. में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।





सिरोंज ब्रांच का मामला

ई.ओ.डब्ल्यू द्वारा की गई जांच में पाया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सिरोंजा की तत्कालीन शाखा प्रबंधक श्रीमति अर्चना बाघमारे द्वारा अपने साथी गजेन्द्र सिंह, कमलेश अहिरवार के साथ मिलकर के.सी.सी. ऋण स्वीकृति में कृषि भूमि रकबा, उपजाई जाने वाली फसलों, पूर्व से बंधक भूमि इत्यादि तथ्यों को निजी व्यक्तियों की सहभागिता से छिपाकर दस्तावेजों में कूटरचना कर ऋण स्वीकृत किया गया। ऋण जारी करने के पूर्व निरीक्षण कार्य में भी बैंक मैनेजर द्वारा सही सत्यापन नहीं किया गया। बैंक मैनेजर द्वारा पैनल अधिवक्ता (बैंक से अधिकृत अधिवक्ता) से सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त न करते हुए अन्य अधिवक्ता व्ही. एस. जे. बी.राणा से सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त की गई। कूटरचित दस्तावेजों को अधिवक्ता व्ही.एस.जे.बी.राणा उर्फ वीणू राणा के द्वारा प्रमाणित किया गया।


बैंक को 82 लाख का नुकसान

इस प्रकार जांच में बैंक मैनेजर द्वारा निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार कर, कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से बैंक को 82.44 लाख रूपये की आर्थिक क्षति पहुँचाकर अवैध लाभ प्राप्त किया जाना पाया गया।





इन पर हुई FIR 

बैंक मैनेजर श्रीमति अर्चना बाघमारे उसके साथी गजेन्द्र सिंह, कमलेश अहिरवार, अधिवक्ता व्ही.एस.जे.बी.राणा उर्फ वीणू राणा एवं अपात्र व्यक्ति दौलत सिंह, प्रेमलाल कुर्मी, बल्वेद सिंह, कामता सिंह, राघवेन्द्र सिंह, विजय सिंह, लीलाधर सिंह, पंचम सिंह, रामप्रसाद साहू, श्रीमति हरिबाई, रघुराज घोषी के विरुद्ध धारा-13(1) बी, 13 (2) भ्र.नि.अ. 1988 संशोधित 2018 तथा 420, 409, 467, 468, 471,120 बी भारतीय दंड विधान में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान अन्य व्यक्तियों की भूमिका सामने आने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar : ग्रीन बेल्ट में विकसित अवैध कॉलोनीयों में प्लॉट खरीदकर परेशानियों में न फंसें नागरिक : निगमायुक्त ▪️अवैध प्लॉट बेचने पर शंकर लाल विश्वकर्मा और पार्टनर-एस आर सिंह जागृति बिल्डर्स को नोटिस

Sagar : ग्रीन बेल्ट में विकसित अवैध कॉलोनीयों में प्लॉट खरीदकर परेशानियों में न फंसें नागरिक : निगमायुक्त

▪️अवैध प्लॉट बेचने पर शंकर लाल विश्वकर्मा और पार्टनर-एस आर सिंह जागृति बिल्डर्स को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज : 19 मई ,2025
सागर :   नगर तथा ग्राम निवेश सागर के सागर विकास योजना 2035 अनुसार घोषित शहर के हरित क्षेत्र(ग्रीन बेल्ट) में अवैध रूप से विकसित की जा रहीं कॉलोनीयों में नागरिक भूखंड प्लॉट आदि न खरीदें। उक्त बात निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने शहर में अवैध रूप से कॉलोनीयों का निर्माण करने वालों को नोटिस जारी करते समय कहीं। क्योंकि अवैध कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं के आभाव के साथ ही नियमानुसार प्लॉट का क्रय विक्रय शून्य होने की समस्या का सामना प्लॉट खरीदने वालों को करना पड़ सकता है।

इनको मिला नोटिस

 नगर पालिक निगम द्वारा अम्बेडकर वार्ड निवासी शंकर लाल विश्वकर्मा पिता नन्हेलाल विश्वकर्मा और पार्टनर-एस आर सिंह जागृति बिल्डर्स को अवैध रूप से कॉलोनी विकसित कर खण्ड खण्ड प्लॉट बेचने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। शंकर लाल विश्वकर्मा द्वारा मौजा तिली माफ़ी, तहसील सागर नगर के खसरा क्रमांक 16/2(s), 34(s) में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। इसी प्रकार पार्टनर-एस आर सिंह जागृति बिल्डर्स द्वारा ग्राम कनेरादेव मौजा तिली माफ़ी, सागर नगर जिला सागर के खसरा क्रमांक 216/1/1, 216/30, 216/31 एवं 216/31 में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। कार्यालय नगर तथा ग्राम निवेश सागर के सागर विकास योजना 2035 अनुसार उक्त खसरा क्रमांक 16/2(s), 34(s) हरित क्षेत्र घोषित हैं। और हरित क्षेत्र में कॉलोनी विकसित करना मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के नियम 292 एवं म0प्र0 नगर पालिका (कॉलोनी विकास) के उपबंधों का स्पष्ट उल्लंघन है। हरित क्षेत्र में अवैध कॉलोनी विकसित करने का उक्त कृत्य मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के नियम 292(ग) के उपनियम(1),(2),(3) और (4) के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है, जिसमें उक्त अपराध के लिए 7 वर्ष तक के कारावास का प्रावधान है। साथ ही मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के नियम 292(ड) के उपनियम (2) के अंतर्गत उक्त अवैध कॉलोनी में भू-खण्डो का क्रय-विक्रय शून्य किया जा सकता है। नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने अवैध कॉलोनी निर्माण के उक्त कृत्य करने पर शंकर लाल विश्वकर्मा और एक अन्य कॉलोनी निर्माता पार्टनर-एस आर सिंह जागृति बिल्डर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सभी संबंधित अवैधनिक विकास कार्य और प्लॉटों का क्रय-विक्रय तत्काल रोकने का आदेश दिया है साथ ही 15 दिन के अंदर कारण दर्शित करने का आदेश दिया। 15 दिन में मय दस्तावेज और साक्ष्य के जबाब प्रस्तुत न करने की स्थिति में उक्त भूमि से समस्त अवैध निर्माण कार्य हटाने के साथ ही नगर पालिक निगम के सुसंगत प्रावधानों के तहत दाण्डिक कार्यवाही के लिए पुलिस एफ आई आर दर्ज की जायेगी।



हरित क्षेत्र में अवैध विकास के साथ कॉलोनी विकास में ये पाई गई कमियाँ

शंकर लाल विश्वकर्मा और पार्टनर-एस आर सिंह जागृति बिल्डर्स द्वारा बिना कॉलोनाइजर का लाइसेंस लिए कॉलोनी विकास कार्य, बिना भूमि के व्यपर्तन, बिना ग्राम एवं नगर निवेश की अनुमति के, बिना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों एवं निम्न आय वर्गों के लिए भू-खण्डो/ भवनों का प्रावधान किये, बिना विकास अनुमति, बिना आश्रय शुल्क का भुगतान किये, रोड, नाली, सीवरेज, जलप्रदाय एवं विद्युत लाइन आदि बाह्य विकास कार्यों के बिना सहित भूमि का समतलीकरण, पुलिया निर्माण, प्रस्तावित मार्गों का सीमांकन, पार्क निर्माण, जल निकासी की व्यवस्था, जलप्रदाय व्यवस्था, आंतरिक सीवर लाइन, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, आंतरिक विद्युत वितरण प्रणाली का विकास, ठोस अप्शिष्ट प्रबंधन, ओवर हेड टेंक, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि आंतरिक विकास कार्यों के बिना कृषि भूमि को खण्ड-खण्ड कर प्लॉट के रूप में विक्रय कर अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। इससे भविष्य में यहां प्लॉट लेकर मकान बनाने और रहने वाले रहवासियों को विभिन्न मूलभूत सुविधाओं और नागरिक सेवाओं में असुविधा का सामना करना पड़ेगा।






Share:

सागर की माही रावत ने राष्ट्रीय क्याकिंग-केनोईंग स्पर्धा में जीता गोल्ड मैडल

सागर की माही रावत ने राष्ट्रीय क्याकिंग-केनोईंग स्पर्धा में जीता गोल्ड मैडल  


तीनबत्ती न्यूज : 19 मई, 2025

सागर :  वाटर स्पोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा 35वी राष्ट्रीय जूनियर महिला/पुरूष क्याकिंग/केनोईंग चैम्पियनशिप 2024-25 का आयोजन भोपाल में दिनॉक 24 से 28 अप्रैल 2025 में किया गया। जिसमें सागर जिले की कु.माही रावत ने क्याकिंग-केनोईंग के4-1000मीटर ईवेंट में सिल्वर मैडल तथा के4-500मीटर के ईवेंट में गोल्ड मैडल प्राप्त कर सागर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।

 इनकी इस उपलब्धि पर, कलेक्टर जिला सागर श्री संदीप जी.आर. तथा पुलिस अधीक्षक, श्री विकास कुमार साहवाल, एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, श्री प्रदीप अबिद्रा, एड.श्री वीनू राणा, द्वारा हर्ष व्यक्त किया।




खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर के विभागीय कर्मचारियों श्री प्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिंह, श्री मंगल सिंह यादव, श्री श्यामलाल पाल, श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्री चंदन मोरे, श्रीमती अंजली सिंह, श्री रंजीत बैन, श्री विवेक सेन एवं परिसर के सभी खिलाड़ियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।




______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का जन्मदिन सामाजिक सरोकार का उदाहरण बना ▪️ब्लड बैंकों की क्षमता पूर्ण होने से चौथे दिन रक्तदान शिविर का समापन : रक्तार्पण समारोह 20 मई को

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का जन्मदिन सामाजिक सरोकार का उदाहरण बना

▪️ब्लड बैंकों की क्षमता पूर्ण होने से चौथे दिन रक्तदान शिविर का समापन : रक्तार्पण समारोह 20 मई को



तीनबत्ती न्यूज : 19 मई, 2025

सागर। पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर के अंतिम दिवस तक कुल 1612 यूनिट रक्तदान हुआ, दस वर्षों के रक्तदान शिविरों में संग्रहित कुल 13112 यूनिट ब्लड की संख्या को देखें तो मध्यप्रदेश तथा देश में किसी एक व्यक्ति के जन्मदिन पर हुए रक्तदान का रिकार्ड है। चार दिनों में इस रक्तदान शिविर में संग्रहीत कुल 1612 यूनिट रक्त मिलने से सागर जिला चिकित्सालय व बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की ब्लड रखने की क्षमता फुल हो गई, खुरई सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में आवश्यकता से अधिक रक्त संग्रह हो गया और अतिरिक्त ब्लड की 507 यूनिट्स भोपाल के गांधी चिकित्सा महाविद्यालय एवं हमीदिया अस्पताल से आए विशेष ब्लड कलेक्शन वाहनों को मिलने से वहां के ब्लड बैंक की क्षमता भी लगभग पूर्ण हो गई। इन शासकीय ब्लड बैंकों की क्षमता पूरी हो जाने की स्थिति को देखते हुए रक्तदान शिविर का चौथे दिन ही समापन कर दिया गया और सैकड़ों रक्तदानियों को रक्तदान से वंचित रह जाना पड़ा।




अभी तक 13 हजार से अधिक यूनिट  रक्तदान

पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने रक्तदानियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत दस वर्षों में 13112 यूनिट रक्त दान करने वाले हमारे रक्तवीरों ने सिद्ध कर दिया कि समाज में रक्तदाताओं का अभाव नहीं है, सही पहल करने की आवश्यकता जरूरी है। सार्वजनिक जीवन में काम कर रहे लोग अपने जन्म दिन जैसे अवसरों का सदुपयोग मानव कल्याण के लिए सफलता पूर्वक किया जा सकता है।


पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने संदेश में कहा कि एक मंच पर इतने रक्तदाताओं की उपस्थिति बताती है कि समाज में रक्तदान की स्वीकार्यता और जागरूकता के स्तर में वृद्धि की दृष्टि से हमारे रक्तदान शिविरों ने उल्लेखनीय योगदान किया है। समाज और देश को जब भी रक्तदान की आवश्यकता होगी समाज पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार के लिए  अपना योगदान देने वाले सभी समाज जन उनके हृदय के सर्वाधिक निकट हैं और वे इनके आजीवन ऋणी हैं।



उन्होंने कहा कि इन रक्तदाताओं में समाज के सभी वर्गों से लोग आए हैं। भाजपा सहित सभी राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता, नेता, जनप्रतिनिधि, किसान, अधिकारी कर्मचारी गण, समाज सेवी, युवा, महिलाएं, पत्रकार साथी समाज के लगभग सभी जाति, धर्म, समुदाय के वर्गों रक्तदान के लिए बड़ी संख्या में लोग सामने आए हैं। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि एक रक्तदान शिविर में 53 बहिनों, बेटियों द्वारा रक्तदान किये जाने से यह तथ्य भी रेखांकित हो गया कि रक्तदान जैसे मानवीय संवेदनाओं से भरे काम में भी महिलाएं पुरुषों को टक्कर देने के लिए तैयार हैं,    बस इसके लिए सकारात्मक वातावरण निर्माण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त के सेप्रेशन से एकत्रित प्लेटलेट्स, श्वेत रक्त कणिकाएं, लाल रक्त कणिकाओं जैसे तीन विभिन्न ब्लड कंपोनेंट्स से तीन तरह की रक्ताल्पता से पीड़ित लोगों की जान बच सकती है। इस तरह उनके जन्मदिन के निमित्त आयोजित रक्तदान शिविरों से ब्लड की कमी से जूझ रहे हजारों लोगों की प्राण रक्षा हो सकी यह सभी रक्तदाताओं के पुण्य कार्य से संभव हो सका।


रक्तदान शिविर के चौथे दिन रक्तदान का आरंभ खुरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, आरक्षक जयंत सेंगर, आरक्षक सूरज शर्मा के रक्तदान से हुआ। विवि के ज्वाइंट रजिस्ट्रार संतोष सोहगौरा, कांग्रेस नेता मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद की को चेयरमैन श्रीमती रश्मि ऋतु जैन, सागर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक यादव व नितिन भट्ट, पूर्व सरपंच उत्तम सिंह बामोरा, खुरई के पार्षद इंद्राज सिंह, बांदरी जनपद सदस्य देवकी पटेल, मधु कुर्मी, सिद्धार्थ सिंह बामोरा, श्रीमती रामकुंवर अहिरवार घोघरा शामिल रहे। गंज बासौदा नगर पालिका उपाध्यक्ष संदीप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में 75 से अधिक युवाओं की टोली चौथे दिन रक्तदान के लिए आई। बीना गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य दीपचंद चौधरी ने अपने सहयोगी रीता राय, रत्नेश सालोमन सहित रक्तदान किया। प्रतीक चौकसे, ऋषि सबलोक, प्रिंस यादव, जय दुबे जैसे युवा प्रेरकों ने अपने मित्र समूहों के साथ रक्तदान किया। खुरई के रिटा एनएसजी कमांडो पार्षद मनोज राय ने अपने युवा साथियों सहित रक्तदान किया।


बरोदिया कलां नपं पार्षद दयाराम चौरसिया, मंडल अध्यक्ष नीतेश यादव ने अपने अनेक साथियों सहित रक्तदान किया। मंडल अध्यक्ष मालथौन अरविंद सिंह लोधी के साथ बीस लोगों ने रक्तदान किया। सीएमओ खुरई नपा राजेश मेहतेल के रक्तदान से प्रेरित हो कर 21 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। ओम साईं राम बस सर्विस के संचालक अशोक श्रीवास्तव के पुत्र ने 15 साथियों सहित रक्तदान किया।





इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारायण कबीरपंथी, डॉ. सुशील तिवारी, पूर्व जिलाअध्यक्ष जाहर सिंह, कृपाल सिंह कुरवाई, लक्षमण सिंह, संतोष दुबे, नवीन भट्ट, राजेन्द्र सिंह दरी, जयंत सिंह बुंदेला, बुंदेल सिंह मानकी, पार्षद प्रहलाद पटैल, डालचंद पटैल, नीतेश यादव, विनोद तिवारी, नरेश यादव, प्रकाश जैन, नरेन्द्र सिंह पप्पू मौसिया, राजकुमार सिंह बामोरा, उत्तम सिंह बामोरा, अशोक सिंह बामोरा, लखन सिंह बामोरा, राजकुमार पटैल, श्यामजी दुबे, मनोज शुक्ला, अजय तिवारी देवलचौरी, अतुल नेमा, एड. रश्मि रितु जैन, लक्ष्मण सिंह ठाकुर पथरिया, राजेन्द्र गुरू पथरिया, वीर सिंह सिमरिया, संदीप दुबे पथरिया, बाटू दुबे, बृजेश चौबे, सुनील श्रीवास्तव, राजू तिवारी, शरद जैन, रविन्द्र सिंह बैस देवरी, यशवंत सिंह बुंदेला, मंगल सिंह सागोनी, राजेन्द्र यादव कल्लू पार्षद, बंटी पिठोरिया, राजकुमार अहिरवार गढ़ौली, नीतेश यादव मंडल अध्यक्ष बरोदिया, पुष्पेन्द्र सिंह घोघरा, रक्तदान महादान ग्रुप के समीर जैन, अंश चौकसे, मधु कुर्मी खुरई, बांदरी जनपद सदस्य देवकी पटैल, इन्द्रजीत सिंह धनोरा, संदीप सिंह कुसुमगढ़, सौरभ सिंह धनोरा, अजय सिंह मेनवारा, प्रशांत सिंह मेनवारा, मनीष यादव खुरई, ग्राम गढ़ौली से देवेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, राजपाल यादव, अवनीश यादव, कीरत रैकवार, बादल सिंह गढ़ौली खुरई, इंद्रपाल राजपूत कुआखेड़ा, हाकम राजपूत परसोन, इस्सू राजपूत देवपुरा, कल्लू यादव मालथौन, मदन कुशवाहा पार्षद खुरई, वीर कुशवाहा, नरेन्द्र कुशवाहा, मनोज, दीपचंद, भानू, प्रदीप, मयंक हजारी, चिंटू खुरई, चिकित्कीय स्टाफ में डॉ. महेश जैन प्रभारी ब्लड बैंक, पंकज कोष्टी, प्रमोद जैन, प्रीति जैन, प्रवीण दुबे, श्रीमती सुनीता यादव, सुखदेव सिंह, क्षितिज श्रीवास्तव, श्रीमती प्रेरणा गोयल, अखिलेश कुशवाहा, रानी राठौर, अभिषेक राव, सत्यम सोनी, जालम सिंह, गोविंद सिंह, देवेन्द्र पटैल, रोशनलाल, आनंद मिश्रा, मनीष सैनी, किरण यादव सहित अनेक लोगों ने इस पुण्य कार्य में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

www.Teenbattinews.com

Archive