Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: खाद, बीज और कीटनाशक दुकान में अनियमितताएं पाए जाने पर दुकान सील

SAGAR:  खाद, बीज और कीटनाशक दुकान में अनियमितताएं पाए जाने पर दुकान सील



तीनबत्ती न्यूज :  24 जून 2025 
सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने विगत दिवस अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि किसान भाइयों को अच्छे से अच्छा खाद उर्वरक बीज मिल सके इसके लिए लगातार खाद-बीज, कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया जाए। निर्देश के तत्काल बाद उप संचालक श्री राजेश त्रिपाठी के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी प्रकार सभी एसडीएम के द्वारा भी जिले के सभी क्षेत्रों में कीटनाशक बीज एवं उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण कर उनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं।





इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी केसली के निर्देश पर नायब तहसीलदार सहजपुर प्रेमनारायण सिंह,  चेतन मुजाल्दे एवं एसएडीओ केसली के साथ मां जगतारण कृषि सेवा केंद्र केसली का निरीक्षण किया गया जिसमें गंभीर अनियमितताएं पाये गई दुकान में  एक्सपायरी दवाये भी मिली जिन्हें जप्त कर लिया गया, बिल बाउचर में अनियमितता होने से उसे जप्त कर दुकान को सीलबंद कर पंचनामा तैयार किया गया। अनुविभागीय अधिकारी केसली ने बताया को दुकान संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive