Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दिल्ली-नागपुर इण्ड्रस्टीयल कॉरिडोर का हम स्वागत करते है : इसमें किसानों की निजी भूमि अधिग्रहण न की जाए-: विधायक प्रदीप लारिया

दिल्ली-नागपुर इण्ड्रस्टीयल कॉरिडोर का हम स्वागत करते है : इसमें किसानों की निजी भूमि अधिग्रहण न की जाए-: विधायक प्रदीप लारिया


तीनबत्ती न्यूज : 02 जून,2025

सागर : दिल्ली-नागपुर इण्ड्रस्टीयल कॉरिडोर का हम स्वागत करते हैं, इसमें किसानों की निजी भूमि अधिग्रहण न की जाए । यह बात नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने विधानसभा क्षेत्र के गढ़पहरा मुहाल, गढ़पहरा रैयतवारी एवं रिछोड़ा ग्राम से बड़ी संख्या में विधायक कार्यालय पहुंचे किसानों की निजी कृषि भूमि कोरीडोर में अधिग्रहण न किये जाने की बात सुनकर कही ।

क्षेत्र के किसानों का कहना है कि कॉरिडोर की स्थापना के लिए एमपीआईडीसी को जमीन हैंड ओवर करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिससे गढ़पहरा मुहाल, गढ़पहरा रैयतवारी एवं रिछोड़ा के किसानों की निजी भूमि अधिग्रहण की जा रही है। किसानों का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो उक्त ग्रामों के सीमांत कृषकों के समक्ष आजीविका के संचालन एवं परिवारों के भरण पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न होगी। उनकी आजीविका का मूल आधार कृषि है, जबकि समीपस्थ ग्रामों में रिक्त शासकीय भूमि की व्यापक उपलब्धता है।

सीएम के समक्ष रखेंगे मुद्दा : प्रशासन से की बात

किसानों की बात सुनकर विधायक लारिया ने कहा कि हम दिल्ली-नागपुर इण्ड्रस्टीयल कॉरिडोर का स्वागत करते हैं, इसमें क्षेत्र के किसानों की निजी भूमि अधिग्रहण न की जाए। इस संबंध में किसानों की बात लेकर  मुख्यमंत्री एवं उद्योग मंत्री के समक्ष सशक्तता से बात रखी जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए समीपस्थ ग्रामों में बहुतायत में रिक्त शासकीय भूमि की उपलब्धता है। उन्होंने किसानों की उक्त मांग को लेकर कमिश्नर, सागर संभाग, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र एवं ईडी रीजनल कार्यालय से भी बात की। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि वह हर परिस्थिति में उनके साथ है।

इस अवसर पर  मकरोनिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह पड़रिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष ऑफिसर यादव सहित कृषकगण मौजूद रहे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive