विधायक शैलेंद्र जैन ने किया इंद्रा नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण: भवन की गुणवत्ता की जांच के दिए निर्देश
तीनबत्ती न्यूज: 22 जुलाई ,2025
सागर: सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने मंगलवार को इंद्रा नेत्र चिकित्सालय भवन का निरीक्षण किया और भवन की गुणवत्ता एवं संरचनात्मक मजबूती की तकनीकी जांच कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. जयंत, इंद्रा नेत्र चिकित्सालय प्रभारी डॉ. तोमर, एवं डॉ. अभिषेक ठाकुर भी उपस्थित रहे।
भवन में भारी क्षति, पानी की लीकेज बनी समस्या
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि वर्तमान भवन की छत से पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे दीवारों पर सीलन आ गई है और दरवाजे-खिड़कियाँ सड़ चुकी हैं। भवन में जलप्रवेश की वजह से ओपीडी, जनरल वार्ड एवं अन्य विभागों की स्थिति भी प्रभावित हो रही है। यह स्वास्थ्य केंद्र और नेत्र चिकित्सालय करीब 3 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जहां पर शहरवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। विधायक जैन ने सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत से यहां पर नाक, कान गला रोग विभाग, दंत रोग विभाग सहित प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं यहां पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय हैं कि इंद्रा नेत्र चिकित्सालय जिला चिकित्सालय का ही विस्तृत भाग है जहां पर नेत्र रोग विभाग संचालित है, यहां पर अन्य विभाग संचालित होने से शहर के दूसरे कोने में स्वास्थ्य सेवाओं का नया केंद्र स्थापित होगा।
इन वार्डों को मिलेगा लाभ
इसके शुरू होने से संत रविदास,शास्त्री वार्ड,संत कंवरराम,सुभाषनगर,तुलसीनगर, विट्ठलनगर,भगवानगंज,गुरुगोविंद सिंह वार्ड,वल्लभनगर,भगतसिंह सहित एक दर्जन वार्ड के निवासियों को इसका लाभ मिलेगा।
विधायक जैन ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान भवन की मरम्मत कराई जाए। श्री जैन ने तत्काल प्रभाव से छत पर वाटरप्रूफिंग कराने तथा खिड़की-दरवाजों से पानी की आवक रोकने के निर्देश दिए, ताकि बरसात के मौसम में चिकित्सालय की गतिविधियों पर असर न पड़े। उन्होंने ओपीडी, जनरल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर सहित पूरे भवन का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुधार हेतु सुझाव दिए।
______









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें