Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: स्कूल के जर्जर भवनों को दो दिन में गिराने की कार्रवाई करें : इसके बाद भी यदि कोई घटना घटती है तो प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी होंगे जिम्मेदार ▪️कलेक्टर संदीप जी आर ने किया प्राचार्यों से सीधा संवाद

SAGAR: स्कूल के जर्जर भवनों को दो दिन में गिराने की कार्रवाई करें : इसके बाद भी यदि कोई घटना घटती है तो  प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी होंगे जिम्मेदार


▪️कलेक्टर संदीप जी आर ने किया प्राचार्यों से सीधा संवाद


तीनबत्ती न्यूज : 26 जून ,2025
सागर : जर्जर भवनों को दो दिवस में गिराने की कार्रवाई करें, मॉर्निंग असेंबली में बच्चों को सभी सकारात्मक शिक्षा दें, विद्यालय में छात्राओं के लिए काउंसलिंग कक्ष बनाएं, गुडटच बेडटच की जानकारी दें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी की बैठक में दिए।  इस अवसर पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निराकरण करने की निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी  गिरीश मिश्रा, सहायक संचालक श्रीमती उषा जैन, सहायक संचालक श्रीमती अनीता कुमार, अभय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के सभी प्राचार्य मौजूद थे।



घर जैसा रखरखाव करे स्कूल का

कलेक्टर  संदीप जी आर ने प्राचार्यों से कहा कि आप अपने विद्यालय में अपने घर की तरह उसका रखरखाव करें और अपने बच्चों की तरह विद्यालय के बच्चों का ध्यान दें और जर्जर भवनों को दो दिवस में गिराकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें इसके बाद भी यदि कोई घटना घटती है तो इसके लिए सीधा जिम्मेदार प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक की छात्राओं के लिए काउंसलिंग कक्ष बनाएं जिससे उनकी समस्याओं को समझा जा सके और उनको सुनकर उनका निराकरण करें। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग कक्ष में काउंसलिंग करने के बाद यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल इसकी जानकारी संबंधित के छात्रा के अभिभावक एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि शासन की योजना यह पेड़ मां के नाम के तहत सभी अपने-अपने विद्यालयों में पौधारोपण करें और पौधा रोपण के समय कम से कम पांच पौधे मुँनगा के अवश्य लगाएं।  


उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय में पाठ्य पुस्तक एवं साइकिल वितरण की पश्चात विद्यालय में उनका स्टॉक मौजूद नहीं रहना चाहिए।  शत प्रतिशत बच्चों को जो पात्र हैं उनको साइकिल सहित अन्य शासन की योजनाएं के लाभ प्रदान करें उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से विगत वर्ष कक्षा दसवीं बारहवीं का परीक्षा परिणाम में जो 15% की बढ़ोतरी हुई है उसके लिए आप सभी को बधाई। आप सभी को अब आने वाले वर्ष में इसको और आगे बढ़ना होगा और गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना होगा उन्होंने निर्देश दिए की सभी प्राचार्य एवं शिक्षक विद्यालय संचालन के समय में कोई लापरवाही न रखें और प्रातः 10 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहे यदि आप समय पर उपस्थित रहेंगे तो विद्यालय की गुणवत्ता एवं संसाधन उपलब्ध होंगे ।



स्कूल के होनहार पूर्व छात्रों के नाम फोटो लगाए

कलेक्टर  संदीप जी आर ने कहा कि मॉर्निंग असेंबली में प्रतिदिन सभी बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, जिले की जानकारी, अखबारों में प्रकाशित जानकारी एवं प्रत्येक दिन किसी भी आमंत्रित अतिथि का उद्बोधन अवश्य कराएं और अन्य जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सभी प्राचार्य अपने-अपने विद्यालय से कम से कम एक-एक डॉक्टर, इंजीनियर बनाने की तैयारी करें और इसके लिए अपने-अपने विद्यालयों में सेल्फी प्वाइंट बनाएं और बच्चों को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में पूर्व छात्रों जो कि आज की स्थिति में जो बड़े पद पर हैं उनकी जानकारी फोटो सहित चश्पा करें जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाएं और इसमें विद्यालय की बच्चों को भी जोड़ें जिससे उनको उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विद्यालय में इंटरनेट के माध्यम से शिक्षाप्रद जानकारी लेकर बच्चों को प्रदान करें और नवाचार के साथ शिक्षा दें। 

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि आप सभी की जो समस्याएं हैं उनका प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली समय सीमा बैठक में समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर  संदीप जी आर ने कहा कि जो भी स्कूल भवन बन रहे है उनको अपने घर की तरह बनाने की कार्रवाई करें। सभी प्राचार्य निर्माण कार्य को अवश्य देखें और कोई गुणवत्ता के साथ छेड़छाड़ होती है तो इसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं।  कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समीक्षा बैठक में उपस्थित प्राचार्य से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी प्राचार्यों ने अपनी सभी समस्याओं को बताया जिस पर उन्होंने तत्काल दूर करने की निर्देश दिए।


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी कहा कि सभी प्राचार्य अपने अपने विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य की साथ-साथ व्यावहारिक अध्ययन भी कराएं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट बनने के लिए अच्छी शिक्षा आवश्यक है इसलिए अच्छी शिक्षा लेकर  स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बने।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

SAGAR : नमो ड्रोन दीदी ने बदल दी साक्षी पांडे की जिंदगी

SAGAR : नमो ड्रोन दीदी ने बदल दी साक्षी पांडे  की जिंदगी 


तीनबत्ती न्यूज :  26 जून 2025 

सागर
: ड्रोन टेक्नालाजी की वजह से कृषि के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है. किसानों को खेती में ड्रोन के उपयोग के लिए केंद्र सरकार की 'नमो ड्रोन दीदी योजना' ( Namo Drone Didi Scheme ) के तहत महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. ट्रेनिंग लेने के बाद महिलाएं किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेती में नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग के लिए प्रेरित कर रही हैं और खुद भी कमाई कर रही हैं। सागर की साक्षी पांडे ट्रेनिंग लेकर पिछले डेढ़ साल से अच्छी कमाई कर रही हैं। साक्षी को पिछले साल 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री का बुलावा भी आया था और उन्होंने लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शिरकत भी की थी।



नमो ड्रोन दीदी ने बदल दी साक्षी की जिंदगी

सागर के पडरिया गांव की रहने वाली साक्षी पांडे बताती हैं कि "हमें ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत इफको द्वारा दिया गया था. इस योजना में उन्हीं महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था जो मध्य प्रदेश आजीविका मिशन से जुड़ी हुई हैं. उन्हें ग्वालियर में 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जो की पूरी तरह से नि:शुल्क था. इसके बाद मार्च 2023 में उन्हें ड्रोन दिया गया. इसके साथ एक इलेक्ट्रिक व्हीकल और जनरेटर दिया गया था जो नि:शुल्क था. इसके जरिए वे खेतों में जाकर रासायनिक दवाओं का छिड़काव करती हैं. जिससे किसानों को 100 प्रतिशत लाभ मिलता है और पानी की बचत होती है."



नैनो टेक्नोलॉजी के लिए किसानों को करती हैं प्रेरित

साक्षी पांडे बताती है कि "ड्रोन चलाने के साथ-साथ ड्रोन दीदी किसानों को नैनो यूरिया और नैनो पेस्टिसाइड के उपयोग के लिए प्रेरित करती हैं. क्योंकि दानेदार यूरिया बहुत हानिकारक होती है. यूरिया मुख्य रूप से पत्तियों को देना होता है, ताकि पत्तियां ग्रोथ करे और बढ़िया उत्पादन हो. दानेदार यूरिया मिट्टी की उर्वरा क्षमता को भी नुकसान पहुंचाती है. नैनो फर्टिलाइजर या नैनो पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करने के लिए हम किसानों को प्रेरित करते हैं.

इससे उत्पादन भी अच्छा होता है और मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी प्रभावित नहीं होती. हम लोग किसानों को बताते हैं कि मजदूर द्वारा स्प्रे करना काफी खर्चीला होता है और पानी भी अत्यधिक खर्च होता है. जबकि ड्रोन से कीटनाशक या फर्टिलाइजर का छिड़काव काफी किफायती होता है और पानी और समय की भी बचत होती है. इसके लिए खेत में अंदर जाने की जरूरत नहीं होती जिससे फसल को भी नुकसान नहीं होता।



ड्रोन दीदी हो रही हैं आत्मनिर्भर

ड्रोन दीदी किसानों के खेत में जाकर ड्रोन के जरिए फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड का स्प्रे करती हैं. इसके एवज में उन्हें पैसा मिलता है, जिससे ड्रोन दीदी आत्मनिर्भर हो रही हैं. साक्षी बताती है कि "हम लोगों को प्रति एकड़ के हिसाब से 2 सौ से 3 सौ रुपए मिलते हैं. इस तरह खेती के सीजन में हर महीने 20 से 25 हजार रुपए मिल जाते हैं. देश भर में जिन ड्रोन दीदी ने इस क्षेत्र में काम किया है, उनको स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली बुलाया गया था. जहां होने वाली मुख्य परेड देखने को मिली थी और दिल्ली भी घुमाया गया था।

यह्लह भी पढ़े: बुंदेलखंड की महिलाओं ने रचा इतिहास: मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग ने जीता खिताब : बुंदेलखंड की टीम ने चंबल को हराया ▪️महारानी प्रियदर्षिनी ने दी बुंदेलखण्ड की महिलाओं को बधाईयां

किसानों के लिए फायदेमंद है योजना

साक्षी पांडे बताती हैं कि "ये योजना किसानों के हित में है और इससे उन्हें काफी फायदा होता है. हर किसान चाहता है कि हमारे खेत में कम समय में पूरा स्प्रे हो जाए. ड्रोन 5 मिनट में एक एकड़ में छिड़काव कर देता है. इसमें 12 लीटर का टैंक होता है जो एक बार में एक एकड़ कवर करता है. जबकि हाथ से छिड़काव में एक एकड़ में करीब 80 से 90 लीटर पानी खर्च हो जाता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान किसानोदय एप के जरिए हमसे संपर्क करते हैं. जिसके बाद ड्रोन दीदी आकर खेत में छिड़काव करती हैं।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 

Share:

बुंदेलखंड की महिलाओं ने रचा इतिहास: मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग ने जीता खिताब : बुंदेलखंड की टीम ने चंबल को हराया ▪️महारानी प्रियदर्षिनी ने दी बुंदेलखण्ड की महिलाओं को बधाईयां

बुंदेलखंड की महिलाओं ने रचा इतिहास: मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग ने जीता खिताब : बुंदेलखंड की टीम ने चंबल को हराया

▪️महारानी प्रियदर्षिनी ने दी बुंदेलखण्ड की महिलाओं को बधाईयां


तीनबत्ती न्यूज: 25 जून, 2025

सागर। बुंदेलखण्ड की महिला क्रिकेट टीम ने ग्वालियर में दिखाये अपने जौहर, पहली बार में ही विजेता बनी बुंदेलखण्ड की टीम जिसने चंबल की टीम को हराते हुए एक नया इतिहास रच डाला। म.प्र.क्रिकेट लीग का मैच 24 जून के दिन फाइनल खेला गया, जिसमें बुंदेलखंड की महिला टीम विजेता रही। उनका मुकाबला चंबल के साथ था। बुंदेलखंड की टीम ने 117 रन बनाये, वहीं दूसरी ओर चंबल टीम 96 रनों पर ही समिट गई। बुंदेलखंड की महिलाओं ने बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें आयुषी मेन आॅफ द प्लेयर और अनुष्का मेन आॅफ मैच चुनी गई। 

_______________

देखे: मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग ने जीता खिताब : बुंदेलखंड की टीम ने चंबल को हराया



फेसबुक पर देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/1FiT628Myx/

__________


महारानी प्रियदर्शिनी ने बुंदेलखंड की होनहार खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने पूरे बुंदेलखंड के होनहार खिलाड़ियों को मौका देने का आश्वासन दिया। उसके साथ ही युवराज महाआर्यमन सिंधिया एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बुंदेलखंड के खिलाड़ियों की सराहना की।


 उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट की जिसमें लिखा कि बुंदेलखंड की मौड़ियों ने कमाल कर दऔ, ग्वालियर की धरती पर धमाल कर दऔ। उन्होंने कहा कि आकाश राजपूत ने बुंदेलखंड के खिलाड़ियों को पहली बार म.प्र.प्रीमियर लीग में खेलने का मौका दिलाया और खिलाड़ियों ने भी पहली बार में ही धमाल कर दिखाया। साथ ही सिंधिया जी ने यह भी कहा कि अगली बार चयन प्रक्रिया में वह भी शामिल रहेंगंे।


 आपको बता दें कि आकाश सिंह राजपूत के प्रयासों से ये संभव हो पाया है कि हमारे बुंदेलखंड की  टीम बनाई गई और जिसमें सागर से 5 खिलाड़ी शामिल को मौका दिया गया । उसके साथ ही टीकमगढ़, राहतगढ, दमोह, पन्ना और गुना के ऐसे खिलाड़ी शामिल हुए। उसी टीम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल रही महिला खिलाड़ी  अनुष्का, आयुषी, वैशाली महिला टीम में हैं। लड़कों में सौम्य पांडेय, अभिषेक पाठक और आवेश खान जैंसे खिलाड़ी जो कि भारतीय टीम में है वो म.प्र.आई.पी.एल मंे अपना प्रदर्शन कर रहे हैं, इसमें शामिल रहे।

सभी का जताया आभार

आकाश सिंह राजपूत ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मेरी मेहनत सफल हुई। लगातार महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया और महाआर्यमन् सिंधिया  से मैं पिछले लंबे समय से निवेदन कर रहा था कि बुंदेलखंड की टीम को खेलने का मौका दिया जाये, उन्होंने भी बुंदेलखंड के युवाओं एवं खेल प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मेरा निवेदन स्वीकार किया। जिसमें हमारे बुंदेलखंड के होनहार खिलाड़ियों ने खेल कौशल की दम पर पहली बार में ही अपने नाम करते हुए दिखा दिया कि बुंदेलखण्ड में प्रतिभावना खिलाडियों की कमी नहीं है। 


उन्होंने कहा कि मुझे बड़ा गर्व है कि मेरा बुंदेलखंड प्रतिभावान खिलाड़ियों की वह खान है जहां से कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक जाने की प्रतिभा रखते हैं। आकाश सिंह राजपूत ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा महाआर्यमन सिंधिया का आभार और धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के खिलाड़ियों पर यह आपका विश्वास हमेशा बना रहे, ताकि हमारे खिलाड़ियों को और भी मौके मिले।


______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

आपातकाल की 50 वीं बरसी पर भाजपा ने लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया ▪️कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर राष्ट्रवादी विचारधारा को कुचलने का कार्य किया : राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

आपातकाल की 50 वीं बरसी पर भाजपा ने लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया

▪️कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर राष्ट्रवादी विचारधारा को कुचलने का कार्य किया : राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल


तीनबत्ती न्यूज : 25 जून ,2025

सागर : कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर राष्ट्रवादी विचारधारा को कुचलने का कार्य किया। लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ने वालों को जेल में ठूंसा गया। लगभग 1 लाख 40 हजार लोगों को जेल में बंद किया गया और 22 कस्टोडियल डेथ हुईं। संविधान की आत्मा को कुचला गया। मीसा कानून में संशोधन कर प्राकृतिक न्याय की भावना का उल्लंघन किया गया। यह बात राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने सागर में आपातकाल की 50 वीं पर आयोजित संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम को लोकतंत्र सेनानी संघ एवं कार्यक्रम अध्यक्ष एड.कृष्णवीर सिंह,पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेंद्र सिंह,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत,ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं विषय प्रस्तावना डॉ.वीरेंद्र पाठक ने प्रस्तुत की संचालन वरिष्ठ नेता रामकुमार साहू ने किया । कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल पूर्व विधायक सुधा जैन,प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी एवं मोर्चा अध्यक्ष गण मंच पर रहें।  कार्यक्रम उपरांत अतिथियों द्वारा लोकतंत्र सेनानियों/परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि कांग्रेस संविधान बचाने की बात करती है, लेकिन इतिहास गवाह है कि वही कांग्रेस बार-बार संविधान को बेरहमी से कुचलती रही है। कांग्रेस के लिए लोकतंत्र सिर्फ एक दिखावा है। जहां कांग्रेस ने संविधान के अनुच्छेदों का उपयोग केवल सत्ता में बने रहने के लिए किया, वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रे मोदी जी की सरकार हर अनुच्छेद के महत्व को नागरिकों तक पहुंचाने की जागरूकता अभियान चला रही है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान देश को दिया, उसे कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए मोड़ा, तोड़ा और बदला। मोदी सरकार उसी संविधान को आधार बनाकर हर वर्ग के कल्याण और अधिकारों की गारंटी दे रही है— यही असली सम्मान है बाबा साहेब को। न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता—ये चार स्तंभ सिर्फ किताबों में नहीं, आज मोदी सरकार में नीति और शासन का आधार बन चुके हैं। कांग्रेस ने इन सिद्धांतों को दिखावे की बातें बनाकर रखा, जबकि मोदी सरकार इन्हें नीति, योजना और क्रियान्वयन के स्तर पर सशक्त कर रही है।लोकतंत्र सेनानियों का ही संघर्ष है जिसके परिणाम स्वरुप भारत में लोकतंत्र पुर्नस्थापित हुआ।


उन्होंने कहा कि आज देश की प्रगति के पीछे लोकतंत्र सेनानियों का बलिदान आधार का पत्थर है। जिसके कारण लोकतंत्र पुर्नस्थापित हुआ और 2014 में भाजपा के श्री नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्तित्व के रूप में भारत को महान नायक मिला जिनके नेतृत्व में लोकतंत्र की जड़ें बहुत मजबूत व गहरी हुईं, तुष्टीकरण संतुष्टीकरण में बदला, पूरा भारत एक हुआ, आतंकवाद की कमर टूटी, 11 वीं अर्थव्यवस्था से देश विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बना, सीमाएं सुरक्षित हुईं, माताओं बहनों के सम्मान की रक्षा हुई, भ्रष्टाचार, घपले, घोटालों का अंत हुआ, भारत ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया, विकसित भारत-2047 के संकल्प की सिद्धि के लिए रात दिन एक करके सघन प्रयास प्रारंभ कर दिया। आज जब हम अमृतकाल की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं, हमें यह संकल्प लेना होगा कि ऐसे काले दिन फिर कभी न लौटें। हमें अपनी संवैधानिक संस्थाओं को और सशक्त बनाना है, नागरिक अधिकारों की रक्षा करनी है और लोकतंत्र की नींव को और गहरा करना है। जो काम कांग्रेस ने दशकों तक नहीं किया, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की सरकार ने उसे धरातल पर उतार कर संविधान की आत्मा को सम्मान दिया। आपातकाल के विरुद्ध लोकतंत्र सेनानियों का संघर्ष, बलिदान रंग लाया और भारत माता के सम्मान की रक्षा करने में सफल रहा।


पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में मुगलों की तानाशाही और अंग्रेजों की फूट डालो राज करो की नीतियां शामिल हैं। इंदिरा गांधी ने कांग्रेस की सरकार में प्रधानमंत्री रहते हुए घिनौने षड्यंत्र के तहत अपनी वंशवादी सत्ता बचाने के लिए आपातकाल लगाया था। उनकी मानसिकता देश से लोकतंत्र समाप्त कर चीन और उत्तर कोरिया की तरह एकछत्र वंश परपरा का शासन लादने की थी जिसे हमारे लोकतंत्र के प्रहरियों मीसा बंदियों ने यातनाएं सह कर भी विफल कर दिया। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आपातकाल में देश को जेल खाने में बदल दिया गया था। आज कांग्रेस के नेता राहुल गांधी संविधान की जिस पुस्तक को दिखाते हैं उस संविधान में आपात काल के दौरान कांग्रेस की सरकार ने 42 संशोधन किए गए और नागरिकों, प्रेस यहां तक की अदालतों की स्वतंत्रता भी खत्म कर दी। इन संशोधनों में ऐसे प्रावधान किए गए कि राजनैतिक कार्यकर्ताओं को बिना किसी सुनवाई के अनिश्चितकालीन जेल में रखा जा सकता था। न्यायालयों के अधिकार सीमित कर दिए गए थे । मीसाबंदियों की जमानत का कोई प्रावधान नहीं था।जनसंघ के 1.30 लाख कार्यकर्ताओं को महीनों के लिए जेल में डाल दिया गया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे राष्ट्रवादी संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने हटाया। 



पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आपातकाल में जेल में बंद किए गए हमारे वर्तमान रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की मां का स्वर्गवास हो गया लेकिन कांग्रेस सरकार ने उन्हें मां के अंतिम दर्शन और  अंत्येष्टि में शामिल होने की अनुमति तक नहीं दी। इंदौर के एक कार्यकर्ता को जेल भेजा गया, परिवार में वही इकलौता कमाने वाला था। उसकी पत्नी को परिवार चलाने भीख मांगना पड़ी और बीमार होकर बिना इलाज के पत्नी की मृत्यु हो गई। ऐसी लाखों व्यथाएं सामने आईं। उन्होंने कहा कि मैं आपातकाल में लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने वाले हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं और मीसाबंदियों के चरणों में प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा कार्यकर्ता जिन  पंच निष्ठाओं की शपथ लेते हैं उनमें से एक निष्ठा के रूप में लोकतंत्र को भी शामिल किया गया है। हम एक लोकतांत्रिक, सांस्कृतिक राष्ट्रवादी दल हैं जिसे दुनिया ने मान्यता दी है। 




पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आजादी की एक लड़ाई 1947 में लड़ी गई लेकिन आजादी की एक और लड़ाई 1975 से 1977 के बीच इस देश में आपातकाल के खिलाफ लड़ी गई।


विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि  देश में आपातकाल एक बहुत बड़ी घटना थी पूरे देश में आंतरिक अशांति फैलाने का काम किया तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपनी कमजोरी होती जड़ों को बचाने के लिए आपातकाल जैसे हथियार का प्रयोग किया हमारे संविधान में आपातकाल लगाने के लिए मंत्रिमंडल की सहमति और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर अनिवार्य होते हैं लेकिन उसे समय की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने मंत्रिमंडल की सहमति लिए बिना यह प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेज दिया और राष्ट्रपति द्वारा बिना देखे उसे लागू कर दिया गया यह देश के लिए वास्तव में काला दिवस था जब निर्दोष नागरिकों पर अत्याचार किए गए संविधान के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को भी बांध दिया गया

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि आपातकाल के दौरान प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी ने आपातकाल में देश में नसबंदी का भयावह अभियान चलाया जिसमें हज़ारों युवाओं की नसबंदी कर दी गई,भय से विवश लोग गांवों को छोड़कर जंगलों में रहने मजबूर थे।  लोकतंत्र सेनानी संघ अध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह ने विस्तृत रूप से आपातकाल की विभीषिका के संस्मरण को साझा किया। 

 कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र सेनानी गुरभेज सिंह ,परसराम श्यामनानी,सुर्पिया नवाथे जी,रोहित सोनी,कुसुम बाई,अंजली,शबाना राही,दिवाकर वर्मा,रामदीन यादव,दानिश राही,काजू अनिल जैन,दीपक एवं सुमित भंडारी,रामसेवक शांडिल्य,अनिल यादव,नितिन यादव,अरूण पलनीतकर  सहित अनेक लोकतंत्र सेनानी परिवार जनों के साथ पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित रहें।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

सबका प्यार और स्नेह जीवन की अमूल्य धरोहर, यह मुझे जीवन में आगे बढ़ने और समाज सेवा में जुटने की ऊर्जा प्रदान करती है: विधायक प्रदीप लारिया

सबका प्यार और स्नेह जीवन की अमूल्य धरोहर, यह मुझे जीवन में आगे बढ़ने और समाज सेवा में जुटने की ऊर्जा प्रदान करती है: विधायक प्रदीप लारिया


तीनबत्ती न्यूज : 25 जून ,2025

सागर : जन्मदिन जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होता है, जो हमें अपने विकास, उपलब्धियों और रिश्तों की खुशियां मनाने का अवसर प्रदान करता है। यह न केवल व्यक्तिगत खुशी का दिन है, बल्कि यह एक ऐसा अवसर है जब हम अपनी प्रियजनों के साथ जुड़ते हैं और उनके साथ खुशी को साझा करते हैं। उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने का सुअवसर भी हैं जिन्होंने हमारे जीवन को समृद्ध बनाया है। यह बात  सागर जिले की नरयावली विधानसभा के विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने आज 25 जून को अपने जन्मदिन पर मिली शुभकामनाएं और आत्मीयता को देखते हुए कही।



उन्होंने कहा कि अपने अति सहजता, सरलता, मिलनसारिता, क्षेत्रवासियों के सुख-दुख में सहभागी होने एवं नरयावली विधानसभा के विकास के लिए सदा तत्पर एवं जुझारू होने के कारण बेहद लोकप्रिय है। क्षेत्रवासी उन्हें प्यार से लारिया न कहकर  "लहरिया" कहकर संबोधन करते है।



जन्मदिन पर अनेक कार्यक्रम

 विधायक इंजी. प्रदीप लारिया का जन्मदिन सादगी एवं नवाचारों से भरा रहा। 25 जून को उनके जन्मदिन पर क्षेत्रवासियों, स्वजनों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी हार्दिक शुभकामनाओं एवं शुभेच्छाओं से उनके जीवन की मंगलकामना, उत्तम स्वास्थ्य और प्रगति की कामनाएं की। उन्होंने अपने जन्मदिन की शुरुआत रजाखेड़ी स्थित संजीवनी बाल आश्रम में बच्चों के बीच पहुंचकर फल एवं मिष्ठान वितरण कर सभी की कुशलक्षेम को जाना। बच्चे अपने बीच विधायक लारिया को पाकर प्रफुल्लित एवं हर्षित होकर अपनी अबोध शुभकामनाएं व्यक्त कर खुश हुए। विधायक लारिया ने बटालियन रोड, मकरोनिया पहुंचकर वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जवाबदारी सुनिश्चित करने नवाचार का संदेश दिया। वृक्षारोपण में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।



विधायक कार्यालय पहुंचकर उन्होंने सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ मंत्रोच्चार की अनुगुंजन के मध्य विधिवत पूजा अर्चना कराकर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का सभी उपस्थित स्वजनों के साथ सस्वर पाठ किया।  उन्होंने ग्राम कुड़ारी स्थित कबीर मानव सेवा आश्रम पहुंचकर आश्रम के बच्चों एवं लोगों को फल वितरण कर सब की कुशलक्षेम जाना एवं सभी बच्चों को रुचिकर भोज कराकर स्वयं भी भोज किया।




ग्राम भैंसानाका में क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा रखे गए स्वागत कार्यक्रम में विधायक लारिया शामिल हुए। विधायक कार्यालय में पधारे क्षेत्रवासियों और स्वजनों से भेंट कर सबकी शुभकामनाएं संग्रहित की। विधायक कार्यालय पहुंचे सभी आगंतुकों को स्वल्पाहार एवं कॉफी से सत्कार किया गया। सभी ने गरमा गरम मंगोड़ी, भजिया,खोवा जलेबी और काफी का आनंद लिया।



संध्या बेला में सदर स्थित सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान सिध्देश्वर जी की पूजा एवं अर्चना की। सदर मंडल द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सहभागिता की। विधायक लारिया ने जन्मदिन पर क्षेत्रवासियों, स्वजनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए सबका आभार व्यक्त किया। उन्होंने अभिभूत होकर अभिव्यक्त किया कि सबका प्यार और स्नेह मेरे जीवन की अनमोल धरोहर है, यह मुझे जीवन में आगे बढ़ने और समाज सेवा करने की ऊर्जा प्रदान करती है।


______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive