Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया इंद्रा नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण: भवन की गुणवत्ता की जांच के दिए निर्देश

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया इंद्रा नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण:  भवन की गुणवत्ता की जांच के दिए निर्देश


तीनबत्ती न्यूज: 22 जुलाई ,2025

सागर: सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने मंगलवार को इंद्रा नेत्र चिकित्सालय भवन का निरीक्षण किया और भवन की गुणवत्ता एवं संरचनात्मक मजबूती की तकनीकी जांच कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. जयंत, इंद्रा नेत्र चिकित्सालय प्रभारी डॉ. तोमर, एवं डॉ. अभिषेक ठाकुर भी उपस्थित रहे।

भवन में भारी क्षति, पानी की लीकेज बनी समस्या

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि वर्तमान भवन की छत से पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे दीवारों पर सीलन आ गई है और दरवाजे-खिड़कियाँ सड़ चुकी हैं। भवन में जलप्रवेश की वजह से ओपीडी, जनरल वार्ड एवं अन्य विभागों की स्थिति भी प्रभावित हो रही है। यह स्वास्थ्य केंद्र और नेत्र चिकित्सालय करीब 3 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जहां पर शहरवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। विधायक जैन ने सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत से यहां पर नाक, कान गला रोग विभाग, दंत रोग विभाग सहित प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं यहां पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  उल्लेखनीय हैं कि इंद्रा नेत्र चिकित्सालय जिला चिकित्सालय का ही विस्तृत भाग है जहां पर नेत्र रोग विभाग संचालित है, यहां पर अन्य विभाग संचालित होने से शहर के दूसरे कोने में स्वास्थ्य सेवाओं का नया केंद्र स्थापित होगा।


___________

___________

इन वार्डों को मिलेगा लाभ

इसके शुरू होने से संत रविदास,शास्त्री वार्ड,संत कंवरराम,सुभाषनगर,तुलसीनगर, विट्ठलनगर,भगवानगंज,गुरुगोविंद सिंह वार्ड,वल्लभनगर,भगतसिंह सहित एक दर्जन वार्ड के निवासियों को इसका लाभ मिलेगा।

विधायक जैन ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि  वर्तमान भवन की मरम्मत कराई जाए।  श्री जैन ने तत्काल प्रभाव से छत पर वाटरप्रूफिंग कराने तथा खिड़की-दरवाजों से पानी की आवक रोकने के निर्देश दिए, ताकि बरसात के मौसम में चिकित्सालय की गतिविधियों पर असर न पड़े। उन्होंने ओपीडी, जनरल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर सहित पूरे भवन का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुधार हेतु सुझाव दिए।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 





Share:

SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : एक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित, बेसलाइन टेस्ट एवं पोर्टल अपडेट में लापरवाही: प्राचार्य को नोटिस

 SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : एक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित, बेसलाइन टेस्ट एवं पोर्टल अपडेट में लापरवाही: प्राचार्य को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज: 22 जुलाई ,2025

सागर :  संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी एवं कलेक्टर  संदीप जी.आर. के निर्देश पर विद्यालयों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सागर संभाग, श्री मृत्युंजय कुमार के मार्गदर्शन में लगातार निरीक्षण कार्य चल रहा है।

यह भी पढ़ेSAGAR: संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया स्कूलों का निरीक्षण : सहायक शिक्षक को छोड़ प्राचार्य से लेकर चपरासी तक गैरहाजिर : गेट पर खड़े थे 100 बच्चे

इसी परिप्रेक्ष्य में आज सहायक संचालक श्रीमती अनीता कुमार एवं श्रीमती मनीषा एलेक्जेंडर द्वारा दो विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने दोपहर 12.20 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गिरवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त शिक्षक उपस्थित पाए गए, किंतु कक्षा 9वीं के ब्रिज कोर्स अंतर्गत आयोजित बेसलाइन टेस्ट की जानकारी विमर्श पोर्टल पर अद्यतन नहीं पाई गई। साथ ही विद्यालय में छात्र उपस्थिति भी अत्यंत कम रही। प्राचार्य को उपस्थिति सुधारने तथा विमर्श पोर्टल पर समस्त जानकारी यथाशीघ्र अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया। लापरवाही के चलते प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
___________

___________


इसी प्रकार, दोपहर 2.10 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसोरिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक श्री कीर्ति शुक्ला बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस तत्काल जारी किया गया। विद्यालय में विमर्श पोर्टल 3.0 पर नामांकन की स्थिति की मैपिंग, बेसलाइन टेस्ट आयोजन, शिक्षकों की डेली डायरी लेखन, साइकिल वितरण विवरण एवं अन्य शासन की योजनाओं की जानकारी अद्यतन नहीं पाई गई। इसके अतिरिक्त, एक पेड़ माँ के नाम योजना के अंतर्गत पौधारोपण भी नहीं किया गया तथा शाला अभिलेख भी अद्यतन नहीं थे। इन सभी लापरवाहियों को लेकर प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़े: संयुक्त संचालक सागर ने किया स्कूलो का निरीक्षण: तीन स्कूलों में एक दर्जन से अधिक शिक्षक गैरहाजिर मिले

संयुक्त संचालक श्री मृत्युंजय कुमार ने बताया कि संभागीय कमिश्नर श्री अनिल सुचारी के निर्देशानुसार विद्यालयों का निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने समस्त शिक्षकों एवं प्राचार्यों से अपील की है कि वे समय पर विद्यालय पहुंचकर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ शासन की समस्त योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और संबंधित पोर्टल्स पर नियमित अद्यतन करें।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 




Share:

रोटरी क्लब सागर सैन्ट्ल और इनरव्हील क्लब सागर सैन्ट्ल का शपथ ग्रहण समारोह

रोटरी क्लब सागर सैन्ट्ल और इनरव्हील क्लब सागर सैन्ट्ल का शपथ ग्रहण समारोह

तीनबत्ती न्यूज: 21 जुलाई ,2025

सागर:  रोटरी क्लब सागर सैन्ट्ल और इनरव्हील क्लब सागर सैन्ट्ल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सार्जेंट एट आर्मस रो अनिल चंदेरिया के आव्हान पर हुई। रो डा स्वप्निल जैन ने रोटरी के मूलमंत्र फौर वे टेस्ट का वाचन किया।

प्रोग्राम में रतलाम से पधारे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के मंडलाध्यक्ष रो संस्कार कोठरी ने क्लब के अध्यक्ष रो अभिनय जैन एवं रो अर्पित वर्मा को सचिव पद की शपथ दिलाई। इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा आंचल जैन एवं सचिव अन्नू वर्मा को रो दीप्ति कोठरी ने शपथ दिलाई । इस अवसर पर रोटरी क्लब सागर सैन्ट्ल एवं इनरव्हील क्लब सागर सैन्ट्ल के पदाधिकारियों ने शपथ ली। कार्यक्रम में निर्वतमान अध्यक्ष रो शरद कान्त सोनी ने 2024 25 में किए गए प्रकल्पों की जानकारी दी।


कार्यक्रम में अध्यक्ष रो अभिनय जैन एवं सचिव अर्पित वर्मा ने सागर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर प्रदान की।इस अवसर पर भारतोलन प्रतियोगिता में सागर शहर का नाम रोशन करने पर आयुशी अग्रवाल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धी के लिए पार्थ सोनी, प्रेरणा उपाध्याय, एवं विपिन कुमार साहू का सम्मान किया गया।

रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष निर्वाचित रो संस्कार कोठरी ने क्लब के सदस्यों को सामाजिक एवं सेवा के कार्यो विधीवत एवं सुचारू रूप से करने के दिशा-निर्देश दिए।विदीशा से पधारे क्लब के रीजनल क्वरडिनेटर रो सुजीत देवलिया एवं असिस्टेंट गवर्नर रो प्रिंस जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रो संजय अग्रवाल एवं रो हिना गुप्ता ने किया। आभार प्रदर्शन रो अर्पित वर्मा ने किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब सागर सैन्ट्ल के सदस्य एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अनुभूति के सदस्य दिगंबर जैन सोशल ग्रुप संस्कार के सदस्य तारण श्री तरण युवा परिषद सागर के सदस्य अभिनय कुमार जैन के परिवार के सदस्य अर्पित वर्मा जी के परिवार के सदस्य परिवार एवं मित्र वर्ग उपस्थित रहे। 


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 



Share:

नगर निगम सागर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में प्रदेश में लगातार पांचवीं बार प्रथम स्थान पर

नगर निगम सागर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में प्रदेश में लगातार पांचवीं बार प्रथम स्थान पर



तीनबत्ती न्यूज : 21 जुलाई ,2025

सागर: नगर निगम सागर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है! सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लगातार पांचवीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग मप्र शासन द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक शत-प्रतिशत निराकरण करने पर पूरे प्रदेश की 16 नगर निगमों में 96.97 अंक प्राप्त कर ए- ग्रेड के साथ ही मध्यप्रदेश में पांचवीं बार प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

निगमायुक्त राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में नगर निगम सागर ने यह उपलब्धि हासिल की है। निगमायुक्त द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की प्रतिमाह नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और संबंधित विभागों की शिकायतों का समय सीमा में संतोषजनक समाधान कराया जा रहा है।

नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने इस उपलब्धि पर नगर निगम के सभी अधिकारियों, इंजीनियर्स व सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कार्य करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी है और आगामी समय में इसी प्रकार कार्य करने की आशा व्यक्त की है।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 

Share:

SAGAR: प्रशासन ने 500 किलो केक और व्हाइट बर्फी जब्त की : कई कमियां मिली

 SAGAR: प्रशासन ने 500 किलो केक और व्हाइट बर्फी जब्त की : कई कमियां मिली



तीनबत्ती न्यूज: 21 जुलाई ,2025

सागर :  कलेक्टर श्री संदीप जी. आर के आदेश के परिपालन एवं मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत एस.डी.एम. बंण्डा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने संयुक्त छापा मार कार्यवाही की।
बण्डा के बरा बस स्टेण्ड पर इलेक्ट्रिक वाहन द्वारा ले जाया जा रहा लगभग 5 क्विंटल मिक्स केक एवं बाइट बर्फी जिसमें लेवल संबंधी अनियमिताओं जैसे उत्पादन दिनांक का आभार बेच नंबर का आभाव आदि पाये गए।
प्रशासन ने  हरे कृष्णा व्हाइट वर्फी 200 किलों ग्राम एवं न्यू राधिका निशा केक के 300 किलो ग्राम मात्रा जो कि 10 किलोग्राम एवं 4 किलोग्राम के पैकेटों में पैक कर 10 बोरियों में ले जायी जा रही थी। पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त इलेक्टिक वाहन को जप्त किया गया।


खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा उक्त दोनों खाद्य पदार्थों के शंका के आधार पर नियमानुसार नमूने लिये गये एवं शेष मात्रा को उक्त कमियों के चलते सीज कर, कोल्ड स्टोरेज में रखा गया एवं जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। त्यौहार के चलते नकली मिलावटी खाद्य पदार्थों की सतत् निगरानी एवं कार्यवाही खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जारी रहेगीं।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

22 जुलाई को पेपरलेस पंचायत चुनाव में सागर बनाएगा नया रिकॉर्ड - सारिका घारू

22 जुलाई को पेपरलेस पंचायत चुनाव में सागर बनाएगा नया रिकॉर्ड - सारिका घारू



 तीनबत्ती न्यूज: 21 जुलाई, 2025

सागर । सागर जिले में पंचायत उपनिर्वाचन के अतर्गत सरपंच पद हेतु मतदान पेपरलेस तरीके से कराए जाएंगे।  जिले में पंचायत चुनाव के इतिहास में एक नई इबारत लिखने जा रहा है, जहां पहली बार पेपरलेस बूथ के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। यह चुनाव प्रदेश में एक अनूठा और ऐतिहासिक प्रयोग साबित होगा। कलेक्टर संदीप जी.आर. की पहल पर यह अभिनव प्रयोग मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा रहा है। 22 जुलाई दिन मंगलवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक सरपंच पद हेतु मतदान पूरी तरह डिजिटल माध्यम से संपन्न होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव श्री अभिषेक सिंह द्वारा पेपरलेस बूथ की परिकल्पना को साकार किया गया है। यह प्रयोग न केवल समय की मांग है, बल्कि भविष्य के चुनावों की दिशा भी तय करेगा। इस अवसर पर स्टेट आइकॉन सारिका घारू ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे शत-प्रतिशत मतदान कर इस नवाचार को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि यह छोटा सा कदम भविष्य में पूरे प्रदेश और देश में पेपरलेस चुनाव प्रणाली की नींव रखेगा।

सारिका घारू ने कहा कि सागर जिले के मतदाताओं का उत्साह और सहयोग ही इस प्रक्रिया को पहचान दिला सकेगा। यह सीमित क्षेत्र में हो रहा प्रयोग भले ही छोटा हो, लेकिन इसकी सफलता से आने वाले समय में चुनाव प्रणाली में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। तो आइए, उमंग और उत्साह के साथ इस ऐतिहासिक पल में भाग लें और सागर का नाम प्रदेश और देश स्तर पर रोशन करें।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive