Sagar: शासकीय प्राथमिक शाला की छत का प्लास्टर गिरा : दो छात्राएं घायल : घटना की निरीक्षण रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी
तीनबत्ती न्यूज : 24 जून 2025
सागर: शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुरा संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिरारी विकासखण्ड रहली में आज लगभग सुबह 11:30 बजे विद्यालय भवन के अध्यापन कक्ष जिसमें बच्चे अध्यापन कार्य कर रहे थे। उक्त कक्ष की छत का प्लास्टर अचानक गिर जाने से बच्चों को सामान्य चोटे आई है। तथा 02 छात्राओं के सिर में चोट आई है। हादसे के दौरान अफरातफरी मच गई। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र रहली में कराया गया है तथा वर्तमान में दोनो छात्रायें सुरक्षित है और अपने गृह निवास पर है।
पहले भी गिर चुका है प्लास्टर
इस संदर्भ में प्रथम दृष्टया स्थल निरीक्षण करने पर पाया कि अध्यापन कक्ष जहाँ का प्लास्टर गिरा है उक्त कक्ष में पूर्व में भी कुछ दिन पहले प्लास्टर गिर चुका है। परन्तु संस्था प्रभारी द्वारा लापरबाही बरतते हुये उसी कक्ष में अध्यापन कार्य कराया जा रहा था।
उपयंत्री ने नहीं किया सचेत
इस संदर्भ में विद्यालय के स्थल निरीक्षण में यह भी ज्ञात हुआ कि बी.आर.सी. रहली में पदस्थ संबंधित उपयंत्री राजेन्द्र वैध द्वारा समय पर सचेत तथा घटना स्थल का निरीक्षण न करने के कारण ही इस प्रकार की घटना घटित हुई है। सर्वविदित है कि विगत सप्ताह से लगातार मूसलाधार वारिस हो रही है जिसके कारण भवन लगातार जीर्णशीर्ण हो रहे है। उचित होता कि संबंधित उपयंत्री राजेन्द्र वैध द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुये उक्त भवन को जीर्णशीर्ण चिन्हित कर अध्यापन हेतु उपयोग के लिये प्रतिबंधित करना था। परन्तु ऐसा नही किया गया चूँकि कक्षा 1 से 8 तक की सभी गतिविधियों का संचालन बीआरसी श्री आर.डी.अहिरवार रहली द्वारा किया जाता है। परन्तु उनके द्वारा भी निरीक्षण न करने के कारण यह घटना घटित हुई है।
आंगनबाड़ी में शिफ्ट किया स्कूल को
वर्तमान में स्थल निरीक्षण के दौरान विद्यालय भवन के समीप निर्मित आंगनवाड़ी भवन में कक्षायें संचालित करने हेतु आदेशित किया गया है, तथा संस्था प्रभारी को यह निर्देश दिये गये है कि जिन बच्चों को चोटे आई है उनका विधिवत इलाज करवाते हुये लगातार संपर्क में रहें।
______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें