Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ISCON: इस्कान सागर की श्री जगन्नाथ यात्रा 27 जून को

ISCON: इस्कान सागर की श्री जगन्नाथ यात्रा 27 जून को 



तीनबत्ती न्यूज : 15 जुलाई ,2024

सागर। इस्कॉन के सागर केंद्र द्वारा 27 जून  2025 को श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में रथ पर  भगवान जगन्नाथ, बलदेव व् सुभद्रा महारानी आरुढ़ होंगे। इस रथ के आगे पीछे कीर्तन की मंडली रहेगी।  जो निरंतर भगवान् नाम का संकीर्तन करेंगे। इस रथ के आगे व पीछे हाथी व घोड़े भी रहेंगे। इस्कॉन का यह चौथा साल हैं इस दफा मकरोनिया से यात्रा शुरू होगी। कार्यक्रम में इस्कॉन के मध्यप्रदेश के जोनल सेक्रेट्री महामन प्रभुजी शामिल होंगे।यात्रा का उद्देश्य आमजन को गीता और सनातन धर्म की भक्ति से जोड़ना है।



सागर इस्कान के प्रमुख कृष्णार्चन प्रभु जी ने मीडिया को बताया कि श्री जगन्नाथ जी की पुरी रथयात्रा की तर्ज पर रहेगी। यात्रा का उद्वेश्य सागर की जनता को भगवान कृष्ण से जोड़ने और गीता से जोड़ने का है।उन्होंने बताया वहां भजन, कीर्तन, प्रवचन, नृत्य, नाट्य, आरती व 2000 से ज्यादा भक्तों के लिए महाप्रसाद भोज रहेगा ।उन्होंने इस पुरे कार्यक्रम में भाग लेकर इस यात्रा को सफल बनाने और जगन्नाथ जी की विशेष कृपा का पात्र बनने की अपील की है। यात्रा दोपहर में मकरोनिया में पैराडाइज होटल से शुरू होगी। यात्रा मकरोनिया, बजरिया से होती हुई सिविल लाइन , गोपालगंज से होकर रविंद्र भवन पहुंचेंगी। रविंद्र भवन में शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन कीर्तन और नाटिका का आयोजन होगा। इसमें भोपाल, इंदौर जबलपुर सहित इस्कान के विभिन्न केंद्रों से जुड़े लोग शामिल होंगे।इस मौके पर गौर कृष्णदास जी, दीनदयाल दास जी और प्रद्युम्न दास जी मोजूद रहे।


______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

सागर की बेटी पढ़ रही है हांगकांग पॉलेटेक्निक कॉलेज में : भारत की एक मात्र बेटी जिसे मिली शत प्रतिशत स्कॉलरशिप


सागर की बेटी पढ़ रही है हांगकांग पॉलेटेक्निक कॉलेज में : भारत की एक मात्र बेटी जिसे मिली शत प्रतिशत स्कॉलरशिप




तीनबत्ती न्यूज : 25 जून 2025
सागर
सागर स्थित महार रेजीमेंट में पढ़ने वाली बेटी संचिता साहू विश्व में 35वीं रैंक प्राप्त कॉलेज हांगकांग पॉलेटेक्निक कॉलेज में अपना पसंदीदा कोर्स कर रहीं। यह सब संभव हो पाया है संचिता की मेहनत और लगन से। संचिता साहू के पिता श्री शिवकांत साहू से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेरी बिटिया संचिता साहू  ने महार रेजिमेंट पब्लिक स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है। वे बताते हैं कि संचिता  स्कूल की पढ़ाई में हमेशा टॉप फाइव में आती रही है।
स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उसने कई तरह की एक्टिविटी भी की है जो कि विश्व स्तरीय है। इस तरह के कई सर्टिफिकेट भी संचिता के पास हैं।



महार रेजिमेंट पब्लिक स्कूल से 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद उसने विश्व की प्रमुख कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन किया एवं एडमिशन की विशेष प्रक्रिया को पार किया, उसकी विशेष प्रतिभा को देखते हुए विश्व के कई कॉलेजों ने संचिता को अपने कॉलेज में प्रवेश देने के लिए मंजूरी दी। बहुत से कॉलेज ऐसे थे जो कि 50 से 80 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ प्रवेश देने को तैयार थे
लेकिन संचिता के पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसे 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ ही कॉलेज में प्रवेश चाहिए था।



 श्री शिवकांत साहू बताते हैं कि उसका यह प्रयास सफल हुआ और उसे अमेरिका की प्रसिद्ध कॉलेज ( Wesleyan women's College )  ने 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ प्रवेश हेतु मंजूरी दी। यह स्कॉलरशिप भारत में सिर्फ दो बच्चों को ही दी गई है। एक दूसरी कॉलेज हांगकांग पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी संचिता को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ प्रवेश मिला है, जिसकी विश्व में रैंकिंग लगभग 35 है। हांगकांग पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा यह स्कॉलरशिप भारत में सिर्फ एक ही बच्चे को मिली है और वह है  संचिता  साहू।




हांगकांग पॉलेटेक्निक कॉलेज में उसका पसंदीदा सब्जेक्ट बीबीए मिला है,  वर्तमान में वह हांगकांग में ही पढ़ रही है। पढ़ाई के साथ साथ उसने कॉलेज में कई तरह के प्रोजेक्ट में भाग लिया जिसके तहत संचिता को नेपाल, वियतनाम, अमेरिका जैसे देशों में जाकर अपना प्रोजेक्ट पूरा करने का अवसर मिला है।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





 


Share:

SAGAR: रहली में स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने पर डीईओ, डीपीसी सहित छह को कारण बताओ नोटिस जारी ; कलेक्टर की कार्रवाई

SAGAR: रहली में स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने पर डीईओ, डीपीसी सहित छह को कारण बताओ नोटिस जारी ; कलेक्टर की कार्रवाई





तीनबत्ती न्यूज : 24 जून ,2025

सागर :  सागर जिले की रहली विकासखंड की छिरारी के मदनपुर प्राथमिक शाला की छत का प्लास्टर गिरने पर दो छात्राओं को चोट आने पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश मिश्रा, बीआरसी श्री आर डी अहिरवार, प्रभारी सहायक यंत्री श्री पी.के.दास, उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र रहली श्री राजेन्द्र वैद्य, प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुरा श्रीमति रश्मि बनवारिया, को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।




कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने नोटिस में कहा की समस्त शासकीय/अशासकीय प्राथमिक /माध्यमिक शाला जो जीर्ण-शीण, क्षतिग्रस्त स्थिति में हो उनको तत्काल गिराने हेतु निर्देशित किया गया था लेकिन उक्त अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही न किए जाने के कारण दिनांक 24.06.2025 को प्राथमिक शाला मदनपुरा विकासखंड रहली के भवन की सीलिंग का प्लास्टर गिर जाने के कारण 2 बच्चे घायल हो गये हैं। उपरोक्त कृत्य स्वैच्छाचारिता, गंभीर कदाचरण की श्रेणी के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है। 
____________

वीडियो देखने क्लिक करे

______________

कलेक्टर ने निर्देशों के अनुपालन में  लापरवाही बरतने पर  बताओं नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही भी प्रस्तावित की है।  कारण बताओं नोटिस का प्रतिउत्तर 03 दिवस में कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया है, प्रतिउत्तर समाधानकारक नहीं होने अथवा समय सीमा में प्राप्त न होने की स्थिति में नियमानुसार  कार्यवाही करने के भी आदेश दिए हैं। 
Share:

Sagar: शासकीय प्राथमिक शाला की छत का प्लास्टर गिरा : दो छात्राएं घायल : घटना की निरीक्षण रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी

Sagar: शासकीय प्राथमिक शाला की छत का प्लास्टर गिरा : दो छात्राएं घायल : घटना की निरीक्षण रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी


तीनबत्ती न्यूज :  24 जून 2025 

सागर: शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुरा संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिरारी विकासखण्ड रहली में आज लगभग सुबह 11:30 बजे विद्यालय भवन के अध्यापन कक्ष जिसमें बच्चे अध्यापन कार्य कर रहे थे। उक्त कक्ष की छत का प्लास्टर अचानक गिर जाने से बच्चों को सामान्य चोटे आई है। तथा 02 छात्राओं के सिर में चोट आई है। हादसे के दौरान अफरातफरी मच गई। घायलों का इलाज  प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र रहली में कराया गया है तथा वर्तमान में दोनो छात्रायें सुरक्षित है और अपने गृह निवास पर है।




पहले भी गिर चुका है प्लास्टर

इस संदर्भ में प्रथम दृष्टया स्थल निरीक्षण करने पर पाया कि अध्यापन कक्ष जहाँ का प्लास्टर गिरा है उक्त कक्ष में पूर्व में भी कुछ दिन पहले प्लास्टर गिर चुका है। परन्तु संस्था प्रभारी द्वारा लापरबाही बरतते हुये उसी कक्ष में अध्यापन कार्य कराया जा रहा था।



उपयंत्री ने नहीं किया सचेत

इस संदर्भ में विद्यालय के स्थल निरीक्षण में यह भी ज्ञात हुआ कि बी.आर.सी. रहली में पदस्थ संबंधित उपयंत्री राजेन्द्र वैध द्वारा समय पर सचेत तथा घटना स्थल का निरीक्षण न करने के कारण ही इस प्रकार की घटना घटित हुई है। सर्वविदित है कि विगत सप्ताह से लगातार मूसलाधार वारिस हो रही है जिसके कारण भवन लगातार जीर्णशीर्ण हो रहे है। उचित होता कि संबंधित उपयंत्री राजेन्द्र वैध द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुये उक्त भवन को जीर्णशीर्ण चिन्हित कर अध्यापन हेतु उपयोग के लिये प्रतिबंधित करना था। परन्तु ऐसा नही किया गया चूँकि कक्षा 1 से 8 तक की सभी गतिविधियों का संचालन बीआरसी श्री आर.डी.अहिरवार रहली द्वारा किया जाता है। परन्तु उनके द्वारा भी निरीक्षण न करने के कारण यह घटना घटित हुई है।

आंगनबाड़ी में शिफ्ट किया स्कूल को

वर्तमान में स्थल निरीक्षण के दौरान विद्यालय भवन के समीप निर्मित आंगनवाड़ी भवन में कक्षायें संचालित करने हेतु आदेशित किया गया है, तथा संस्था प्रभारी को यह निर्देश दिये गये है कि जिन बच्चों को चोटे आई है उनका विधिवत इलाज करवाते हुये लगातार संपर्क में रहें।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





 

Share:

SAGAR: खाद, बीज और कीटनाशक दुकान में अनियमितताएं पाए जाने पर दुकान सील

SAGAR:  खाद, बीज और कीटनाशक दुकान में अनियमितताएं पाए जाने पर दुकान सील



तीनबत्ती न्यूज :  24 जून 2025 
सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने विगत दिवस अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि किसान भाइयों को अच्छे से अच्छा खाद उर्वरक बीज मिल सके इसके लिए लगातार खाद-बीज, कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया जाए। निर्देश के तत्काल बाद उप संचालक श्री राजेश त्रिपाठी के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी प्रकार सभी एसडीएम के द्वारा भी जिले के सभी क्षेत्रों में कीटनाशक बीज एवं उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण कर उनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं।





इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी केसली के निर्देश पर नायब तहसीलदार सहजपुर प्रेमनारायण सिंह,  चेतन मुजाल्दे एवं एसएडीओ केसली के साथ मां जगतारण कृषि सेवा केंद्र केसली का निरीक्षण किया गया जिसमें गंभीर अनियमितताएं पाये गई दुकान में  एक्सपायरी दवाये भी मिली जिन्हें जप्त कर लिया गया, बिल बाउचर में अनियमितता होने से उसे जप्त कर दुकान को सीलबंद कर पंचनामा तैयार किया गया। अनुविभागीय अधिकारी केसली ने बताया को दुकान संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





 


Share:

प्रभु जगन्नाथ जी की रथयात्रा : ग़ढ़ाकोटा में 1857 से लगातार निकल रही है रथयात्रा ▪️ वैद्य ने टटोली भगवान की नब्ज, 27 जून को निकलेगी भव्य रथयात्रा

प्रभु जगन्नाथ जी की रथयात्रा : ग़ढ़ाकोटा में 1857 से लगातार निकल रही है रथयात्रा 

▪️ वैद्य ने टटोली भगवान की नब्ज, 27 जून को निकलेगी भव्य रथयात्रा


तीनबत्ती न्यूज : 24 जून ,2025

सागर :  देश के इतिहास में भले ही बीते समय की बात हो चुकी हो लेकिन गढ़ाकोटा के इतिहास में इसके वर्तमान स्वरूप के दर्शन आज भी प्रतिवर्ष आषाढ़ मास की दोज को भगवान जगन्नाथ स्वामी, श्री बलदाऊ भैया जी ओर बहिन सुभद्रा की पावन रथयात्रा निकलने का सिलसिला अनवरत चल रहा है। लगभग ढाई सौ वर्षों से अधिक जिस धार्मिक परंपरा का तीर्थ स्थल सिद्ध क्षेत्र पटेरिया जी से प्रथम बार इस रथयात्रा का आयोजन किया गया था। वह आज भी लाखों लोगों की श्रृद्धा एवं आस्था का प्रतीक माना जाता है जहां लोग प्रतिवर्ष इस आयोजन में पूरी श्रृद्धा एवं भक्ति से शामिल होने दूर-दूर से पधारते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। धर्म से जुड़े लोगो का मानना है कि जो लोग भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा में पुरी (उड़ीसा) नहीं पहुंच पाते वे गढ़ाकोटा की रथयात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करते है।






महामंडलेश्वर एवं जगदीश मंदिर महंत श्री हरिदास जी सिद्ध क्षेत्र पटेरिया तीर्थ स्थल का भी अपना धार्मिक इतिहास रहा है जिसकी स्थापना सिद्ध बाबा महराज द्वारा की गई थी। उन्ही की कृपा से इस क्षेत्र में पुण्य सलिल नर्मदा मैया के प्राकट्य में किवदंती जुड़ी हुई है जो आज सिद्ध बाबा मंदिर के समीप ही लोंग झिरिया के रूप में जानी जाती है कालांतर में इस क्षेत्र की महिमा प्रसिद्धि एवं प्रताप से लाभान्वित होकर अनेक लोगों ने इस धर्म क्षेत्र के विकास में में अपना सहयोग प्रदान किया था। जब 1857 में प्रथम बार महंत जानकीदास के मार्गदर्शन में आस्थाई रथ पर तीनों मूर्तियां भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ भैया और मां सुभद्रा जी को विराजमान कर आयोजन किया गया था। तो महात्मा से प्रभावित होकर अगले वर्ष 1858 में एक मुस्लिम थानेदार ने स्थाई रथ का निर्माण करवाया था। जो धार्मिक सौहार्द का अभूतपूर्व उदाहरण था। 


तब इसी वर्ष से इस रथ यात्रा का आयोजन जगदीश मंदिर पटेरिया से गनपत खंताल (नायक) मालगुजार परिवार के बाजार वार्ड स्थित जनकपुरी मंदिर तक किया जाने लगा। इसके बाद महंत रामसेवक दास के कार्यकाल में दो अन्य रथो का निर्माण कराया गया। जगन्नाथ पुरी धाम के समान ही तीनों रथों पर तीनों श्री मूर्तियों की रथयात्रा आयोजित की जाने लगी। इस भव्य समारोह की तैयारीयां ज्येष्ठ सुदी पूर्णिमा से प्रारंभ होती है जब तीनों देव प्रतिमाओं की श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर में बाहर स्थापित किया जाता है।




एक धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान जगन्नाथ स्वामी अस्वस्थ्य हो जाते हैं जो पूर्णिमा से प्रतिपदा तक एक वैध भगवान के अस्वस्थ होने पर इलाज हेतु मंदिर जाते हैं पूर्व में वैध पं कालीचरण तिवारी भगवान का इलाज करते थे। अब उनके वंशज पं अम्बिकाप्रसाद तिवारी भगवान का इलाज करते है एकादशी को भगवान को दवा दी जाती है जिसमे औषधि के रूप जड़ो का पानी और दाल का पानी भगवान को सेवन के दिया जाता है। प्रतिपदा को भगवान जगन्नाथ स्वामी को दाल-चावल मिश्रित, खिचड़ी कर सेवन कराया जाता है इसके अगले दिन दोज को मंदिर में मालपुआ तथा पुड़ी सहित छप्पन भोग दिया जाता है उसी दिन भगवान जगन्नाथ स्वामी की नगर यात्रा निकाली जाती है साथ ही श्रद्धालुओं को शुद्ध घी से बने मालपुये ओर पुड़ी का प्रसाद दिया जाता है। इस बार भव्य रथयात्रा 27 जून को है।
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि सैकड़ों दशकों से गढ़ाकोटा में  प्रभु जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकलती आ रही है। हमारी पीढ़ी और क्षेत्र के लोग हमेशा रथयात्रा में शामिल होते है। भव्य रथयात्रा निकलती है ।

(फोटो : पिछली रथयात्राओं के)

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





 


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive