Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रोटरी क्लब सागर सैन्ट्ल और इनरव्हील क्लब सागर सैन्ट्ल का शपथ ग्रहण समारोह

रोटरी क्लब सागर सैन्ट्ल और इनरव्हील क्लब सागर सैन्ट्ल का शपथ ग्रहण समारोह

तीनबत्ती न्यूज: 21 जुलाई ,2025

सागर:  रोटरी क्लब सागर सैन्ट्ल और इनरव्हील क्लब सागर सैन्ट्ल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सार्जेंट एट आर्मस रो अनिल चंदेरिया के आव्हान पर हुई। रो डा स्वप्निल जैन ने रोटरी के मूलमंत्र फौर वे टेस्ट का वाचन किया।

प्रोग्राम में रतलाम से पधारे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के मंडलाध्यक्ष रो संस्कार कोठरी ने क्लब के अध्यक्ष रो अभिनय जैन एवं रो अर्पित वर्मा को सचिव पद की शपथ दिलाई। इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा आंचल जैन एवं सचिव अन्नू वर्मा को रो दीप्ति कोठरी ने शपथ दिलाई । इस अवसर पर रोटरी क्लब सागर सैन्ट्ल एवं इनरव्हील क्लब सागर सैन्ट्ल के पदाधिकारियों ने शपथ ली। कार्यक्रम में निर्वतमान अध्यक्ष रो शरद कान्त सोनी ने 2024 25 में किए गए प्रकल्पों की जानकारी दी।


कार्यक्रम में अध्यक्ष रो अभिनय जैन एवं सचिव अर्पित वर्मा ने सागर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर प्रदान की।इस अवसर पर भारतोलन प्रतियोगिता में सागर शहर का नाम रोशन करने पर आयुशी अग्रवाल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धी के लिए पार्थ सोनी, प्रेरणा उपाध्याय, एवं विपिन कुमार साहू का सम्मान किया गया।

रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष निर्वाचित रो संस्कार कोठरी ने क्लब के सदस्यों को सामाजिक एवं सेवा के कार्यो विधीवत एवं सुचारू रूप से करने के दिशा-निर्देश दिए।विदीशा से पधारे क्लब के रीजनल क्वरडिनेटर रो सुजीत देवलिया एवं असिस्टेंट गवर्नर रो प्रिंस जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रो संजय अग्रवाल एवं रो हिना गुप्ता ने किया। आभार प्रदर्शन रो अर्पित वर्मा ने किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब सागर सैन्ट्ल के सदस्य एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अनुभूति के सदस्य दिगंबर जैन सोशल ग्रुप संस्कार के सदस्य तारण श्री तरण युवा परिषद सागर के सदस्य अभिनय कुमार जैन के परिवार के सदस्य अर्पित वर्मा जी के परिवार के सदस्य परिवार एवं मित्र वर्ग उपस्थित रहे। 


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive