ISCON: इस्कान सागर की श्री जगन्नाथ यात्रा 27 जून को
![]() |
तीनबत्ती न्यूज : 15 जुलाई ,2024
सागर। इस्कॉन के सागर केंद्र द्वारा 27 जून 2025 को श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलदेव व् सुभद्रा महारानी आरुढ़ होंगे। इस रथ के आगे पीछे कीर्तन की मंडली रहेगी। जो निरंतर भगवान् नाम का संकीर्तन करेंगे। इस रथ के आगे व पीछे हाथी व घोड़े भी रहेंगे। इस्कॉन का यह चौथा साल हैं इस दफा मकरोनिया से यात्रा शुरू होगी। कार्यक्रम में इस्कॉन के मध्यप्रदेश के जोनल सेक्रेट्री महामन प्रभुजी शामिल होंगे।यात्रा का उद्देश्य आमजन को गीता और सनातन धर्म की भक्ति से जोड़ना है।
सागर इस्कान के प्रमुख कृष्णार्चन प्रभु जी ने मीडिया को बताया कि श्री जगन्नाथ जी की पुरी रथयात्रा की तर्ज पर रहेगी। यात्रा का उद्वेश्य सागर की जनता को भगवान कृष्ण से जोड़ने और गीता से जोड़ने का है।उन्होंने बताया वहां भजन, कीर्तन, प्रवचन, नृत्य, नाट्य, आरती व 2000 से ज्यादा भक्तों के लिए महाप्रसाद भोज रहेगा ।उन्होंने इस पुरे कार्यक्रम में भाग लेकर इस यात्रा को सफल बनाने और जगन्नाथ जी की विशेष कृपा का पात्र बनने की अपील की है। यात्रा दोपहर में मकरोनिया में पैराडाइज होटल से शुरू होगी। यात्रा मकरोनिया, बजरिया से होती हुई सिविल लाइन , गोपालगंज से होकर रविंद्र भवन पहुंचेंगी। रविंद्र भवन में शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन कीर्तन और नाटिका का आयोजन होगा। इसमें भोपाल, इंदौर जबलपुर सहित इस्कान के विभिन्न केंद्रों से जुड़े लोग शामिल होंगे।इस मौके पर गौर कृष्णदास जी, दीनदयाल दास जी और प्रद्युम्न दास जी मोजूद रहे।
______________





























