Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ गौर विवि : फार्मेसी विभाग की शोधार्थी को मिली सीनियर रिसर्च फेलोशिप : तीन को यूजीसी-नेट में सफलता

डॉ गौर विवि : फार्मेसी विभाग की शोधार्थी को मिली सीनियर रिसर्च फेलोशिप :  तीन को यूजीसी-नेट में सफलता


तीनबत्ती न्यूज: 28 जुलाई ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (dr Harisingh Gour University Sagar ) के फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ विभाग "Department of Pharmaceutical Sciences" की शोधार्थी अर्पणा पुरोहित को वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की सीनियर रिसर्च फेलोशिप (SRF-Direct) प्रदान की गई है। वे प्रो. वंदना सोनी के निर्देशन एवं प्रो. सुशील कुमार कश्यप के सह-निर्देशन में कैंसर उपचार हेतु शोध कार्य कर रही हैं।


फार्मेसी विभाग के शोधार्थी निलेश प्रसाद एवं छात्र आदर्श शर्मा, विजय प्रताप अहिरवार ने यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर शैक्षणिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने मार्गदर्शक प्रो. संजय के. जैन, विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश के. पाटिल तथा फार्मेसी विभाग के समस्त शिक्षकों को दिया है। विद्यार्थियों ने इस सफलता पर अपने माता-पिता और मित्रों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया है। जिनके अपार प्रेम और समर्थन ने मुझे यह सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों ने विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश के. पाटिल, अपने सभी शिक्षकों, परिवार एवं मित्रों के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से यह सफलता संभव हो सकी।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive