SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण जारी : दो स्कूलों के डेढ़ दर्जन शिक्षक मिले गैरहाजिर: निलंबन, वेतन वृद्धि रोकने और सेवा समाप्ति की कार्यवाहीं
![]() |
तीनबत्ती न्यूज : 11 जुलाई 2025
सागर: सागर जिले की सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की गैर हाजिरी लगातार बनी है। कलेक्टर संदीप जी आर ने स्कूलों के लगातार निरीक्षण के निर्देश जारी किए है। स्कूल से गायब शिक्षकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मेहर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहर विकासखंड राहतगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। इनमें डेढ़ दर्जन शिक्षक अनुपस्थित मिले।
स्कूल में 12 शिक्षक 05 मिले गैरहाजिर
शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मेहर में कुल पदस्थ शिक्षक 12 हैं जिसमें से चार शिक्षक उपस्थित मिले तीन शिक्षक चिकित्सा अवकाश पर हैं एवं 5 शिक्षक विद्यालय में अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित शिक्षकों के नाम श्रीमती रागिनी बोहरे मा.शि., श्रीमती आशा खटीक सहा. शि., श्रीमती नंदनी वर्मा प्रा.शि., श्रीमती सरिता शुक्ला प्रा.शि एवं श्रीमती कंचन मिश्रा प्रा.शि.। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही- अनुपस्थित लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करते हुए संबंधितों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रवाह से रोकने संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
________________
शिक्षकों की ई अटेंडेंस:
देखने क्लिक करे : MP: शिक्षक: जब मोबाइल चलाकर टाइम पास कर सकते है तो ई अटेंडेंस लगाने में क्या बुराई :शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह
______________
20 शिक्षकों ने 11 गैर हाजिर
इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहर विकासखंड राहतगढ़ का औचक निरीक्षण लगभग 11 बजे किया गया विद्यालय में कुल नियमित पदस्थ लोक सेवक 16 एवं अतिथि शिक्षक 4 हैं। निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक संस्था में उपस्थित मिले और कोई भी अतिथि शिक्षक उपस्थित नहीं मिले। अनुपस्थित लोकसेवकों के नाम श्री देवेन्द्र कुमार बिलथरे, श्री मिथलेश मिश्रा, श्री कौशल गुसाई, श्री दिनेश पांडे, श्री गोविंद प्रसाद विश्वकर्मा, श्री अमोल मिश्रा, श्री पी.एल. अहिरवार, श्रीमती संगीता यादव, श्री राकेश भिडे, श्रीमती लीलाबाई अहिरवार, श्री संजय सिंह राजपूत, श्री मनोज चौधरी।
निलंबन और वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संस्था के प्रभारी प्राचार्य के निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की, अनुपस्थित लोक सेवकों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करते हुए संबंधितों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रवाह से रोकने संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया एवं कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें