Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण जारी : दो स्कूलों के डेढ़ दर्जन शिक्षक मिले गैरहाजिर: निलंबन, वेतन वृद्धि रोकने और सेवा समाप्ति की कार्यवाहीं

SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण जारी : दो स्कूलों के डेढ़ दर्जन शिक्षक मिले गैरहाजिर: निलंबन, वेतन वृद्धि रोकने और सेवा समाप्ति की कार्यवाहीं 


तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई 2025 

सागर: सागर जिले की सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की गैर हाजिरी लगातार बनी है। कलेक्टर संदीप जी आर ने स्कूलों के लगातार निरीक्षण के निर्देश जारी किए है। स्कूल से गायब शिक्षकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मेहर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहर विकासखंड राहतगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। इनमें डेढ़ दर्जन शिक्षक अनुपस्थित मिले।

यह भी पढ़ेSagar: स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक : प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : स्कूल बंद मिली : मुख्य द्वार का ताला तुड़वाकर खुलवाई स्कूल ▪️ गैरहाजिर 11 शिक्षकों की रोकी वेतन वृद्धि

स्कूल में 12 शिक्षक 05 मिले गैरहाजिर

शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मेहर में कुल पदस्थ शिक्षक 12 हैं जिसमें से चार शिक्षक उपस्थित मिले तीन शिक्षक चिकित्सा अवकाश पर हैं एवं 5 शिक्षक विद्यालय में अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित शिक्षकों के नाम श्रीमती रागिनी बोहरे मा.शि., श्रीमती आशा खटीक सहा. शि., श्रीमती नंदनी वर्मा प्रा.शि., श्रीमती सरिता शुक्ला प्रा.शि एवं श्रीमती कंचन मिश्रा प्रा.शि.। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही- अनुपस्थित लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करते हुए संबंधितों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रवाह से रोकने संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

________________

शिक्षकों की ई अटेंडेंस:

देखने क्लिक करे : MP: शिक्षक: जब मोबाइल चलाकर टाइम पास कर सकते है तो ई अटेंडेंस लगाने में क्या बुराई :शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह

______________

20 शिक्षकों ने 11 गैर हाजिर

इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहर विकासखंड राहतगढ़ का औचक निरीक्षण लगभग 11 बजे किया गया विद्यालय में कुल नियमित पदस्थ लोक सेवक 16 एवं अतिथि शिक्षक 4 हैं। निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक संस्था में उपस्थित मिले और कोई भी अतिथि शिक्षक उपस्थित नहीं मिले। अनुपस्थित लोकसेवकों के नाम श्री देवेन्द्र कुमार बिलथरे, श्री मिथलेश मिश्रा, श्री कौशल गुसाई, श्री दिनेश पांडे, श्री गोविंद प्रसाद विश्वकर्मा, श्री अमोल मिश्रा, श्री पी.एल. अहिरवार, श्रीमती संगीता यादव, श्री राकेश भिडे, श्रीमती लीलाबाई अहिरवार, श्री संजय सिंह राजपूत, श्री मनोज चौधरी।

यह भी पढ़े SAGAR: कलेक्टर ने स्कूल और संजीवनी क्लिनिक का किया निरीक्षण: गैर हाजिर दो शिक्षकों को सस्पेंड करने के निर्देश ▪️क्लिनिक से गैरहाजिर डाक्टर को नोटिस

निलंबन और वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा  संस्था के प्रभारी प्राचार्य के निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की, अनुपस्थित लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करते हुए संबंधितों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रवाह से रोकने संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

मध्यप्रदेश महापौर परिषद की दो दिवसीय बैठक छिंदवाड़ा में : सागर महापौर संगीता सुशील तिवारी होंगी शामिल

मध्यप्रदेश महापौर परिषद की दो दिवसीय बैठक छिंदवाड़ा में : सागर महापौर संगीता सुशील तिवारी होंगी शामिल


तीनबत्ती न्यूज :11 जुलाई, 2025

सागर। मध्य प्रदेश महापौर परिषद की बैठक छिंदवाड़ा में12 जुलाई दिन शनिवार को आयोजित की गई है । दिन में बैठक के बाद शाम को पाताल कोट ( तमिया ) में रात्रि विश्राम कराया जाएगा। 13 जुलाई को पातालकोट का भ्रमण कार्यक्रम रहेगा। बैठक में सागर नगर निगम की महापौर श्रीमतो संगीता सुशील तिवारी सहित सभी महापौर शामिल होंगे।

बैठक में 16 नगर निगमों के महापौर मिलकर नगरीय निकायों के विकास का रोड़मैप तैयार करेंगे। महापौर परिषद की बैठक राज्य मंत्री प्रतिभा बागरी , पूर्वमंत्री उमाशंकर गुप्ता ,छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू सहित प्रमुख जनप्रतिनिधि गण हिस्सा लेंगे।  बैठक को नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय  वर्चुअल संबंधित करेंगे। बैठक में नगर निगम से जुड़े विभिन्न विषयों और विकास को गति देने वाले मसलों पर चर्चा होगी। बैठक में महापौर अपने अपने नगर निगमों के विकास के कार्यक्रमों को साझा करेंगे।

पातालकोट का होगा भ्रमण

महापौर परिषद के सदस्य छिंदवाड़ा के पातालकोट  का भ्रमण करेंगे। पातालकोट  ऐतिहासिक स्थान है जिसका रामायण में भी जिक्र होता है ।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सागर को मकरोनिया से जोड़ने वाला रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण 12 जुलाई को मंत्री राकेश सिंह करेंगे ▪️नरयावली विधायक प्रदीप लारिया की मेहनत और संघर्ष से हुआ कार्य पूरा : कोरोना काल और ब्रिज डिजाईन के कारण हुई थी देरी

सागर को मकरोनिया से जोड़ने वाला रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण 12 जुलाई को  मंत्री राकेश सिंह करेंगे


▪️नरयावली विधायक प्रदीप लारिया की मेहनत और संघर्ष से हुआ कार्य पूरा : कोरोना काल और ब्रिज डिजाईन के कारण हुई थी देरी


तीनबत्ती न्यूज:11 जुलाई,2025

सागर। संभागीय मुख्यालय सागर और उसके उपनगर नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया और आसपास के कई इलाकों को एक बड़ी सुविधा की सौगात का लोकार्पण होने जा रहा है।रेलवे गेट-28 के नवनिर्मित आरओबी के लोकार्पण एवं संत रविदास स्मारक पहुंच मार्ग के भूमिपूजन समारोह 12 जुलाई को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह करेंगे। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि सांसद लता वानखेड़े और  अध्यक्षता विधायक प्रदीप लारिया करेंगे।


विधायक प्रदीप लारिया की मेहनत और अथक प्रयास जुड़े है रेलवे ओवर ब्रिज से

सागर और मकरोनिया और आसपास के इलाकों से रोजाना 70 हजार लोगों के आवागमन को सुलभ और समय बचाने का काम 28 गेट के रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेगा। विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि हालांकि कुछ बिलंब हुआ है । कोरोना काल के कारण कामकाज प्रभावित हुआ। इसके साथ ही रेल्वे द्वारा डिजाईन/अनुमति मिलना तकनीकी पैमानों के अनुरूप में समय लगता है।  विधायक लारिया द्वारा रेल्वे से अनुमति शीघ्र मिले इस हेतु डी.आर. एम. जबलपुर से लगातार व्यक्तिगत मुलाकात की। डी.आर. एम, द्वारा तत्काल एक तकनीकी दल भेज कर कार्य को गति प्रदान की। ब्रिज के निर्माण कार्य में आई समस्याओं का निराकरण करने के लिए भोपाल से लेकर जबलपुर तक लगातार प्रयास किया गया।इन सात वर्षों में बदलती परिस्थितियों एवं कई पड़ाव पार कर नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के अथक प्रयासों एवं संघर्षों के परिणामस्वरूप विकास की परिणित मील का पत्थर सिद्ध हुई।

देखने क्लिक करे : लाइव टेस्टिंग: सड़क का निरीक्षण करने पहुंची इंजिनियर की टीम के सामने निकला ट्रक : सड़क धंसी और ट्रक पलट गया

संभाग के आवागमन को बनाएगा सुलभ : लोगो में खुशिया और उत्साह भी

विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि मकरोनिया सागर रेलवे ब्रिज के शुरू होने से इन इलाकों के नागरिकों को फायदा होगा। खासतौर से अब स्कूली बच्चों और रोजाना अप डाउन करने वालो को अब घूमकर आनाजाना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही भोपाल से सागर होते हुए छत्तरपुर, टीकमगढ़ ,जबलपुर और नरसिंहपुर आदि आने जाने वालो को अब सीधा रास्ता मिल जायेगा। इससे सागर शहर के ट्रैफिक का दवाब खासतौर दिन में कम रहेगा। लोगो का समय भी बचेगा।

_________

यह भी देखे: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के ऑफिस में शराब पार्टी : छात्रों ने बनाए वीडियो: जांच कमेटी बनी

________

लोकनिर्माण मंत्री  राकेश सिंह करेंगे लोकार्पण : कार्यक्रम की तैयारियां पूरी

12 जुलाई, शनिवार का दिन नरयावली विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक नई इबारत होगी। जब 5172.06 लाख की लागत से नवनिर्मित रॉब का लोकार्पण एवं संत रविदास पहुंच मार्ग का भूमिपूजन म प्र. शासन के पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह  के करकमलों से सम्पन्न होगा। इसके विशेष अतिथि सांसद डा लता वानखेड़े और अध्यक्षता विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया करेंगे। आमंत्रित अतिथियों में जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल कुशवाहा और मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार होंगे।कार्यक्रम आनंद नगर मकरोनिया में होगा। इसको लेकर विधायक प्रदीप लारिया ने एक बैठक भी ली।

यह भी पढ़ेSagar: स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक : प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : स्कूल बंद मिली : मुख्य द्वार का ताला तुड़वाकर खुलवाई स्कूल ▪️ गैरहाजिर 11 शिक्षकों की रोकी वेतन वृद्धि

नागरिकों में उत्साह और खुशिया भी

नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज की शुरुआत होने से लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। मकरोनिया नगर के साथ सागर-सदर सहित जिले के लिए कितना जन उपयोगी है। स्कूली बच्चों में समय की बचत होने के कारण खुश है तो रोजगार और काम धंधे वालो को एक सहूलियत मिल रही है।

____________

___________

खुशी के क्षण के साक्षी बनने की अपील


विधायक प्रदीप लारिया ने नागरिकों से आग्रह किया है कि इस उत्सव के आनंद में आपकी गरिमामय उपस्थित से यह उत्सव महाउत्सव में परिणित होगा। आईये हम सभी मिलकर इस उत्सव में उल्लासपूर्वक सहभागिता कर विकास के साक्षी बने। विकास के आनंदोत्सव में परिजनों एवं इष्टमित्रों सहित आपके आगमन एवं सहभागिता की प्रतीक्षा रहेगी.. आप हमारा सेहिल आमंत्रण स्वीकार करेगें। इस भावना के साथ आपका अभिनंदन करते है।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

उचित मूल्य दुकानों में उपभोक्ताओं के लिये राशन के साथ पोषण भी : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️इंदौर में पायलट प्रोजेक्ट के बाद उज्जैन और सागर में शुरुआत

उचित मूल्य दुकानों में उपभोक्ताओं के लिये राशन के साथ पोषण भी : मंत्री गोविंद राजपूत

▪️इंदौर में पायलट प्रोजेक्ट के बाद उज्जैन और सागर में शुरुआत


तीनबत्ती न्यूज: 10 जुलाई, 2025

सागर। उपभोक्ताओं के हित में और उचित मूल्य दुकानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए शासन द्वारा नवाचार किया जा रहा है। अब शासकीय उचित मूल्य दुकानों से उपभोक्ताओं को राशन के साथ ही गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पाद और अन्य पोषण सामग्रियाँ भी उचित मूल्य पर देने की व्यवस्था शुरू की गई हैं। इन दुकानों से जैविक उत्पाद भी उपलब्ध कराये जाने का भी लक्ष्य है। योजना में इंदौर जिले में 30 चिन्हित उचित मूल्य दुकानों पर जन पोषण केन्द्र की स्थापना की गई है। इसी दिशा में आगे कदम बढ़ाते  हुये जिला उज्जैन एवं सागर में 15-15 उचित मूल्य दुकानों को जन पोषण केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिये दुकानों का चयन कर लिया गया है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा चयनित विक्रेताओं को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि सरकारी राशन की दुकानों को पोषण केंद्रों में बदलने की यह एक अभिनव पहल है। इसका उद्देश्य लोगों को पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थ मुहैया कराना है। 

यह भी पढ़े: राशन वितरण में छतरपुर और टीकमगढ़ की स्थिति खराब कमिश्नर ने व्यक्त की नाराजगी ▪️हितग्राहियों को तीन माह का राशन प्राथमिकता से मुहैया कराएँ : कमिश्नर


उपभोक्ताओं ने भी की सराहना 

स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा उचित मूल्य दुकान पर उक्त सामग्री की उपलब्धता पर प्रसन्नता जाहिर की जा रही है। उनका कहना है कि राशन के साथ ही अन्य सामग्री भी एक ही जगह पर मिलने से अब अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। उचित मूल्य की दुकानों पर जन पोषण केन्द्र शुरू हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को तो लाभ होगा ही, इसके साथ ही राशन डीलरों की आय में भी वृद्धि होगी और लोगों को पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थ मिलेंगे। जन पोषण केंद्रों में पोषण से जुड़े उत्पादों का भंडारण होगा। इन केंद्रों में राशन डीलर्स को आसान लोन की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही केंद्रों में डिजिटल टूल्स और सहायता प्रणालियों का इस्तेमाल किया जाएगा। कॉमन सर्विस सेंटर, बैंकिग कॅरसपोंडेंस बनाने की कार्यवाही भी जन पोषण केन्द्र पर की जा रही है। 

____________


___________

जन पोषण केन्द्रों में पोषण सघन वस्तुओं जैसे कि बाजरा, दालें, खाद्य तेल, सोयाबीन और डेयरी उत्पाद का भण्डारण कर उचित मूल्य पर देने की व्यवस्था शुरू की जा रही है। उचित मूल्य दुकानों के डीलर्स को राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रोजेक्ट के प्रबंधन एवं निगरानी के लिये एक राज्य स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

राशन वितरण में छतरपुर और टीकमगढ़ की स्थिति खराब कमिश्नर ने व्यक्त की नाराजगी ▪️हितग्राहियों को तीन माह का राशन प्राथमिकता से मुहैया कराएँ : कमिश्नर

राशन वितरण में छतरपुर और टीकमगढ़ की स्थिति खराब कमिश्नर ने व्यक्त की नाराजगी


▪️हितग्राहियों को तीन माह का राशन प्राथमिकता से मुहैया कराएँ  : कमिश्नर


तीनबत्ती न्यूज :10 जुलाई ,2025

सागर : कमिश्नर सागर संभाग  अनिल सुचारी ने हितग्राहियों को एकमुश्त तीन माह का राशन प्राथमिकता के साथ मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता अथवा लापरवाही बर्रास्त नहीं की जाएगी। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार हितग्राहियों को जून, जुलाई और अगस्त माह का खाद्यान्न एक साथ देना है। उन्होंने कहा है कि यह योजना शासन की अति प्राथमिकता वाली योजना है इस योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को तीन माह का खाद्यान्न एक मुस्त मुहैया कराएं। कमिश्नर ने कहा है कि टीकमगढ़ एवं छतरपुर जिले में खाद्यान्न वितरण की स्थिति खराब है। इस योजना का क्रियान्वयन सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए।
____________

___________

कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश मंगलवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने हितग्राहियों की ई केवाईसी करने की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हितग्राहियों के केवाईसी करने के कार्य को तेजी से पूरा किया जाए।

_________

यह भी देखे: छतरपुर : महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के ऑफिस में शराब पार्टी : छात्रों ने बनाए वीडियो: जांच कमेटी बनी

________

बैठक में कमिश्नर ने मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना और मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना की अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने कहा है कि इन दोनों योजनाओं का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें।
बैठक में उपसंचालक मत्स्यउद्योग ने बताया कि सागर संभाग में 10 हजार 400 लाख स्पान उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में कमिश्नर ने मछुआ परिवारों को क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता के साथ मुहैया करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेश शुक्ला एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Sagar: स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक : प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : स्कूल बंद मिली : मुख्य द्वार का ताला तुड़वाकर खुलवाई स्कूल ▪️ गैरहाजिर 11 शिक्षकों की रोकी वेतन वृद्धि

Sagar: स्कूलों में गैरहाजिर मिले शिक्षक : प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड : स्कूल बंद मिली : मुख्य द्वार का ताला तुड़वाकर खुलवाई स्कूल

▪️ गैरहाजिर 11 शिक्षकों की रोकी वेतन वृद्धि



तीनबत्ती न्यूज  : 09 जुलाई 2025 

सागर : सागर जिले में स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति लगातार सामने आ रही है। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर स्कूलों का निरीक्षण जारी है।  शासकीय स्कूल बम्होरी डूडर में लापरवाही पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मूल पद माध्यमिक शिक्षक तुलसीराम अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वही निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्कूलों के 11 शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए है। 

________________

शिक्षकों की ई अटेंडेंस:

देखने क्लिक करे : MP: शिक्षक: जब मोबाइल चलाकर टाइम पास कर सकते है तो ई अटेंडेंस लगाने में क्या बुराई :शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह

______________

स्कूल के मैंन गेट का ताला तुड़वाए

शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बम्होरी डूडर, विकासखंड सागर का जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आज प्रातः 11 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था बंद पाई गई। विद्यालय का मुख्य द्वार छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में तुड़वाया गया।

उपस्थिति पंजी से ज्ञात हुआ कि संस्था में कुल 8 शिक्षक पदस्थ हैं, जिनमें से केवल एक शिक्षक अवकाश पर थे एवं शेष शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय परिसर अत्यधिक गंदगी से भरा हुआ मिला। छात्रों एवं ग्रामवासियों ने बताया कि विद्यालय समय पर नहीं खुलता और समय से पहले बंद कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ेतबादला आदेश न मानने पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ सस्पेंड : सिवनी से सागर हुआ था SDO रविशंकर चौकसे का ट्रांसफर

प्रभारी प्रधानाध्यापक तुलसीराम अहिरवार के द्वारा विद्यालय पर उचित नियंत्रण नहीं पाया गया एवं पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही दृष्टिगत हुई। उनका यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम 3 के उपनियम का उल्लंघन है। म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अंतर्गत श्री तुलसीराम अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, देवरी नियत किया गया है।

यह भी पढ़े SAGAR: कलेक्टर ने स्कूल और संजीवनी क्लिनिक का किया निरीक्षण: गैर हाजिर दो शिक्षकों को सस्पेंड करने के निर्देश ▪️क्लिनिक से गैरहाजिर डाक्टर को नोटिस

अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए

कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश अनुसार जिले के स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया गया जिनमें हाई स्कूल गुड़ा, प्राथमिक शाला गुड़ा, हाई स्कूल डोंगरसरा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सानोधा का निरीक्षण किया गया जिसमें सुलभा शर्मा, चेतन जैन, स्वीटी राजपूत, नीलेश जैन,  ममता अहिरवार, राकेश पटेल, तुलसीराम अहिरवार, सुषमा चढ़ार, सीमा अहिरवार, राखी गौड़, रिचा द्विवेदी ये सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिनके एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

www.Teenbattinews.com

Archive