Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर को मिला श्रमोदय विद्यालय : जल्द होगा निर्माण, 1120 सीटों का होगा आवासीय विद्यालय ▪️विधानसभा में विधायक शैलेंद्र जैन के सवाल के जवाब में श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने दी जानकारी

सागर को मिला श्रमोदय विद्यालय : जल्द होगा निर्माण, 1120 सीटों का होगा आवासीय विद्यालय

▪️विधानसभा में विधायक शैलेंद्र जैन के सवाल के जवाब में श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने दी जानकारी


तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2025

भोपाल:  मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने सदन को अवगत कराया कि सागर जिले में श्रमोदय विद्यालय की स्थापना की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द भूमि का चयन कर डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कराई जाएगी, उल्लेखनीय है कि यह उपलब्धि विशेष रूप से सागर विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन के निरंतर प्रयासों और प्रतिबद्धता का परिणाम है, जिन्होंने वर्ष 2017, 2018, 2021 और 2024 में बार–बार विधानसभा में प्रश्न उठाए, साथ ही मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री को पत्र लिखकर श्रमोदय विद्यालय की मांग करते रहे।

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने इस घोषणा को सागर के लिए शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सौगात बताते हुए कहा कि लगभग ₹40 करोड़ की लागत से एक 1120 सीटर आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। यह विद्यालय विशेष रूप से श्रमिक परिवारों के मेधावी बच्चों को समर्पित होगा।

सीबीएसई पाठ्यक्रम होगा

यह विद्यालय सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित होगा, जिसमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक के लिए उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत कक्षा 5वीं के उपरांत प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। विद्यालय में विद्यार्थियों को आवास, भोजन, पुस्तकें, गणवेश एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। इसका उद्देश्य गरीब एवं श्रमिक वर्ग के प्रतिभावान बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करना है।


विधायक जैन ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव एवं श्रम मंत्री  प्रहलाद पटेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय सागर के विद्यार्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा । इस श्रमोदय विद्यालय में छात्रों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कंप्यूटर लैब, समृद्ध लाइब्रेरी, विशाल खेल मैदान एवं इनडोर–आउटडोर खेल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उनका समग्र बौद्धिक और शारीरिक विकास सुनिश्चित किया जा सके।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

बीएमसी की डाॅ श्वेता भटनागर के अंग्रेजी उपन्यास "गोल्डन केज" का विमोचन ▪️जीवन में बंधन-कैदखाना हमारे दिमाग में है : डॉ.सुधा शर्मा

बीएमसी की डाॅ श्वेता भटनागर के अंग्रेजी उपन्यास "गोल्डन केज" का विमोचन

▪️जीवन में बंधन-कैदखाना हमारे दिमाग में है : डॉ.सुधा शर्मा



तीनबत्ती न्यूज: 28 जुलाई ,2025

सागर। श्यामलम् के "भाषा विमर्श" पर केंद्रित बौद्धिक कार्यक्रमों की श्रंखला में बुंदेलखंड मेडीकल कालेज सागर की दंत रोग चिकित्सा विभाग की डाॅ श्वेता भटनागर द्वारा रचित प्रथम उपन्यास " गोल्डन केज "(अंग्रेजी ) का विमोचन झांसी मेडीकल कालेज की आचार्य डॉ.सुधा शर्मा की अध्यक्षता, श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य तथा डॉ. प्रवीण खरे, प्रो.रश्मिसिंह, डॉ. डिम्पल दुबे, डॉ. पूर्णिमा वर्मा, डॉ. माधवचन्द्र चंदेल व डी.एस पी लवली सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। 

यह भी पढ़ेसागर की एक स्कूल : बारिश यानि छुट्टी : सरकारी स्कूल भवन जर्जर होने से कक्षाएं लगना बंद ▪️एक साल से खुले आसमान के नीचे बैठ रहे बच्चे : स्कूल में 104 बच्चे और चार शिक्षक

जीवन में बंधन-कैदखाना हमारे दिमाग में है : डॉ.सुधा शर्मा

इस अवसर पर डॉ. सुधा शर्मा ने कहा कि जीवन में बंधन कैदखाना हमारे दिमाग में है। आधुनिक समाज बहुत आगे जा चुका है लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करने का है। हमने लड़कियों के लिये रास्ते खोले हैं, आजादी दी है कैरियर चुनने की परंतु कैरियर ही सब कुछ नहीं है। इस पुस्तक में स्वतंत्रता, निर्भरता तथा परस्पर सहयोग की भावना का सुंदर चित्रण किया गया है। परंपरा एवं महत्वाकांक्षा में संतुलन स्थापित करने की लेखक डॉ.श्वेता की अपील पुस्तक को प्रभावशाली बनाती है।श्रीमती अनुश्री जैन ने कहा कि एक महिला के जीवन में बहुत अधिक  संघर्ष होता है क्योंकि वह बच्चों, परिवार, समाज एवं पद प्रतिष्ठा को सोचकर चलती व व्यवहार करती है। इस प्रकार की चुनौतियों के बीच डॉ. श्वेता का यह उपन्यास स्त्री संघर्ष की गाथा का सुंदर चित्रण है। 


पुस्तक की समीक्षा हुई

पुस्तक समीक्षा करते हुए अंग्रेजी विभाग की प्रो. रश्मि सिंह ने कहा कि यह पुस्तक 17 अध्यायों  में मुख्य पात्र साहित्या के जीवन के विभिन्न पहलुओं से वास्ता पड़ने एवं जूझने संघर्ष करने का चित्रण है। स्वतंत्र लेखिका डॉ.डिम्पल दुबे ने कहा कि संघर्ष एक मनुष्य को मनुष्यत्व से परिचित कराते हैं। जो संघर्षों में विचलित हो जाते हैं वे मनुष्य हार का सामना करते हैं। गोल्डन केज स्त्री के सम्मान,आत्म विश्वास और जुझारू व्यक्तित्व का ताना बाना है। डॉ.प्रतिभा वर्मा,भौतिकी वैज्ञानिक ने पुस्तक में साहित्या के जीवन के अन्यान्य पहलुओं से संघर्ष करते हुए, जीवन के विभिन्न पात्रों की वैश्व संपन्नता से विचलित हुए बिना चुनौतियों को झेलने की प्रवृ‌त्ति पर ध्यान आकर्षित कराया। 


हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में ईएमआर सी के प्रोड्यूसर माधव चन्द्र चंदेल ने कहा कि पुस्तक की सरल भाषा शैली होने के कारण सातवीं कक्षा से ऊपर का कोई भी बच्चा इसे पढ़ सकता है। गोल्डन केज एक कहानी नहीं बल्कि स्त्री के जीवन के अनदेखे पहलुओं, सुनहरे पिंजरे में जकडी लड़की की कथा है जो दबे सपनों, दबी इच्छाओं में जीवन गुजार देती है लेकिन इस बीच उसकी संघर्ष प्रवृत्ति, जिम्मेदारी का एहसास उसके भावनात्मक सोच में परिवर्तन लाती है और संघर्ष का माद्दा पाठक को साहित्य के साथ रोने एवं साथ हंसने पर मजबूर कर देता है। गोल्डन केज एक स्त्री की अनकही कहानी की अभिव्यक्ति है।


तनाव का बोझ और निजी स्वतंत्रता का बोध इन प्रश्नों के विचार का परिणाम है गोल्डन केज : डा श्वेता भटनागर


लेखिका डॉक्टर श्वेता भटनागर ने अपनी पुस्तक के संदर्भ में विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि अमेरिका में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि सन 2030 तक 45% लड़कियां अकेला रहना चाहेंगी। ऐसा क्यों हुआ? इस प्रश्न ने यह पुस्तक लिखने को मुझे प्रेरित किया। एक छोटी बच्ची का जीवन मां पिता की गोद से शुरू होकर हमारी संस्कृति में कन्या रूप पूजन से बढ़ता हुआ परिवार को संभालने वाली लड़की से होता हुआ शादी के बाद घर संभालना तथा मातृत्व से गुजरकर अंतिम पड़ाव पर जाना यह सब रचा बसा तना-बना है। इन सब के अतिरिक्त मानसिक शारीरिक तनाव का बोझ और निजी स्वतंत्रता का बोध इन प्रश्नों के विचार का परिणाम है गोल्डन केज। इस अवसर पर श्रीमती नीता खन्ना, लवली सोनी, डॉ.नवदीप सलूजा, श्रीमती  भटनागर,श्रीमती प्रीति सैनी ने पैनल मंत्रणा में पुत्र पुस्तक के पहलुओं पर विचार मंथन किया।

यह भी पढ़ेडॉ गौर विवि : फार्मेसी विभाग की शोधार्थी को मिली सीनियर रिसर्च फेलोशिप : तीन को यूजीसी-नेट में सफलता

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा कवि मुकेश तिवारी द्वारा की गई मधुर सरस्वती वंदना से हुई। आयोजक संस्था श्यामलम् के कार्यकारी सचिव संतोष पाठक ने स्वागत भाषण दिया। लेखिका डॉ श्वेता और डॉ प्रवीण खरे ने अतिथि स्वागत किया। कार्यक्रम में श्यामलम् द्वारा लेखिका डॉ श्वेता का अभिनंदन किया गया। डॉ मनीष झा ने अभिनंदन पत्र वाचन किया। कार्यक्रम का व्यवस्थित और प्रभावी संचालन डॉ आशुतोष शर्मा ने किया व डॉ प्रवीण खरे ने आभार व्यक्त किया।

ये हुए शामिल 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रबुद्ध श्रोताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही जिनमें डीन डॉ पी एस ठाकुर, डॉ एस एम सीरोठिया, डॉ राजेंद्र चऊदा,पं.प्रकाश चौबे,डॉ अरविंद गोस्वामी, डॉ सर्वेश जैन ,प्रो.नवीन कानगो, आनंद चौबे,एल एन चौरसिया,हरी शुक्ला,डॉ विनोद तिवारी,डॉ प्रदीप पांडेय, डॉ गजाधर सागर,पी एन मिश्रा, हरिसिंह ठाकुर,आर सी चौकसे,आर के तिवारी, रविंद्र सिलाकारी,डॉ‌ नलिन जैन,विजय लक्ष्मी दुबे, डॉ छाया चौकसे, डॉ अंजना चतुर्वेदी तिवारी, डॉ आराधना झा,श्रीमती नम्रता फुसकेले, पैट्रिस फुसकेले,टी आर त्रिपाठी,एम के खरे, अशोक तिवारी अलख,डॉ.अंकुर भट्ट, अंबिका यादव, अलबेला तिवारी, वीरेंद्र प्रधान आदि के नाम शामिल हैं।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

डॉ गौर विवि : फार्मेसी विभाग की शोधार्थी को मिली सीनियर रिसर्च फेलोशिप : तीन को यूजीसी-नेट में सफलता

डॉ गौर विवि : फार्मेसी विभाग की शोधार्थी को मिली सीनियर रिसर्च फेलोशिप :  तीन को यूजीसी-नेट में सफलता


तीनबत्ती न्यूज: 28 जुलाई ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (dr Harisingh Gour University Sagar ) के फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ विभाग "Department of Pharmaceutical Sciences" की शोधार्थी अर्पणा पुरोहित को वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की सीनियर रिसर्च फेलोशिप (SRF-Direct) प्रदान की गई है। वे प्रो. वंदना सोनी के निर्देशन एवं प्रो. सुशील कुमार कश्यप के सह-निर्देशन में कैंसर उपचार हेतु शोध कार्य कर रही हैं।


फार्मेसी विभाग के शोधार्थी निलेश प्रसाद एवं छात्र आदर्श शर्मा, विजय प्रताप अहिरवार ने यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर शैक्षणिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने मार्गदर्शक प्रो. संजय के. जैन, विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश के. पाटिल तथा फार्मेसी विभाग के समस्त शिक्षकों को दिया है। विद्यार्थियों ने इस सफलता पर अपने माता-पिता और मित्रों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है। जिनके अपार प्रेम और समर्थन ने मुझे यह सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों ने विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश के. पाटिल, अपने सभी शिक्षकों, परिवार एवं मित्रों के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से यह सफलता संभव हो सकी।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जेसीआई सागर द्वारा भव्य वृक्षारोपण

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जेसीआई सागर द्वारा भव्य वृक्षारोपण 


तीनबत्ती न्यूज: 27 जुलाई ,2025

सागर: कारगिल विजय दिवस पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने हेतु जेसीआई सागर द्वारा एक विशेष वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन शांति निकेतन कॉलोनी, खुरई रोड, सागर में किया गया ।जहाँ विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

इस आयोजन में ज़ोन उपाध्यक्ष  जेसी आनंद शर्मा  (ग्वालियर) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन और प्रेरणादायक शब्दों ने सभी सदस्यों में एक नया जोश और ऊर्जा का संचार किया।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे : सागर: बारिश यानि छुट्टी : एक साल से पेड़ के नीचे #पढ़ते है बच्चे :सरकारी स्कूल भवन है जर्जर

कार्यक्रम का सफल संचालन जेसीआई सागर अध्यक्ष जेसी सारांश जैन के नेतृत्व में हुआ। साथ में सचिव अक्षय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष जैन, उपाध्यक्ष संदर्भ जैन और सम्पूर्ण जेसीआई सागर परिवार ने पूरे उत्साह, समर्पण और जोश के साथ भाग लिया। इस वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिला, बल्कि यह भी संदेश गया कि देशभक्ति सिर्फ युद्ध के मैदान में नहीं, बल्कि समाज व पर्यावरण की सेवा में भी होती है। जेसीआई सागर का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, हरा-भरा और प्रेरणादायक वातावरण तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

राहतगढ़ में विकास कार्यों की सौगात : मंत्री गोविंद राजपूत ने 25 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

राहतगढ़ में विकास कार्यों की सौगात : मंत्री गोविंद राजपूत ने 25 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और भूमिपूजन 


तीनबत्ती न्यूज: 27 जुलाई ,2025

सागर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत रविवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने राहतगढ़ में विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 25 करोड़ रुपए की लागत से बने कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया और नई परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया। जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल और सामुदायिक सुविधाओं से जुड़े इन कार्यों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए उनके गांव कस्बों में ही उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। मंत्री राजपूत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और यह परियोजनाएं जनता के जीवन को और बेहतर बनाएंगी। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे : सागर: बारिश यानि छुट्टी : एक साल से पेड़ के नीचे #पढ़ते है बच्चे :सरकारी स्कूल भवन है जर्जर

__________

उन्होंने राहतगढ़ के सिविल अस्पताल में 50 लाख रुपए की लागत से बनी नई लैब का लोकार्पण किया। इस लैब में 120 प्रकार की निशुल्क स्वास्थ्य जांच होगी। उन्होंने कहा डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते है इसलिए सभी स्वस्थ कर्मियों से निवेदन है कि आप लोग अपने काम को नौकरी नहीं बल्कि जिम्मेदारी समझते हुए सेवाभाव के साथ मरीजों का इलाज करें। उन्होंने आगे कहा कि हम सबको मिलजुलकर काम करना होगा।

इसके बाद वे मधुवन गार्डन में प्रजापति समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने संदीपनी स्कूल के पास 5 लाख 68 हजार रुपए की लागत से प्रजापति समाज के भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री राजपूत ने उत्तर प्रदेश से कार्यक्रम में सम्मिलित होने पधारे होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री श्री धर्मविर प्रजापति का अभिनंदन किया साथ ही उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए सबसे बड़ा माध्यम शिक्षा है, प्रजापति समाज शिक्षा से लेकर किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। प्रजापति समाज के भाइयों के हाथों में वह कला है कि मिट्टी से भगवान की नयनाभिराम मूरत बना देते हैं। जिसके बाद  बस स्टैंड पर आयोजित सभा में उन्होंने जनता को संबोधित किया और क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जिम सामग्री और सीसी सड़क निर्माण के लिए 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने बच्चों को कम फीस में उच्च स्तरीय शिक्षा देने के लिए 40 करोड़ की राशि से ऐसी स्कूल बनवाने की बात कही जहां हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दूर दराज से आने वाले बच्चों के लिए बस सेवा मुहैया कराई जाएगी।


इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर देश के गरीब, युवा और महिला वर्ग के साथ किसान और आदिवासी समुदाय के हितों के लिए नई-नई योजनाएं बना रही है। यह हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास को बताती है। मंत्री राजपूत ने बताया कि, हाल ही में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा नई सहकारिता नीति 2025 लोकार्पित की गई। यह नई सहकारिता नीति 2025 से 2045 तक आगामी दो दशकों के लिए भारत के सहकारी आंदोलन में एक मील का पत्थर साबित होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में, नई सहकारिता नीति का उद्देश्य सहकारिता क्षेत्र को पुनर्जीवित करने और आधुनिक बनाने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर एक रोडमैप बनाकर सहकार से समृद्धि के विजन को साकार करेंगी। इसका किसानों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा,  किसानों की उपज को सहकारी समितियां सीधे खरीदेंगी।


मंत्री श्री राजपूत ने 69 लाख 98 हजार रुपए की लागत से बने इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने 8 करोड़ 36 लाख 35 हजार रुपये की लागत से बनने वाले एस.टी.पी. (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का भूमिपूजन भी किया। उन्होंने 3 करोड़ 91 लाख 54 हजार रुपए की लागत से बने 50 सीटर अनुसूचित जाति उत्कृष्ट छात्रावास और 4 करोड़ 32 लाख 55 हजार रुपए की लागत से बने 50 सीटर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का लोकार्पण किया। इसके बाद बस स्टैंड से पैदल बनेनी घाट की ओर बढ़े और रास्ते में वार्ड नंबर 7 में 26 लाख 9 हजार रुपए की लागत से बनी संजीवनी क्लीनिक का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने 36 लाख 44 हजार रुपए की लागत से बनने वाले पार्क का भूमिपूजन किया। दिन के आखिरी कार्यक्रम में उन्होंने बनेनी घाट का निरीक्षण किया और वहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह क्षेत्रवासियों ने मंत्री श्री राजपूत का फूल माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।  मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ का विकास हमारी प्राथमिकता है। ये परियोजनाएं न केवल बुनियादी सुविधाएं बढ़ाएंगी, बल्कि युवाओं, छात्रों और आम जनता के लिए नए अवसर भी खोलेंगी। विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन के बाद स्थानीय लोगों ने इन कार्यों की सराहना की और मंत्री राजपूत के प्रयासों के लिए उनका अभिवादन किया।

ये हुए शामिल 

इस अवसर पर रामकुमार पप्पू तिवारी, मंडल अध्यक्ष विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, प्रियंक तिवारी, सुरेंद्र रघुवंशी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव,अमित राय, हेमेश सिंह राजपूत, डैनी जैन, रामकुमार यादव, जहीर कुरैशी, संजय जैन, देवेंद्र गोस्वामी, जगदीश लोधी, नारायण लोधी, शिवकांत चौरसिया सहित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं हजारों की संख्या में सम्माननीय क्षेत्रवासियों की गरिमामई उपस्थिति रही।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive