Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डा गौर विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह 12 जून को, विद्यार्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी

डा गौर विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह 12 जून को, विद्यार्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी



तीनबत्ती न्यूज : 04 जून ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर का 33वां दीक्षांत समारोह 12 जून 2025 को आयोजित किया जा रहा है. इस संबंध में आवश्यक तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में कुलपति ने आयोजन की तैयारियों के संबंध में विभिन्न समितियों के समन्वयक एवं उपसमन्वयकों से चर्चा कर तैयारियों की जानकारी ली और सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि लगभग 1225 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है. पीजी के 426, यूजी के 482 तथा पीएच.डी. के 49 छात्रों सहित कुल 957 छात्र समारोह में उपस्थित रहकर उपाधि प्राप्त करेंगे.  

पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी को प्रदान की जायेगी मानद डी. लिट्. उपाधि

दीक्षांत समारोह में प्रख्यात शिक्षाविद्, बहु भाषाविद, संस्कृत मर्मज्ञ, साहित्यकार पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी को मानद डी. लिट्. उपाधि प्रदान की जायेगी. 

9, 10 एवं 11 जून को डिग्री फ़ाइल और ड्रेस सामग्री का होगा वितरण

दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले पंजीकृत अभ्यर्थियों को 09, 10 एवं 11 जून  2025 को सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच गौर प्रांगण से डिग्री फाइल और ड्रेस सामग्री (पगड़ी और स्टोल) वितरित की जायेगी. निर्धारित ड्रेस कोड (छात्र- सफेद कुर्ता और पायजामा, छात्राएं-सफेद सलवार और कुर्ता) की व्यवस्था अभ्यर्थियों को स्वयं करनी होगी. विश्वविद्यालय द्वारा स्टोल एवं बुंदेली सतरंगी पगड़ी उपलब्ध करायी जायेगी. 

यह भी पढ़े : International Day of Yoga : योग निकेतन में योग दिवस की तैयारियो के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 05 जून से : योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में


10 एवं 11 जून 2025 को अपराह्न 3.00 बजे से गौर प्रांगण में होगा दीक्षांत का रिहर्सल, इंट्री पास और फोटो आईडी के साथ विद्यार्थी भाग ले सकेंगे

डिग्री पाने वाले अभ्यर्थी 10 एवं 11 जून 2025 को अपराह्न 3.00 बजे गौर प्रांगण में रिहर्सल में भाग ले सकेंगे. विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली बुन्देली सतरंगी पगड़ी और स्टोल का संग्रह, रिहर्सल, दीक्षांत समारोह हॉल में प्रवेश के लिए अपना प्रवेश पत्र अपनी फोटो आईडी (आधार, पैन आदि) साथ ले जाएं. दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा. विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित बैठक व्यवस्था का अनुपालन करें. पंजीकृत पदक प्राप्तकर्ता, पीएचडी, पीजी, यूजी एवं पंजीकृत छात्रों के साथ आने वाले व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था भी गौर प्रांगण में की गई है. अद्यतन जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट का अवलोकन करते रहें.

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

पेड़ लगाओ, जल बचाओ, प्लास्टिक हटाओ अभियान घर घर से प्रारंभ होना चाहिए : डा जी एस चौबे

पेड़ लगाओ, जल बचाओ, प्लास्टिक हटाओ अभियान घर घर से प्रारंभ होना चाहिए : डा जी एस चौबे


तीनबत्ती न्यूज : 04 जून ,2025

सागर। लगभग 20 वर्ष पूर्व समाजसेवी डॉक्टर जी एस चौबे ने शहर के पत्रकारों, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगभग एक वर्ष तक प्रतिदिन पर्यावरण संरक्षण संबंधी पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करने जन चेतना अभियान प्रारंभ किया था। इसकी सफलता के बाद वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाओ, जल बचाओ और प्लास्टिक हटाओ अभियान घर घर से प्रारंभ होना चाहिए। इस अभियान में मैं शहर के पत्रकार, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों एवं सभी वर्ग के लोगों का सहयोग होना चाहिए।

समाजसेवी डॉक्टर जी एस चौबे ने  आज मीडिया से चर्चा में बताया कि वर्तमान में पर्यावरण असंतुलन तेजी से बढ़ रहा है। जिसका दुष्प्रभाव प्रकृति एवं मनुष्य पर देखने को मिल रही है। पर्यावरण संतुलित रहे एवं लोग स्वस्थ रहे इसके लिए पर्यावरण के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए वर्तमान परिवेश में पेड़ लगाओ, जल बचाओ और प्लास्टिक हटाओ जन चेतना अभियान बहुत जरुरी हो गया है। इस कार्य में सभी की जनभागीदारी रहना चाहिए। 

तीनबत्ती पर रोजाना लगता था पोस्टर

डॉ चौबे ने बताया कि लगभग 20 वर्ष पूर्व सन 2005 में पर्यावरण चेतना अभियान के तहत सागर के हृदय स्थल तीन बत्ती पर एक पोस्टर प्रतिदिन चस्पा होता था। जिसमें पेड़ और जीव के बचाव से संबंधित एक संदेश लिखा होता था। यह अभियान निरंतर 365 दिन तक चला था। इस कार्यक्रम की पोजना शहर के पत्रकारों ने बनाई थी और उसमें उस समय के कलेक्टर शिवशेखर शुक्ला एवं तत्कालीन सांसद वीरेंद्र कुमार में सहयोग किया था। ऐसा ही अभियान सभी के सहयोग से फिर से शुरू किया जाना चाहिए।


डॉ जी एस चौबे पेड़ लगाओ, जल बचाओ, प्लास्टिक हटाओ अभियान के बारे में बताया कि पेड़ संरक्षण के तहत सड़क मार्ग के दोनों ओर, वन विभाग की भूमि पर, बीहड़ों की रिक्त पड़ी भूमि, जलाशयों के चारों ओर, पर्यटक स्थलों पर एवं धार्मिक स्थलों पर पौधरोपण कर पर्यावरण को हरा भरा किया जा सकता है। घरों में भी धार्मिक मान्यता की पौध रोपित किए जा सकते हैं।

जल संरक्षण के उपाय सुझाते हुए डॉक्टर जीएस चौबे ने बताया कि मनुष्य और वनस्पतियों के लिए पानी अनिवार्य है। पानी के बिना प्रकृति शून्य है। जल संरक्षण के तहत वर्षा के जल की संरक्षित करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रेरित किया जाए ताकि भूजल स्तर बढ़ सके। सोख्ता गड्ढे भी बनाए जा सकते हैं। सूखे हुए कुरे, बावड़ी, तालाबों, पोखरों का जीर्णोद्धार कर गहरीकरण करने का कार्य करना होगा।

यह भी पढ़ेInternational Day of Yoga : योग निकेतन में योग दिवस की तैयारियो के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 05 जून से : योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में


उन्होंने कहा कि पालीधीन पर्यावरण के लिए सबसे खतरनाक है। पालीथीन का उपयोग बंद करने की घरों से शुरुआत करना होगी। सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग रखना होगा। पालीथीन की जगह कपड़े, कागज के थैलों का प्रयोग करना होगा। व्यावसायिक संस्थानों को भी पॉलिथीन की दुष्परिणाम बताकर इसे बंद कर कपड़ा, कागज के बेग का उपयोग करने की प्रति जागरूक किया जाएगा।

पर्यावरण, जल संरक्षण, पालीथीन हटाओ जन चेतना अभियान के तहत विषय विशेषज्ञों, संस्थान, व्यक्तियों को एक मंच पर लाना होगा। जल संरक्षण से संबंधित सेमिनार आयोजित कर लोगों में बेतना जागृत करना होगी। इसके लिए एक बृहद कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है। जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और मारपीट करने वाले हाईस्कूल का प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्रवाई ▪️फर्जी तरीके से शिक्षक बनी पत्नी के नोटिस तामीली के दौरान प्राचार्य पति ने की थी मारपीट

शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और मारपीट करने वाले हाईस्कूल का प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्रवाई

▪️फर्जी तरीके से शिक्षक बनी पत्नी के नोटिस तामीली के दौरान प्राचार्य पति ने की थी मारपीट


तीनबत्ती न्यूज : 04 जून, 2025

सागर :  संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, शासकीय कर्मचारियों से गालीगलौच, मारपीट करने एवं आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध के आधार पर प्राचार्य शास हाईस्कूल घाटपिपरिया, विकासखण्ड व जिला दमोह श दीपेन्द्र रतले को निलंबित किया  है।

संभाग आयुक्त कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया गया है कि माध्यमिक शिक्षक, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला सरखड़ी, संकुल शास, उमावि कुमेरिया विकासखण्ड पथरिया जिला दमोह श्रीमती रश्मि सोनी के नियुक्ति/सेवाभिलेखों में संलग्न बी.ए. फायनल अंकसूची सत्यापन में कूटरचित/फर्जी पाए जाने के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई थी। विभागीय जांच पूर्ण होने के उपरांत श्रीमती रश्मि सोनी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी जिला दमोह के माध्यम से तामील कराने के निर्देश दिए गए थे।

जिला शिक्षा अधिकारी, जिला दमोह ने प्रभारी प्राचार्य, संकुल शासकीय उमावि कुमेरिया, विकासखण्ड पथरिया जिला दमोह श्री राजेन्द्र राठौर को श्रीमती रश्मि सोनी के लिए जारी कारण बताओ सूचना पत्र तामील कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए। जिला शिक्षा अधिकारी, जिला दमोह के निर्देशानुसार प्रभारी प्राचार्य, कम्प्यूटर ऑपरेटर, भृत्य समेत कुल 5 सदस्य श्रीमती रश्मि सोनी के निवास पर कारण बताओ सूचना पत्र चस्पा करने पहुंचे।

प्राचार्य पति ने की थी मारपीट

कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया कि चस्पा कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात् श्रीमती रश्मि सोनी के पति श्री दीपेन्द्र रतले प्राचार्य (उच्च पथ प्रभार) शास. हाईस्कूल घाटपिपरिया, विकासखण्ड दमोह जिला दमोह में कार्यरत है, घर से बाहर निकल कर कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने लगे, पत्थर फेंक कर मारे तथा भृत्यों के साथ बल्ले से मारपीट की। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई, मारपीट से पैर और पीठ में मूंदी चोटें भी आयी है।

प्रभारी संकुल प्राचार्य शासकीय उमावि कुमेरिया, विकासखण्ड पथरिया जिला दमोह श्री राजेन्द्र राठौर ने पंचनामा प्रस्तुत किया, जिसके पश्चात संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी जिला दमोह द्वारा थाना प्रभारी, कोतवाली जिला दमोह, में श्रीमती रश्मि सोनी माध्यमिक शिक्षक के पति श्री दीपेन्द्र रतले, प्राचार्य (उच्च पद प्रभार) के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, गालीगलीच, मारपीट करने के कारण उक्त घटित घटना की शिकायत प्राथमिकी सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

थाने में हुई FIR 

थाना प्रभारी कोतवाली जिला दमोह में उक्त शिकायत के आधार पर श्री दीपेन्द्र रतले मूल पद उच्च माध्यमिक शिक्षक के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज में अपराध धारा-115 (2) 296, 351(3), 121(1), 132 बीएनएस एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग से प्राप्त उक्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत प्रथम दृष्ट्या श्री दीपेन्द्र रतले प्राचार्य (उच्च पद प्रभार) शास हाईस्कूल घाटपिपरिया, विकासखण्ड व जिला दमोह शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, शासकीय कर्मचारियों से गालीगलौच, मारपीट करने एवं इनके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध के आधार पर दोषी प्रतीत हो रहे है। प्राचार्य श्री दीपेन्द्र रतले द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के प्रति अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है।

संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए प्राचार्य श्री दीपेन्द्र रतले को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





    
Share:

International Day of Yoga : योग निकेतन में योग दिवस की तैयारियो के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 05 जून से

International Day of Yoga : योग निकेतन में योग दिवस की तैयारियो के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 05 जून से



तीनबत्ती न्यूज: 04 जून, 2025

सागर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के परिप्रेक्ष्य में  रोजाना प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ 05 जून से  चिकित्सा शिविर का आयोजन योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में आयोजित  किया जा रहा है।  
संस्थान के संचालक और जिला योग समिति के अध्यक्ष  योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति  है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के जरिए पूरे विश्व में नए सिरे से स्थापित किया है। 21 जून योग दिवस के उपलक्ष्य में योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में  योग शिविर का विशाल आयोजन किया जा रहा है।

इसके साथ ही नियमित योगाभ्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।  चिक्तिसा शिविर में में जिसमे कमर दर्द, सरवाईकल, साईटिका, स्लिप डिस्क, पैरो मे सुनपन, मानसिक तनाव आदि सभी रोगो का समाधान योग क्रिया योगासन से किया जाएगा। 
उन्होंने सभी निवेदन किया है कि किसी को भी या आपके पडोस मे किसी शारीरिक या मानसिक हो तो योग के माध्यम से लाभ अर्जित करे। 
शिविर दिनाँक 05 जून 2025 से
समय सुबह 06:30 से 07:30 बजे तक और  08 बजे से 09 बजे तक चिकित्सा शिविर  योग  निकेतन परिसर  भोपाल रोड, सागर मेंआयोजित किया जा रहा है। 


योग निकेतन के अध्यक्ष श्री राम नारायण यादव,  श्री सुबोध आर्य, उपाध्यक्ष, अमित गुप्ता महामत्री, 
पं॰ अनुराग दुबे जी, मत्री, संदीप सोनी कोषाध्यक्ष, विनोद सोनी, महेश नेमा, लाल जी  ददरया ,रमेश ठाकुर ,समय पाठक, बी डी साहू, बसत यादव, रामकृष्ण कोरी, प्रभु दयाल साहू, राजेश जाडिया, दिलीप पाराशर, सोमेश जड़िया, सुशील तिवारी, पुरुषोत्तम लाल सोनी ,रत्नेश रावत ,ज्योति शर्मा, आरती ताम्र कार,सविता मेहता, अलका  आर्य, रुबी सोनी, कल्पना जाडिया ,बाला नेमा,एवं योग निकेतन परिवार ने इसमें शामिल होने की अपील की है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

गौंड बब्बा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 06 जून से 08 जून तक ▪️मंदिर विवाद में मारपीट के आरोपियों की राजनेतिक दवाब में नहीं हुई गिरफ्तारी : शीघ्र आंदोलन होगा

Sagar: गौंड बब्बा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 06 जून से 08 जून तक

▪️मंदिर विवाद में मारपीट के आरोपियों की राजनेतिक दवाब में नहीं हुई गिरफ्तारी : शीघ्र आंदोलन होगा



तीनबत्ती न्यूज : 03 जून ,2025

रिपोर्ट : विनोद आर्य

सागर : बड़ा बाजार स्थित पारस टॉकीज के पास गौंड बाबा का भव्य मंदिर निर्माण किया जा रहा है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा एवं अन्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिनांक 6 जून 2025 दिन शुक्रवार से 8 जून 2025 दिन रविवार तक होगा। इस साल की जनवरी माह में  जैन मंदिर और गौंड बाबा मंदिर के श्रद्धालुओं के बीच जगह को लेकर जमकर बबाल मचा था। जिसने गॉन बब्बा के स्थान को तोड़ने पर  बाबू जड़िया सहित दो लोग घायल हो गए थे। इसको लेकर पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी थी। प्रशाशन और सभी पक्षों की बैठक के बाद मामला शांत हुआ था। इस मामले में जैन समुदाय के करीब दो दर्जन लोगों पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज हुआ था। जिसमें अभी तक कुल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। बाकी फरार है। इसको लेकर आंदोलन होगा।


तीन दिवसीय आयोजन होंगे

आज सराफा बाजार में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अजय दुबे, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, सराफा एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोविंद  जड़िया, वृंदावन सोनी पीपर वाले, ,पवन जड़िया हिंदू जागरण मंच के डा उमेश सराफ, स्वर्ण कला बोर्ड के पूर्व सदस्य कमलेश सोनी, राजू बम, राजेश पाराशर, बाबू जड़िया,  शिवसेना नेता पप्पू तिवारी सहित अनेक सनातन धर्म से जुड़े लोगों ने मीडिया के सामने पूरी जानकारी दी।

पवन जड़िया ने बताया कि प्रशासन और सभी पक्षों के बीच हुई बैठक में गौंड  बाबा मंदिर के लिए 711 वर्ग फुट जगह मिली थी । जिसमें मंदिर निर्माण किया जा रहा है। 8 गुना 8 में गर्भ गृह बनाया जा रहा है। इसकी प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक परम्पराओं के साथ होगी। प्रथम दिन गणेश पूजन के साथ जलधिदास अन्नादीधास, धरताधिदास के कार्यक्रम होंगे ‌द्वितीय दिन महाभिषेक शियादीदास एवं ग्राम परिक्रमा होगी तृतीय दिन मंडप पूजन के बाद न्यासा प्रतिष्ठा, कलश प्रतिष्ठा, कुलदेवता पूजन, सिंगार दर्शन, हवन पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण एवं शाम 4 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।  


          ( मंदिर का कार्य चालू है)


गिरफ्तारी नहीं होने से हिंदू संगठन और पीड़ित के परिजन दुखी और आहत 

विहिप के अध्यक्ष अजय दुबे ने कहा कि सनातन धर्म को कुछ लोगों ने हल्के में ले लिया था । वास्तव में ऐसा नहीं है। कुछ लोग आरोपियों को बचाए है। यह ठीक नहीं है। सत्य कभी पराजित नहीं होता है। डा उमेश सराफ ने कहा कि राजनीतिक दवाब में गिरफ्तारियां नहीं हो रही है। अभी तक 03 आरोपी ही गिरफ्तार हुए है।  राजनेतिक दवाब में इनकी गिरफ्तारी रुकी है। गौंड बाबा के मंदिर निर्माण के दौरान भी आलोक जैन नामक युवक विघ्न डालता था। जैन मंदिर की कितनी जगह है और सरकारी कितनी है इसकी जांच भी प्रशासन को कराना चाहिए। जिसकी शिकायत भी पुलिस को की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि  जनप्रतिनिधि पूरे मामले को हवा दे रहे है। कई मंदिरों और ट्रस्ट की जगहों को खुर्द बुर्द करने और इनको बेचने का कार्य किया जा रहा है। शहर के इलाकों में ट्रस्ट की कई जगहों को नेताओं ने बिकवा दिया है । इसके अलावा इन्हीं नेताओं ने विभिन्न समाजों में दो फाड़ कराकर अपनी राजनीति करने में जुटे है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो और इनको रोकने हिन्दू संगठन आगे आकर कार्रवाई करेंगे। 

बीजेपी नेता गोविंद जड़िया ने कहा कि मुख्य आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस प्रशासन ने ढील दे दी। सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने से हिंदू संगठन और समाज के लोग दुखी है। उनकी भावनाओं को आघात पहुंचा है। यदि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सभी लोग आंदोलन करेंगे। पुलिस को इनकी गिरफ्तारी करना चाहिए अन्यथा इनके हौसले बुलंद होंगे। 

राजीनामा का दवाब

    (हिंसा का शिकार हुए बाबू जड़िया)

मंदिर विवाद में जानलेवा हमले का शिकार बने बाबू जड़िया ने मीडिया को बताया कि उन पर मामले के राजीनामा को लेकर दवाब बनाया जा रहा है। नेता लोग बुलाते भी है ।लेकिन में नहीं गया। कुछ लोगों ने पैसा लेकर राजीनामा करने तक की अफवाह भी उड़ाई।

_________

 इस मामले से जुड़ी खबरों को पढ़ने क्लिक करे


Sagar: मंदिर में तोड़फोड़, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा : जैन समाज के युवकों पर तोड़फोड़ का आरोप : दो पुलिस कर्मी लाइन अटैच ▪️हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध ▪️सागर शहर में स्थिति तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात ▪️एक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की

________

हिंदू मंदिर तोड़ने का मामला : पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैगमार्च : इस दौरान आई भीड़ ने की नारेबाजी : पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा भीड़ को ▪️विवादित कोतवाली थाना प्रभारी को हटाया ▪️कांग्रेस ने घटना की निंदा की और प्रशासन को दिया ज्ञापन

_______

Sagar: मंदिर विवाद सुलझा: 700 वर्ग फुट में बनेगा मंदिर : बाकी जगह पर जैन मंदिर : सभी पक्षों के बीच हुआ निर्णय

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

सांसद डॉ. लता वानखेड़े का पहला साल : कई उपलब्धियों भरा रहा

सांसद डॉ. लता वानखेड़े का पहला साल : कई उपलब्धियों भरा रहा


तीनबत्ती न्यूज : 03 जून ,2025

सागर :   प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  मोहन यादव के  नेतृत्व में सागर लोकसभा की सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने अपने पहले वर्ष में विकास की नई गाथा लिखी है। बुनियादी ढांचे से लेकर रोजगार सृजन, शिक्षा और स्वास्थ्य तक डॉ. वानखेड़े ने सागर लोकसभा क्षेत्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।

04 जून 2024 को आए थे नतीजे

4 जून 2024 को जब लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित हुए तब सागर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर राजनीति में नई ऊर्जा का संचार किया यह जीत सिर्फ संख्या में नहीं बल्कि उम्मीद और जन सेवा की बातों से परिपूर्ण थी, उस ऐतिहासिक दिन को एक वर्ष पूर्ण हो चुका है और इन 12 महीना में डॉ. वानखेड़े ने लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार  प्रयास शुरू किए हैं।

14 बहसों में लिया हिस्सा

संसद में सागर की दमदार आवाज सागर लोकसभा क्षेत्र के निवासियों का संसद में प्रतिनिधित्व करने वाली डॉ. वानखेड़े ने लोकसभा के सदन में 14 बहसों में हिस्सा लिया और 18 सवाल उठाकर सागर और देश के महत्वपूर्ण मुद्दों को राष्ट्रीय मंच पर रखा।सांसद डॉ वानखेडे की संसद की 5 समितियों में रखा जाना क्षेत्र की जनता का सम्मान है, जिन संसदीय समितियां में उन्हें रखा गया है उनमें सामाजिक न्याय और अधिकारिता समिति, संसद सदस्यों के वेतन और भत्तों पर संयुक्त समिति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस समिति और आईपीयू यानि अंतर संसदीय संघ के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने हेतु एकमात्र सदस्य एवं सूचना एवं प्रसारण विभाग की हिंदी भाषा समिति सदस्य संसद के शून्य काल में उनकी प्रभावशाली अपील ने सागर की रेलवे, रोड कनेक्टिविटी को राष्ट्रीय चर्चा में लाकर क्षेत्र की प्रगति को गति दी।


क्षेत्र के विकास के लिए किए गए प्रमुख कार्य

डॉ. वानखेड़े ने रेलवे कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। नई रेल लाइनें भोपाल-बीना वाया शमशाबाद, सिरोंज, आरोन, गुना नई रेल लाइन की मांग रखी। सागर-छिंदवाड़ा-ललितपुर वायां करेली, नागपुर के लिए मांग की परिणामस्‍वरूप माननीय रेल मंत्री द्वारा डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए। नई ट्रेन सेवाएँ रीवा-हैदराबाद ट्रेन शुरू, सागर में ठहराव के साथ, चिकित्सा यात्रा की जरूरत पूरी। नैनीताल, पटना, अहमदाबाद, और हैदराबाद के लिए चार विशेष ट्रेनें शुरू। स्टेशन उन्नयन बीना रेलवे स्टेशन के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 95 करोड़ रुपये की स्वीकृति, सागर में 3-4 नए प्लेटफॉर्म सहित। बीना-कटनी तीसरी लाइन और सागर लोकसभा में 12 रेलवे ओवरब्रिज निर्माणाधीन है। नए ठहराव बीना में नए ठहराव सुनिश्चित, ग्वालियर-बैंगलोर ट्रेन वाया बीना जल्द शुरू हुआ।


सड़के कनेक्टिविटी 


डॉ. वानखेड़े ने सागर को सड़क मार्ग से जोड़ने में सागर-भोपाल फोर-लेन राजमार्ग: स्वीकृत ताकि राज्य की राजधानी तक पहुंच आसान हो।सागर बाइपास और रिंग रोड: रहतगढ़ (बेरखेड़ी) से सागर बाइपास पूर्ण होने से शहर में यातायात जाम खत्म। NH-934 (सागर-KANPUR ROAD मोहारी): 42.3 किमी का फोर-लेन चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर। NH-44: 26 वाहन अंडरपास और 4 सर्विस रोड निर्माणाधीन, 159.4 किमी खंड (सागर लोकसभा क्षेत्र) का रखरखाव। बीना रिंग रोड: SANCTION के लिए स्वीकृत।

शहरी विकास: स्मार्ट सागर 

सागर स्मार्ट सिटी परियोजनाएँ: शहरी विकास मंत्रालय के समर्थन से बुनियादी ढांचे और राजस्व में वृद्धि।

उद्योग और रोजगार :  उद्योग और रोजगार क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि का आधार होते हैं इसलिए डॉ. वानखेड़े द्वारा नागपुर-दिल्ली औद्योगिक गलियारा: गढ़पेहरा, सागर में नोड स्वीकृत, NH-44 पर औद्योगिक विकास।

पेट्रोलियम डिपो संरक्षण: IOCL और HPCL डिपो को सतना स्थानांतरण से रोका, जिससे हजारों नौकरियां बचीं। 

बीना रिफाइनरी विस्तार: सागर लोकसभा क्षेत्र के बीना आगासोद में स्थित बीना रिफाइनरी जो सागर लोकसभा क्षेत्र को पूरे भारत में पहचान दिला रही है उसके विकास के लिए 50,000 करोड़ रुपये की परियोजना जिसका पीएम मोदी जी द्वारा शिलान्यास किया जा चुका है।

भारी उद्योग: ऑटोमोबाइल और इस्पात इकाइयों की स्थापना की मांग, ताकि क्षेत्र से प्रतिभाओ का पलायन रोका जा सके और यहां के युवाओं को रोजगार के नये अवसरो का सृजन हो।

शिक्षा और कौशल: इस दिशा में भी सांसद द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं कि भविष्य की नींव एक जिला, एक शिक्षा हब, डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम और कौशल प्रशिक्षण केंद्रों की लोकसभा क्षेत्र में स्थापना, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक के साथ परंपरागत शिक्षा प्रारंभ की जाए।

IIT और NIT: सागर में शीर्ष संस्थानों की स्थापना की के प्रयास लोकसभा क्षेत्र में आईटी स्टार्टअप और BPO जैसे तकनीकी संस्थाओं का हब बनाया जाए जिससे तकनीकी उद्यमिता को बढ़ावा मिले, क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्राथमिकता देते हुए सांसद द्वारा बुंदेलखंड में AIIMS: सागर में AIIMS के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं

आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत मुफ्त चिकित्सा सुविधाओं पर लोकसभा में सवाल।


विमानन और पर्यटन

: लोकसभा क्षेत्र में हवाई सेवा जिसकी मांग लगातार क्षेत्र वासियों द्वारा की जाती रही है उस मांग की पूर्ति और क्षेत्र को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए सांसद डॉ. वानखेड़े द्वारा ढाना हवाई पट्टी का उन्नयन करने, और आर्थिक तथा लॉजिस्टिक्स विकास के लिए सागर हवाई अड्डा और कार्गो हब बनाने के प्रयास किया जा रहे हैं, पर्यटन से भरपूर इस क्षेत्र के पर्यटक स्थलों के विकास के लिए लोकसभा में मांग की है साथ ही साथ गढ़पहरा और अनगड़ देवी मंदिर के बीच रोपवे की मांग की है।


भविष्य का संकल्प


डॉ. लता वानखेड़े सागर को प्रगति का प्रतीक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसलिए उनका लक्ष्य है कि बुनियादी ढांचा जैसे रेलवे, राजमार्ग और शहरी परियोजनाओं को स्वीकृत कराकर उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए, क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उद्योग और कौशल विकास से रोजगार सृजन किये जाये। स्वास्थ्य और शिक्षाजैसे AIIMS, IIT, NIT जैसी बड़े शहरों में मिलने वाली सुविधाएँ यहां भी उपलब्ध हो और सागर लोकसभा क्षेत्र समृद्धि, समावेशिता और प्रगति का नया केंद्र बनेगा।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

दिल्ली-नागपुर इण्ड्रस्टीयल कॉरिडोर का हम स्वागत करते है : इसमें किसानों की निजी भूमि अधिग्रहण न की जाए-: विधायक प्रदीप लारिया

दिल्ली-नागपुर इण्ड्रस्टीयल कॉरिडोर का हम स्वागत करते है : इसमें किसानों की निजी भूमि अधिग्रहण न की जाए-: विधायक प्रदीप लारिया


तीनबत्ती न्यूज : 02 जून,2025

सागर : दिल्ली-नागपुर इण्ड्रस्टीयल कॉरिडोर का हम स्वागत करते हैं, इसमें किसानों की निजी भूमि अधिग्रहण न की जाए । यह बात नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने विधानसभा क्षेत्र के गढ़पहरा मुहाल, गढ़पहरा रैयतवारी एवं रिछोड़ा ग्राम से बड़ी संख्या में विधायक कार्यालय पहुंचे किसानों की निजी कृषि भूमि कोरीडोर में अधिग्रहण न किये जाने की बात सुनकर कही ।

क्षेत्र के किसानों का कहना है कि कॉरिडोर की स्थापना के लिए एमपीआईडीसी को जमीन हैंड ओवर करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिससे गढ़पहरा मुहाल, गढ़पहरा रैयतवारी एवं रिछोड़ा के किसानों की निजी भूमि अधिग्रहण की जा रही है। किसानों का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो उक्त ग्रामों के सीमांत कृषकों के समक्ष आजीविका के संचालन एवं परिवारों के भरण पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न होगी। उनकी आजीविका का मूल आधार कृषि है, जबकि समीपस्थ ग्रामों में रिक्त शासकीय भूमि की व्यापक उपलब्धता है।

सीएम के समक्ष रखेंगे मुद्दा : प्रशासन से की बात

किसानों की बात सुनकर विधायक लारिया ने कहा कि हम दिल्ली-नागपुर इण्ड्रस्टीयल कॉरिडोर का स्वागत करते हैं, इसमें क्षेत्र के किसानों की निजी भूमि अधिग्रहण न की जाए। इस संबंध में किसानों की बात लेकर  मुख्यमंत्री एवं उद्योग मंत्री के समक्ष सशक्तता से बात रखी जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए समीपस्थ ग्रामों में बहुतायत में रिक्त शासकीय भूमि की उपलब्धता है। उन्होंने किसानों की उक्त मांग को लेकर कमिश्नर, सागर संभाग, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र एवं ईडी रीजनल कार्यालय से भी बात की। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि वह हर परिस्थिति में उनके साथ है।

इस अवसर पर  मकरोनिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह पड़रिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष ऑफिसर यादव सहित कृषकगण मौजूद रहे।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive