Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: स्कूल के जर्जर भवनों को दो दिन में गिराने की कार्रवाई करें : इसके बाद भी यदि कोई घटना घटती है तो प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी होंगे जिम्मेदार ▪️कलेक्टर संदीप जी आर ने किया प्राचार्यों से सीधा संवाद

SAGAR: स्कूल के जर्जर भवनों को दो दिन में गिराने की कार्रवाई करें : इसके बाद भी यदि कोई घटना घटती है तो  प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी होंगे जिम्मेदार


▪️कलेक्टर संदीप जी आर ने किया प्राचार्यों से सीधा संवाद


तीनबत्ती न्यूज : 26 जून ,2025
सागर : जर्जर भवनों को दो दिवस में गिराने की कार्रवाई करें, मॉर्निंग असेंबली में बच्चों को सभी सकारात्मक शिक्षा दें, विद्यालय में छात्राओं के लिए काउंसलिंग कक्ष बनाएं, गुडटच बेडटच की जानकारी दें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी की बैठक में दिए।  इस अवसर पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निराकरण करने की निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी  गिरीश मिश्रा, सहायक संचालक श्रीमती उषा जैन, सहायक संचालक श्रीमती अनीता कुमार, अभय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के सभी प्राचार्य मौजूद थे।



घर जैसा रखरखाव करे स्कूल का

कलेक्टर  संदीप जी आर ने प्राचार्यों से कहा कि आप अपने विद्यालय में अपने घर की तरह उसका रखरखाव करें और अपने बच्चों की तरह विद्यालय के बच्चों का ध्यान दें और जर्जर भवनों को दो दिवस में गिराकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें इसके बाद भी यदि कोई घटना घटती है तो इसके लिए सीधा जिम्मेदार प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक की छात्राओं के लिए काउंसलिंग कक्ष बनाएं जिससे उनकी समस्याओं को समझा जा सके और उनको सुनकर उनका निराकरण करें। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग कक्ष में काउंसलिंग करने के बाद यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल इसकी जानकारी संबंधित के छात्रा के अभिभावक एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि शासन की योजना यह पेड़ मां के नाम के तहत सभी अपने-अपने विद्यालयों में पौधारोपण करें और पौधा रोपण के समय कम से कम पांच पौधे मुँनगा के अवश्य लगाएं।  


उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय में पाठ्य पुस्तक एवं साइकिल वितरण की पश्चात विद्यालय में उनका स्टॉक मौजूद नहीं रहना चाहिए।  शत प्रतिशत बच्चों को जो पात्र हैं उनको साइकिल सहित अन्य शासन की योजनाएं के लाभ प्रदान करें उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से विगत वर्ष कक्षा दसवीं बारहवीं का परीक्षा परिणाम में जो 15% की बढ़ोतरी हुई है उसके लिए आप सभी को बधाई। आप सभी को अब आने वाले वर्ष में इसको और आगे बढ़ना होगा और गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना होगा उन्होंने निर्देश दिए की सभी प्राचार्य एवं शिक्षक विद्यालय संचालन के समय में कोई लापरवाही न रखें और प्रातः 10 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहे यदि आप समय पर उपस्थित रहेंगे तो विद्यालय की गुणवत्ता एवं संसाधन उपलब्ध होंगे ।



स्कूल के होनहार पूर्व छात्रों के नाम फोटो लगाए

कलेक्टर  संदीप जी आर ने कहा कि मॉर्निंग असेंबली में प्रतिदिन सभी बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, जिले की जानकारी, अखबारों में प्रकाशित जानकारी एवं प्रत्येक दिन किसी भी आमंत्रित अतिथि का उद्बोधन अवश्य कराएं और अन्य जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सभी प्राचार्य अपने-अपने विद्यालय से कम से कम एक-एक डॉक्टर, इंजीनियर बनाने की तैयारी करें और इसके लिए अपने-अपने विद्यालयों में सेल्फी प्वाइंट बनाएं और बच्चों को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में पूर्व छात्रों जो कि आज की स्थिति में जो बड़े पद पर हैं उनकी जानकारी फोटो सहित चश्पा करें जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाएं और इसमें विद्यालय की बच्चों को भी जोड़ें जिससे उनको उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विद्यालय में इंटरनेट के माध्यम से शिक्षाप्रद जानकारी लेकर बच्चों को प्रदान करें और नवाचार के साथ शिक्षा दें। 

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि आप सभी की जो समस्याएं हैं उनका प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली समय सीमा बैठक में समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर  संदीप जी आर ने कहा कि जो भी स्कूल भवन बन रहे है उनको अपने घर की तरह बनाने की कार्रवाई करें। सभी प्राचार्य निर्माण कार्य को अवश्य देखें और कोई गुणवत्ता के साथ छेड़छाड़ होती है तो इसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं।  कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समीक्षा बैठक में उपस्थित प्राचार्य से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी प्राचार्यों ने अपनी सभी समस्याओं को बताया जिस पर उन्होंने तत्काल दूर करने की निर्देश दिए।


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी कहा कि सभी प्राचार्य अपने अपने विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य की साथ-साथ व्यावहारिक अध्ययन भी कराएं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट बनने के लिए अच्छी शिक्षा आवश्यक है इसलिए अच्छी शिक्षा लेकर  स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बने।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive