Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पटवारी को 05 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने : ▪️पटवारी बेटे को बचाने पिता ने निगले रिश्वत के रुपए : पुलिस ने कराया एक्सरे

पटवारी को 05 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने : 

▪️पटवारी बेटे को बचाने पिता ने निगले रिश्वत के रुपए : पुलिस ने कराया एक्सरे


तीनबत्ती न्यूज : 26 मई ,2025

छतरपुर : छतरपुर जिले के नौगांव तहसील के नेगुंवा हल्का में पदस्थ पटवारी पंकज दुबे को लोकायुक्त पुलिस सागर ने o5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस दौरान रिश्वतखोर पटवारी के पिता ने बेटे को बचाने रिश्वत के रुपए चबा लिए और निगल लिए । पुलिस ने मुंह से रुपए निकालने की कोशिश भी की। पिता को अस्पताल भेजकर अल्ट्रासाउंड कराया गया। 

         (आरोपी पटवारी पंकज दुबे)

सीमांकन करने के बदले में मांगी रिश्वत

जानकारी के अनुसार, फरियादी दयाराम राजपूत ने अपने खेत के सीमांकन संबंधी मामले में पटवारी द्वारा पहले 10 हजार रुपए की मांग की बात कही थी, लेकिन सौदा पांच हजार रुपए में तय हुआ। फरियादी के अनुसार, पटवारी ने स्पष्ट रूप से पैसे लिए बिना सीमांकन नहीं करने की बात कही थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी। जांच के बाद पुलिस ट्रैप कार्रवाई की।

(अस्पताल में भर्ती पटवारी के पिता डेविडीन दुबे )

पिता ने निगल रिश्वत के रुपए

फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त टीम नौगांव में पटवारी पंकज डूबे के घर पर पहुंची। टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा । उसी समय उसके पिता देवीदीन दुबे ने रिश्वत की रकम के पांच हजार रुपए मौके पर ही निगल लिए। इस अप्रत्याशित हरकत से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। पिता देवीदीन  को छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया।  जहां उनका अल्ट्रासाउंड कराया जाना था, ताकि निगली गए रिश्वत के रुपयों की पुष्टि हो सके। 

लोकायुक्त पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। लोकायुक्त टीम ने उस वीडियो फुटेज को भी जब्त कर लिया है। निरीक्षक के पी एस बेन के अनुसार पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 

टीम में ये रहे शामिल

ट्रैप की कार्रवाई का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर केपीएस बैन ने किया । इसमें निरीक्षक रोशनी जैन, आरक्षक आशुतोष व्यास, संतोष गोस्वामी, विक्रम सिंह, गोल्डी पासी, आदेश तिवारी, प्रदीप दुबे सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive