Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने :कबीर उद्यान का रखरखाव सद्गुरु कबीर आश्रम को सौंपा

SAGAR: निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया विधायक शैलेंद्र जैन ने :कबीर उद्यान का रखरखाव सद्गुरु कबीर आश्रम को सौंपा


तीनबत्ती न्यूज : 20 मई ,2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने वार्ड वासियों के आग्रह पर तिली वार्ड स्थित तिरुपतिपुरम कॉलोनी का निरीक्षण किया और वहां पर सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया ।उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व कॉलोनी वासियों ने पार्षद मनोज चौरसिया के साथ विधायक शैलेंद्र कुमार जैन को कॉलोनी की सड़क एवं नाली निर्माण की समस्याओं को लेकर अपना मांग पत्र सोपा था। जिसके तहत विधायक जैन ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और निर्माणाधीन  सड़क एवं नाली निर्माण हेतु एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने पार्षद को नालियों की विधिवत सफाई करने के लिए भी निर्देश दिए,इस अवसर पर पार्षद मनोज चौरसिया,एड रामावतार तिवारी,विनय मिश्रा, किशन सेन,विजय चौरासिया,राजेश गुप्ता,राहुल श्रीवास्तव,अरुण दुबे,ज्योतिष पांडे सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।




कबीर उद्यान का रखरखाव सद्गुरु कबीर आश्रम को सौंपा



विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने न्यू आरटीओ रोड स्थित संत कबीर चौक एवं सदगुरु कबीर उद्यान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सदगुरु कबीर धाम के आचार्य श्री राम जीवन शास्त्री जी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कबीर चौक को व्यवस्थित रूप से विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय उत्कृष्ट कन्या महाविद्यालय के बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य एवं सदगुरु कबीर उद्यान की रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य हेतु भी निरीक्षण किया।  उल्लेखनीय है कि विधायक जैन के प्रयासों शासकीय उत्कृष्ट कन्या महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 2.16 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कराई है एवं सद्गुरु कबीर चौक एवं  कबीर उद्यान का निर्माण कराया गया है 

उन्होंने ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि सदगुरु कबीर उद्यान को व्यवस्थित मेंटेन करते हुए सदगुरु कबीर आश्रम को सौंप दिया जाए। जिससे उद्यान का मेंटेनेंस बना रहे और पौधे जीवित रह सके उन्होंने कहा कि हम पार्क उद्यान सड़क चौराहों निर्माण करा रहे हैं परंतु का रखा रखाओ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है   आज जिस तरह से आचार्य रामजीवन शास्त्री जी ने सतगुरु कबीर उद्यान की जिम्मेदारी ली है उसी तरह हम सभी को किसी न किसी पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी लेनी होगी ।इस अवसर पर ठेकेदार समर जैन,अनुराग सोनी,अर्जुनदास शास्त्री,चरणदास,साहित्यकार एम डी त्रिपाठी, किशन सेन,नीरज ठाकुर,बलवीर सिंह राजपूत,हरनाम सिंह राजपूत सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive