Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर निकली एतिहासिक रैली : युवा नेता अविराज सिंह के नेतृत्व में भगवा से रंग गई सागर की सड़कें

महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर निकली एतिहासिक रैली : युवा नेता अविराज सिंह के नेतृत्व में भगवा से रंग गई सागर की सड़कें


तीनबत्ती न्यूज : 28 मई ,2025

सागर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप व बुंदेल केसरी महाराज छत्रसाल की जयंती की पूर्व संध्या पर  युवा नेता अविराज सिंह के नेतृत्व में ऐतिहासिक वाहन रैली निकाली गई। बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम से आरंभ हुई रैली सागर के मुख्य मार्गों से निकली और लगभग सभी समाजों, समुदायों ने इस रैली का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान अविराज सिंह व जिला क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने डा गौर और महाराज छत्रसाल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

_____________

देखेमहाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर युवा नेता अविराज सिंह के नेतृत्व में निकली वाहन रैली 


फेसबुक पर देखने लिंक पर क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/1CRL6MpGRK/

_____________

जगह जगह हुआ स्वागत

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्रों वाली भगवा पताकाओं से सजी कई किलोमीटर की वाहन रैली युवा नेता अविराज सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। वाहन रैली के आगे चल रहे डीजे पर महाराणा प्रताप की शौर्य और पराक्रम के गीतों से वातावरण गूंज रहा था। राणा प्रताप के स्वाभिमान, त्याग और बलिदान की गाथाएं इन गीतों में थीं। हजारों की संख्या में लोग युवा नेता श्री अविराज सिंह द्वारा लगाए जा रहे नारों का अनुगमन कर रहे थे। रैली में एक बड़े वाहन में भगवा पताकाओं के मध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, वीर शिरोमणि, स्वाभिमान के पर्याय श्री महाराणा प्रताप जी और बुंदेलखंड केसरी महाबली महाराज छत्रसाल की भव्य तस्वीरें रैली में चल रही थीं। जगह-जगह स्वागतकर्ता और आमजन पूजा की थालियां लेकर आरती कर रहे थे, रैली पर पुष्प वर्षा कर रहे थे।


खुली जीप मे निकले 

इस वाहन के बाद खुली जीप में युवा नेता अविराज सिंह, जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा, क्षत्रिय महासभा की महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह भगवा पताकाओं के साथ रैली का नेतृत्व कर रहे थे। “जय जय श्री राम, रघुकुल शिरोमणि राजा रामचंद्र जी की जय, भारत माता की जय, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जय, बुंदेल महाराजा छत्रसाल की जय, जय भवानी, हर हर महादेव “ का उद्घोष रैली में शामिल हजारों लोगों से अविराज सिंह लगवा रहे थे। वाहन रैली लगभग तीन बजे रुद्राक्ष धाम मंदिर परिसर से आरंभ हुई। पूरे रूट पर रैली का लगभग सौ से ज्यादा स्थानों पर स्वागत हुआ। जगह जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे। रैली में शामिल वाहन चालकों को शीतल जलपान करा रहे थे। अन्य वाहनों में पूर्व जनपद अध्यक्ष अशोक सिंह व सतेंद्र सिंह थे।

विभिन्न जगहों पर स्वागत

वाहन रैली का पहला अभिनंदन गौर नगर मकरोनिया में पं केशव जी महाराज ने मंत्रोच्चार से किया। उनके साथ अभिषेक गौर, राजा रिछारिया सहित ब्राह्मण समाज की ओर से सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने रैली का स्वागत किया। तनिष्क शोरूम मकरोनिया के सामने समस्त जैन समाज की ओर से समाज के अध्यक्ष अशोक जैन पटवारी ने रैली का स्वागत किया। मकरोनिया चौराहे पर भाजपा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष संतोष रोहित, पूर्व सरपंच विजय पटेल, राजेश पाराशर, आशीष दुबे, प्रदीप पांडेय सहित सैकड़ों स्थानीय लोगों ने आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा करते हुए रैली का स्वागत किया। पद्माकर कालोनी मकरोनिया के सामने पार्षद विजय गौतम, सत्यम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों स्थानीय लोगों ने रैली का स्वागत कर शीतल पेय व जूस रैली में शामिल सदस्यों को वितरित किए। रजाखेड़ी मार्ग के तिराहे पर राजकुमार सिंह धनौरा, मंगल सिंह सागौनी, लखन सिंह कुसमगढ़ के साथ स्थानीय जनों ने स्वागत किया।


सिविल लाइंस में रैली के पहुंचने पर किशन अग्रवाल, कमल हिंदूजा व समस्त सिंधी समाज ने रैली का स्वागत किया और पुष्प वर्षा की। कुलपति बंगले के सामने पूर्व पार्षद हर्षवर्धन चौबे व श्रीमती सुषमा यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। लाल स्कूल पर पार्षद श्रीमती संगीता जैन व शैलेष जैन के नेतृत्व में स्वागत हुआ। झंडा चौक पर गणेश सेन के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने आत्मीय स्वागत किया।


महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने किया स्वागत

गोपाल गंज में महापौर निवास पर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने रैली का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। उन्होंने भगवान श्री राम, महाराणा प्रताप व महाराज छत्रसाल के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। मुख्य बस स्टैंड के पास पं दीनदयाल चौक पर पार्षद राजकुमार पटेल व उमेश यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ। तीन मढ़िया पर कृष्ण गंज वार्ड के पार्षद अनूप उर्मिल के नेतृत्व में वार्डवासियों व स्थानीय जनता ने स्वागत किया।


तीन मढ़िया से परकोटा पहुंचने पर भाजपा नेता विनोद प्रजापति व राजेश पंडित के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने रैली पर परकोटा की दीवार से पुष्प वर्षा कर पूरे वातावरण को भगवामय कर दिया। थोड़े ही आगे परकोटा चौराहे पर ज्वेलरी व्यवसायी अशोक अग्रवाल ने स्वागत किया।


तीन बत्ती पर भव्य स्वागत, गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत


तीन बत्ती पहुंच कर युवा नेता अविराज सिंह, क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह व महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह ने दानवीर, महान शिक्षा विद हरी सिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया और जीवन में महाराणा प्रताप के आदर्शों, मूल्यों पर अडिग रहने का संकल्प लिया। अविराज ने दानवीर डा गौर अमर रहें के जयकारे लगवाए। तीन बत्ती पर हुआ स्वागत ऐतिहासिक था। इस गैर राजनैतिक वाहन यात्रा का कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह रोहण व शिंटू कटारे की ओर से माल्यार्पण से स्वागत किया गया। परकोटा तिराहे से गौर मूर्ति तक भगवा ध्वजाओं का क्रम अनवरत विस्तारित था। ओजपूर्ण नारों से महापुरुषों के जयकारे गूंज रहे थे। आतिशबाजी का शोर व धुंआ आसमान में छा गया। यहां संतोष दुबे, नवीन भट्ट, अनुराग प्यासी, अजय जैन लंबरदार, बाटू दुबे, राकेश चौबे, श्याम जी दुबे, राजीव सोनी, राजू तिवारी सहित अविराज सिंह की युवा टीम के सैकड़ों साथियों ने वाहन रैली का जोरदार स्वागत किया।


फन्नूसा कुआं पर सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से राजेश पाराशर के नेतृत्व में स्वागत हुआ। कटरा पुलिस चौकी के पास मुस्लिम समिति समाज की ओर से हैदर राइन के नेतृत्व में रैली का स्वागत किया गया।


महाराज छत्रसाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया 


विजय टाकीज चौराहे पर स्थापित बुंदेलखंड केसरी महाबली महाराज छत्रसाल की प्रतिमा पर युवा नेता युवराज सिंह, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा व महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह ने माल्यार्पण किया। यहां  क्षत्रिय महासभा के संरक्षक एड वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गंभीरिया, वरिष्ठ पार्षद नरेश यादव, लक्ष्मण सिंह, डक्कू पांडे तथा पांडेय परिवार,  रवीन्द्र सिंह गौर, पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया ने रैली का भव्य स्वागत किया। माता मढ़िया पर पार्षद श्री नरेश यादव व विकास बेलापुरकर ने स्वागत किया। बड़ी माता पर साहू समाज की ओर से महेश साह, शैलेंद्र साहू, राजेश साहू सहित अनेक समाज जनों ने स्वागत किया। राहतगढ़ बस स्टैंड पर अतुल नेमा व अजय तिवारी देवलचौरी ने भव्य स्वागत किया। ओवरब्रिज मोड़ पर पार्षद सूरज घोसी व यशवंत करोसिया के नेतृत्व में सैकड़ों जनों ने वाहन रैली का भव्य स्वागत किया। इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के सामने पार्षद संजू दुबे, शरद जैन, प्रेमचंद बड़कुल, लालचंद नागवानी, सुरेश हसरेजा, अंकित विश्वकर्मा ने स्वागत किया।

भगवान गंज स्थित विश्व भारती स्कूल के पास पार्षद कन्हई पटेल, डालचंद पटेल व कमल जैन चैनपुरा के नेतृत्व में स्वागत हुआ। आंबेडकर चौराहे पर पार्षद रामू ठेकेदार के नेतृत्व में मव्य स्वागत हुआ। गुरुद्वारे के सामने सतेंद्र सिंह होरा, कबूला पुल पर प्रतीक चौकसे अरविंद तोमर, अंजय यादव, सिंथिल पड़ेले, अंश चौकसे के नेतृत्व में स्वागत हुआ, रैली के समापन के पूर्व पटकुई में सरपंच विशाल गुरु ने भव्य स्वागत किया।


महाराणा प्रताप ने समझौते नहीं किए संघर्ष पथ को चुना- अविराज सिंह

महाराज छत्रसाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात विजय टाकीज चौराहे पर दिए अपने संक्षिप्त उद्बोधन में युवा नेता अविराज सिंह ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य हमारे महापुरुषों वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और महाराज छत्रसाल के विषय में युवा पीढ़ी को जागृत करना है ताकि वे इस देश के वीर क्षत्रियों की गौरव गाथा , उनके त्याग और बलिदान के इतिहास को जानें। यह भी जानें कि भारत वर्ष को मुगलों की गुलामी से मुक्त करने के लिए किए गए उनके संघर्षों से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने जीवन में कभी मूल्यों, सिद्धांतों से समझौते नहीं किए संघर्ष का पथ चुना। महाराणा प्रताप के सामरिक शस्त्रों कवच, भाले और तलवारों की विशेषताएं उन्होंने बताईं और कहा कि उन्होंने स्वाभिमान और स्वतंत्रता के लिए मुगलों से युद्ध करते जीवन बिता दिया लेकिन कभी अपने सिद्धांतों, मूल्यों से समझौता नहीं किया। उन्होंने जंगलों में भटकते हुए घास की रोटियां खाईं लेकिन अपनी मातृभूमि का मान रखा। ऐसे शूरवीरों का इतिहास अमर होता है और भविष्य की अनंत पीढ़ियां उनके यश का गान करती हैं।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar : जिले में राशन कार्ड धारकों की ई-केवायसी 82.20 प्रतिशत कार्य पूर्ण : सागर जिले में 18 लाख 88 हजार को मिलता है राशन ▪️35 राशन दुकानों पर 2.25 लाख का जुर्माना

Sagar : जिले में राशन कार्ड धारकों की ई-केवायसी 82.20 प्रतिशत कार्य पूर्ण : सागर जिले में 18 लाख 88 हजार को मिलता है राशन

▪️35  राशन दुकानों पर 2.25 लाख का जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज : 27 मई ,2025

सागर
 :  सागर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 18,82,979 हितग्राहियों को राशन सामग्री का लाभ मिल रहा है। इनमें से 15,47,716 हितग्राहियों की ई-केवायसी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जो कुल हितग्राहियों का 82.20 प्रतिशत है। शेष 3,35,263 हितग्राही अभी भी ई-केवायसी प्रक्रिया से वंचित हैं। राज्य शासन ने ई-केवायसी कार्य पूर्ण करने की अंतिम तिथि 30 मई 2025 निर्धारित की है। इस प्रक्रिया को समय पर पूर्ण नहीं कराने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए जुर्माना अधिरोपित किया है। जिन दुकानों के विक्रेताओं ने ई-केवायसी कार्य में रुचि नहीं ली, उनके विरुद्ध शासन के कार्य में लापरवाही बरतने पर अर्थदंड की कार्रवाई की गई है।


जिले के विभिन्न अनुविभागों में अर्थदंड की स्थिति अनुसार जिले अनुविभाग जैसीनगर 4, अनुविभाग सागर के अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र में 15 एवं सागर ग्रामीण में 1, अनुविभाग बण्डा में 5 दुकानों पर अर्थदंड के रूप में 5000/-की राशि एवं अनुविभाग देवरी अन्तर्गत 10 दुकानों पर 10000/- की राशि का अर्थदंड विक्रेताओं पर अधिरोपित किया गया है। इस प्रकार जिले में कुल 35 शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेताओं पर कुल राशि 2,25,000 (अंकन दो लाख पच्चीस हजार) की राशि अर्थदंड की कार्यवाही की गई है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे 30 मई 2025 तक शेष सभी हितग्राहियों की ई-केवायसी प्रक्रिया पूर्ण करें। साथ ही, हितग्राहियों से भी अपील की गई है कि वे अपने परिवार के शेष सदस्यों की ई-केवायसी समय पर कराएं। ऐसा न करने पर, 30 मई 2025 से ई-केवायसी नहीं कराने वाले सदस्यों की राशन पात्रता समाप्त कर दी जाएगी।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


 


  
Share:

SAGAR : क़रीब 70 घन मीटर अवैध सागौन जब्त : दो लकड़ी के टाल सील, एक गिरफ़्तार, एक मालिक फरार ▪️बैतूल-सागर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई : कुख्यात वन अपराधी ने बताया सागर में खपाई अवैध सागौन

SAGAR :  क़रीब 70 घन मीटर अवैध सागौन जब्त : दो लकड़ी के टाल सील, एक गिरफ़्तार, एक मालिक फरार

▪️बैतूल-सागर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई : कुख्यात वन अपराधी ने बताया सागर में खपाई अवैध सागौन


तीनबत्ती न्यूज : 27 मई ,2025

सागर :  सागर शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में लकड़ी के टाल पर अवैध सागौन पाए जाने की घटना से हड़कंप मचा है। बैतूल और सागर वन विभाग के अमले ने संयुक्त कार्रवाई में 70 घन मीटर अवैध सागौन और अर्धनिर्मित फर्नीचर बरामद किया है। 

कुख्यात वन अपराधी से मिली जानकारी

उत्तर बैतूल वनमंडल में खारी बीट क्षेत्र में हुई संगठित अवैध सागौन कटाई के प्रकरण में गिरफ्तार कुख्यात वन अपराधी राजू वाडिवा सहित अन्य 16 अभियुक्तों से पूछताछ एवं उनकी निशानदेही के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि अवैध सागौन काष्ठ की आपूर्ति सागर जिले में की गई है। 

प्राप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा अधिकारी श्री विनोद जाखड़, प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी, उत्तर बैतूल के नेतृत्व में एक विशेष टीम सागर भेजी गई। टीम द्वारा वनमंडलाधिकारी, दक्षिण सागर  चन्द्रशेखर सिंह से संपर्क कर विस्तृत जानकारी साझा की गई। उनके मार्गदर्शन में उत्तर बैतूल, उत्तर सागर एवं दक्षिण सागर वनमंडलों की संयुक्त जांच टीम गठित की गई।

___________

खबर देखने क्लिक करे

____________

दो सॉ मिलो पर कार्यवाई

संयुक्त टीम द्वारा मोतीनगर चौराहा स्थित कुंजबिहारी मिश्रा सॉ मिल एवं श्रीकृष्ण सॉ मिल में रखे सागौन काष्ठ की दस्तावेजीय एवं भौतिक जांच की गई। मिल मालिकों द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों का मिलान करने पर लगभग 70 घन मीटर अवैध सागौन चिरान एवं अर्धनिर्मित फर्नीचर संग्रहित पाया गया, जो भारी अनियमितता को दर्शाता है।

मुख्य वन संरक्षक, सागर वृत्त श्री रिपुदमन सिंह भदौरिया के निर्देशन में दोनों सॉ मिलों को विधिवत सील कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्रवाई के दौरान कुंजबिहारी मिश्रा सॉ मिल के प्रबंधक श्री जगदीश श्रीवास्तव को मौके से गिरफ़्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त प्रकरण में सॉ मिल स्वामी अमित मिश्रा विगत तीन दिनों से फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु सघन प्रयास किए जा रहे हैं।

ये रहे दल में शामिल

संयुक्त दल द्वारा सोमवार एवं मंगलवार को भी जब्ती एवं दस्तावेजीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रही। इस कार्रवाई में श्री शैलेश माचरा, उपवनमंडलाधिकारी उत्तर सागर (प्रशिक्षु भा.व.से.), श्रीमती विनीता जाटव, उपवनमंडलाधिकारी दक्षिण सागर, श्री रवि सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी सागर तथा श्री शुभम जैन, वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर सागर की प्रमुख भूमिका रही।

साथ ही, उत्तर सागर एवं सागर परिक्षेत्र के फील्ड स्टाफ — वन रक्षक, वनपाल, उपवनक्षेत्रपाल एवं अन्य सहयोगी अमले द्वारा स्थल निरीक्षण, काष्ठ की गणना, जब्ती प्रक्रिया एवं अभिलेखीकरण में अत्यंत सराहनीय योगदान दिया गया, जिसने इस कार्यवाही को सफल बनाने में निर्णायक भूमिका निभाई।

यह संयुक्त कार्रवाई संगठित वन अपराधों पर एक सशक्त प्रहार है तथा वन संसाधनों की रक्षा की दिशा में एक प्रभावी कदम सिद्ध हुई है। प्रकरण से संबंधित विस्तृत जांच एवं विधिक कार्यवाही प्रगति पर है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


 





Share:

Sagar : एजुकेशन पोर्टल पर भेजी विसंगतिपूर्ण जानकारी : सहायक संचालक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड

Sagar : एजुकेशन पोर्टल पर भेजी विसंगतिपूर्ण जानकारी : सहायक संचालक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज : 27 मई ,2025

सागर।  लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश ने एजुकेशन पोर्टल पर विसंगतिपूर्ण जानकारी दर्ज कराए जाने पर  सहायक संचालक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी  रेणु परस्ते को सस्पेंड कर दिया है। 

यह रहा आदेश 

आयुक्त लोक शिक्षण  शिल्पा गुप्ता द्वारा जारी आदेश के k मुताबिक एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर विकासखंड के समस्त लोक सेवकों की जानकारी अद्यतन करने हेतु पत्र कमांक 163 दिनांक 17.12.2025 पत्र कमांक 21 दिनाक 10.01.2025 एवं पत्र कमांक 203 दिंनाक 17.01. 2025 एवं पत्र कमांक 35 दिनांक 11.02.2025 एवं पत्र कमांक 43 दिनांक 17.02.2025 एवं पत्र कमांक 45 दिंनाक 18.02.2025 पत्र क्रमांक 51 दिनाक 03.03.2025 से निर्देश जारी किए गये थे। इस कार्यालय के पत्र कममांक 61 दिनांक 17.03.2025 से जारी निर्देशानुसार प्रमाणीकरण दिनांक 21.03.2025 तक प्रस्तुत किया जाना था।


विसंगति पूर्ण दी जानकारी

सुश्री रेणु परस्ते सहायक संचालक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर लोक सेवकों की जानकारी को अद्यतन किए बिना समस्त जानकारी सही होने का प्रमाणपत्र दिनांक 23.04.2025 को प्रस्तुत किया गया। प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के उपरांत माह अप्रैल एवं मई में 318 लोक सेवकों के संशोधन प्रस्तावित कर पत्र प्रेषित किए गए। इससे पोर्टल पर विसंगति पूर्ण जानकारी प्रदर्शित हुई तथा विभाग की छवि खराब हुई।सुश्री रेणु परस्ते सहायक संचालक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सागर का उक्त कृत्य म.प्र. सिविल (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के (1), (2) एवं (3) के विपरीत होकर गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।

अतः मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए सुश्री रेणु परस्ते सहायक संचालक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जिला सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री रेणु परस्ते का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सागर रहेगा। इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


 

Share:

Sagar: कलेक्टर की जनसुनवाई ने बदली बबलू रैकवार की जिन्दगी : मिला पीएम आवास, कई दिनों से था परेशान

Sagar: कलेक्टर की जनसुनवाई ने बदली बबलू रैकवार की जिन्दगी :  मिला पीएम आवास, कई दिनों से था परेशान


तीनबत्ती न्यूज : 27 मई,2025
सागर :  प्रशासन कितना संवेदनशील हो सकता है और कैसे वह आम जनता की समस्याओं का समाधान कर सकता है। उसका उदाहरण आज कलेक्टर की जनसुनवाई में देखने को मिला जिसमें सागर तहसील के ग्राम भौहारी से निवासी बबलू रैकवार के आवेदन को कलेक्टर ने गंभीरता से सुना एवं हाथों-हाथ निराकरण भी कराया।

हम बात कर रहें हैं बबलू रैकवार की जो सागर तहसील के ग्राम भौहारी के निवासी हैं। वह प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कई बार आवेदन कर चुके थे, परंतु किसी कारणवश उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत नहीं हो पा रहा था। जिस समस्या के वह चलते बबलू रैकवार, कलेक्टर श्री संदीप जी आर के समक्ष जनसुनवाई में अपनी समस्या का आवेदन लेकर आए।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बबलू रैकवार का आवेदन लिया और त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिकारियों को बबलू रैकवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों ने बबलू रैकवार के आवेदन की समस्याओं को हल करते हुए कहा कि बबलू रैकवार का आवेदन आवास प्लस में पिछड़ा वर्ग में 81 नंबर पर है। जिनका आज मौके पर ही पंजीयन कर दिया गया है एवं जियोटैग उपरांत आवास स्वीकृत करा दिया जायेगा।

आवास की स्वीकृति मिलते ही खुशी से मुस्कुरा उठे बबलू

आवास की स्वीकृति मिलने की बात पर बबलू रैकवार के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने कलेक्टर श्री संदीप जी आर को त्वरित कार्यवाही करने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर की जनसुनवाई जन सामान्य के लिए हितकारी है। बबलू रैकवार ने कहा कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर की जनसुनवाई ने उनकी समस्या का समाधान कर दिया है और अब उन्हें अपना घर मिल सकेगा।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जनसुनवाई में बबलू रैकवार की समस्या का समाधान कर दिया है। कलेक्टर की जनसुनवाई ने दिखाया है कि प्रशासन कितना संवेदनशील हो सकता है और कैसे वह आम जनता की समस्याओं का समाधान कर सकता है। बबलू रैकवार ने कलेक्टर श्री संदीप जी आर की पहल की सराहना की और कहा कि इससे अन्य लोगों को भी लाभ होगा।
बबलू रैकवार ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें अपना पक्का घर मिलेगा और वे अपने परिवार के साथ खुशी से रह सकेंगे।  बबलू रैकवार ने कलेक्टर श्री संदीप जी आर को फिर से धन्यवाद दिया और कहा कि वे हमेशा उनकी आभारी रहेंगे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

पटवारी को 05 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने : ▪️पटवारी बेटे को बचाने पिता ने निगले रिश्वत के रुपए : पुलिस ने कराया एक्सरे

पटवारी को 05 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने : 

▪️पटवारी बेटे को बचाने पिता ने निगले रिश्वत के रुपए : पुलिस ने कराया एक्सरे


तीनबत्ती न्यूज : 26 मई ,2025

छतरपुर : छतरपुर जिले के नौगांव तहसील के नेगुंवा हल्का में पदस्थ पटवारी पंकज दुबे को लोकायुक्त पुलिस सागर ने o5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस दौरान रिश्वतखोर पटवारी के पिता ने बेटे को बचाने रिश्वत के रुपए चबा लिए और निगल लिए । पुलिस ने मुंह से रुपए निकालने की कोशिश भी की। पिता को अस्पताल भेजकर अल्ट्रासाउंड कराया गया। 

         (आरोपी पटवारी पंकज दुबे)

सीमांकन करने के बदले में मांगी रिश्वत

जानकारी के अनुसार, फरियादी दयाराम राजपूत ने अपने खेत के सीमांकन संबंधी मामले में पटवारी द्वारा पहले 10 हजार रुपए की मांग की बात कही थी, लेकिन सौदा पांच हजार रुपए में तय हुआ। फरियादी के अनुसार, पटवारी ने स्पष्ट रूप से पैसे लिए बिना सीमांकन नहीं करने की बात कही थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी। जांच के बाद पुलिस ट्रैप कार्रवाई की।

(अस्पताल में भर्ती पटवारी के पिता डेविडीन दुबे )

पिता ने निगल रिश्वत के रुपए

फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त टीम नौगांव में पटवारी पंकज डूबे के घर पर पहुंची। टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा । उसी समय उसके पिता देवीदीन दुबे ने रिश्वत की रकम के पांच हजार रुपए मौके पर ही निगल लिए। इस अप्रत्याशित हरकत से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। पिता देवीदीन  को छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया।  जहां उनका अल्ट्रासाउंड कराया जाना था, ताकि निगली गए रिश्वत के रुपयों की पुष्टि हो सके। 

लोकायुक्त पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। लोकायुक्त टीम ने उस वीडियो फुटेज को भी जब्त कर लिया है। निरीक्षक के पी एस बेन के अनुसार पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 

टीम में ये रहे शामिल

ट्रैप की कार्रवाई का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर केपीएस बैन ने किया । इसमें निरीक्षक रोशनी जैन, आरक्षक आशुतोष व्यास, संतोष गोस्वामी, विक्रम सिंह, गोल्डी पासी, आदेश तिवारी, प्रदीप दुबे सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। 

Share:

पदीय दायित्वों में गंभीर लापरवाही बरतने वाले तहसीलदार की वेतन वृद्धि रोकी सागर कमिश्नर ने

पदीय दायित्वों में गंभीर लापरवाही बरतने वाले तहसीलदार की वेतन वृद्धि रोकी सागर कमिश्नर ने 



तीनबत्ती न्यूज : 26 मई,2025

सागर:  संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने एवं स्वेच्छाचारिता पर तहसीलदार ओरछा जिला निवाड़ी सुमित गुर्जर की एक वर्षीय वेतन वृद्धि का असंचयी प्रभाव से रोकी।

संभाग आयुक्त कार्यालय से जारी शास्ती आदेश के अनुसार उपायुक्त (राजस्व) सागर संभाग, सागर द्वारा न्यायालय / कार्यालय तहसीलदार ओरछा जिला निवाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं / कमियों के परिप्रेक्ष्य में तहसीलदार ओरछा जिला निवाड़ी सुमित गुर्जर को नोटिस जारी कर 10 दिवस की समयावधि में स्पष्टीकरण चाहा गया था। प्रकरण में सुमित गुर्जर तहसीलदार ओरछा द्वारा प्रस्तुत उत्तर एवं कलेक्टर निवाड़ी द्वारा दिए गए अभिमत का अवलोकन एवं परीक्षण किया गया। 

परीक्षण से पाया गया कि न्यायालय तहसीलदार ओरछा में वर्ष 2021-22 से निरीक्षण दिनांक तक 27 अपंजीकृत प्रकरण पाये गये। आवेदन पत्र जो प्रकरण के रूप में रखे गये जो पंजीबद्ध नहीं थे, जिनकी संख्या-25 थी। धारा-165 (7-ख) के 02 प्रकरण लगभग 10 माह से अभिमत हेतु लंबित रखे गये। अनेक प्रकरणों में आदेश पत्रिकाओं पर पेशी दिनांक नियत की गई, किन्तु उस दिनांक को प्रकरण नहीं लिया गया है, आगे की दिनांकों में सुनवाई की जाकर कार्यवाही की जाना पाई गई। न्यायालय कमिश्नर / अपर कमिश्नर / कलेक्टर/अपर कलेक्टर / अनुविभागीय अधिकारी से प्रत्यावर्तित प्रकरण लंबित रखे जाना पाये गये। अनेक प्रकरणों में 8 से 10 पेशियों तक पीठासीन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर नहीं किये गये है। प्रतिलिपि शाखा में रसीद कट्टा, डेली कैशबुक, मुख्य कैशबुक संधारित होना नहीं पाई गई। केवल आवेदन पंजी पर समूची कार्यवाही की जाना पाई गई। वर्ष 2023-24 से 2024-25 में सीमांकन के कुल 39 आवेदन पाये गये, वह सभी आवेदन प्रवाचक / तहसीलदार द्वारा राजस्व निरीक्षक को अपंजीकृत ही दिये जाना पाये गये। नक्शा तरमीम के 4939 प्रकरण लंबित पाये गये। नजारत शाखा की कैशबुक के बीच में आहरण / संवितरण अधिकारी के  हस्ताक्षर नहीं है। कार्यालय के कर्मचारियों के सेवा पुस्तिकाएं अपडेट नहीं पाई गई। रिकार्ड रूम में अभिलेख अस्त-व्यस्त रखा जाना पाया गया है।

इस प्रकार सुमित गुर्जर, तहसीलदार ओरछा जिला निवाड़ी द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती जाना प्रमाणित है। तहसीलदार ओरछा द्वारा प्रस्तुत उत्तर संतोषजनक नहीं है। जिसके चलते तहसीलदार ओरछा जिला निवाड़ी को उनके उक्त कृत्य के लिए आगामी एक वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की शास्ति अधिरोपित की गई है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

www.Teenbattinews.com

Archive